बुधवार, 1 मई 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-194, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, मई 02, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया

यूके: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया 

पंकज कपूर 
रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर आए हैं। यानी प्रियांशी रावत ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 12वीं की बात करें तो दो छात्र पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों के 498 नंबर आए हैं।
12वीं की परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 94255 थी, जिसमें से परीक्षा में 92020 परीक्षार्थी शामिल हुए और 76039 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 82.63 रहा। जिसमें छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.76 व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 54.14 रहा है।
विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया एवं एचजीएस इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी (नैनीताल) की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने परीक्षा में 500 में से 488 हासिल करते हुए कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे नंबर पर एपी इंटर कॉलेज जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी रहे। अंशुल ने 500 में से 485 हासिल करते हुए कुल 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दो स्टूडेंट्स रहे हैं। एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हरीश चंद्र बिलज्वाण एवं गोस्वामी गणेश दत्त एमवीएम इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने 500 में से 480 कुल 96.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सम्मान सहित परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 9937 तथा प्रतिशत 10.79 रहा। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 व प्रतिशत 40.84 रहा। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 व 30 प्रतिशत रहा। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 जिनका 00.24 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में कुल 93.00 फीसदी रिजल्ट के साथ बागेश्वर जिला पहले स्थान पर रहा। इस साल की 12वीं परीक्षा में पास रिजस्ट वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 प्रतिशत अधिक रहा। इंटरमीडिएट परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय) वर्ष 2023 में कुल 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें 262 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और उनका परीक्षाफल 58.09 प्रतिशत रहा।

टी-20 विश्व कप के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान

टी-20 विश्व कप के लिए क्रिकेट टीम का ऐलान

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा को कैप्टन की कमान सौंपते हुए हार्दिक पांड्या को उनके डिप्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगलवार को अहमदाबाद के आईटीसी नर्मदा होटल में आयोजित की गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की बैठक में टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की मौजूदगी में टी-20 विश्व कप क्रिकेट टीम का ऐलान करते हुए बताया गया है कि रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। जबकि हार्दिक पांड्या उनके साथ उप कप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप, जसप्रीत बुमराह एवं मोहम्मद सिराज को t20 विश्व कप क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद एवं आवेश खान बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए हैं।

भ्रामक विज्ञापन केस, प्राधिकरण को फटकार लगाई

भ्रामक विज्ञापन केस, प्राधिकरण को फटकार लगाई

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ भ्रामक विज्ञापन मामलें में ‘निष्क्रियता’ के लिए उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण को फटकार लगाई। अदालत ने कहा कि प्राधिकरण ने सबकुछ खत्म करने की कोशिश की। कोर्ट बाबा रामदेव-प्रवर्तित कंपनी की भी खिंचाई की और कहा कि वह उसके आदेशों का ‘पालन नहीं’ कर रही है।
जब अदालत ने मूल रिकॉर्ड मांगे तो पतंजलि ने सार्वजनिक माफी की एक ई-प्रति पेश की। जवाब में पीठ ने कहा कि यह अनुपालन नहीं है। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने कहा कि मैं इस मामले में अपने हाथ खड़े कर रही हूं, हमारे आदेशों का अनुपालन न करना बहुत हो गया।
अदालत ने पतंजलि को प्रत्येक समाचार पत्र के मूल पृष्ठ को दाखिल करने का ‘एक और अवसर’ दिया, जिसमें माफी जारी की गई थी। हालांकि, पीठ ने कहा कि उल्लेखनीय सुधार हुआ है। न्यायमूर्ति अमानुल्लाह ने कहा कि पहले केवल पतंजलि थी, अब नाम हैं। हम इसकी सराहना करते हैं। वे समझ गए हैं। बता दें कि शुरुआती माफीनामा छोटा होने के बाद कोर्ट ने कंपनी से दोबारा माफीनामा जारी करने को कहा था।
बाबा रामदेव और पतंजलि के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण दोनों को सुनवाई की अगली तारीख 7 मई को शीर्ष अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट दी गई है। उत्तराखंड राज्य लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने अदालत को सूचित किया कि पतंजलि और उसकी सहयोगी कंपनी दिव्य फार्मेसी के 14 उत्पादों के विनिर्माण लाइसेंस 15 अप्रैल को ‘तत्काल प्रभाव’से निलंबित कर दिए गए थे।
इसके जवाब में, शीर्ष अदालत ने कार्रवाई करने में देरी पर सवाल उठाया और कहा कि प्राधिकरण अब ‘नींद से जाग गया है’। उन्होंने कहा कि एक बार जब आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे बिजली की गति से करते हैं, लेकिन यदि आप नहीं करते हैं, तो वर्षों तक कुछ भी नहीं होता है। तीन दिनों में, आपने सारी कार्रवाई कर दी है। आप पिछले नौ महीनों से क्या कर रहे थे ? कार्यभार संभालने के बाद से, आखिरकार, आपको एहसास हुआ कि आपके पास शक्ति और जिम्मेदारियां हैं, आप आखिरकार नींद से जाग गए हैं।

समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली

समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली 

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कैम्प हल्द्वानी में मानसून सत्र में रकसिया, देवखड़ी एवम कलसिया नाले में जलभराव के कारण होने वाली समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक ली। बैठक लेते हुए डीएम ने एसडीएम, ईई सिंचाई, वन विभाग को संयुक्त रूप से रकसिया, कलसिया नाले, देवखड़ी और नंधौर नदी में इस बार के मानसून में होने वाली हानि की संभावना को देखते हुए स्थल चिन्हित करने के निर्देश दिए। जिससे तात्कालिक तौर पर उपचार कर बचाव किया जा सके। इसके लिए एक सप्ताह के भीतर सभी स्थलों के सफाई हेतु आकलन तैयार करते हुए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश सिंचाई विभाग को दिए। बैठक में नगर निगम, सिंचाई, लोनिवि को अपने क्षेत्र की समस्त नालियों, कल्वर्ट, कौज वे की सफाई करने और समय से झाड़ी कटान के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के रकसिया, कलसिया, देवखड़ी और नंधौर के आबादी स्थल में हर वर्ष मानसून काल में नुकसान को संभावना बनी रहती है। जिनके दीर्घकालीन समधान हेतु प्राक्कलन शासन स्तर पर भेजे गए हैं, वर्तमान में ऐसे कुछ अति आवश्यक प्रभावित स्थलों के लिए चिन्हीकरण कर तात्कालिक उपचार किया जाना आवश्यक है जिससे मानसून सत्र में आबादी को होने वाले प्रभाव को रोका जा सके। विभाग द्वारा तैयार आकलन के आधार पर एक सप्ताह के भीतर कार्य शुरू कर चिन्हित स्थानों पर मई माह में पूर्ण करने का लक्ष्य विभागों को दिया गया। इन क्षेत्रों में नाला सफाई का कार्य किया जाएगा जिससे पानी बीच से आसानी से प्रवाहित हो तथा कचरे को हटाकर अन्य मलबे को किनारे किया जाएगा। 
इसके साथ ही शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को शहर की मुख्य सड़कों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान सड़कों पर खड़ी होने वाली बसों पर प्रभावित करवाई के निर्देश दिए। साथ ही जिन लोगों के द्वारा व्यवसायिक नक्शे में पार्किंग की अनुमति ली गई है। उसका प्रयोग पार्किंग के लिए हो। इसके क्रॉस चेकिंग करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, डीएफओ रामनगर दिगंत नायक, सिटी मजिस्ट्रेट ए पी बाजपेई, एस डी एम हल्द्वानी परितोष वर्मा,ईई लोनिवि अशोक चौधरी, सिंचाई बी एस नैनवाल, एस डी ओ ममता चंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

'कोविड' वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं

'कोविड' वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं 

अखिलेश पांडेय 
लंदन। कोविड वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर है। यह कोविड वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कंपनी ने बनाई है। अभी हाल ही में एस्ट्राजेनेका ने यूके (यूनाइटेड किंगडम) हाईकोर्ट में दस्तावेजों में माना कि उनकी कोविड वैक्सीन से टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
बता दें कि कई सारे देशों में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सज़ेवरिया ब्रांड के नाम से जाना जाता है। अब कंपनी ने खुद कहा कि उनकी वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं।

टीटीएस सिंड्रोम क्या है ?

टीटीएस का मतलब थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम है। यह शरीर में खून के थक्के जमने के कारण होता है। शरीर में ब्लड क्लॉट बन जाते हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके आलावा इस सिंड्रोम की वजह से शरीर प्लेटलेट्स भी गिर सकते हैं।

मुकदमा क्यों दायर हुआ वैक्सीन को लेकर ?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समय एस्ट्राजेनेका कंपनी पर मुकदमा चल रहा है। यह मुकदमा जेमी स्कॉट नाम के व्यक्ति ने दायर किया है। ये व्यक्ति एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगवाने के बाद ब्रेन डैमेज का शिकार हुआ था। इसके आलावा कई और लोगों ने भी अदालत में शिकायत की थी। वैक्सीन लेने के बाद उन्हें साइड इफेक्ट हुआ था, ऐसी उनकी शिकायत थी। अब लोग वैक्सीन की वजह से हुई समस्याओं के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
अब सुरक्षा के चलते एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन को यूके में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वहीं कंपनी ने भी मान लिया है कि उनकी वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं। इसके बाद से जो लोग वैक्सीन से प्रभावित हुए हैं वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वैसे कंपनी ने इसके साइड इफेक्ट की बात तो मान ली है, लेकिन इससे होने बीमारियां या बुरे प्रभावों के बारे में नहीं मान रही है।

फेक वीडियो के मामलें में दो लोगों को अरेस्ट किया

फेक वीडियो के मामलें में दो लोगों को अरेस्ट किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वायरल हो रहे फेक वीडियो के मामलें को लेकर हरकत में आई पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से लिंक जुडा होना बताया गया है। उधर इस मामले में दिल्ली पुलिस तेलंगाना के मुख्यमंत्री को पहले ही पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले को लेकर हरकत में पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात की अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के अंतर्गत अरेस्ट किए गए दोनों लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आज हुई दो लोगों की गिरफ्तारी से पहले सोमवार को असम पुलिस की ओर से भी दावा करते हुए कहा गया था कि उसने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक लैपटॉप तथा दो मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने राज्य से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रितौम सिंह बताया था। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार जीतने पर एससी एसटी एवं ओबीसी रिजर्वेशन को खत्म करने की बात कह रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद की गई तहकीकात में पता चला कि शेयर किया जा रहा गृहमंत्री अमित शाह का यह वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है। जबकि वास्तविक वीडियो वर्ष 2023 में तेलंगाना में दिए गए एक भाषण का था, जिसमें गृहमंत्री मुस्लिम कोटा खत्म करने की बात कह रहे थे।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...