मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

फ्रॉड: 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवक गिरफ्तार किए

फ्रॉड: 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवक गिरफ्तार किए 

कौशाम्बी में आधार कार्ड डुप्लीकेट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले राजस्थान और लखनऊ के 3 शातिर गिरफ्तार

कौशाम्बी। जिले में भोले-भाले ग्रामीण लोगो से उनके आधार कार्ड लेकर उसे अपडेट कर सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवकों को पुलिस की साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार किया है। 
शातिर युवकों के पास से पुलिस को एक कार,लैपटॉप,दो फर्जी आधार कार्ड सहित तमाम वस्तुएं मिली है। पुलिस ने तीनों शातिर युवकों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुभाष पुत्र स्व० लोकनाथ निवासी ग्राम बाले का पुरवा थाना मोहब्बतपुर पइसा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि अज्ञात लोगों द्वारा सोलर नलकूप स्कीम का अधिकारी बताकर उसकी माता का आधार, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपी ले गये तथा बताए कि जल्द ही आपका सोलर नलकूप लग जाएगा।
लगभग 01 सप्ताह बाद दोबारा उसके घर उक्त लोग आये और एक आधार अपडेट फॉर्म में उसकी माता जी का अंगूठा निशान लगाकर ले गए। पुनः वह लोग 06.04.2024 की शाम को उसके मोबाइल पर फोन करके आधार अपडेट करने व रुकी हुई पेंशन नकद ले लेने हेतु सैनी बुलाया जिस पर उसको शक हुआ कि उसके साथ उक्त लोगों द्वारा कोई गम्भीर फ्राड किया जा सकता है। उन्होंने घटना की गम्भीरता को देखते हुए साइबर थाने को अभियोग पंजीकृत कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग 04 पाहिया गाड़ी होण्डा सिटी न० यूपी 32 एमएम 1020 में सिराथू से मोहब्बतपुर पइंसा जाने वाली सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़े हैं,जो कि फर्जी आधार कार्ड बनवाकर फ्रॉड करते हैं।
जिस पर साइबर थाना व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 शातिर युवकों पियूष श्रीवास्तव पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी सी/ 166 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ,अंशुल अवस्थी पुत्र स्व० प्रसिद्ध नारायण अवस्थी नि0 एफ 1/69 राजाजीपुर आवास विकास कालोनी थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ और रंजीत पुत्र भवर सिंह निवासी गोवानिया थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजस्थान को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो अभियुक्तों के पास से 01 फिंगर स्कैनर डिवाइस, 01 लैपटॉप, 02 एक ही आधार नम्बर के अलग-अलग नाम के कूटरचित आधार कार्ड व 04 मोबाइल फोन बरामद किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात शातिर युवकों को पुलिस ने न्यायालय भेजा है। जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
वही शातिर युवकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर सीधे-साधे व कम पढ़े-लिखे लोगों को सरकारी योजनाओ के बारे में बताकर धोखे से आधार कार्ड संशोधन फार्म में अपना व अपने लोगो का मोबाइल नम्बर डाल देते हैं तथा फिंगर स्कैनर डिवाइस पर फिंगर लगवाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करते हैं। साथ ही साथ किसी बैंक में खाता खोलकर उस बैंक खाते में भी अपने लोगों का मोबाइल नम्बर लिंक करा देते है तथा उस बैंक खाते मे हमारे गिरोह के सदस्य आम लोगो से साइबर फ्राड के जरिए घोखाधड़ी से पैसे मंगवाते है, जिनका हम उपभोग करते है तथा हम लोगों के गिरोह का मुख्य सरगना सुनील कुमार गुर्जर उर्फ मोटी है, जो सुरार खाना थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजरथान का रहने वाला है, जो पहले भी कई बार इसी तरह के फ्राड में सम्मिलित रहा है एवं चर्चित पशुधन घोटाले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है। इसी प्रकार हम लोग योजनाबद्ध तरीके से बाले का पुरवा निवासी सीता देवी का ऑनलाइन आधार कार्ड सशोधन फार्म पर हस्ताक्षर कराकर उस पर अपने लोगों का मोबाइल नम्बर डालकर आधार कार्ड अपडेट व बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया करने ही वाले थे कि हम लोग पकड़े गए।
सुशील केसरवानी

जनता की समस्याओं की जनसुनवाई की: एसपी

जनता की समस्याओं की जनसुनवाई की: एसपी 

गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में निस्तारित हो शिकायती पत्र: एसपी

कौशाम्बी‌। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव द्वारा पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं की जनसुनवाई की गई। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा सुना गया तथा उनकी समस्याओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित थानेदारों को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान करना शासन की प्राथमिकता पर है और सभी थानेदार फरियादियों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के अंदर निस्तारित कर फरियादियों की समस्याओं का समाधान करें।
शशिभूषण सिंह

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-172, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, अप्रैल 10, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

'अग्निकांड' की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया

'अग्निकांड' की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया 

पंकज कपूर 
नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जनपद नैनीताल के रामनगर स्थित गर्जिया देवी मंदिर परिसर की दुकानों में हुए अग्निकांड की घटना के प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को घटना के कारणों की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए की धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसकी भी कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान मंदिरों में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिए भी आवश्यक प्रबंधन पर ध्यान दिया जाए।

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया 

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से सम्बन्धित दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए उदयन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि भली-भाति ईवीएम का प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं।
ट्रेनर उमेश विश्वकर्मा मनोज सिंह तथा दिलीप कुमार वर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम की सीलिंग, स्पेशल टैग लगाना, वीवीपैट को संचालित करना तथा वीवीपैट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने,मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0/प्रभारी ईवीएम हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
गणेश साहू

सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी की

सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकार की ओर से पियक्कड़ों के लिए बड़ी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें कोटा इकट्ठा करने का मौका दिया है। सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों में राजधानी के दारू के ठेके बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी करते हुए 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को ईद उल जुहा के पर्व के चलते राजधानी में दारू के ठेके बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के चलते 24 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल की शाम 6:00 बजे तक और फिर 4 जून को मतगणना वाले दिन राजधानी के भीतर 'ड्राई डे' रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जमानत याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया है। 
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजी गई पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की विधायक बेटी के कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बीआरएस की विधायक के कविता ने अपने बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाते हुए अदालत के सामने याचिका दाखिल का अंतरिम जमानत मांगी थी। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली शराब घोटाला कि आरोपी के कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत खुलते ही कोर्ट ने बीआरएस विधायक के कविता की जमानत अर्जी खारिज करने का फैसला सुनाया है।

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज

फिल्म 'जानू आई लव यू' का फर्स्ट लुक रिलीज  कविता गर्ग  मुंबई। निर्माता रत्नाकर कुमार, सुपरस्टार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत ...