रविवार, 5 मई 2024

मुंबई: 24 मई को रिलीज होगी फिल्म ‘भैया जी’

मुंबई: 24 मई को रिलीज होगी फिल्म ‘भैया जी’ 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ 24 मई को रिलीज होगी।
फिल्म ‘भैया जी’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया है। वीडियो क्लिप में मनोज बाजपेयी को एक्शन अवतार में दिखाया गया है। उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो बदला लेना चाहता है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन प्रमुख भूमिका निभा हैं।मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंस किया है। मेकर्स ने बताया है कि मनोज बाजपेयी स्टारर ‘भैया जी’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मनोज बाजपेयी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म भैया जी मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें लिखा है,आ रहा है रॉबिन हुड का बाप! मिलिए भैया जी से, 24 मई से आपकी नज़दीकी सिनेमा-घरों में.” वायरल टीज़र में, मनोज बाजपेयी का किरदार घायल दिखाई दे रहा है। वह बीड़ी पीते हुए नजर आ रहे हैं। उनके आसपास धुएं का गुबार दिख रहा है।
‘भैया जी’ को विनोद भानुशाली, कमलेश भानुशाली, समीक्षा ओसवाल और शैल ओसवाल ने प्रोड्यूस किया है। मनोज बाजपेयी इस फिल्म को को-प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अर्जुन कुकरेती ने की है। यह फिल्म कथित तौर पर एक ऐसे व्यक्ति की कहानी पर आधारित है। जो अपने परिवार के लिए खड़ा होता है और अपने परिवार के साथ हुए सभी गलत कामों के लिए संबंधित लोगों से बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्प लेता है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-198, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, मई 06, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 32 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 3 मई 2024

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन  

मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली

कौशाम्बी। एन डी कान्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरज पाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज में लोकतंत्र के महापर्व 20 मई को मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया। बच्चों के द्वारा रैली निकली गई। विद्यालय के स्टाफ राम नरेश यादव ने गीत के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया। उनके गीत के बोल थे .. तुझको पुकारे संविधान, आओ मिलकर करें मतदान। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धक मिथिलेश सिंह यादव ,प्रधानाचार्य महेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अनीता कुमारी ,राम नरेश यादव, आकांक्षा पाल, नंदिता पाल, ममता मिश्रा, अभिषेक साहू, कुलदीप साहू ,राधा रानी, सरोज अग्रवाल, मनीषा विश्वकर्माआदि लोग मौजूद रहे।
अनिल कुमार

पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया: एसएसपी

पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया: एसएसपी 

पंकज कपूर 
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम परेड का आयोजन कर पुलिस कर्मियों की शारीरिक दक्षता का आंकलन किया गया। परेड में शस्त्र कवायद की सिखलाई तथा ड्रिल करवाई गई।
पुलिस लाइन के परिसर, भवन तथा कार्यालयों का भ्रमण किया गया। प्रतिसार निरीक्षक को साफ सफाई दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।पुलिस लाइन के कार्यालयों में मौजूद विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया गया, अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए। प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन में प्रत्येक पुलिस कर्मी की क्रमवार ईआर व cer लगाई जाय। फिटनेस के लिए पीटी व परेड कराई जाय। पुलिस लाइन के मदों में अधिक समय से नियुक्त पुलिस कर्मियों का अन्यत्र स्थानांतरण किया जाएं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कर्मियों को उपलब्ध वर्दी किट/समान की जानकारी ली। किट में उपलब्ध सामग्री का वर्ष और गुणवत्ता की स्थिति परखी गई। स्टोर में उपलब्ध आवश्यक उपकरणों/सामग्री को थानों/कार्यालयों में वितरित करें। प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि पुलिस कर्मियों के मनोरंजन तथा टीम बढ़ाने के लिए खेल कूद प्रतियोगिताएं कराई जाय। जीपी लिस्ट/रजिस्टरो में स्टेटमेंट summary बनाई जाय। वितरित सामग्रियों को थानों से मिलान किया जाय। व्यायामशाला का निरीक्षण किया गया, उपकरणों की स्थिति तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
सीसीटीएनएस प्रशिक्षण केंद्र में ऑनलाइन जीड़ी/एफआईआर की स्थिति की जानकारी ली गई। पुलिस कर्मियों को नए मॉड्यूल का प्रशिक्षण दिया जाय। परिवहन शाखा में उपलब्ध वाहनों में ईंधन व्यय, मॉडल तथा एवरेज की स्थित जानी। कहा किसी भी अनियमितता पाने पर कार्यवाही की जाएगी। राशन शॉप तथा सीपीसी कैंटीन में अच्छी गुणवत्ता युक्त खाद्य, घरेलू सामग्री तथा उपयोगी वस्तुओं को क्रय किया जाय। गुणवत्ता से समझौता न करें, अन्यथा जिम्मेदारी तय की जाएगी।
भोजनालय में कर्मचारियों के लिए पौष्टिक आहार तैयार किया जाय। खाने के मेनू अच्छा रखें, मैस डाइट को न्यूनतम दरों पर लाने का प्रयास करें। ताजी सब्जियां, दालें और अनाज का प्रयोग करें। प्रभारी यातायात नैनीताल को निर्देशित किया गया कि वीकेंड के लिए यातायात व्यवस्था हेतु उपलब्ध पुलिस बल की अद्यतन स्थिति का विवरण उपलब्ध कराएं। ड्यूटी चार्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। पुलिस मुख्यालय से जनपद नैनीताल को उपलब्ध कराए गए 13 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर थानों को वितरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम, ट्रैफिक हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, सीओ लाईन सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन भगवत सिंह राणा, पीआरओ एसएसपी प्रमोद पाठक समेत अधीनस्थ मौजूद रहे।

