मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

खिलाड़ी कार्तिक ने आरसीबी फैंस पर बयान दिया

खिलाड़ी कार्तिक ने आरसीबी फैंस पर बयान दिया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। अब तक इस टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन महज 1 जीत नसीब हुई है।
इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर काबिज है। वहीं, इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने आरसीबी फैंस पर बड़ा बयान दिया है। दिनेश कार्तिक ने कहा कि आरसीबी के फैंस वफादार हैं, फैमली की तरह हैं, लेकिन यह अच्छा होने के साथ बुरा भी है।

'आरसीबी फैंस मुझे हर दिन सोशल मीडिया पर गाली देते हैं

दिनेश कार्तिक ने कहा कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन खराब होता है तो फैंस महज खिलाड़ी को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की फैमली तक को घसीट लेते हैं, फैमली तक को गाली देते हैं। उन्होंने कहा कि आरसीबी फैंस मुझे हर दिन सोशल मीडिया पर गाली देते हैं, अगर मेरा प्रदर्शन खराब रहता है। इसके अलावा फैंस मेरी फैमली तक को भला-बुरा कहने से नहीं चूकते हैं, लेकिन फैंस बाहरी दुनिया में हमेशा हमारा साथ देते हैं।
इन आईपीएल टीमों का हिस्सा रह चुके हैं कार्तिक
बताते चलें कि अब तक दिनेश कार्तिक आईपीएल में 6 टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आईपीएल 2008 में दिनेश कार्तिक दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए खेले। साथ ही दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और गुजरात लॉयंस का हिस्सा रह चुके हैं। इस वक्त वह फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। हालांकि, इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वहीं, दिनेश कार्तिक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।

नवरात्रि का दूसरा दिन मां 'ब्रह्मचारिणी' को समर्पित

नवरात्रि का दूसरा दिन मां 'ब्रह्मचारिणी' को समर्पित 

सरस्वती उपाध्याय 
ब्रह्मचारिणी मां की नवरात्र पर्व के दूसरे दिन पूजा-अर्चना की जाती है। साधक इस दिन अपने मन को माँ के चरणों में लगाते हैं। ब्रह्म का अर्थ है, तपस्या और चारिणी यानी आचरण करने वाली। इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल रहता है। यह जानकारी भविष्य पुराण से ली गई हे।

मां ब्रह्मचारिणी...

श्लोक
दधाना कर पद्माभ्यामक्ष माला कमण्डलु | देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा || 

शक्ति
इस दिन साधक कुंडलिनी शक्ति को जागृत करने के लिए भी साधना करते हैं। जिससे उनका जीवन सफल हो सके और अपने सामने आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा का सामना आसानी से कर सकें।

फल
माँ दुर्गाजी का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता।
माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से उसे सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन ‘स्वाधिष्ठान ’चक्र में शिथिल होता है। इस चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है।
इस दिन ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है कि जिनका विवाह तय हो गया है लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। इन्हें अपने घर बुलाकर पूजन के पश्चात भोजन कराकर वस्त्र, पात्र आदि भेंट किए जाते हैं।

उपासना
प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में द्वितीय दिन इसका जाप करना चाहिए।

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और ब्रह्मचारिणी के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है, या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ।

मेले में भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

मेले में भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज जोन ने एसपी के साथ शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेला का लिया जायजा
 
कौशाम्बी। पुलिस महानिरिक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज प्रेम गौतम द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मां शीतलाधाम कड़ाधाम में लगे मेले में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि कड़ा स्थित मां शीतलाधाम 51 शक्ति पीठों में से एक है। और नवरात्रि के दौरान बडा मेला लगता है जहां बहुत दूर से भक्त उनके दर्शन करने आते हैं। एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में मां शीतला धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए लगातर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
शशिभूषण सिंह

मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा 'भक्तों का रेला'

मां विंध्यवासिनी के दरबार में उमड़ा 'भक्तों का रेला' 

संदीप मिश्र 
मिर्जापुर। विंध्याचल चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन मंगलवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में भोर से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। भोर में मंगला आरती के बाद से दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया, जो अनवरत चलता रहा। मां विंध्यवासिनी माता मंदिर के परिक्रमा पथ परकोटा की छत पर साधक अनुष्ठान में तल्लीन रहे तो मुंडन संस्कार भी होता रहा।
भोर में ही मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। विंध्यधाम की सातों गलियों, प्रमुख सड़कों एवं त्रिकोण मार्ग पर भक्तो की भीड़ नजर आई। मेला क्षेत्र के न्यू वीआईपी और पुरानी वीआईपी गली, मां के धाम तक पहुंचने वाली गलियों में श्रद्धालु हाथ में प्रसाद लिए मां का जयकारा लगाते बढ़ रहे थे।
माला-फूल, नारियल-चुनरी और प्रसाद लिए विंध्यधाम में पहुंचने के बाद श्रद्धाभाव से भक्तों ने शीश झुकाया। मंदिर पहुंचकर किसी ने झांकी से तो किसी ने मां के गर्भगृह में पहुंचकर मां के भव्य स्वरूप का दर्शन किया। 
फूलों से किया गया मां का भव्य श्रृंगार भव्य छटा बिखेर रहा था। घंटा-घड़ियाल, शंख और माता के जयकारों से मंदिर परिसर देवीमय हो गया। वहीं विंध्याचल मंदिर की फूल-पत्तियों और बिजली के झालरों से सजावट की गई है। भक्तों ने मां सरस्वती, मां काली, मां लक्ष्मी, मां दुर्गा, मां शीतला, राधा-कृष्ण, श्री पंचमुखी महादेव, दक्षिणमुखी हुनमान, बटुक भैरव जी के मंदिर में भी पूजन-अर्चन किया। भक्तजनों ने त्रिकोण परिक्रमा भी की। 
वहीं चैत्र नवरात्र मेला को देखते हुए विंध्यधाम की गलियों में प्रसाद की दुकानें सजी हुई हैं। विंध्यधाम में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम चाक-चौबंद हैं। उधर श्री विंध्य पंडा समाज की ओर से भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए ड्यूटी निर्धारित की गई है। प्रत्येक की 2 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में भक्तों की सेवा करने में जुटे हुए हैं। हालांकि पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मंत्री भानु पाठक श्रद्धालुओं की सेवा में लगाए गए तीर्थ पुरोहितों की निगरानी भी कर रहे हैं।

