शनिवार, 6 अप्रैल 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-169, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, अप्रैल 07, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत, चालक की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत, चालक की मौत, 2 घायल 

ट्रैक्टर और ऑटो में भिडंत ट्रैक्टर चालक की मौत, दो लहूलुहान

हाईकोर्ट द्वारा तल्ख टिप्पड़ी के बाद भी बेखौफ तरीके से सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली

कौशाम्बी। पूरामुफ्ती थाना के सामने ट्रैक्टर और ऑटो वाहन में जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि आटो में सवार दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए हैं। प्रशासनिक और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गंभीर घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलाहा गांव निवासी कमलेश पासी उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र राम लखन पेशे से चालक था और वह ईंट भट्ठे से ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लादकर प्रयागराज के लिए जा रहा था जैसे ही कमलेश पासी ट्रैक्टर लेकर पूरामुफ्ती थाना के सामने पहुंचा प्रयागराज की तरफ से आ रही आटो और ट्रैक्टर में जोरदार भिडंत हो गई जिसमें ट्रैक्टर चालक कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर रोते बिलखते हुए परिजन पहुंचे लाश देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।
दुर्घटना के बाद पूरामुफ्ती पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। आटो सवार हटवा गांव निवासी यूसुफ उम्र लगभग 12 वर्ष पुत्र जाकिर और इकरार अहमद पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया जहां पर उनका सकुशल इलाज चल रहा है। हाई कोर्ट के द्वारा तल्ख टिप्पड़ी के बाद भी ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर बेखौफ तरीके से दौड़ रहे हैं। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
राजकुमार

शौचालय व्यवस्था के प्रभारियों के साथ बैठक की

शौचालय व्यवस्था के प्रभारियों के साथ बैठक की

जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने प्रभारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रभारी एमसीएमसी, प्रेक्षक व्यवस्था, वीडियोग्राफी व्यवस्था, स्टेशनरी एवं बूथों पर दिव्यांग शौचालय व्यवस्था के प्रभारियों के साथ बैठक की। 
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांग शौचालय, पेयजल एवं रैम्प आदि आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके साथ ही उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को मतदान केन्द्रों के सभी शौचालयों की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरन्तर संचालित किया जाय, विशेषकर कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष ध्यान देते हुए व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जाय। उन्होंने वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि समय से आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने प्रभारी प्रेक्षक व्यवस्था एवं स्टेशनरी व्यवस्था से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए सभी कार्यवाही समय से पूर्ण करने के निर्देश दियें इस अवसर पर प्रभारी कार्मिक मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

एक लाख की रिश्वत ले रहा एएसआई अरेस्ट किया

एक लाख की रिश्वत ले रहा एएसआई अरेस्ट किया 

मनोज सिंह ठाकुर 
जबलपुर। फर्जी केस की पटकथा लिखते हुए प्रॉपर्टी डीलर से 100000 रुपए की रिश्वत ले रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को डिलीवरी बॉय बनकर गिरफ्तार किया गया है। 
रिश्वतखोर दरोगा के रंगे हाथ पकड़े जाने से अब पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। लोकपाल को एक प्रॉपर्टी डीलर जावेद द्वारा शिकायत की गई थी कि बैंक लोन से जुड़े मामले की जांच को रफा दफा करने की बात कहते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर द्वारा प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी। प्रॉपर्टी डीलर जब बैंक पहुंचा तो पता चला कि बैंक की ओर से ऐसी कोई शिकायत पुलिस अथवा एसटीएफ को नहीं की गई है। 
इसके बाद पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त के पास की। गोहलपुर थाने में तैनात रह चुके असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर निसार अली को पहले से ही पता था कि मोहम्मद जावेद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। एएसआई जावेद की हर गतिविधियो की जानकारी लेता रहता था। पीड़ित प्रॉपर्टी कारोबारी की शिकायत पर लोकपाल की टीम को गठित करते हुए मौके पर गिरफ्तार करने को भेजा गया‌ बृहस्पति वार की देर रात दमोह नाका पहुंचा एएसआई प्रॉपर्टी डीलर को आवाज देकर अंधेरे स्थान की तरफ ले गया और उसका मोबाइल वहां एक दुकान पर रखवा दिया। इसके बाद जैसे ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रॉपर्टी कारोबारी से 100000 रुपए लिए, वैसे ही मौके पर पहुंचे लोकायुक्त को देखते ही एएसआई ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन टीम ने घेराबंदी करते हुए रिश्वतखोर एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।

दीपक को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएगी 'पीडीए'

