फ्रॉड: 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवक गिरफ्तार किए
कौशाम्बी में आधार कार्ड डुप्लीकेट बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले राजस्थान और लखनऊ के 3 शातिर गिरफ्तार
कौशाम्बी। जिले में भोले-भाले ग्रामीण लोगो से उनके आधार कार्ड लेकर उसे अपडेट कर सरकारी योजनाओं का फायदा दिलाने के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले 3 अंतर्राज्यीय शातिर युवकों को पुलिस की साइबर सेल टीम ने गिरफ्तार किया है।
शातिर युवकों के पास से पुलिस को एक कार,लैपटॉप,दो फर्जी आधार कार्ड सहित तमाम वस्तुएं मिली है। पुलिस ने तीनों शातिर युवकों को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सुभाष पुत्र स्व० लोकनाथ निवासी ग्राम बाले का पुरवा थाना मोहब्बतपुर पइसा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गया कि अज्ञात लोगों द्वारा सोलर नलकूप स्कीम का अधिकारी बताकर उसकी माता का आधार, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की स्वहस्ताक्षरित फोटो कॉपी ले गये तथा बताए कि जल्द ही आपका सोलर नलकूप लग जाएगा।
लगभग 01 सप्ताह बाद दोबारा उसके घर उक्त लोग आये और एक आधार अपडेट फॉर्म में उसकी माता जी का अंगूठा निशान लगाकर ले गए। पुनः वह लोग 06.04.2024 की शाम को उसके मोबाइल पर फोन करके आधार अपडेट करने व रुकी हुई पेंशन नकद ले लेने हेतु सैनी बुलाया जिस पर उसको शक हुआ कि उसके साथ उक्त लोगों द्वारा कोई गम्भीर फ्राड किया जा सकता है। उन्होंने घटना की गम्भीरता को देखते हुए साइबर थाने को अभियोग पंजीकृत कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया था। इसी क्रम में मंगलवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग 04 पाहिया गाड़ी होण्डा सिटी न० यूपी 32 एमएम 1020 में सिराथू से मोहब्बतपुर पइंसा जाने वाली सड़क पर रेलवे ओवर ब्रिज के पास खड़े हैं,जो कि फर्जी आधार कार्ड बनवाकर फ्रॉड करते हैं।
जिस पर साइबर थाना व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने 03 शातिर युवकों पियूष श्रीवास्तव पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव निवासी सी/ 166 राजाजीपुरम थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ,अंशुल अवस्थी पुत्र स्व० प्रसिद्ध नारायण अवस्थी नि0 एफ 1/69 राजाजीपुर आवास विकास कालोनी थाना तालकटोरा जनपद लखनऊ और रंजीत पुत्र भवर सिंह निवासी गोवानिया थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजस्थान को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तलाशी ली तो अभियुक्तों के पास से 01 फिंगर स्कैनर डिवाइस, 01 लैपटॉप, 02 एक ही आधार नम्बर के अलग-अलग नाम के कूटरचित आधार कार्ड व 04 मोबाइल फोन बरामद किया। विधिक कार्यवाही के पश्चात शातिर युवकों को पुलिस ने न्यायालय भेजा है। जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
वही शातिर युवकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग मिलकर सीधे-साधे व कम पढ़े-लिखे लोगों को सरकारी योजनाओ के बारे में बताकर धोखे से आधार कार्ड संशोधन फार्म में अपना व अपने लोगो का मोबाइल नम्बर डाल देते हैं तथा फिंगर स्कैनर डिवाइस पर फिंगर लगवाकर कूट रचित दस्तावेज तैयार करते हैं। साथ ही साथ किसी बैंक में खाता खोलकर उस बैंक खाते में भी अपने लोगों का मोबाइल नम्बर लिंक करा देते है तथा उस बैंक खाते मे हमारे गिरोह के सदस्य आम लोगो से साइबर फ्राड के जरिए घोखाधड़ी से पैसे मंगवाते है, जिनका हम उपभोग करते है तथा हम लोगों के गिरोह का मुख्य सरगना सुनील कुमार गुर्जर उर्फ मोटी है, जो सुरार खाना थाना नासीराबाद जनपद अजमेर, राजरथान का रहने वाला है, जो पहले भी कई बार इसी तरह के फ्राड में सम्मिलित रहा है एवं चर्चित पशुधन घोटाले में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर जेला भेजा जा चुका है। इसी प्रकार हम लोग योजनाबद्ध तरीके से बाले का पुरवा निवासी सीता देवी का ऑनलाइन आधार कार्ड सशोधन फार्म पर हस्ताक्षर कराकर उस पर अपने लोगों का मोबाइल नम्बर डालकर आधार कार्ड अपडेट व बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया करने ही वाले थे कि हम लोग पकड़े गए।