रेल मंत्रालय ने 'समर स्पेशल' ट्रेन की शुरूआत की
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली आनंद विहार से जम्मूतवी होते हुए उधमपुर तक के लिए समर स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है। इससे जहां मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी वहीं गर्मी छुट्टी में एक-दूसरे प्रांत में जानेवाले रेल यात्रियों को भी सफर करने में आसानी होगी। बता दें कि मां वैष्णो देवी जाने के लिए अभी तक सिर्फ शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का ही संचालन हो पा रहा था।
रेल मंत्रालय ने जनपद मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों को समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। यह ट्रेन आनंद विहार दिल्ली से चलकर शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर के बीच चलेगी। इसका संचालन गत 26 अप्रैल को शुरू हो गया है। खास बात यह है कि ट्रेन का संचालन आगामी 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को होगा। खास बात यह है कि आनंद विहार से चलकर समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को गाजियाबाद, मेरठ व मुजफ्फरनगर होते हुए अन्य गतंव्य स्टेशनों के लिए रवाना होगी। मां वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को यह अतिरिक्त ट्रेन की सौगात मिली है। इसकी पुष्टि सीनियर स्टेशन अधीक्षक पवन चौधरी ने दी है।
ये हैं समर स्पेशल ट्रेन का समय सारिणी
1. ट्रेन संख्या 04017 प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 11.55 बजे आनंद विहार से चलेगी। उसके बाद गाजियाबाद में रात्रि 12.40 बजे, मेरठ 1.22 बजे, मुजफ्फरनगर 2.08 बजे, सहारनपुर 3.30 बजे पहुंचेगी। इसके बाद अंबाला, जालंधर, पठानकोट, जम्मूतवी होते हुए शनिवार दोपहर 12.40 बजे उधमपुर पहुंचेगी।