शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-175, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, अप्रैल 13, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित

नवरात्रि का चौथा दिन मां 'कूष्मांडा' को समर्पित 

सरस्वती उपाध्याय 
नवरात्र-पूजन के चौथे दिन कूष्मांडा देवी के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन 'अनाहत' चक्र में अवस्थित होता है। अतः इस दिन उसे अत्यंत पवित्र और अचंचल मन से कूष्मांडा देवी के स्वरूप को ध्यान में रखकर पूजा-उपासना के कार्य में लगना चाहिए।
जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था, तब इन्हीं देवी ने ब्रह्मांड की रचना की थी। अतः ये ही सृष्टि की आदि-स्वरूपा, आदिशक्ति हैं। इनका निवास सूर्यमंडल के भीतर के लोक में है। वहाँ निवास कर सकने की क्षमता और शक्ति केवल इन्हीं में है। इनके शरीर की कांति और प्रभा भी सूर्य के समान ही दैदीप्यमान हैं।
इनके तेज और प्रकाश से दसों दिशाएँ प्रकाशित हो रही हैं। ब्रह्मांड की सभी वस्तुओं और प्राणियों में अवस्थित तेज इन्हीं की छाया है। माँ की आठ भुजाएँ हैं। अतः ये अष्टभुजा देवी के नाम से भी विख्यात हैं। इनके सात हाथों में क्रमशः कमंडल, धनुष, बाण, कमल-पुष्प, अमृतपूर्ण कलश, चक्र तथा गदा है। आठवें हाथ में सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जपमाला है। इनका वाहन शेर है।

श्लोक...
सुरासंपूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कूष्माण्डा शुभदास्तु मे ॥
प्रथमं शैलपुत्री च द्वितीयं ब्रह्मचारिणी। तृतीयं चन्द्रघण्टेति कूष्माण्डेति चतुर्थकम् ।। पंचमं स्कन्दमातेति षष्ठं कात्यायनीति च। सप्तमं कालरात्रीति महागौरीति चाष्टमम् ।।

महिमा...
मां कूष्मांडा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं। इनकी भक्ति से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है। माँ कूष्मांडा अत्यल्प सेवा और भक्ति से प्रसन्न होने वाली हैं। यदि मनुष्य सच्चे हृदय से इनका शरणागत बन जाए तो फिर उसे अत्यन्त सुगमता से परम पद की प्राप्ति हो सकती है।
विधि-विधान से माँ के भक्ति-मार्ग पर कुछ ही कदम आगे बढ़ने पर भक्त साधक को उनकी कृपा का सूक्ष्म अनुभव होने लगता है। यह दुःख स्वरूप संसार उसके लिए अत्यंत सुखद और सुगम बन जाता है। माँ की उपासना मनुष्य को सहज भाव से भवसागर से पार उतारने के लिए सर्वाधिक सुगम और श्रेयस्कर मार्ग है।
माँ कूष्मांडा की उपासना मनुष्य को आधियों-व्याधियों से सर्वथा विमुक्त करके उसे सुख, समृद्धि और उन्नति की ओर ले जाने वाली है। अतः अपनी लौकिक, पारलौकिक उन्नति चाहने वालों को इनकी उपासना में सदैव तत्पर रहना चाहिए।

उपासना...
चतुर्थी के दिन माँ कूष्मांडा की आराधना की जाती है। इनकी उपासना से सिद्धियों में निधियों को प्राप्त कर समस्त रोग-शोक दूर होकर आयु-यश में वृद्धि होती है। प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में चतुर्थ दिन इसका जाप करना चाहिए।

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कूष्मांडा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।'

अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और कूष्माण्डा के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ। हे माँ, मुझे सब पापों से मुक्ति प्रदान करें। 
अपनी मंद, हल्की हँसी द्वारा अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न करने के कारण इन्हें कूष्मांडा देवी के रूप में पूजा जाता है। संस्कृत भाषा में कूष्माण्डा को कुम्हड़ कहते हैं। बलियों में कुम्हड़े की बलि इन्हें सर्वाधिक प्रिय है। इस कारण से भी माँ कूष्माण्डा कहलाती हैं।

पूजन...
इस दिन जहाँ तक संभव हो बड़े माथे वाली तेजस्वी विवाहित महिला का पूजन करना चाहिए। उन्हें भोजन में दही, हलवा खिलाना श्रेयस्कर है। इसके बाद फल, सूखे मेवे और सौभाग्य का सामान भेंट करना चाहिए। जिससे माताजी प्रसन्न होती हैं। और मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया 

