शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

100 साल में धरती खत्म हो जाएगी: सीएम

100 साल में धरती खत्म हो जाएगी: सीएम 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। एक चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह अब मोबाइल नहीं देखते हैं। इसको लेकर उन्होंने काफी विस्तार से बताया। नीतीश कुमार ने दावा किया कि मोबाइल की वजह से 100 साल में धरती खत्म हो जाएगी। वह बिहार के बांका में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2019 में उन्हें पता चला कि 100 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी। इसके बाद मैंने मोबाइल देखना बंद कर दिया। दरअसल, नीतीश ने एक नेता को मंच पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा। इसी के बाद उन्होंने यह सारी बातें कह दी। उन्होंने कहा कि जब धरती खत्म हुई, यही आ गया है और एक-एक आदमी देखते रहिए, हर चीज भूल जाएगा।
नीतीश ने कहा कि सब चीज एक बार में ही खत्म हो जाएगा। हम सबको मना करते हैं। लेकिन सब इसी को यानी कि मोबाइल को देखते रहते हैं। हालांकि नीतीश ने फिर इसे मजाकिया लहजे में कहा कि मैं तो मजाक कर रहा हूं। आजकल यही पॉपुलर है तो क्या कीजिएगा। देखिएगा ही। हम क्यों कुछ कहेंगे। लेकिन हम देखना छोड़ दिए। हमको लगा बड़ी खराब चीज है यह तो एकदम। इसके साथ ही अपनी चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने लालू यादव और राबड़ी देवी के राज को याद किया और कहा कि पहले क्या था। पति पत्नी बिहार ने राज किया लेकिन बिहार का क्या हाल था। कहीं कुछ नहीं था कोई शाम में निकल नहीं पता था ।बहुत सारी चुनौतियां थी। हिंदू मुस्लिम की लड़ाई होती रहती थी। लेकिन हम जब आए तो हमने सभी समस्याओं को खत्म किया।
नीतीश ने कहा कि 2005 के पहले की स्थिति को हमने बदला है। हम मुस्लिम लोगों से आग्रह करेंगे कि आप वोट के चक्कर में उनकी ओर ना जाएं। हमने आपके लिए काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं। हमलोग समाज के हर तबके के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसे लेकर हमारी सरकार लगातार शानदार कार्य कर रही है।

कौशाम्बी: 'मतदाता जागरूकता' अभियान चलाया

कौशाम्बी: 'मतदाता जागरूकता' अभियान चलाया

डॉ रिज़वी डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान  
 
कौशाम्बी। करारी कस्बा स्थित डॉ ए एच रिज़वी डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं द्वारा ग्राम व नगर के लोगो को वोट करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ. कैप्टन अबुतलहा अंसारी ने की। स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं ने ग्रामीण इलाकों में घूम घूम कर नारो,बैनर एवम पोस्टर के माध्यम से बताया कि चुनाव लोकतंत्र का हिस्सा है। चुनाव के द्वारा ही लोकतंत्र का निर्माण होता है। देश के निवासी ही चुनावों के माध्यम से देश का भविष्य तय करते है। नारो के माध्यम से "सारे काम छोड़ दो,सबसे पहले वोट दो लगाते हुए जन जागरूक किया।  कौशांबी जनपद में 20 मई 2024 को चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं के इसी महत्व को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से मतदान करना जरूरी है। जिससे आपका एक वोट बहुत ही निर्णायक भूमिका निभाता है। इस मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ मोहित कुमार त्रिपाठी,सौरभ सिंह, अवधेश मिश्रा, मुकेश ज्ञान सिंह कुशवाहा आदि शिक्षक गण मौजूद थे स्वयं सेवक और स्वयं सेविकाओं में मो आफताब,मो गुलाम,राधना अग्रहरी,साधना अग्रहरी, राखी देवी,सदफ जहरा,इशरत फात्मा इत्यादि ने इस रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सुबोध केशरवानी

मतदान की गति धीमी, सपा ने प्रशासन को घेरा

मतदान की गति धीमी, सपा ने प्रशासन को घेरा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर मतदान की गति धीमी होने को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रशासन को घेरा है। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर पार्टी के अधिकारिक अकांउट पर एक पोस्‍ट के जरिए इस पर सवाल उठाया गया है। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रशासन जबरन मतदान की गति को प्रभावित कर रहा है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करते हुए संज्ञान लेने की मांग की है।
एक अन्‍य ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि कैराना लोकसभा सीट के बूथ नंबर 94 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं। मतदाताओं को बेवजह परेशान किया जा रहा है। वहीं सपा ने रामपुर लोकसभा सीट पर वोटर लिस्‍ट में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं।
उधर, कैराना के कांधला के रसूलपुर गुजरान में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्‍कार कर दिया है। भाजपा एमएलसी वीरेन्‍द्र सिंह लोगों को मनाने पहुंचे हैं। गांव में अब तक किसी ग्रामीण ने मतदान नहीं किया है। यहां दो बूथ बनाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2019 में ग्रामीणों ने 95 प्रतिशत मतदान किया था। इसके बाद प्रशासन ने कुछ ग्रामीणों पर मुकदमे करा दिए थे। पांच साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने ग्रमीणों की सुध नहीं ली है। गांव में पहुंचे भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी करेगा 'यूपी बोर्ड'

