बारिश की वजह से हाईवे का हिस्सा ध्वस्त, 19 मरे
सुनील श्रीवास्तव
बीजिंग। अपनी हरकतों को लेकर विश्व भर के अन्य देशों को समय-समय पर परेशान करके रखने वाले ड्रैगन (चीन) के ऊपर जल-जले की मार पड़ गई है। भारी बारिश की वजह से हाईवे का हिस्सा ढहकर पानी में बह गया है। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची राहत टीमें मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें इमरजेंसी सेवाएं देने में जुटी हुई है। चीन के गुआनडोंग प्रांत में आई भारी बारिश और तूफान की चपेट में आकर हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। हाईवे के ध्वस्त हो जाने से हाईवे पर गाड़ियों में सवार होकर आवागमन कर रहे 19 लोगों की मौत हो गई है। चीन के स्टेट मीडिया के मुताबिक मंगलवार की देर रात आई भारी बारिश और तूफान की वजह से हाईवे का हिस्सा ढहने के कारण 18 से अधिक गाड़ियां हाईवे के मलबे के नीचे दब गई है। मलबे में दबी गाड़ियों के भीतर तकरीबन 50 लोग सवार थे, जिनमें से 19 लोगों की मौत हो गई है और बाकी बचे 30 लोगों को रेस्क्यू करते हुए उन्हें इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही है।