मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

'कोविड' वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं

'कोविड' वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं 

अखिलेश पांडेय 
लंदन। कोविड वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर है। यह कोविड वैक्सीन ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कंपनी ने बनाई है। अभी हाल ही में एस्ट्राजेनेका ने यूके (यूनाइटेड किंगडम) हाईकोर्ट में दस्तावेजों में माना कि उनकी कोविड वैक्सीन से टीटीएस जैसे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
बता दें कि कई सारे देशों में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सज़ेवरिया ब्रांड के नाम से जाना जाता है। अब कंपनी ने खुद कहा कि उनकी वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं।

टीटीएस सिंड्रोम क्या है ?

टीटीएस का मतलब थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम है। यह शरीर में खून के थक्के जमने के कारण होता है। शरीर में ब्लड क्लॉट बन जाते हैं, जिसकी वजह से व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक या कार्डियक अरेस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके आलावा इस सिंड्रोम की वजह से शरीर प्लेटलेट्स भी गिर सकते हैं।

मुकदमा क्यों दायर हुआ वैक्सीन को लेकर ?

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समय एस्ट्राजेनेका कंपनी पर मुकदमा चल रहा है। यह मुकदमा जेमी स्कॉट नाम के व्यक्ति ने दायर किया है। ये व्यक्ति एस्ट्राजेनेका वैक्सीन लगवाने के बाद ब्रेन डैमेज का शिकार हुआ था। इसके आलावा कई और लोगों ने भी अदालत में शिकायत की थी। वैक्सीन लेने के बाद उन्हें साइड इफेक्ट हुआ था, ऐसी उनकी शिकायत थी। अब लोग वैक्सीन की वजह से हुई समस्याओं के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
अब सुरक्षा के चलते एस्ट्राज़ेनेका-ऑक्सफ़ोर्ड वैक्सीन को यूके में इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। वहीं कंपनी ने भी मान लिया है कि उनकी वैक्सीन से साइड इफेक्ट्स हो रहे हैं। इसके बाद से जो लोग वैक्सीन से प्रभावित हुए हैं वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं। वैसे कंपनी ने इसके साइड इफेक्ट की बात तो मान ली है, लेकिन इससे होने बीमारियां या बुरे प्रभावों के बारे में नहीं मान रही है।

फेक वीडियो के मामलें में दो लोगों को अरेस्ट किया

फेक वीडियो के मामलें में दो लोगों को अरेस्ट किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के वायरल हो रहे फेक वीडियो के मामलें को लेकर हरकत में आई पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनका आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से लिंक जुडा होना बताया गया है। उधर इस मामले में दिल्ली पुलिस तेलंगाना के मुख्यमंत्री को पहले ही पूछताछ के लिए तलब कर चुकी है। मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो के मामले को लेकर हरकत में पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुजरात की अहमदाबाद साइबर क्राइम टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही के अंतर्गत अरेस्ट किए गए दोनों लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। आज हुई दो लोगों की गिरफ्तारी से पहले सोमवार को असम पुलिस की ओर से भी दावा करते हुए कहा गया था कि उसने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से एक लैपटॉप तथा दो मोबाइल फोन भी जप्त किए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने राज्य से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रितौम सिंह बताया था। उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के माध्यम से दावा किया जा रहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के तीसरी बार जीतने पर एससी एसटी एवं ओबीसी रिजर्वेशन को खत्म करने की बात कह रहे हैं। मामला उजागर होने के बाद की गई तहकीकात में पता चला कि शेयर किया जा रहा गृहमंत्री अमित शाह का यह वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है। जबकि वास्तविक वीडियो वर्ष 2023 में तेलंगाना में दिए गए एक भाषण का था, जिसमें गृहमंत्री मुस्लिम कोटा खत्म करने की बात कह रहे थे।

एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी में अंदाज दिखाया

एक्ट्रेस ने लाल रंग की साड़ी में अंदाज दिखाया

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सालों से इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई हुई है। उनका काम और अंदाज को बहुत पसंद किया जाता है। कुछ देर पहले उन्होंने एक बार फिर लाल रंग की साड़ी में कातिलाना अंदाज दिखाया। तस्वीरों में वो किसी अप्सरा जैसी नजर आ रही हैं। साथ ही साड़ी के साथ उन्होंने ब्लाउज भी बहुत स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है।
रवीना टंडन ने कुछ देर पहले फैंस के साथ लाल रंग की साड़ी में तस्वीरें शेयर की। फोटोज में उनका खास लुक देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं। मिनटों के अंदर उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं।
साड़ी के साथ रवीना ने खास स्टाइल वाला ब्लाउज कैरी किया है। स्लीवलेस ब्लाउज के नेक पर डिजाइन बना हुआ है‌। वहीं, उनकी साड़ी के कपड़े की बात करें तो वो भी एक ट्विस्ट के साथ नजर आ रहा है‌। रवीना ने इसके साथ हाथ और कान में ज्वेलरी कैरी की है।
49 साल की उम्र में भी रवीना टंडन सभी एक्ट्रेस को टक्कर देती दिखती हैं। फिर चाहे वेस्टर्न हो या एथनिक, हर बार वो यूनीक लुक में दिखती हैं। साथ ही एक्ट्रेस फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं।
रवीना टंडन का लेटेस्ट लुक देख फैंस इंप्रेस हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर वाहवाही हो रही है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है। वो हर बार लुक से लोगों को दीवाना बना लेती हैं। 
मिनटों के अंदर रवीना की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं। एक्ट्रेस के फैन पेज उनकी तस्वीरों को शानदार कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-193, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, मई 01, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ

रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हुआ 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 को लेकर यात्रियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। यही वजह है कि रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 16.37 लाख के पार हो गया है। लगातार बढ़ते रजिस्ट्रेशन को देखते हुए राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन की एक दिन की समय सीमा भी तय कर दी है। यानी एक लिमिट से ज्यादा लोग एक दिन में रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाएंगे। क्योंकि, मई महीने में जो भक्त चारधाम आना चाहते हैं, उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उनकी संख्या लाखों में पहुंच गई है। ऐसे में व्यवस्था और यात्रा की तैयारी को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।
चारधाम यात्रा आने वाले यात्रियों का उत्साह इस कदर है कि अभी से ही होटल, हेली टिकट और वाहन करीबन बुक हो गए हैं। आलम ये है कि बुकिंग भी रिकॉर्ड तोड़ हो चुकी है। ऐसे में कोई मई महीने में चारधाम आना चाहता है तो उसकी फजीहत भी सकती है। क्योंकि, मई महीने की रजिस्ट्रेशन की समय सीमा पूरी हो गई है। एक आंकड़े के मुताबिक, 10 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में अभी तक 10 मई से लेकर 31 मई तक के पंजीकरण पूरे हो चुके हैं।
यमुनोत्री धाम के लिए अभी तक 2,72506, गंगोत्री के लिए 3,03,505, केदारनाथ धाम के लिए 5,77,241 और बदरीनाथ धाम के लिए 4,83,879 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अभी तक यानी 28 मई तक चारधाम यात्रा के लिए कुल 16,37,131 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं, हेमकुंड साहिब की बात करें तो 27,261 यात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। ऐसे में इतनी ज्यादा संख्या में जब यात्री मंदिरों में पहुंचेंगे तो दर्शन में लंबा समय लग सकता है। उन्हें कई-कई घंटे की लाइन लगानी पड़ सकती है। लिहाजा, मंदिर समिति ने स्टॉल और टोकन की व्यवस्था को और ज्यादा कारगर बनाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री सबसे ज्यादा केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के दर्शन करते हैं। साल 2013 की आपदा के बाद से केदारनाथ में यात्रियों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। जिसे देखते हुए सरकार को हेली सेवा को भी अपग्रेड करना पड़ा है। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से आने वाले यात्रियों की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। आलम ये है कि अभी तक मई और जून महीने की हेली टिकट बुकिंग फुल हो चुकी है।
ऐसे में सितंबर महीने की बुकिंग शुरू कर दी गई है। सितंबर महीने की भी 85 फीसदी टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। बात अगर अक्टूबर महीने की करें तो अभी तक 35 फीसदी टिकट बुक हो चुके हैं। चारधाम यात्रा में अक्टूबर महीने के बाद अमूमन मानसून की रफ्तार धीमी पड़ जाती है। लिहाजा, यात्री आगे की बुकिंग अभी से ही करवा रहे हैं।

एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हुई

एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हुई 

पंकज कपूर 
देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार सुबह भीषण अग्निकांड हो गया। यहां एक साथ 22 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पांच गैस सिलेंडरों में भी ब्लास्ट हुए, जिससे आग और भीषण हो गई थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक देहरादून के खुड़बुड़ा मोहल्ले में कई मजदूर झोपड़ियां बनाकर अपने परिवार के साथ रहते हैं। प्राथमिक दौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार कुछ मजदूर झोपड़ियां के पास ही तांबा जला रहे थे। उसी से आग एक झोपड़ी में लग गई। इससे पहले मौके पर मौजदू लोग कुछ कर पाते आग देखते ही देखते अन्य झोपड़ियों तक भी फैल गई। इसी तरह से आग ने करीब 22 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।
आग की लपटें देखकर इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। समय रहते झोपड़ियों में मौजूद बच्चे और महिलाओं को बाहर निकाला गया, जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आग में झोपड़ियों में रखे पांच सिलेंडर भी फट गए थे, जिससे आग और ज्यादा फैल गई थी। इस घटना से इलाके लोग दहश्त में आ गए थे।
नगर अग्निशमन अधिकारी सुरेश चंद्र ने बताया कि झोपड़ियों में आग लगने की सूचना पाकर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में जो सामने आया है, उसके मुताबिक यही कहा जा रहा है कि वहीं का कोई व्यक्ति तांबा जला रहा था, जिस कारण ये आग लगी है। हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है। झोपड़िया में आग लगने वाले मामले में अग्निशमन की टीम द्वारा दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया। यहां 22 से 23 परिवार रहते हैं, जो कूड़ा बीनने का काम करते हैं।

'लीची की आईसक्रीम' बनाने की आसान रेसिपी

'लीची की आईसक्रीम' बनाने की आसान रेसिपी

सरस्वती उपाध्याय 
आप चाहें तो घर पर लीची की आईसक्रीम भी बना सकते हैं, जो बच्चों को भी काफी पसंद आएगी। इसलिए आज हम इसकी आसान रेसिपी आपको बताने वाले हैं। आइए जानते हैं, कैसे आप घर पर आसानी से लीची की आईसक्रीम बना सकते हैं, जिसका स्वाद आप कभी नहीं भूलेंगे।

कप कटी हुई लीची
1 कप दूध पाउडर
3/4 चम्मच मक्के का आटा
3 कप दूध
1/2 कप चीनी
1/2 कप ताजी क्रीम
सजावट के लिए
1/2 कप टूटी और बीज रहित लीची

एक कटोरे में दूध पाउडर, 1 कप दूध और कॉर्नफ्लोर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के लिए इसे फेंट लीजिए।
अब एक पैन पर बचा हुआ दूध डालें। फिर इसमें चीनी डालें और चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें। इसमें उबाल आने दें और बीच-बीच में मिलाते रहें।
अब पैन में स्टेप 1 में तैयार मिश्रण डालें। इसे अच्छे से मिलाएं और मध्यम आंच पर 5 मिनट तक पकने दें।
पकने के बाद इसे थोड़ी देर ठंडा होने दें और फिर ताजी क्रीम डालें। ताजी क्रीम के बाद, बीज रहित लीची का गूदा डालें। एक व्हिस्क का उपयोग करके सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।
मिश्रण को एक कंटेनर में डालें और एल्युमिनियम फॉयल से ढक दें। इसे 6 घंटे तक जमने दें।
एक बार जब यह अर्ध-सेट हो जाए, तो मिश्रण को ब्लेंड करें और एक कटोरे में निकाल लें। कटी हुई लीची डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिला लीजिए।
अब मिश्रण को दोबारा कंटेनर में डालें। इसे एल्युमिनियम फॉयल से ढक दें। इसे 10 घंटे तक जमने दें।
अब आपकी लीची आइसक्रीम तैयार है। आप इसके ऊपर कुछ पिस्ता या कटे हुए जामुन डाल सकते हैं।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...