25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी करेगा 'यूपी बोर्ड' 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस साल 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। छात्रों इंतजार जल्दी ही खत्म होने जा रहा है। यूपी बोर्ड इस बार 25 अप्रैल से पहले रिजल्ट जारी कर सकता है।
रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम देख सकेंगे। रिजल्ट की तारीख यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के द्वारा जारी की जाएगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-182, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, अप्रैल 20, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया 

इकबाल अंसारी 
चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के चोटिल सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे की जगह तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। बता दें कि कोंवे को फरवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान बायें अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था। उन्होंने इसकी सर्जरी कराई है।
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही तय हो गया था कि वह पूरा सत्र नहीं खेल सकेंगे। कोंवे आईपीएल 2023 के फाइनल में प्लेयर आफ द मैच रहे थे, जिन्होंने 25 गेंद में 47 रन बनाये थे। ग्लीसन पहली बार आईपीएल खेलेंगे जिन्हें चेन्नई ने बेसप्राइज 50 लाख रूपये में खरीदा। वह इंग्लैंड के लिये छह टी20 मैच खेल 8 . 90 की इकॉनॉमी से नौ विकेट ले चुके हैं।

ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 विदेशी नागरिक अरेस्ट

ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 विदेशी नागरिक अरेस्ट 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से बरामद कच्चा माल और ड्रग्स तैयार करने वाले उपकरणों की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए आंकी गई है। जानकारी के मुताबिक थाना ईकोटेक प्रथम, दादरी पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से चार विदेशी नागरिकों के पास से 26 किलो 670 ग्राम एमडीएमए/मैथ ड्रग्स बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 150 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ड्रग्स बनाने के उपकरण और कच्चा माल, केमिकल (लगभग 50 करोड़ रुपए के सिंथेटिक ड्रग्स तैयार करने के लिए पर्याप्त) बरामद किया गया है। 
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि काफी पहले अफ्रीकी मूल के विदेशी अभियुक्तों को अवैध ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर गुरुवार को सी-21/4 ओमीक्रॉन 1 मथुरापुर से एक ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गयी। ड्रग्स सप्लाई में इस्तेमाल होने वाली दो कार बरामद हुई है। पुलिस ने बताया है कि इफ्वानी जॉनबोस्को, चिड़ी, एमेनुएल और ओनटेक को गिरफ्तार किया गया है। सभी नाइजीरिया के निवासी हैं, जो ग्रेटर नोएडा में रहकर ड्रग्स का धंधा कर रहे थे। ये लोग दिल्ली-एनसीआर में ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है। इन्होंने कुछ दिन पूर्व मथुरापुर ओमीक्रॉन 1 में एक मकान किराये पर लिया था, जहां पर अपना एक फैक्ट्री सेटअप बनाया था। सूचना के आधार पर लगातार निगरानी की जा रही थी। मैन्यूफैक्चरिंग के बाद सिंडिकेट अपने एजेंट, ऑनलाइन ऑर्डर, शॉपिंग एप्स के माध्यम से ड्रग्स का निर्यात दिल्ली-एनसीआर समेत नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में करने की योजना बना रहा था। ग्रेटर नोएडा से जिस तरह से लगातार ड्रग्स की फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो रहा है, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि शहर नगर के कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। राज्य पुलिस द्वारा सख्ती से नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियानों के बाद भी गुरुवार को एक बार फिर पुलिस और स्वाट के साझा ऑपरेशन में एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह ग्रेटर नोएडा में लगातार पकड़ी गई तीसरी ड्रग्स फैक्ट्री है। पुलिस ने यहां से चार विदेशी नागरिकों को मौके से गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस अभियान में 200 करोड़ से अधिक की ड्रग्स बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि यहां से ड्रग्स की विदेश में सप्लाई होती थी। 
प्रदेश में चल रहे मादक पदार्थ पर प्रहार अभियान के तहत लगातार एक ही जोन में यह तीसरी कार्रवाई है। इस कार्रवाई को स्वाट, दादरी और ईकोटेक एक थाना पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के तहत अंजाम दिया गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...