बुधवार, 8 मई 2024

हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद है 'विटामिन के'

हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद है 'विटामिन के'

सरस्वती उपाध्याय 
विटामिन हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है और सभी प्रकार के विटामिन की शरीर में अपनी अहम भूमिका होती है। विटामिनों का सही मात्रा में सेवन करना हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है।
लोगों का ध्यान विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन बी 12 आदि की तरफ ज्यादा जाता है। लेकिन इनके लिए और भी कई विटामिन हैं, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी है, जैसे कि विटामिन k और यह भी शरीर के लिए एक जरूरी विटामिन है।
विटामिन K हमारी हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद है। यह हड्डियों के टूटने के खतरे को भी कम करता है और चोट लगने पर खून के बहाव को भी रोकता है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार यह विटामिन आपके हार्ट हेल्थ के लिए भी अच्छा है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि विटामिन k की कमी को पूरा करने के लिए कौन सी सब्जियां खाएं।

पालक

पालक एक अच्छा विटामिन K का स्रोत है। विटामिन K1, जो फाइलोक्विनोन के रूप में भी जाना जाता है, जो पालक में पाया जाता है। पालक के सेवन के लिए आप उसे सलाद, सब्जी या स्मूदी के रूप में अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

ब्रोकोली

ब्रोकोली में भी प्रोटीन और कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं। जिसमें से एक विटामिन K भी है। ब्रोकली में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों के रिस्क को भी कम करते हैं।

हरी सेम

विटामिन k की कमी को पूरा करने के लिए हरी सेम का सेवन भी लाभदायक है। इसमें विटामिन के अलावा थियामिन, विटामिन सी, और राइबोफ्लेविन की मात्रा भी पाई जाती है।

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी में भी कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं, जिसमें से एक विटामिन K भी है। इसमें विटामिन ए, विटामिन बी.6, आयरन और भी कैल्शियम भी पाया जाता है।

चुकंदर

चुकंदर में विटामिन सी के साथ विटामिन के की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है। चुकंदर वेट लॉस के साथ स्किन हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है।

जंगलों में आग लगने का केस, 15 मई को सुनवाई

जंगलों में आग लगने का केस, 15 मई को सुनवाई 

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर 
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग के कारण हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। राज्य सरकार के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। कई जगहों पर आग नए सिरे से भड़क रही है। इस कारण दमकल कर्मियों के साथ-साथ वायुसेना को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकार और मामले से जुड़े याचिकाकर्ता केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (CEC) को रिपोर्ट सौंपें। समिति रिपोर्ट के आधार पर अपनी राय बनाएगी और शीर्ष अदालत को सूचित किया जाएगा।
बुधवार को मुकदमे की सुनवाई के दौरान उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केवल 0.1% वन्यजीव क्षेत्र जंगल में लगी आग के कारण प्रभावित हुए। दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने कहा कि इस मामलें में अगली सुनवाई 15 मई को होगी। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और न्यायमूर्ति संदिप मेहता की पीठ में इस मामले की सुनवाई हो रही है। सरकार ने बताया कि साल 2023 में जंगल में आग लगने की 398 घटनाएं हुई थीं, जिसके पीछे इंसानों का हाथ था।
उत्तराखंड सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जंगल में आग लगने की घटनाओं से सख्ती से निपटा जा रहा है। अब तक 350 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 62 लोगों को नामजद किया गया है। सरकारी वकील के मुताबिक लोगों का मानना है कि उत्तराखंड का 40 फीसदी हिस्सा आग की चपेट में है। हालांकि, वन्यजीव क्षेत्र के महज 0.1 फीसदी हिस्से में आग लगी है। दलीलों को सुनने के बाद पीठ ने कहा कि क्लाउड सीडिंग या प्राकृतिक बारिश पर निर्भर रहना इस परेशानी का निदान नहीं है। अदालत ने साफ किया कि सरकार को और अधिक उपाय करने होंगे।

13 को रोड शो, 14 को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे

13 को रोड शो, 14 को नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे

संदीप मिश्र 
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट के लिए तीसरी बार नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी 13 मई को अपने संसदीय क्षेत्र में रोड शो करेंगे। जिला अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो शुरू करने से पहले पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मेन गेट पर मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। रोड शो काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पर समाप्त होगा।
रोड शो में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने बताया कि पीएम मोदी का पांच किमी लंबा रोड शो अस्सी, सोनारपुरा, जंगम बाड़ी, गोदौलिया और बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा।
इस दौरान पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रोड शो को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ है। उन्होंने 2014 और 2019 में दो बार सीट जीती।

सीएम ने कार्यक्रम कैंसिल किए, बैठक बुलाई

सीएम ने कार्यक्रम कैंसिल किए, बैठक बुलाई 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों में कहर ढहा रही आग धधकने का सिलसिला लगातार जारी रहने से चिंतित हुए मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल करते हुए बुधवार को समीक्षा बैठक बुलाई है। 
बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य के जंगलों में आग लगाकर कहर ढहाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि वनों में लगी आग पर काबू पाने के लिए हर मोर्चे पर काम किया जा रहा है और सेना की सहायता लेने के साथ ही अफसरों को भी ग्राउंड जीरो पर जाकर आग पर ऊपर नियंत्रण पाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग हमारे लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। आग बुझाने के लिए हम सभी विकल्पों पर काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में वनों में लगी आग की चुनौती को देखते हुए उन्होंने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार की जिम्मेदारी अन्य नेताओं को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में आज जंगलों में लगी आग और आगामी मानसून को लेकर विभागों की तैयारी की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-201, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, मई 09, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 6 मई 2024

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके 

अखिलेश पांडेय 
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान एवं भू-भौतिकी एजेंसी ने बताया कि सोमवार सुबह छह बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गयी, लेकिन इसके कारण समुद्र में ऊंची लहरें नहीं उठीं। एजेंसी ने शुरुआत में इसकी तीव्रता 6.1 बताई थी। एजेंसी के मुताबिक इसका केंद्र सेराम बागियान तिमुर रीजेंसी से 57 किलोमीटर दक्षिण- पूर्व में और 19 किमी की गहराई में स्थित था। एजेंसी ने कहा कि तृतीय से चतुर्थ एमएमआई की तीव्रता के भूकंप के झटके निकटवर्ती पश्चिमी पापुआ प्रांत में भी महसूस किए गए। एजेंसी के अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है। क्योंकि भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी। गौरतलब है कि इंडोनेशिया एक द्वीपसमूह राष्ट्र है, जो "पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर" नामक संवेदनशील भूकंप-ग्रस्त क्षेत्र में स्थित है।

हाईकोर्ट में याचिका खारिज, एससी का रुख किया

हाईकोर्ट में याचिका खारिज, एससी का रुख किया

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन हाईकोर्ट द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना के लिए देश की राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने जमानत के मामले को लेकर तत्काल सुनवाई किए जाने की डिमांड उठाई है। सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री रहे हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में अपनी जमानत याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। 
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जमीन घोटाला मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और उनके डिमांड को गलत बताने वाली याचिका को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा इसी महीने की 4 मई को खारिज कर दिया गया था। हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए अपनी गिरफ्तारी और रिमांड को चुनौती दी थी।

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...