एक साथ 10 राज्यों के 30 स्थानों पर छापेमारी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा ऐप आधारित धोखाधड़ी करने वाली निवेश योजना से संबंधित मामले को लेकर देश के 10 राज्यों के 30 स्थानों पर एक साथ की गई छापामार कार्यवाही से इस धोखाधड़ी से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। अभी तक ली गई तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर, सिम कार्ड और एटीएम आदि जप्त किए गए हैं। बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की ओर से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु समेत देश के 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 30 स्थान पर एक साथ छापामार कार्यवाही की गई है। पूरे योजनाबद्ध तरीके से केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की गई यह छापामार कार्यवाही ऐप आधारित धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से संबंधित मामले को लेकर अंजाम दी गई है। ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा अभी तक विभिन्न स्थानों पर ली गई तलाशी में मोबाइल फोन, कंप्यूटर हार्ड ड्राइव, सिम कार्ड, एटीएम एवं डेबिट कार्ड, ईमेल खाता तथा विभिन्न दस्तावेजों सहित अनेक महत्वपूर्ण डिजिटल सबूत जप्त किए गए हैं। देश भर के 10 राज्यों के 30 ठिकानों पर की गई इस कार्यवाही से धोखाधड़ी वाली निवेश योजना से जुड़े लोगों में अब हड़कंप मचा हुआ है।