बुधवार, 1 मई 2024

बारिश की वजह से हाईवे का हिस्सा ध्वस्त, 19 मरे

बारिश की वजह से हाईवे का हिस्सा ध्वस्त, 19 मरे

सुनील श्रीवास्तव 
बीजिंग। अपनी हरकतों को लेकर विश्व भर के अन्य देशों को समय-समय पर परेशान करके रखने वाले ड्रैगन (चीन) के ऊपर जल-जले की मार पड़ गई है। भारी बारिश की वजह से हाईवे का हिस्सा ढहकर पानी में बह गया है। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची राहत टीमें मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें इमरजेंसी सेवाएं देने में जुटी हुई है। चीन के गुआनडोंग प्रांत में आई भारी बारिश और तूफान की चपेट में आकर हाईवे का एक बड़ा हिस्सा ढह गया है। हाईवे के ध्वस्त हो जाने से हाईवे पर गाड़ियों में सवार होकर आवागमन कर रहे 19 लोगों की मौत हो गई है। चीन के स्टेट मीडिया के मुताबिक मंगलवार की देर रात आई भारी बारिश और तूफान की वजह से हाईवे का हिस्सा ढहने के कारण 18 से अधिक गाड़ियां हाईवे के मलबे के नीचे दब गई है। मलबे में दबी गाड़ियों के भीतर तकरीबन 50 लोग सवार थे, जिनमें से 19 लोगों की मौत हो गई है और बाकी बचे 30 लोगों को रेस्क्यू करते हुए उन्हें इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही है।

एक साथ 10 राज्यों के 30 स्थानों पर छापेमारी

एक साथ 10 राज्यों के 30 स्थानों पर छापेमारी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा ऐप आधारित धोखाधड़ी करने वाली निवेश योजना से संबंधित मामले को लेकर देश के 10 राज्यों के 30 स्थानों पर एक साथ की गई छापामार कार्यवाही से इस धोखाधड़ी से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। अभी तक ली गई तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, सिम कार्ड और एटीएम आदि जप्त किए गए हैं। बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की ओर से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत देश के 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 30 स्थान पर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई है। पूरे योजनाबद्ध तरीके से केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की गई यह छापामार कार्यवाही ऐप आधारित धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से संबंधित मामले को लेकर अंजाम दी गई है। ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा अभी तक विभिन्न स्थानों पर ली गई तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, एटीएम एवं डेबिट कार्ड, ईमेल खाता तथा विभिन्न दस्तावेजों सहित अनेक महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत जप्त किए गए हैं। देश भर के 10 राज्यों के 30 ठिकानों पर की गई इस कार्यवाही से धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से जुड़े लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है।

लकड़ी निर्माण कंपनी में विस्फोट, 5 लोगों की मौत

लकड़ी निर्माण कंपनी में विस्फोट, 5 लोगों की मौत 

अखिलेश पांडेय 
हनोई। वियतनाम के दक्षिणी प्रांत डोंग नाई में एक लकड़ी निर्माण कंपनी में बुधवार सुबह हुए एक विस्फोट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना प्रांत के विन्ह कुउ जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह 08:30 बजे हुई। इसमें पांच लोगों की मौत हो गयी और 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक ही हालत गंभीर है। फिलहाल, विस्फोट का कारण संभवतः बॉयलर की खराबी बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

राष्ट्रपति की यात्रा चुनावी माहौल बनाने की कवायद

राष्ट्रपति की यात्रा चुनावी माहौल बनाने की कवायद 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने कहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चुनाव में माहौल बनाने के लिए अयोध्या भेजा गया है, क्योंकि जिस समय प्रभु श्री राम जी की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, उस समय उन्हें वहां पर नहीं बुलाया गया था। बुधवार को शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बुधवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के दर्शन को चुनावी माहौल बनाने की कवायद बताया है। शिवसेना उद्धव के नेता संजय राउत ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया चल रही है, इसीलिए महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन की यात्रा पर भेजा गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस समय अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, उस समय राष्ट्रपति को वहां पर नहीं बुलाया गया था। उस समय महामहिम राष्ट्रपति को बड़े धार्मिक कार्यक्रम से दूर रखा गया था। लेकिन अब लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण चल रहा है, इसलिए चुनावी माहौल बनाने के लिए राष्ट्रपति को अयोध्या भेजा गया है।

पेड़ से टकराई अनियंत्रित गाड़ी, 3 की मौत, 7 घायल

पेड़ से टकराई अनियंत्रित गाड़ी, 3 की मौत, 7 घायल 

संदीप मिश्र 
पीलीभीत। शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए सात अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार को पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के घनारा घाट के नजदीक हुए हादसे में उत्तराखंड के शक्ति फार्म इलाके में रहने वाले कुछ लोग गाड़ी में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।  10 लोगों को लेकर सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही कार जब पीलीभीत के पास घनारा घाट रोड पर पहुंची तो अचानक ड्राइवर गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा। परिणाम स्वरुप अनियंत्रित हुई गाड़ी सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। कार में फंसे लोगों की चीख पुकार को सुनकर मौके की तरफ दौड़े लोगों ने पुलिस को हादसे से अवगत कराते हुए गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकलना शुरू कर दिया। इसी बीच भी मौके पर पहुंच गई और उसने स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी से निकाले गए लोगों को अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने तीन महिलाओं को मृत घोषित कर दिया है। बाकी बचे सात लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पुलिस ने तीनों महिलाओं के शो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम पूरनपुर, नायब तहसीलदार और पुलिस उपाधीक्षक प्रतीक दहिया ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और उन्हें अस्पताल भिजवाया।

कृष्णा को 'नेवी' का नया वाइस चीफ बनाया

कृष्णा को 'नेवी' का नया वाइस चीफ बनाया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के स्थान पर वॉइस एडमिरल कृष्णा स्वामी नाथन को नेवी का नया वाइस चीफ बनाया गया है। जिस समय उन्हें यह पदभार सौंपा गया तो इस दौरान नेवी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है। बुधवार को वॉइस एडमिरल कृष्णा स्वामी नाथन को नेवल स्टाफ का नया वाइस चीफ बनाया गया है। वाइस चीफ बने वाइस एडमिरल स्वामी नाथन एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के स्थान पर अब यह नई जिम्मेदारी संभालेंगे।  बुधवार को राजधानी दिल्ली के साउथ ब्लॉक में आयोजित किए सेरेमनी के दौरान जब वॉइस एडमिरल कृष्णा स्वामी नाथन को वाइस चीफ का पदभार सौपा गया तो इस दौरान उन्हें नेवी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है। इससे पहले वाइस चीफ नियुक्त किए गए वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामी नाथन ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को नमन किया है।

कमर्शियल एलपीजी गैस-सिलेंडर के दामों में कटौती

कमर्शियल एलपीजी गैस-सिलेंडर के दामों में कटौती 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 1 मई से महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। क्योंकि, एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में संशोधन किया है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस-सिलेंडर की कीमत बुधवार से 19 रुपये कम हो गई है। यह सिलेंडर दिल्ली में 1,745.50 रुपये में मिल रहा है।
एलपीजी के दामों में कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,764.50 रुपये से घटकर 1,745.50 रुपये हो गई है। मुंबई में नई कीमत 1,698.50 रुपये तय की गई। चेन्नई में कीमत 1,911 रुपये है, जबकि कोलकाता में 20 रुपये की कटौती के बाद यह कीमत 1,859 रुपये है। गैस सिलेंडर की कीमतों में यह कटौती ग्लोबल ऑयल प्राइस में हालिया गिरावट के कारण आई है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...