रविवार, 7 अप्रैल 2024

गोकर्ण जा रही बस पलटी, 4 की मौत, 8 यात्री गंभीर

गोकर्ण जा रही बस पलटी, 4 की मौत, 8 यात्री गंभीर 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सवारियों को लेकर गोकर्ण जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 30 लोगों में से 8 की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। रविवार को बेंगलुरु से चलकर गोकर्ण जा रही एक प्राइवेट बस होलालाकेरे शहर के पास हादसे का शिकार हो गई है। 
यात्रियों को लेकर जा रही यह बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सवारियों की चीख-पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी राहत टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जख्मी हुए 30 से भी ज्यादा लोगों में 8 सवारी की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। अंजनेय मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना के लिए स्थानीय लोगों द्वारा गलत तरीके से किए गए सड़क निर्माण को दोषी ठहराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर आज यह बड़ी दुर्घटना हुई है। उस इलाके में पिछले काफी दिनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। जिनके लिए गलत तरीके से किया गया सड़क का निर्माण जिम्मेदार है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

मस्क ने सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया

मस्क ने सफाई अभियान चलाने का ऐलान किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफार्म का एक अहम हिस्सा बन चुके एक्स का प्रबंधन संभालने वाले एलन मस्क ने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म पर सफाई अभियान चलाने का ऐलान करते हुए कहा है कि ट्विटर पर कंपनी की ओर से चलाए जाने वाले अभियान के अंतर्गत खाता धारकों के फॉलोअर्स की संख्या कम हो सकती है। सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के आधिकारिक हैंडल पर की गई पोस्ट में बताया गया है कि यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो सकती है क्योंकि एक्स प्रबंधन द्वारा सोशल मीडिया के एक प्लेट फार्म पर चलाई जाने वाले सफाई अभियान के तहत फर्जी और फेक अकाउंट खत्म किए जाएंगे। फेक अकाउंट डिलीट किए जाने से निश्चित रूप से यूजर्स के फॉलोअर्स की संख्या कम होगी। 
एक्स के आधिकारिक हैंडल से एक पोस्ट किया गया है जिसमें लिखा है कि आपके फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो सकती है, क्योंकि फर्जी और फेक अकाउंट की सफाई होने वाली है। फेक अकाउंट डिलीट किए जाएंगे। यह अभियान एक्स के स्पैम फ्री अभियान का हिस्सा है। एलन मस्क को शुरू से ही फेक और बॉट अकाउंट से दिक्कत है और जब से वे मालिक बने हैं तब से समय-समय पर ऐसे अकाउंट की सफाई करते रहते हैं। एलन मस्क की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि कई फर्जी अकाउंट ने भी पैसे देकर ब्लू टिक ले लिया है। ऐसे में लोगों के बीच असली और फर्जी अकाउंट को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है। इसके अलावा इस तरह के अकाउंट से स्पैम और अडल्ट कंटेंट भी एक्स पर खूब शेयर हो रहे हैं।

हत्याकांड: तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया

हत्याकांड: तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया

पंकज कपूर 
नानकमत्ता। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी हत्या के षड़यंत्रकारी बताए जा रहे हैं। पकड़े गए अपराधियों का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहासरहा है। जिन पर मर्डर, लूटपाट, सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा पूर्व में बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश में दिलबाग सिंह, बलकार सिंह, हरविन्दर सिंह उर्फ पिन्दी,अमरदीप सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है। 
जाँच के दौरान सर्विलॉस, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी एवं पूछताछ से यह भी तथ्य प्रकाश में आया था कि तुलापुर थाना बिलसण्डा पीलीभीत का रहने वाला आरोपी परगट सिंह तथा ग्राम दडहा थाना बिलासपुर निवासी सुल्तान सिह व सतनाम सिह निवासी कुईया महोलिया थाना बन्डा शाहजहांपुर भी बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश में शामिल हैं।एसएसपी ने बताया की सुल्तान सिह मुकदमें में शूटर अमरजीत सिह उर्फ बिट्टू के निकट सम्पर्क में था तथा बिट्टू को हत्याकाण्ड के लिये तैयार करने वाला सुल्तान सिह ही है। सुल्तान सिह का काफी लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। आरोपी परगट सिह को मुखबिर की सूचना के आधार पर 6 अप्रैल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।साथ ही एसएसपी ने बताया की जिस हथियार 315 बोर की रायफल से बाबा तरसेम सिंह की हत्या की गई है, वह हथियार बाजपुर निवासी जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू निवासी केशोवाला मोड थाना बाजपुर और सुखदेव सिंह गिल उर्फ सोनू गिल पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बन्नाखेडा धाना बाजपुर द्वारा शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिड्डू तथा सरबजीत सिंह को बाजपुर में ही उक्त हत्या के षड्यन्त्र में सम्मिलित होकर 17 मार्च को जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू की स्विफ्ट कार में उपलब्ध कराया था। उक्त स्विफ्ट कार पुलिस द्वारा पूर्व में ही बरामद कर ली गयी है।
एसएसपी ने आगे बताया की शूटर अमरजीत तथा जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू आपस में फुफेरे भाई है, दोनों मूल रूप से सिहोर बिलासपुर के रहने वाले है। वर्ष 2014 में थाना रुद्रपुर से एटीएम चोरी व पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले में दोनों जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम द्वारा 06.04.2024 को अभियुक्त जसपाल सिंह भट्टी और 07.04.2024 को सुखदेव सिंह गिल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त जसपाल सिंह भट्टी उर्फ मिन्टू एवं सुखदेव सिंह उर्फ सोनू वर्ष 2011 में थाना बाजपुर से हत्या के मामले में साथ-साथ जेल भी गये है। जसपाल सिंह भट्टी थाना किच्छा का गैगेस्टर भी रहा है जिसके विरुद्ध उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में उपरोक्त अपराध से पूर्व में हत्या के दो मुकदमे सहित 09 अन्य मुकदमे पंजीकृत है। अभियुक्त परगट सिंह के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

