'कोविड' वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं
अखिलेश पांडेय
लंदन। कोविड वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर है। यह कोविड वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कंपनी ने बनाई है। अभी हाल ही में एस्ट्राजेनेका ने यूके (यूनाइटेड किंगडम) हाईकोर्ट में दस्तावेजों में माना कि उनकी कोविड वैक्सीन से टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
बता दें कि कई सारे देशों में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सज़ेवरिया ब्रांड के नाम से जाना जाता है। अब कंपनी ने खुद कहा कि उनकी वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं।
टीटीएस सिंड्रोम क्या है ?
टीटीएस का मतलब थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम है। यह शरीर में खून के थक्के जमने के कारण होता है। शरीर में ब्लड क्लॉट बन जाते हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके आलावा इस सिंड्रोम की वजह से शरीर प्लेटलेट्स भी गिर सकते हैं।
मुकदमा क्यों दायर हुआ वैक्सीन को लेकर ?
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समय एस्ट्राजेनेका कंपनी पर मुकदमा चल रहा है। यह मुकदमा जेमी स्कॉट नाम के व्यक्ति ने दायर किया है। ये व्यक्ति एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगवाने के बाद ब्रेन डैमेज का शिकार हुआ था। इसके आलावा कई और लोगों ने भी अदालत में शिकायत की थी। वैक्सीन लेने के बाद उन्हें साइड इफेक्ट हुआ था, ऐसी उनकी शिकायत थी। अब लोग वैक्सीन की वजह से हुई समस्याओं के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
अब सुरक्षा के चलते एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन को यूके में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वहीं कंपनी ने भी मान लिया है कि उनकी वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं। इसके बाद से जो लोग वैक्सीन से प्रभावित हुए हैं वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वैसे कंपनी ने इसके साइड इफेक्ट की बात तो मान ली है, लेकिन इससे होने बीमारियां या बुरे प्रभावों के बारे में नहीं मान रही है।