इलेक्शन जीतने पर मुफ्त बिजली देंगे 'पीएम' मोदी
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिजली संकट से पीड़ित लोगों को इलेक्शन जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्त बिजली देंगे। शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि आप राष्ट्र हित के लिए मतदान कीजिए, बाकी आपके सब काम पूरे होंगे। उन्होंने दावा किया कि लोग बिजली संकट से सबसे अधिक पीड़ित है और चुनाव जीतने पर प्रधानमंत्री सभी को मुफ्त बिजली देंगे। विपक्ष की चुटकी लेते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि अखिलेश राहुल बच्चा है और हम इन दोनों के चच्चा है। कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी देश के गरीब, मजलूम, शोषण एवं पिछड़े लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम करती है। इससे सभी समाज के लोगों का फायदा होता है।