नरेश राघानी 
जयपुर। पीएम मोदी चुनाव प्रचार के सिलसिले में गुरुवार, 11 मार्च को राजस्थान के करौली पहुंचे। जहां उन्होने करौली -धौलपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने देश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जनता को अवगत कराया, साथ ही कांग्रेस पार्टी की नाकामी भी गिनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव सिर्फ सांसद जीतने या हारने का चुनाव नहीं है, बल्कि यह विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने का चुनाव है। प्रधानमंत्री ने बताया के बीजेपी सरकार ने उन्हें हक और सम्मान दिया है। गरीब महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिले इसके लिए भाजपा सरकार उज्ज्वला योजना लाई और महिलाओं को धुंए की घुटन से मुक्ति दिलाई। पीएम आवास योजना के जरिए समाज के वंचितों को आवास दिया।
पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने मोटे अनाज को  देश के साथ विदेश में पहचान देने का कार्य किया। हमारी सरकार ने श्री अन्न योजना के तहत मोटे अनाज को बढ़ावा दिया। ताकि देश के किसानों को इसका लाभ मिले। पीएम ने कहा कि हमारा जीवन एक एक पल देश और देशवासियों के लिए समर्पित है। पीएम ने कांग्रेस सरकार पर राजस्थान में पानी की संकट को बड़ा करने का गंभीर आरोप लगाए। पीएम ने कहा कि जिस ईआईसीपी प्रोजेक्ट को कांग्रेस सरकार ने वर्षों तक लटकाया। राजस्थान की बीजेपी सरकार ने पहले 100 दिन में इसे पूरा कर राजस्थान में पानी की समस्या को खत्म करने का बड़ा कदम उठाया है।
पीएम ने कहा कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने नर्मदा प्रोजेक्ट पर काम किया। जिससे गुजरात के साथ पड़ोसी राज्यों को इसका फायदा मिला। तत्कालीन राजस्थान सरकार ने इसके लिए गुजरात सरकार का धन्यवाद दिया था। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पापों की लिस्ट काफी लंबी है। एक महापाप बताता हूं,कि कांग्रेस ने मंदिरों की जमीन गिराकर उस पर कब्जा किया। शोभा यात्रा पर पत्थर बरसाए हैं। हमारी सरकार ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की।
इन्होंने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया। कांग्रेस का यह पाप माफी लायक है क्या, सजा मिलनी चाहिए या नहीं बटन दबाकर पापियों को सजा देने का काम करना है। पीएम ने कहा के 4 जून को क्या परिणाम होंगे यह आज ही स्पष्ट हो गया है, ‘4 जून 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा देकर पीएम ने संबोधन समाप्त किया।

तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक अरेस्ट

तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़, एक अरेस्ट 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। लोकसभा चुनाव से पहले शामली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने तमंचे बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचे और उपकरण बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बरनावी के जंगल में एक खंडहर नुमा कमरे में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी चल रही है, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर छापामारी की।
पुलिस ने मौके से चार तैयार तमंचे, एक कारतूस, एक अधबना तमंचा, 11 नाल, बॉडी व अन्य उपकरण आदि बरामद किए। इसके अलावा एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फग्गन निवासी गांव बलवा थाना शामली बताया। आशंका जताई जा रही है कि उपरोक्त तमंचों का इस्तेमाल चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा सकता था। मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उसका चालान कर दिया है।
सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि सूचना के आधान पर बरनावी के जंगल में तमंचे बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। बने व अधबने तमंचों के साथ ही तमचें बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। मामले में फैक्टरी चलाने के आरोपी फग्गन निवासी गांव बलवा शामली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले भी तमंचा फैक्टरी चलाने के आरोप में जेल जा चुका है।

भारत 'विश्व गुरू' जरूर बनेगा: अमेरिका

भारत 'विश्व गुरू' जरूर बनेगा: अमेरिका 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। भारत के अधिकतर नागरिक मानते हैं कि भारत देश विश्व गुरू था। भारत का स्पष्ट मत है कि एक दिन फिर से भारत विश्व गुरू बनेगा। अब अमेरिका ने भी मान लिया है कि भारत विश्व गुरू जरूर बनेगा। भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी के एक बयान में भारत के विश्व गुरू बनने की बात कही गई है। भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि भारत में सही मायनों में विश्व का भविष्य गढ़ा जा रहा है।
भारत की राजधानी दिल्ली में आईपीई ग्लोबल ने एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन में अमेरिका के भारत में राजदूत एरिक गार्सेटी ने खूब खुलकर भारत की सराहना की। कार्यक्रम में भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि वह भारत के लोगों को नसीहत देने नहीं, बल्कि उनसे सीखने और उन्हें समझने यहां आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई दुनिया के भविष्य को आकार लेते देखना चाहता है, तो उसको भारत आना चाहिए। यहां कई मायनों में विश्व का भविष्य गढ़ा जा रहा है।
स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए गार्सेटी ने कहा कि विवेकानंद ने अमेरिका में उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक संघर्ष करो का जो संदेश दिया वही बेहतर भविष्य की ओर लेकर जाएगा। उन्होंने कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे अमेरिका के प्रतिनिधि के तौर पर भारत में काम करने का अवसर मिला है। मैं यहां किसी को नसीहत देने या सिखाने नहीं आया हूं, बल्कि सीखने और समझने आया हूं। आईपीई ग्लोबल की तरफ से आयोजित नवाचार के प्रभाव और विकास की जमीनी हकीकत विषय पर आयोजित चर्चा में भारत-अमेरिका के रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच तकनीक समेत तमाम क्षेत्रों में सहयोग ऊंचाइयों पर पहुंचा है।