फ्रॉड: 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवक गिरफ्तार किए

फ्रॉड: 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवक गिरफ्तार किए 

कौशाम्बी में आधार कार्ड डुप्लीकेट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले राजस्थान और लखनऊ के 3 शातिर गिरफ्तार

कौशाम्बी। जिले में भोले-भाले ग्रामीण लोगो से उनके आधार कार्ड लेकर उसे अपडेट कर सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवकों को पुलिस की साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार किया है। 
शातिर युवकों के पास से पुलिस को एक कार,लैपटॉप,दो फर्जी आधार कार्ड सहित तमाम वस्तुएं मिली है। पुलिस ने तीनों शातिर युवकों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुभाष पुत्र स्व० लोकनाथ निवासी ग्राम बाले का पुरवा थाना मोहब्बतपुर पइसा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि अज्ञात लोगों द्वारा सोलर नलकूप स्कीम का अधिकारी बताकर उसकी माता का आधार, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपी ले गये तथा बताए कि जल्द ही आपका सोलर नलकूप लग जाएगा।
लगभग 01 सप्ताह बाद दोबारा उसके घर उक्त लोग आये और एक आधार अपडेट फॉर्म में उसकी माता जी का अंगूठा निशान लगाकर ले गए। पुनः वह लोग 06.04.2024 की शाम को उसके मोबाइल पर फोन करके आधार अपडेट करने व रुकी हुई पेंशन नकद ले लेने हेतु सैनी बुलाया जिस पर उसको शक हुआ कि उसके साथ उक्त लोगों द्वारा कोई गम्भीर फ्राड किया जा सकता है। उन्होंने घटना की गम्भीरता को देखते हुए साइबर थाने को अभियोग पंजीकृत कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग 04 पाहिया गाड़ी होण्डा सिटी न० यूपी 32 एमएम 1020 में सिराथू से मोहब्बतपुर पइंसा जाने वाली सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़े हैं,जो कि फर्जी आधार कार्ड बनवाकर फ्रॉड करते हैं।
जिस पर साइबर थाना व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 शातिर युवकों पियूष श्रीवास्तव पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी सी/ 166 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ,अंशुल अवस्थी पुत्र स्व० प्रसिद्ध नारायण अवस्थी नि0 एफ 1/69 राजाजीपुर आवास विकास कालोनी थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ और रंजीत पुत्र भवर सिंह निवासी गोवानिया थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजस्थान को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो अभियुक्तों के पास से 01 फिंगर स्कैनर डिवाइस, 01 लैपटॉप, 02 एक ही आधार नम्बर के अलग-अलग नाम के कूटरचित आधार कार्ड व 04 मोबाइल फोन बरामद किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात शातिर युवकों को पुलिस ने न्यायालय भेजा है। जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
वही शातिर युवकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर सीधे-साधे व कम पढ़े-लिखे लोगों को सरकारी योजनाओ के बारे में बताकर धोखे से आधार कार्ड संशोधन फार्म में अपना व अपने लोगो का मोबाइल नम्बर डाल देते हैं तथा फिंगर स्कैनर डिवाइस पर फिंगर लगवाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करते हैं। साथ ही साथ किसी बैंक में खाता खोलकर उस बैंक खाते में भी अपने लोगों का मोबाइल नम्बर लिंक करा देते है तथा उस बैंक खाते मे हमारे गिरोह के सदस्य आम लोगो से साइबर फ्राड के जरिए घोखाधड़ी से पैसे मंगवाते है, जिनका हम उपभोग करते है तथा हम लोगों के गिरोह का मुख्य सरगना सुनील कुमार गुर्जर उर्फ मोटी है, जो सुरार खाना थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजरथान का रहने वाला है, जो पहले भी कई बार इसी तरह के फ्राड में सम्मिलित रहा है एवं चर्चित पशुधन घोटाले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है। इसी प्रकार हम लोग योजनाबद्ध तरीके से बाले का पुरवा निवासी सीता देवी का ऑनलाइन आधार कार्ड सशोधन फार्म पर हस्ताक्षर कराकर उस पर अपने लोगों का मोबाइल नम्बर डालकर आधार कार्ड अपडेट व बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया करने ही वाले थे कि हम लोग पकड़े गए।
सुशील केसरवानी

जनता की समस्याओं की जनसुनवाई की: एसपी

जनता की समस्याओं की जनसुनवाई की: एसपी 

गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निस्तारित हो शिकायती पत्र: एसपी

कौशाम्बी‌। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की गई। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा सुना गया तथा उनकी समस्याओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित थानेदारों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता पर है और सभी थानेदार फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर निस्तारित कर फरियादियों की समस्याओं का समाधान करें।
शशिभूषण सिंह

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-172, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अप्रैल 10, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...