अवैध गांजे के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार किए

अवैध गांजे के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार किए

बृजेश केसरवानी 
मिर्जापुर। मिर्जापुर पुलिस द्वारा करीब 10 लाख रुपए के अवैध गांजे के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से अवैध गांजा व इनोवा कार बरामद किया गया है। 
बता दें कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में थाना प्रभारी बृजेश सिंह व दरोगा संजय कुमार सिंह व अहरौरा पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम एक्वा जंगल वाटर पार्क मोड़ के पास से इनोवा कार सवार दो अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता दीपक कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार निवासी मकान नं0-21/4 राजीव गांधी कॉलोनी थाना फोकल प्वाइंट लुधियाना पंजाब व सोविंग कुमार आहूजा पुत्र जयदेव आहूजा निवासी मकान नं0-बी/33/374 न्यू जनकपुरी थाना सलेम टबरी लुधियाना पंजाब बताया गया तथा इनोवा कार के चारों गेट में लगे फाइवर के अन्दर एवं कार में बनवाई गई पांच विशेष कैविटी में अवैध गांजा होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन की तलाशी ली गई तो गेट एवं कार के अन्दर बनाई गई विशेष कैविटी में छिपाकर 46 पैकेटों में कम्प्रेश कर रखा हुआ कुल 30 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है। गांजा तस्करी में प्रयुक्त इनोवा कार को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया
पुछताछ में गिरफ्तार अन्तर्राज्यीय शातिर गांजा तस्करों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग गांजे का कारोबार काफी समय से करते आ रहे है। जिसके लिए हम लोग उड़ीसा प्रान्त के भुवनेश्वर शहर से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर कार में बनी विशेष कैविटी में छिपाकर पंजाब लाते है और पंजाब में बिक्री करने का काम करते है। गांजा बिक्री से प्राप्त धनराशि को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं।

आगामी शो में मुख्य भूमिका निभाएंगी अभिनेत्री

आगामी शो में मुख्य भूमिका निभाएंगी अभिनेत्री 

कविता गर्ग 
मुंबई। अभिनेत्री सायली सालुंखे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के आगामी शो ‘पुकार - दिल से दिल तक’ में, मुख्य भूमिका निभाएंगी। 
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न अपने आगामी शो ‘पुकार दिल से दिल तक’ के साथ दर्शकों का दिल जीतनेके लिए तैयार है, जो प्यार, नुकसान, और मुक्ति की सम्मोहक कहानी है। यह शो जयपुर की पृष्ठभूमि परआधारित है, जहां आधुनिकता परंपरा में समाहित है। यह शो एक मां और उसकी दो बेटियों के जीवन की कहानीहै, जिन्हें एक भयावह योजना ने क्रूरतापूर्वक अलग कर दिया है। सायली सालुंखे को वेदिका की मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है, जो स्वतंत्र, धार्मिक औरदृढ़निश्चयी आधुनिक युवती की भूमिका है। सायली सालुंखे पुकार दिल से दिल तक में वेदिका का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, यह मनोरंजक कहानी निश्चित रूप से दर्शकों को टीवी के सामने बांधे रखेगी, जैसा कि कहानी सुनते समय मेरे साथ हुआ था। एक मां और उसकी दो बेटियों का सफर, जो उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है, उनके अतीतके रहस्यों को प्रदर्शित करेगा, साथ उन्हें उस बॉन्ड को फिर से बनाना होगा जो कभी टूट गया था, जिससे यह शोज़रूर देखने योग्य बन जाता है। मैं पहली बार किसी वकील का किरदार निभा रही हूं, और न्याय को लेकर उसकी मजबूत भावना मुझे प्रभावित करती है। 
वेदिका के किरदार और सफर को दिलचस्प बनाने वाली बात यह है किकिस तरह से वह अपनी अंदरूनी लड़ाई लड़ते हुए अपने वर्तमान और अतीत का सामना करेगी। एक अभिनेत्रीके रूप में, विभिन्न शेड्स वाले नए किरदारों को निभाने से मुझे चुनौती मिलती है; स्क्रीन पर हर पल आत्म-चिंतन और विकास का सफर है और मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस इस नई भूमिका में मेरा समर्थन करेंगे। ‘पुकार - दिल से दिल तक’ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर प्रसारित होगा।

राहुल को डरपोक बताया: डरो मत, भागो मत

राहुल को डरपोक बताया: डरो मत, भागो मत 

संदीप मिश्र 
रायबरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट के बजाय, रायबरेली से इलेक्शन लड़ने के लिए नामांकन करने पहुंचे राहुल गांधी को डरपोक बताते हुए कहा है कि डरो मत, भागो मत। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेठी लोकसभा सीट के बजाय, रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि शहजादे को केरल के वायनाड में लोकसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। इसीलिए अमेठी से डरकर वायनाड भागे राहुल गांधी अब रायबरेली लोकसभा सीट पर इलेक्शन लड़ने के लिए पहुंचे हैं, जो सभी को कहते हैं कि डरो मत। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मैं राहुल गांधी को सलाह देता हूं कि डरो मत, भागो मत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णा नगर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि अभी तक राजनीतिक दलों के बीच इस बात को लेकर बहस चल रही है कि एनडीए 400 पार होगी या नहीं ? हमारे विरोधी कहते हैं कि एनडीए की सीटें 400 के पार नहीं जाएंगी। लेकिन जो लोग मैदान में रहकर काम कर रहे हैं, वह कहते हैं कि एनडीए इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 सीटों के पार जाएगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...