भाजपा को हराने वाली पार्टी को वोट देंगे: ठाकुर

भाजपा को हराने वाली पार्टी को वोट देंगे: ठाकुर 

भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। जनपद के नानौता में आयोजित किए गए क्षत्रिय महाकुंभ में पहुंचे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान आदि प्रांत के ठाकुर समाज के जिम्मेदार लोगों ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी को राम-राम कहते हुए भाजपा को हराने वाली पार्टी को वोट देने का ऐलान कर दिया है। 
रविवार को सहारनपुर मुख्यालय से तकरीबन 22 किलोमीटर दूर नानौता में आयोजित किए गए क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए जनपद सहारनपुर और आसपास के जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान आदि प्रांतों से भारी संख्या में क्षत्रिय समाज के जिम्मेदार लोग शामिल होने के लिए पहुंचे। क्षत्रिय महाकुंभ के संयोजक ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए सहारनपुर आ रहे हैं, उनका भी इलाज किया जाएगा। लेकिन योगी हमारे बाबा है उन्हें बचाया जाएगा। क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल हुई ठाकुर बिरादरी ने एक स्वर से भारतीय जनता पार्टी को हराने वाली पार्टी को वोट देने का ऐलान कर दिया। ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि पूरे देश में ठाकुर बिरादरी भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करती है और जो भी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को हराने में सक्षम होगी, उसी के पक्ष में ठाकुर समाज द्वारा वोट किया जाएगा। ट्रैक्टर ट्रालियो, गाड़ियों एवं बाइकों आदि में सवार होकर क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को आमंत्रित नहीं किया गया था। बल्कि समाज के हिसाब से आमंत्रित किए गए लोग ही क्षत्रिय महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शशि बाला पुंडीर, बसपा से कैराना सीट के प्रत्याशी श्रीपाल राणा भी मंच पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी के नेता कार्तिकेय राणा भी मंच पर दिखाई दिए। थाना भवन से शेर सिंह राणा भी कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन इन सभी की हैसियत किसी राजनेता की वजह ठाकुर समाज के सम्मानित व्यक्ति के तौर पर ही रही। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ठाकुर बिरादरी की अनदेखी की गई है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-170, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, अप्रैल 08, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-अमावस्या, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम- 17+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं 'पीएम' मोदी

पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं 'पीएम' मोदी 

नरेश राघानी 
जयपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रही सोनिया गांधी ने कहा है कि खुद को महान बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीर हरण करते हुए पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं। शनिवार को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की गई कांग्रेस की जनसभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पार्टी के घोषणा पत्र की लांचिंग करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को महान मानते हैं, लेकिन वह लोकतांत्रिक मर्यादाओं का चीर हरण करते हुए पूरे तंत्र के भीतर डर बैठा रहे हैं। यह तानाशाही है। सोनिया गांधी ने कहा है कि भारत चंद लोगों की जागीर नहीं है, हमारे पूर्वजों ने इसे अपने खून से सींचा है, यह देश हमारे बच्चों का आंगन है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खुद भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में ले रहे हैं। जिनके ऊपर पहले भाजपा और प्रधानमंत्री द्वारा बड़े-बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। वह अब सब भाजपा में शामिल होकर पवित्र हो गए हैं।

भारत के चुनाव में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा चीन

भारत के चुनाव में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा चीन

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/बीजिंग। अमेरिका और ब्रिटेन की तरह ही चीन अब भारत के लोकसभा चुनाव में सेंध लगाने की तैयारी कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे भारत में लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, चीनी साइबर और प्रभाव संचालक संभवतः उत्तर कोरियाई एजेंटों के साथ मिलकर खतरनाक परिष्कृत रणनीति का उपयोग करके चुनावी प्रक्रिया को निशाना बना सकते हैं। इन ऑपरेशनों में जनता की राय में हेरफेर करने और विभाजन को बढ़ाने के लिए AI-जनित सामग्री, जैसे समाचार एंकर और मीम्स शामिल हैं।
माइक्रोसॉफ्ट थ्रेट इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में घरेलू मुद्दों और ताइवान के राष्ट्रपति पद की दौड़ सहित एशिया में भूराजनीतिक तनाव को प्रभावित करने के लिए एआई-जनित मीम्स और ऑडियो का उपयोग करके चीनी प्रभाव अभियान पहले ही देखे जा चुके हैं। एक समूह जिसे स्टॉर्म-1376 के नाम से जाना जाता है, ने ताइवान के अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए AI-जनित समाचार एंकर और मीम्स का उपयोग किया। इसमें नकली, एआई-जनित समर्थन का उपयोग करके फॉक्सकॉन के मालिक को दौड़ से बाहर करना भी शामिल था। इस रिपोर्ट का केवल एक ही निष्कर्ष है कि भारत में यह और भी बदतर होने वाला है।
इससे पहले शोधकर्ताओं और सरकारी अधिकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में चीन के बढ़ते दखल की चेतावनी दी है कि गुप्त चीनी खाते नवंबर में चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी समर्थकों के रूप में ऑनलाइन दिखावा कर रहे हैं, साजिश व घरेलू विभाजन को बढ़ावा दे रहे हैं और राष्ट्रपति बाइडेन पर हमला कर रहे हैं। वाशिंगटन में एक शोध संगठन, फाउंडेशन फॉर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसीज़ ने फेसबुक पर 170 अप्रामाणिक पेजों और खातों की पहचान की है, जिन्होंने बाइडेन पर तीखे हमलों सहित अमेरिकी विरोधी संदेशों को भी बढ़ावा दिया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...