सोमवार, 6 मई 2024

आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजें गए

आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजें गए 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग पर काबू पाने के लिए वायु सेवा के हेलीकॉप्टर भी भेज दिए गए हैं। श्रीनगर में अलकनंदा से हेलीकॉप्टर पानी लेकर जिन स्थानों पर आग लगने की सूचना है।
वहां जाकर आग बुझाने के काम में जुट गए हैं। आपको बताते चलें कि मुख्यमंत्री ने केंद्र से वायु सेवा और एनडीआरएफ तैनात किए जाने की मांग की थी। इस वर्ष गढ़वाल की तुलना में कुमाऊं मंडल के जंगलों में आग लगने की अधिक सूचना है और बड़ी मात्रा में जंगल की बसें कीमती धरोहर जलकर खाक हो रही थी। मुख्यमंत्री ने पहले अफसर को आदेश दिया था कि वन मुख्यालय में बैठे अफसर भी रावण हूं और फील्ड में तैनाती सुनिश्चित करें। इसी क्रम में आज वन विभाग के मुख्यालय स्तर से मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की भी फील्ड में ड्यूटी लगा दी गई है। 
जनपद पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशों के क्रम में पौड़ी जिले में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए एयर फोर्स की मदद ली जा रही है।
सोमवार को दोपहर बाद एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर श्रीनगर के समीप कोटेश्वर हेलीपेड में उतरा।
वन विभाग के मुताबिक जो क्षेत्र आग से ज्यादा प्रभावित हैं, वहां हेलीकॉप्टर की मदद से आग बुझाई जा रही है।
हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा झील से बांबी बैकेट में पानी भरकर डोभ श्रीकोट में आग बुझाने का कार्य किया। पहले दिन हेलीकॉप्टर ने दो राउंड में लगभग पांच हजार लीटर पानी का छिड़काव किया।
डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि हेलीकॉप्टर से आग बुझाने का अभियान जारी रहेगा।
इस मौके पर डीएफओ सिविल सोयम प्रदीप कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, नायब तहसीलदार कमल सिंह राठौर फायर ब्रिगेड आपदा प्रबंधन राज्य विभाग पुलिस विभाग वन विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के कार्मिक मौजूद थे।

अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला

अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला

बाइक सवार दो युवक को क्रेन ने कुचला मौत

घटना के बाद क्रेन चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया

कौशाम्बी। पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के आगे अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया है। जिससे बाइक समेत दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े हैं। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 
मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। दूसरे युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचते ही दूसरे युवक की भी मौत हो गई है। मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव का माजरा रतन का डेरा निवासी शारदा सरोज उम्र 24 वर्ष पुत्र भैरव प्रसाद अपने रिश्तेदारी के युवक उमेश सरोज उम्र 23 वर्ष पुत्र सुरेश निवासी भइला थाना करारी के साथ सोमवार दिन में 11:00 बजे बाइक से अपने घर रतन के डेरा से पश्चिम शरीरा जा रहा था जैसे ही बाइक सवार पुनवार पेट्रोल पंप के आगे नगर पंचायत कार्यालय के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रहे अनियंत्रित क्रेन ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया। जिससे शारदा सरोज की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई। 
वहीं, साथ में बाइक के पीछे बैठे उमेश भी गंभीर तरह से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आसपास के मौजूद लोगों ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उमेश की भी मौत हो गई। जैसे ही हादसे की जानकारी दोनों परिवार को पता चली तो कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन भी पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद क्रेन चालक क्रेन को छोड़कर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गणेश साहू

पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार्यवाही, निर्देश

पानी की बर्बादी रोकने के लिए कार्यवाही, निर्देश 

पंकज कपूर 
देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा पेयजल समस्या, लिकेज, एवं जनपद में पानी की बर्बादी रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। पेयजल की समस्या की शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर एवं सोशल मीडिया पर प्राप्त 50 शिकायत में से 30 का निस्तारण कर लिया गया है, तथा शेष पर कार्यवाही गतिमान है। लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी की इस पहल को सराहा जा रहा है।   

जनपद में पेयजल समस्या के निराकरण एवं पानी की बर्बादी

पानी से संबंधित किसी भी समस्या, पानी की कमी, पाईपलाइन लीकेज़ या पानी से संबंधित अन्य शिकायतों के लिए जिलाधिकारी देहरादून के फेसबुक पेज या टोल फ्री नं. 18001802525/18001804109 पर कॉल की जा सकती है। 
पेयजल की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जाखन मोहन बस्ती में उत्तराखंड जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता नगर द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि मोहन बस्ती भागीरथीपुरम ओवरहेड टैंक से जिला पूर्ति होने वाले क्षेत्रों के अंतिम छोर पर होने के कारण लो प्रेशर वॉटर सप्लाई हो रही है। जिसे हेतु जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि कि मोहन बस्ती हेतु मुख्य मार्ग से मोहन बस्ती तक एक नयी 100 मी० 63 एमएम व्यास की एचडीपीई पाइप बिछा कर जल संयोजन वितरित किए जाने की आवश्यकता है, अवगत कराया गया कि 63 mm पाइप की मांग कर दी गई है, जिसका कार्य कल पूर्ण कर दिया जाएगा।
वहीं पेयजल की बर्बादी पर आज अलग अलग क्षेत्रों में 10 से अधिक नोटिस जारी किए गए हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-199, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मई 07, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 5 मई 2024

