शनिवार, 13 अप्रैल 2024

गिरावट: पेयजल संकट गहराने की आशंका बनी

गिरावट: पेयजल संकट गहराने की आशंका बनी 

नैनी की तरफ अनियंत्रित खनन पर भी नियंत्रण की तैयारी

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। गर्मी के साथ यमुना नदी के जलस्तर में भी तेजी से गिरावट आने लगी है। इससे पेयजल संकट गहराने की आशंका बन गई है। करेलाबाग राॅ वाटर पंपिंग स्टेशन को यमुना नदी से पर्याप्त पानी मिलता रहे इसके लिए सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा नैनी की तरफ नदी जल को भागने से रोकने के लिए खनन पर भी नियंत्रण की कवायद शुरू कर दी गई है।
पुराने शहर के बड़े इलाके में करेलाबाग पंपिंग स्टेशन से जलापूर्ति की जाती है। पंप के माध्यम से यमुना नदी का जल खुसरोबाग प्लांट में लाया जाता है। फिर ट्रीटमेंट के बाद घरों में आपूर्ति की जाती है लेकिन यमुना नदी के जलस्तर में कमी के साथ पंपिंग स्टेशन को भी पर्याप्त पानी नहीं मिलने का अंदेशा बन गया है।
यमुना नदी में नैनी की तरह बालू खनन से स्थिति और बिगड़ने लगी है। खनन की वजह से नदी जल नैनी की तरफ भाग रहा है। इससे भी करेलाबाग की तरफ जलस्तर में कमी दर्ज की गई, जिससे पंपिंग स्टेशन को पर्याप्त पानी नहीं मिलने का अंदेशा बन गया है। इसे लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल को अवगत कराया गया है। ताकि, अनियंत्रित खनन को रोका जा सके। खनन विभाग को इस बाबत निर्देश भी दिए गए हैं।
इसके अलावा पंपिंग स्टेशन को ध्यान में रखते हुए यमुना नदी में पर्याप्त जल स्तर बना रहे। इसके लिए नदी में पानी छोड़े जाने की भी मांग की गई है। इसके सिंचाई विभाग के अफसरों को अवगत करा दिया गया है। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव का कहना है कि जल्द ही सिंचाई विभाग को पत्र लिखा गया जाएगा। महाप्रबंधक का कहना है कि अभी पंपिंग स्टेशन के लिए पर्याप्त पानी है। लेकिन भविष्य में पानी कम होने की आशंका को देखते हुए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
करेलाबाग पंपिंगग स्टेशन के कुएं में पानी कम होने पर सबमर्सिबल से जलस्तर मेंटेन करने की तैयारी की गई है। सबमर्सिबल की मदद से यमुना नदी से पानी खींचकर पंपिंग स्टेशन के कुएं को भरा जाएगा। ताकि, पंपिंग स्टेशन के पंप को चलाने के लिए पर्याप्त पानी मिलता रहे। महाप्रबंधक ने बताया कि इसके लिए चार सबमर्सिबल लगाए गए हैं।
गर्मी में भूजल स्तर नीचे जाने के साथ जल संकट गहरा गया है। ट्यूबेल से जलापूर्ति प्रभावित होने से लो प्रेशर तथा नलों में गंदा पानी की आने की शिकायत बढ़ गई है। वहीं हैंडपंपों के खराब होने से परेशानी और बढ़ गई है। विस्तारित क्षेत्रों मैं ज्यादा संकट है। ट्यूबेल में खराबी, जलस्तर नीचे जाने तथा बिजली कटौती की वजह से साउथ मलाका, रामबाग, अल्लापुर के संजय नगर, शिवनगर, बैरहना आदि मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। ऐसे में हैंडपंप के धोखा देने से संकट और गहरा गया है।
प्रारंभिक सर्वे में 400 से अधिक हैंडपंप पूरी तरह से खराब पाए गए हैं। वहीं सैकड़ों खराब हो गए हैं। जलस्तर नीचे जाने की वजह से इनमें से ज्यादातर खराब हो गए हैं। इसे देखते हुए जलकल की ओर से वार्डवार सूची तैयार कर हैंडपंप ठीक कराने की योजना बनाई गई है।
जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव का कहना है कि विस्तारित क्षेत्र को मिलाकर शहर में कुल करीब 3500 हैंडपंप हैं। इनमें से 400 से अधिक पूरी तरह से खराब हैं। उनका कहना है कि करीब 50 हैंडपंप रीबोर कराए गए हैं। अन्य का भी सर्वे कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सामान्य रूप में खराब करीब 15 हैंडपंप रोजाना ठीक कराए जा रहे हैं।
अल्लापुर चौराहा, माली चौराहा, शिवपुरी आदि क्षेत्रों में गंदे पानी की आपूर्ति तथा लो प्रेशर की लंबे समय से शिकायत बनी हुई है। इसे देखते हुए पार्षद शिवसेवक सिंह के साथ जलकल के अफसर चंद्रभूपषण, दिनेश मिश्रा आदि ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान वैंकटैश पांडेय, पीडी यादव, शिवसेवक राम द्विवेदी, कुंज बिहारी मिश्रा आदि ने लो प्रेशर तथा गंदे पानी की आपूर्ति की बात कही। पूछताछ के दौरान ही शिवपुरी माार्ग पर पाइपलाइन में खराबी पकड़ में आई। अफसरों ने उसे ठीक कराया। साथ ही उन्होंने आश्वास्त किया कि पेयजल संकट न होने पाए इसके लिए लगातार प्रयास जारी रहेगा।
गर्मी में पेयजल संकट को देखते हुए डीएम नवनीत सिंह चहल ने जरूरी इंतजाम के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार को हुई बैठक में उन्होंने मेजा, शंकरगढ़, कोरांव, बारा के जल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने पोखरों, तालाबों में अप्रैल में ही पानी भरवाने के निर्देश दिए। डीएम ने शहरी, टाउन एरिया तथा अन्य बाजारों में भी टैंकर तथा अन्य माध्यमों से जलपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डीएम ने पशुओं के टीकाकरण, चारा-पानी के इंतजाम के निर्देश दिए। आग की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए बिजली के तारों को ठीक कराने, ट्रांसफार्मर आदि दुरुस्त कराने, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप आदि की जांच कराने के निर्देश दिए। डीएम ने खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग को खाद्य पदार्थों की नियमित जांच कराने आदि के निर्देश दिए।डीएम ने इन कार्यों के लिए अफसरों की जिम्मेदारी भी तय की। बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया समेत अनेक अफसर मौजूद रहे।
गर्मी बढ़ने पर जलकल विभाग की ओर से 15 स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है। इन स्थानों पर स्टैंड बनाकर पानी की टंकी रखी गई है। प्याऊ की व्यवस्था नखास कोहना, जानसेनगंज चौराहा, रामजानकी मंदिर, जीरो रोड बस अड्डा, मानसरोवर सिनेमा हाल के सामने, सिविल लाइंस बस अड्डा, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस, मेडिकल कॉलेज चौराहा, अल्लापुर लेबर चौराहा, दारागंज थाने के पास, अलोपी देवी मंदिर, बैरहना चौराहा, बलुआ घाट चौराहा, शनि मंदिर लूकरगंज तथा रेलवे स्टेशन गेट नंबर चार के पस लगाए गए हैं। जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि इन टंकियों में नियमित पानी भरवाया जा रहा है।

