गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

1,097 पुरुष, 100 महिला व 1 थर्ड जेंडर भी

1,097 पुरुष, 100 महिला व 1 थर्ड जेंडर भी 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान आज यानि 26 अप्रैल को होने जा रहे हैं। इस चरण को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में जमकर मेहनत की है। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी बुधवार की शाम को थम गया था। इस चुनाव में कौन से अहम चेहरे एक दूसरे के सामने लड़ने वाले हैं और किसका सामना किससे होने वाला है ? ये काफी दिलचस्प है। 
दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान बुधवार शाम थम गया। पहले, दूसरे चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। इस चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3 और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीटों पर मतदान होगा।
दूसरे चरण में कौन-कौन से हैं प्रमुख चेहरे ?
बता दें कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुअनंतपुरम से, भाजपा के तेजस्वी सूर्या कर्नाटक से, हेमा मालिनी और अरुण गोविल उत्तर प्रदेश से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से, शशि थरूर तिरुअनंतपुरम से, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाग्य का फैसला होगा।
राहुल गांधी (कांग्रेस) - वायनाड
शशि थरूर (कांग्रेस) - तिरुवनंतपुरम
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या
हेमा मालिनी (बीजेपी) - मथुरा
अरुण गोविल (बीजेपी)- मेरठ
पप्पू यादव या राजेश रंजन (कांग्रेस) - पूर्णिया
यदुवीर वाडियार (भाजपा) - मैसूरु
सुकांत मजूमदार (भाजपा) - बालुरघाट
वैभव गहलोत (कांग्रेस) - जालोर
राजीव चन्द्रशेखर (भाजपा) - तिरुवनंतपुरम
ओम बिड़ला (भाजपा) - कोटा
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)-जोधपुर
मंसूर अली खान (कांग्रेस)- बेंगलुरु
तेजस्वी सूर्या (भाजपा) - बेंगलुरु दक्षिण
भूपेश बघेल (कांग्रेस) - राजनांदगांव
नवनीत कौर राणा (बीजेपी) - अमरावती
लोकसभा चुनाव फेज 2 के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र
असम - करीमगंज, सिलचर, नवगोंग
बिहार- किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर
छत्तीसगढ़ - राजनांदगांव
कर्नाटक - हसन, मांड्या, मैसूर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर दक्षिण
केरल - वायनाड, त्रिशूर, पथानामथिट्टा, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
मध्य प्रदेश - टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
महाराष्ट्र - अमरावती, नांदेड़
राजस्थान - अजमेर, जोधपुर, जालौर, कोटा
उत्तर प्रदेश - मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा
पश्चिम बंगाल - दार्जिलिंग, बालुरघाट
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए थे सवाल
सात चरण में हो रहे चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना की थी। इससे देश का चुनावी माहौल अब काफी गर्म हो गया है।
अपने भाषण में उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘विपक्षी दल लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं’ को देने की योजना बना रही है।
ये बातें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण का हवाला देते हुए कही थी। कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में निराशा का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।
2019 में 89 सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।
कहां-कहां होने हैं चुनाव?
केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों, राजस्थान की शेष 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की 7 सीटों, असम और बिहार की 5-5 सीटों, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 3-3 सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होना है।
शुक्रवार (26 अप्रैल) को चुनाव के दूसरे चरण के बाद केरल, राजस्थान और त्रिपुरा में मतदान खत्म हो जाएगा।
कौन किस पर पडे़गा भारी?
बता दें कि केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला एनी राजा (सीपीआई) और के सुरेंद्रन (बीजेपी) से होगा।
तिरुवनंतपुरम में, शशि थरूर (कांग्रेस) लगातार चौथी बार सीट जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (भाजपा) के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।
हेमा मालिनी मथुरा से फिर से चुनाव लड़ रही हैं और अरुण गोविल (रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए जाने जाते हैं) मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं।
इन राज्यों में पहले चरण में पूरे हुए मतदान
19 अप्रैल को हुए पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीट, उत्तराखंड की 5 सीट, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, मेघालय की 2 सीट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट, मिजोरम की 1 सीट, नागालैंड की 1 सीट, पुडुचेरी की 1 सीट, सिक्किम की 1 सीट और लक्षद्वीप की 1 सीट पर मतदान पूरा हो गया है।
7 फेज में हो रहे लोकसभा चुनाव, नतीजे 4 जून को
बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरण में हो रहे हैं। 26 अप्रैल को चुनाव का दूसरा चरण है। वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

पटना: होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत

पटना: होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को रेलवे स्टेशन के पास स्थित पाल होटल में भीषण आग लग गई। इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं। सभी बाहरी बताए जा रहे हैं। एक दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल अवस्था में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जिनमें से कई की हालत काफी गंभीर थी। कई 80 से 90 प्रतिशत तक जल गए हैं। इमरजेंसी में उनका इलाज किया जा रहा है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। आग के शिकार होटल और अन्य इमारतों में सर्च अभियान जारी है।
मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में आधिकारिक बयान भी सामने आए हैं। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि पांच लोगों की इस अग्निकांड में जलकर मौत हुई है। 18 लोगों को जली और घायल अवस्था में पीएमसीएच ले जाया गया जिनमें से 12 को फौरन आईसीयू में भर्ती किया गया। इनमें से तीन की हालत बेहद नाजुक पाई गई।
जब आग लगी तब होटल में कई लोग मौजूद थे। डीजी फायर शोभा अहोतकर ने बताया कि सूचना मिलते ही कुछ मिनट के अंदर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गईं। 51 दमकल की मदद से दो घंटों की कड़ी मशक्कत से आग पर कंट्रोल किया गया। होटल और पास की बिल्डिंग से 45 लोगों को निकाला गया। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में लीक की वजह से आग लगी। आग पर का काबू कर लिया गया है। लेकिन, फायर फाइटिंग टीम जले लोगों की अभी तालाश में जुटी है।