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में डाल दिया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.0 रहने की वजह से अधिकांश पब्लिक को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। रविवार को राजधानी दिल्ली में पब्लिक को भूकंप के हल्के झटके लगे हैं। भूकंप का केंद्र पश्चिम दिल्ली रहा है, लेकिन इसकी तीव्रता कम होने की वजह से लोगों को भूकंप के आने का एहसास नहीं हो सका है। पश्चिमी दिल्ली में जमीन के नीचे 5 किलोमीटर की गहराई के केंद्र में रहा भूकंप रविवार को तकरीबन 4:19 पर आया। रिक्टर स्केल पर मापी गई भूकंप की तीव्रता 2.0 रहने की वजह से धरती के नीचे हुई इस हलचल का अधिकतर लोगों को एहसास नहीं हो सका। आमतौर पर माना जाता है कि रिक्टर स्केल पर तीन से कम तीव्रता के भूकंप सामान्य तौर पर महसूस नहीं होते हैं।

आगरा: 6 और 7 मई को स्कूलों का अवकाश रहेगा

आगरा: 6 और 7 मई को स्कूलों का अवकाश रहेगा

संदीप मिश्र 
आगरा। यूपी के आगरा में सात मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान है। इसको लेकर कुछ स्कूलों ने छह और सात मई को अवकाश करने का फैसला लिया है। वहीं, कुछ स्कूलों की ओर से अभी तक सोमवार की छुट्टी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही है। ऐसे में शहर के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सैकड़ों वैन चालकों ने सोमवार से ही छात्रों को स्कूल छोड़ने से इंकार कर दिया है। वजह वाहनों का चुनाव प्रक्रिया में लगा होना है।
बता दें कि जनपद में सात मई को लोकसभा चुनाव में मतदान होगा। इसके लिए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर उनके वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। बड़ी संख्या में स्कूली बसें और वैन चुनाव में लगाई गई हैं। इसी से अभिभावकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। परेशानी उन अभिभावकों को होगी, जिनके बच्चे बस या वैन से स्कूल जाते हैं। क्योंकि स्कूल छह मई और आठ मई को अवकाश नहीं रख रहे हैं। इसके कारण से अभिभावक परेशान हैं। हालांकि कुछ स्कूलों ने छह और सात मई को अवकाश करने का फैसला लिया है। ताकि अभिभावकों को समस्या न हो।

सत्ता परिवर्तन 'संपादकीय'

सत्ता परिवर्तन  'संपादकीय' 

जीत का मंसूबा लेकर, हम हरेक बाज़ी हार गए। 
भारत में 143 शेष है, इंडिया वाले 400 पार गए।

देश में एक बड़े परिवर्तन की हवा चल रही है, नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का स्तर तेजी से गिर रहा है, वहीं विपक्ष के नेतृत्व का स्तर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। पत्रकारिता के बड़े-बड़े चेहरो का भाव बदल गया है, देश और दुनिया का हाल बताने वालों के बोल बदल गए हैं। जिनकी जुबां भाजपा-भाजपा बोलते थकती नहीं थी, आज आप भी देख रहे हैं कि उनके हाल-चाल ही बदल गए हैं। 
सामान्य लोकसभा चुनाव के दो चरणों के चुनाव और समीकरण भाजपा के हित में नहीं दिख रहे हैं। जनता खुले मंच से अपने आत्मीय भाव प्रकट कर रही है। देश में महंगाई, बेरोजगारी और सत्ताधारी पार्टी के द्वारा किए गए निजीकरण की सच्चाई जनता के होठों पर मुखर हो गई है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा के पीछे चलने वाली भीड़ तीतर-भीतर हो गई है। ढेर सारा रुपया खर्च करने के बाद भी भाजपा की रैलियों का आलम ऐसा हो गया है कि जैसे बिन दूल्हा बारात होती है। 'मुफ्त का राशन और घटिया भाषण' जनता को जंच नहीं रहा है। भाजपा के हालात पर तरस करने का भी कोई फायदा नहीं है। क्योंकि प्रकृति का एक ही नियम है परिवर्तन। जनता मन बना चुकी है और परिवर्तन के आसार भी दिखाई देने लगे हैं। 
इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के राहुल व प्रियंका को बोलना आ गया है, जो कल तक पप्पू था आज राहुल बाबा हो गया है। इतना प्रारंभिक परिवर्तन जन भावना को परिवर्तित करने का काम कर रहा है। कांग्रेस 400 पार जाएगी या नहीं ? लेकिन भाजपा किनारे लग गई है। जिस प्रकार से चुनाव प्रचार में आरोप-प्रत्यारोप और घोषणाओं की खचापच हो गई है। ऐसा लगता है कि भाजपा के नेता विषय से भटक गये है। 
प्रधानमंत्री महिलाओं के मंगलसूत्र की चिंता कर रहे हैं। राहुल गांधी मनरेगा में दहाड़ी मजदूरों की दहाड़ी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। राहुल की यात्रा उनकी मनोदशा का प्रमाण है, उनकी चिंता और लक्ष्य का कोई उदाहरण उनकी बढ़ती हुई दाढ़ी पर प्रतीत नहीं होता है। लेकिन उनका चुनावी समर रणक्षेत्र में शत्रु की रणनीति पर विशेष प्रभाव छोड़ रहा है। भाजपा की कूटनीति और राजनीति का रंग उनके सामने फीका पड़ रहा है। राहुल के पीछे जनता का स्नेह जन सैलाब बनाकर उफन रहा है। भाजपा का आत्मविश्वास और मनोबल धराशाई हो रहा है। एक पप्पू, एक दिन राहुल बाबा बन जाएगा। यह तो सत्तारुढ भाजपा ने सोचा ही नहीं था। परिणाम स्वरुप यह चुनाव भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं दे रहा है। 
राधेश्याम   'निर्भयपुत्र'

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...