पीएम के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला

पीएम के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला 

दुष्यंत टीकम 
जगदलपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को जगदलपुर में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही। मोदी, अडानी, आरएसएस संविधान पर आक्रमण कर रहे और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोका गया, क्योंकि वह एक आदिवासी हैं। यह भाजपा की सोच को दिखाता है। 
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को दो विचारधाराओं-संविधान की रक्षा करने वाले और इसे नष्ट करने वालों- के बीच की लड़ाई बताया। यह चुनावी रैली अनुसूचित जनजाति(आरक्षित) बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में आयोजित की गई थी।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश कर रहे हैं। हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं लेकिन वे ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। वनवासी और आदिवासी शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है…आदिवासी शब्द का गहरा अर्थ है। यह शब्द जल, जंगल, जमीन पर आपके अधिकार को व्यक्त करता है। वनवासी का मतलब है जो जंगल में रहते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस आदिवासियों के धर्म, विचारधारा और इतिहास पर हमला करते रहे हैं। भाजपा आपकी जमीनें अरबपतियों को दे रही है। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कहा कि भारत की राष्ट्रपति को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने से रोका गया क्योंकि वह एक आदिवासी हैं। मोदी जी ने देश को यह संदेश दिया और यही उनकी सोच है।
राहुल गांधी ने कहा, कि संविधान बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही। मोदी अडानी आरएसएस संविधान पर आक्रमण कर रहे और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा, कि बीजेपी के लोग अडानी जैसे लोगों को जंगल दे रहे हैं। जब वन नहीं होंगे तो वनवासी कहां रहेंगे। भाजपा नेता ने आदिवासी के चेहेरे पर मूता। भाजपा जल जंगल जमीन छीन रही। 
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि मोदी हर भाषण में अलग-अलग बाते कहते हैं। समंदर में घुस कर पूजा करते हैं। कोविड के समय लाखों लोगों को बेवकूफ बनाया गया। मोबाइल जलाकर थाली बजवाया गया। हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं था, लोग सांस नहीं ले पा रहे थे और मोदी ने मदद नहीं की। पूरा फायदा देश के 5 से 6 लोगों को मोदी दे देते हैं। देश के 22 लोग जिनके पास देश के करोड़ों लोगों के जितना धन है। 
राहुल गांधी ने कहा कि हम 5 काम करने जा रहे हैं। 30 लाख बरोजगार को नौकरी। मनरेगा की तर्ज पर युवाओं को अपरेंट्स शिप मिलेगी। 1 साल के लिए सरकारी दफ्तर में 1 साल की नौकरी होगी। खाते में 1 लाख भी 1 साल में मिलेगा। अनियमित नौकरी नहीं अब सरकरी एवं पब्लिक सेक्टर में परमानेंट नौकरी मिलेगी मिलेगी।  
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी किसानों का कर्जा माफ करना नहीं चाहती। किसानों का कर्जा देश भर में माफ होगा। किसानों को एमएसपी मिलेगी। महिलाओं को महालक्ष्मी योजना देश के गरीब परिवारों की एक महिला को हर माह 8,500 रुपये मिलेंगे। हम एक झटके में गरीबी को देश से खत्म कर देंगे।

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 13 घायल

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 13 घायल 

पंकज कपूर 
ऋषिकेश। ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा टल गया। यहां एक बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 13 यात्री घायल हो गए हैं। जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि घायलों को ऋषिकेश एम्स में ले जाया गया है।
शनिवार की सुबह ऋषिकेश से एक बस टिहरी गढ़वाल के लमगांव के लिए रवाना हुई थी। जब बस गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली से आगे पहुंची तभी चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस लहराते हुए सड़क किनारे पलट गई। सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगा था, जिस कारण से बस खाई में जाने से बच गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है बस चालक नशे में था जिस कारण से हादसा हो गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई और घायलों को बस से बाहर निकाला।
घायलों में हिम्मत सिंह रावत निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, कृष्णा देवी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी  निवासी श्यामपुर हरिद्वार, सचिन चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी निवासी धौंतरी उत्तरकाशी तथा कोठ्यारी देवी निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर किया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-176, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, अप्रैल 14, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित 

सरस्वती उपाध्याय 
नवरात्रि का पांचवां दिन स्कंदमाता की उपासना का दिन होता है। मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता परम सुखदायी हैं। माँ अपने भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं।

श्लोक...
सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया |
शुभदाऽस्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी ||

कथा...
भगवान स्कंद 'कुमार कार्तिकेय' नाम से भी जाने जाते हैं। ये प्रसिद्ध देवासुर संग्राम में देवताओं के सेनापति बने थे। पुराणों में इन्हें कुमार और शक्ति कहकर इनकी महिमा का वर्णन किया गया है। इन्हीं भगवान स्कंद की माता होने के कारण माँ दुर्गाजी के इस स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है।

स्वरूप...
स्कंदमाता की चार भुजाएँ हैं। इनके दाहिनी तरफ की नीचे वाली भुजा, जो ऊपर की ओर उठी हुई है, उसमें कमल पुष्प है। बाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा में वरमुद्रा में तथा नीचे वाली भुजा जो ऊपर की ओर उठी है उसमें भी कमल पुष्प ली हुई हैं। इनका वर्ण पूर्णतः शुभ्र है। ये कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं। इसी कारण इन्हें पद्मासना देवी भी कहा जाता है। इनका वाहन सिंह (शेर) है।

महत्व...
नवरात्रि-पूजन के पाँचवें दिन का शास्त्रों में पुष्कल महत्व बताया गया है। इस चक्र में अवस्थित मन वाले साधक की समस्त बाह्य क्रियाओं एवं चित्तवृत्तियों का लोप हो जाता है। वह विशुद्ध चैतन्य स्वरूप की ओर अग्रसर हो रहा होता है।
साधक का मन समस्त लौकिक, सांसारिक, मायिक बंधनों से विमुक्त होकर पद्मासना माँ स्कंदमाता के स्वरूप में पूर्णतः तल्लीन होता है। इस समय साधक को पूर्ण सावधानी के साथ उपासना की ओर अग्रसर होना चाहिए। उसे अपनी समस्त ध्यान-वृत्तियों को एकाग्र रखते हुए साधना के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।
माँ स्कंदमाता की उपासना से भक्त की समस्त इच्छाएँ पूर्ण हो जाती हैं। इस मृत्युलोक में ही उसे परम शांति और सुख का अनुभव होने लगता है। उसके लिए मोक्ष का द्वार स्वमेव सुलभ हो जाता है। स्कंदमाता की उपासना से बालरूप स्कंद भगवान की उपासना भी स्वमेव हो जाती है। यह विशेषता केवल इन्हीं को प्राप्त है, अतः साधक को स्कंदमाता की उपासना की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी होने के कारण इनका उपासक अलौकिक तेज एवं कांति से संपन्न हो जाता है। एक अलौकिक प्रभामंडल अदृश्य भाव से सदैव उसके चतुर्दिक्‌ परिव्याप्त रहता है। यह प्रभामंडल प्रतिक्षण उसके योगक्षेम का निर्वहन करता रहता है।
हमें एकाग्रभाव से मन को पवित्र रखकर माँ की शरण में आने का प्रयत्न करना चाहिए। इस घोर भवसागर के दुःखों से मुक्ति पाकर मोक्ष का मार्ग सुलभ बनाने का इससे उत्तम उपाय दूसरा नहीं है।

उपासना...
प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में पाँचवें दिन इसका जाप करना चाहिए।

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ स्कंदमाता रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और स्कंदमाता के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें। इस दिन साधक का मन 'विशुद्ध' चक्र में अवस्थित होता है। इनके विग्रह में भगवान स्कंदजी बालरूप में इनकी गोद में बैठे होते हैं।

बसपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की

बसपा ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की

संदीप मिश्र 
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को नौ लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी की चौथी सूची में दो मुस्लिम, जबकि तीन ब्राह्मणों को टिकट दिया गया है। वहीं, पार्टी ने अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को आजमगढ़ से चुनाव लड़वाने का फैसला लिया है, जिनका मुकाबला भाजपा के दिनेश यादव निरहुआ और सपा के धर्मेंद्र यादव से होगा।
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से जारी सूची के मुताबिक घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा एटा से मोहम्मद इरफान एडवोकेट, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्ट्सगंज से धनेश्वर गौतम एडवोकेट को टिकट दिया गया है।
बता दें कि बसपा ने अब तक 45 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है, जिसमें 11 मुस्लिम हैं। वहीं नौ ब्राहमण, तीन ओबीसी और एक दलित उम्मीदवार को टिकट दिया है।