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए

दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए 

बृजेश केसरवानी 
मिर्जापुर। थाना अहरौरा व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अनुमानित कीमत 45 रुपए लाख के अवैध गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन (डीसीएम-ट्रक) के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए। 
बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की निर्माण/तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा बृजेश सिंह, उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज मय पुलिस टीम व थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार को मुखबिर के सूचना के आधार थाना अहरौरा पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर डीसीएम ट्रक में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता राम सिंह पुत्र छेदी लाल सिंह निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ व धर्मवीर सिंह पुत्र हरेन्द्र पाल सिंह निवासी ग्राम बरी पोस्ट किच्छा थाना फुलवट्टा जनपद उधमपुर, उत्तराखण्ड बताया गया तथा डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा रखा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा ट्रक की तलाशी ली गयी तो डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर रखा हुआ कुल 152 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त डीसीएम ट्रक को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। 
पुछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे उड़ीसा प्रान्त के रायगढ़ा से डीसीएम ट्रक में कच्चे नारियल के पीछे छिपाकर गांजा लादकर कानपुर ले जा रहे थे। जहां से मांग के अनुसार आसपास के जनपदों में सप्लाई करते हैं। जिससे प्राप्त पैसे को आपस में बांटकर भौतिक सुख-सुविधाओं का लाभ लेते है।

8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे

8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे

संदीप मिश्र 
लखनऊ। आज यूपी के 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज व अन्य संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही 12 अन्य राज्यों में भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
चुनाव आयोग 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण को आयोजित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। चुनाव के दिन के कारण, यानी आज मथुरा, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और देश भर के 88 लोकसभा सीटें वाले क्षेत्रों में सभी स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी और संस्थान बंद रहेंगे। इसका कारण है कि चुनाव के दिन स्कूलों और संस्थानों को मतदान केंद्रों के रूप में व्यवस्थित कर दिया जाता है।
इस साल, वोटिंग 7 चरणों में होनी है, जो करीबन 3 महीनों में आयोजित की जाएगी। देश में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को हुआ, इस दिन अरुणाचल, असम, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत 21 राज्यों की 102 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। अब दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर कल मतदान होगा। बता दें कि इससे पहले 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, पर मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बीएसपी के उम्मीदवार की मौत हो गई, इस कारण इलेक्शन कमीशन ने यहां चुनाव को बढ़ा कर 7 मई कर दिया।

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली

चिंगारी गिरने से 16 बीघा गेहूं की फसल जली 

गोपीचंद 
बागपत। बिजली के तारों के टकराने पर चिंगारी गिरने से पाबला बेगमाबाद और नंगला बहलोलपुर गांव में तीन किसानों की 16 बीघा गेहूं की फसल जल गई। सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम नही पहुंची। किसानों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पावला बेगमाबाद के सतीश धामा और राजू ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार गुजर रहे है। बुधवार को तारों से चिंगारी उठने से उसकी फसल में आग लग गई।
दोनों किसानों की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। उधर नंगला बहलोलपुर के बलराम ने बताया कि बुधवार की दोपहर खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से उसकी 11 बीघा गेहूं की सफल मे आग लग गई। किसानों का आरोप है कि सूचना के बाद भी दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। किसानों ने मशक्त कर आग पर काबू पाया। किसानों ने प्रशासन से फसल नुकसान के मुआवजे की मांग की है।
बडौत-बुढ़ाना मार्ग पर दोघट कस्बे के मजरे में बिजली का का तार टूटकर गिरने से किसान की चार बीघा गेहूं की फसल जल गई। किसान रूपेश ने बताया कि बुधवार को बिजली का तार टूटकर उसके खेत में गिरने से आग लग गई। किसानों का कहना था कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी जर्जर तारों को बदलवाया नहीं जा रहा है। किसानों ने ऊर्जा निगम के खिलाफ हंगामा कर मुआवजे की मांग की। इस मौके पर अंकित, रोहित कुमार, रविद्रं कुमार, जगमेहर सिंह मौजूद रहे।

कन्नौज संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल किया

कन्नौज संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल किया

संदीप मिश्र 
कन्नौज। चौथे चरण के लिए 13 मई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे कन्नौज संसदीय सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने चार सेट में अपना पत्र दायर किया है। इस दौरान उनके साथ प्रो. रामगोपाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे और पार्टी के प्रदेश सचिव आकाश शाक्य प्रस्तावक के रूप में मौजूद हैं। उनके नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
बता दें कि कन्नौज लोकसभा चुनाव के लिए सपा उम्मीदवारी को लेकर मचा सस्पेंस एक दिन पहले तक जारी था। बुधवार की शाम यह तय हुआ था कि यहां से सपा के उम्मीदवार अखिलेश यादव ही होंगे। उनके पहले यहां से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवकर बनाया गया था। दरअसल, दो दिन पहले अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को कन्नौज से उम्मीदवार घोषित किया गया था। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी, ये बात पार्टी आलाकमान तक पहुंची। मंगलवार की शाम से ही यह तय माना जा रहा था कि अब अखिलेश यादव ही यहां से चुनाव लड़ेंगे।
बुधवार की शाम इसका बाकायदा ऐलान हो गया है। जिलाध्यक्ष कलीम खान ने बताया था कि पिछले दो दिनों की रिपोर्ट पार्टी प्रमुख तक पहुंचा दी गई थी। उसी आधार पर अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ेंगे। नामांकन से पहले पार्टी कार्यालय में सुबह से ही जोरदार तैयारी चल रही हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-188, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024

3. शक-1945, बैशाख, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...