सोमवार, 8 अप्रैल 2024

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जमानत याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया है। 
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजी गई पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की विधायक बेटी के कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बीआरएस की विधायक के कविता ने अपने बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाते हुए अदालत के सामने याचिका दाखिल का अंतरिम जमानत मांगी थी। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली शराब घोटाला कि आरोपी के कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत खुलते ही कोर्ट ने बीआरएस विधायक के कविता की जमानत अर्जी खारिज करने का फैसला सुनाया है।

कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 8 घायल

कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 8 घायल 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्वी म्यांमार के शान प्रान्त में कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अग्निशमन सेवा विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शान प्रान्त के ताउन्ग्यी टाउनशिप के पास रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे उस समय हुई, जब एक 22-पहिए वाले ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह टौंगयी-अयेथरयार सड़क से नीचे की ओर आने के दौरान कार से टकराया गया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

अमेजन ने नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

अमेजन ने नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने मार्केट में अपना नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका नाम Bazaar है। यह अफोर्डेबल प्रोडक्ट के लिए स्पेशल स्टोर होगा। जिसमें कपड़े, बैग, होम एप्लाइसेंस, सस्ते गैजेट आदि को खरीदा जा सकेगा और इसका सीधा मुकाबाला ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho, Flipkart और Reliance के Ajio से होगा। इससे मीशो के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल, मीशो को सस्ते सामान बेचने के लिए जाना जाता है, तो वहीं अमेजन भी सस्ते प्रोडक्ट्स बेचकर मीशो को कॉम्प्टीशन दे सकता है।
Amazon Bazaar पर नॉन ब्रांडेड कपड़े, होम एप्लाइंसेंस और अन्य लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट को लिस्टेड किया जाएगा, जिनकी कीमत काफी कम होगी। अभी इस सेगमेंट में Meesho की मजबूत पकड़ है और कंपनी मीशो को पीछे छोड़कर इस सेगमेंट की किंग बनना चाहती है। बता दें कि Meeso ने कुछ ही समय में एक बड़ा यूजरबेस तैयार कर लिया है।
बता दें कि एक महीने पहले इस प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आई थी। जहां बताया गया था कि यह वर्टिकल नॉन ब्रांडेड आइटम के लिए तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर कपड़े, हैंडबैग, जूते, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस को लिस्टेड किया जाएगा। साथ ही यहां डेकोरेशन का भी सामान भी लिस्टेड किया जाएगा। बाजार एक स्पेशल स्टोर है। मतलब, कोई अलग से ऐप नहीं लॉन्च किया गया है। इस स्टोर को ऐमजॉन ऐप के अंदर ही एक्सेस किया जा सकेगा।

कार्यक्रम: डीएम ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई

कार्यक्रम: डीएम ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। सोमवार को शहर के मम्फोर्डगंज चौराहे से स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली को डीएम नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सीडीओ गौरव कुमार भी मौजूद रहे।
बता दें कि स्वीप कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत जनपद प्रयागराज में सोमवार को सुबह करीब नौ बजे से एक बाइक रैली का आयोजन प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट गाइड मम्फोर्डगंज प्रयागराज से प्रारंभ होकर हेलीकॉप्टर चौराहा होते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज तक किया गया। बाइक रैली का शुभारंभ डीएम नवनीत सिंह चहल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मंफोर्डगंज से कंपनी बाग तक भारत स्काउट एवम गाइड की बाइक रैली संपन्न हुई। इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-171, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, अप्रैल 09, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-प्रतिपदा, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 7 अप्रैल 2024

एमआई ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया

एमआई ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-17 के 20वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 29 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया है। मुंबई की इस सीजन यह पहली जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी DC की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 ही बना सकी और यह मुकाबला मुंबई ने 29 रन से अपने नाम कर लिया। 
इस मैच में 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। वॉर्नर ने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 44 गेंदों पर 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। पोरेल ने 31 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने सिर्फ 1 रन बनाया।
इससे पहले मुंबई की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली। टिम डेविड ने 45, ईशान किशन ने 42, हार्दिक पांड्या और रोमारियो शेफर्ड ने 39-39 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव खाता तक नहीं खोल पाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल और एनरिक नॉर्टजे ने 2-2 विकेट चटकाए। खलील अहमद को 1 सफलता मिली।

असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पदों पर परिणाम जारी

असिस्टेंट प्रोफेसर के 25 पदों पर परिणाम जारी 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चयन-2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर (वाणिज्य) के रिक्त 25 पदों पर परिणाम जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते है।
जानकारी के अनुसार, आयोग की ओर से दिसंबर 2021 में रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के एपीआई स्कोर के आधार पर घोषित शॉर्टलिस्टिंग परिणाम 13 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे। जिसके बाद असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य के रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार छह और सात मार्च 2024 को आयोजित कराया गया था।
उक्त साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों का चयन परिणाम, कट-ऑफ मार्क्स एवं साक्षात्कार में सम्मिलित अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का विवरण आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट का अवलोकन अवश्य करें। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को इस संबंध में पृथक से सूचना प्रदान नही की जाएगी।

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...