कई समस्याओं से बचाव के संबंध में बैठक आयोजित

कई समस्याओं से बचाव के संबंध में बैठक आयोजित 

डीएम ने तालाबों एवं पोखरों को अप्रैल माह तक भरवायें जाने के दिए निर्देश

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में सूखा/पेयजल/हीटवेव/अग्निकांड से बचाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में डीएम ने जनपद के सूखा/पेयजल समस्या से अत्यधिक प्रभावित बारा, मेजा एवं कोरांव तहसीलों, चिकित्सा व्यवस्था(ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र), नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति, खाद्य पदार्थों एवं औषधि की जांच, पशुओं की बीमारियों की रोकथाम, सूखा/पेयजल की समस्या से पीड़ित व्यक्तियों के लिए खाद्यान्न तथा अन्य आवश्यक सामाग्री की व्यवस्था, तालाबों व पोखरों को भरवायें जाने, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, अग्निकांड से बचाव एवं आपदा के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की।डीएम ने बारा, मेजा व कोरांव तहसीलों में सूखा/पेयजल की समस्या से अत्यधिक प्रभावित ग्रामों में टैंकर से पेयजल की आपूर्ति कराये जाने तथा अग्निकांड की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था रखने, ट्यूबवेल्स को चिन्हित किए जाने व तालाबों/पोखरों को अप्रैल माह तक भराये जाने हेतु सम्बंधित एसडीएम एवं जल निगम के अधिशाषी अभियंता को कहा है। ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था हेतु क्लोरिन टेबलेट, गर्मी से उत्पन्न बीमारियों से रक्षा हेतु आवश्यक दवाओं एवं ओ0आर0एस0 की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने, कीटनाशक दवाओं, ब्लीचिंग पाउडर एवं चूने का छिड़काव कराये जाने, हीट वेव तथा अग्निकांड से प्रभावित मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था आदि के लिए चिकित्सा विभाग को कहा है। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जर्जर एवं टूटी पाईप लाईनों की मरम्मत, हैण्डपम्प एवं नलकूपों की मरम्मत एवं रिबोरिंग का कार्य कराने हेतु अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया है। डीएम ने मुख्य खाद्यय सुरक्षा अधिकारी, अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को बाजार में बिकने वाले फल, मिठाईयों व अन्य खाद्य पदार्थों एवं औषधि की जांच करते रहने के साथ ही रेस्टोरेंटों के किचनों की सफाई की भी जांच के लिए कहा है। डीएम ने पशुओं की बीमारी गलाघोंटू, मुंहपका-खुरपका की रोकथाम हेतु समय से टीकाकरण कराये जाने, हरे चारे से होने वाली हाइड्रोसाइनिक एसिड की विषाकतता की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने खाद्यान तथा अन्य आवश्यक सामाग्री की उपलब्धता बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए है। डीएम ने एसडीएम, जिला पंचायतराज अधिकारी को तालाबों एवं पोखरों को अप्रैल माह तक भरवायें जाने हेतु कहा है, जिससे सिंचाई एवं पशुओं को पेयजल उपलब्ध रहे। डीएम ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी से विगत वर्ष में तहसील वार हुई आग की घटनाओं के बारे में जानकारी ली। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शार्ट सर्किट एवं गैस सिलेण्डर से सर्वाधिक आग जनित घटनाएं घटित होती है, जिसके बचाव हेतु लोड के अनुसार वायरिंग कराये जाने तथा गैस सिलेण्डर की पाईप को समय-समय पर बदलते रहने की आवश्यकता होती है। डीएम ने बारा, मेजा एवं कोरांव तहसीलों में सम्बंधित एसडीएम, अधीक्षण अभियंता-विद्युत वितरण, सचिव मण्डी को ग्रीष्म ऋतु में तेज हवाओं/आंधी, पराली जलाये जाने, विद्युत शार्ट सर्किट, हाईटेंशन तार टूटने से फसलों, खेत-खलिहानों तथा मकानों में आगजनी/अग्निकाण्ड से बचाव हेतु ओवर लोड ट्रांसफार्मरों, जर्जर तारों को बदलने तथा तहसील में एक कंट्रोल रूम बनाये जाने एवं पराली न जलायी जाने पाये, इसके लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। डीएम ने अधिशाषी अभियंताओं को लगातार भ्रमणशील रहने एवं रिपोर्टिंग करते रहने के लिए कहा है। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, सभी एसडीएम, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...