'चुनाव आचार संहिता' की खुलेआम उड़ी धज्जियां

'चुनाव आचार संहिता' की खुलेआम उड़ी धज्जियां 

कौशाम्बी में आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

इंटर कालेज में स्कूली छात्र छात्राओं से लिफाफे में भराए गए पार्टी के पोस्टर संकल्प पत्र

कौशाम्बी। जिले में लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। कौशाम्बी में पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होना है, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। लेकिन उसके बाद खुलेआम चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
प्रत्याशी और उनके समर्थकों द्वारा चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। कौशाम्बी जिले में आदर्श कुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला फिर सामने आया है। जहा एक स्कूल में स्कूली बच्चो से ही पार्टी की योजनाओं के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाए जा रहे है। बच्चे दबी जुबान से विरोध कर रहे हैं। स्कूल के शिक्षक भी खुलकर विरोध करने का साहस तो नहीं कर रहे लेकिन दबी जुबान से पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाने का विरोध कर रहे हैं।
मंझनपुर तहसील क्षेत्र के एक इंटर कालेज में बुधवार को कक्षा 9 के लिए स्कूली छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा देने आए थे,जहा प्रवेश परीक्षा के दौरान ही उनको एक राजनीतिक पार्टी के पोस्टर और संकल्प पत्र लिफाफे में भरवाने का आदेश दिया गया, जिन्हे स्कूली बच्चे जबरन भरते हुए नजर आए। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रशासन की इतनी मुस्तैदी के बावजूद यदि इंटर कालेज के अंदर राजनीतिक पार्टी का यह पोस्टर,संकल्प पत्र और लिफाफा भरने का कार्य किया जा रहा है तो कही न कही इसमें प्रशासन द्वारा तैनात की गई एफएसटीऔर एसएसटी टीमों की कमी दिखाई पड़ रही है। निर्वाचन आयोग के निर्दोषों की धज्जियां उड़ाए जाने का यह मामला बेहद गंभीर है और इस मामले को निर्वाचन अधिकारियों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
सुशील केसरवानी

सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ 'ईद' का पर्व

सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ 'ईद' का पर्व 

सकुशल संपन्न हुई ईद उल फितर की नमाज

एक दूसरे से गले मिल लोगो ने दी ईद की मुबारकबाद

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन रहा मुस्तैद

कौशाम्बी। ईद का त्योहार पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल संपन्न हो गया है। जनपद मुख्यालय मंझनपुर सहित भरवारी करारी अषाढा बरई बंधवा पिण्डरा सराय अकिल मनौरी चायल चरवा पूरामुफ्ती महेवाघाट अझुवा सिराथू देवीगज टेडीमोड दारानगर पश्चिम शरीरा मूरतगंज बड़ेगाव हररायपुर महागाव कड़ा पुरखास तिल्हापुर मोड़ नेवादा पिपरी कोखराज टेडीमोड शहजादपुर सैनी आदि स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई। उसके बाद एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी गई। मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए यह त्योहार खास महत्व रखता है। कौशाम्बी जिले के सिराथू इलाके में जिले की सबसे बड़ी ईदगाह है, जंहा पर लगभग 5 हज़ार से अधिक लोगो ने ईद की नमाज अदा की जिले में तमाम जगह ईद की नमाज अदा की गई। इस मौके पर सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा,एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव सहित जिला प्रशासन मुस्तैद रहा ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी तैयारी की थी। जगह-जगह पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स तैनात किए गए थे पुलिस चौकी इंचार्ज भी पुलिस टीम के साथ लगातार भ्रमण पर रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक भी लगातार भ्रमणशील रहे हैं और पल-पल की जानकारी लेते रहे ईद की नमाज के बाद एक दूसरे के घरों में पहुंचकर लोगों ने विभिन्न प्रकार के पकवान का लुफ्त उठाया देर शाम तक लोगों का अपनो के घर लगातार आना-जाना लगा रहा।
गणेश साहू

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...