दीपक को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएगी 'पीडीए' 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर बिजनौर लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ रहे दीपक सैनी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि पीडीए की ताकत सपा प्रत्याशी दीपक सैनी की जीत का सबसे बड़ा माध्यम बनेगी और पीडीए की यही ताकत दीपक सैनी को रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाएगी। 
शुक्रवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा मीरापुर में बिजनौर लोकसभा सीट के गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी के चुनाव कार्यालय का भारी करतल ध्वनि के बीच उद्घाटन किया गया। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे सैनी समाज एवं अन्य जाति धर्म के लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि दीपक सैनी की मजबूती बिजनौर लोक सभा पर सबसे बड़ी है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दीपक सैनी को पीडीए की ताकत का आंकलन कर चुनाव लड़ाया जा रहा है और पीडीए की यही ताकत दीपक सैनी को रिकॉर्ड मतों से चुनाव जितायेगी। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी ने अपने संबोधन में अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास व लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना तथा इन समस्याओं को दूर कराना ही उनका पहला मकसद है।  उन्होंने क्षेत्र में भाईचारे तथा विकास तथा निरंकुश भाजपा सरकार को हटाने के लिए क्षेत्रीय जनता से वोट व समर्थन का आह्वान किया। 
सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी, पूर्व गृह राज्य मंत्री सैयद सईदुजम्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, मेराजुद्दीन तेवड़ा ने अपने संबोधन में देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान, मजदूर, नौजवान का शोषण करने, नफरत को देश मे फैलाने वाली भाजपा सरकार को हटाने व देश की एकता एखण्डता के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी दीपक सैनी को सफल बनाकर देश मे इंडिया गठबंधन की सरकार लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सपा प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य मुफ्ती जुल्फिकार सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, वरिष्ठ सपा नेता व सपा के स्टार प्रचारक विनय पाल प्रमुख, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, सपा जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत, सपा विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान, प्रधान महेंद्र सैनी,सपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा जिला उपाध्यक्ष शमशेर मलिक, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दीप्ति पाल, हाजी गुफरान तेवड़ा, सपा नेता मुन्ना ककराला आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सपा नगर अध्यक्ष ऐश मोहम्मद मेवाती, पूर्व चेयरमैन जहीर क़ुरैशी, कृष्ण पाल सिंह, अजय चौधरी, अलीशेर अंसारी, सपा नेता संदीप धनगर, राशिद मलिक, वसीम राणा, शाहिद क़ुरैशी, सादिक नवाब, पवन पाल सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस साल चैत्र नवरात्रि पर बनेगा 'अमृत सिद्धि' योग

इस साल चैत्र नवरात्रि पर बनेगा 'अमृत सिद्धि' योग

सरस्वती उपाध्याय 
चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नए विक्रम संवत के साथ 09 अप्रैल से वासंतिक नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को नए संवत्सर की शुरुआत के साथ वासंती नवरात्र की घट स्थापना मां दुर्गा की पूजा एवं पाठ का कार्य शुरू हो जाएगा। इस वर्ष यह पर्व नौ अप्रैल से शुरू होगा। इस साल चैत्र नवरात्रि पर 30 साल के बाद अमृत सिद्धि योग बनने जा रहा है, जो अत्यंत शुभकारी है। इस दौरान मां दुर्गा की आराधना करने से सभी कष्ट और दुखों से मुक्ति मिलती है।
नक्षत्रों में पहला नक्षत्र अश्विनी नक्षत्र माना गया है। अगर मंगलवार के दिन अश्विनी नक्षत्र हो तो यह अमृत सिद्धि योग कहलाता है। इस बार चैत्र नवरात्रि पर बन रहा यह संयोग काफी अद्भुद माना जा रहा है। लगभग 30 साल बाद बन रहे इस योग के संबंध में अथर्ववेद में बताया गया है कि अश्विनी नक्षत्र के दौरान माता की आराधना करने से मृत्यु तुल्य कष्टों से मुक्ति मिलती है। अश्विनी नक्षत्र नौ अप्रैल को सूर्योदय के 02 घंटे बाद प्रारंभ हो जाएगा।
यह जानकारी देते हुए  ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस दिन ब्रह्मा जी की विशेष पूजा के साथ नए पंचांग की पूजा की जाती है। उस दिन से नए पंचांग का श्रवण शुरू किया जाता है। इस दिन नए पंचांग के नव वर्ष के राजा, मंत्री व सेनाध्यक्ष कथा वर्षफल का श्रवण किया जाता है। इस दिन नए पंचांग का दान करना विशेष महत्व है। धार्मिक अनुष्ठान के क्रम में इस दिन साधक को प्रातःकाल तेल मालिश करके स्नान कर नए वस्त्र धारण कर ब्रह्मा जी की पूजा निम्न मंत्र- मम सकुटुम्बस्य सपरिवारस्य स्वजन परिजन सहितस्य वाआयुरारोग्ययै अस्वर्यादि सकल शुभ फलोतरोत्तर अभिवृध्यर्थ ब्रह्मा दी संवत्सर देवता ना पूजनम अहं करिस्ये से शुरू करनी चाहिए।
17 अप्रैल को हवन के साथ मां देवी की आराधना का नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा। पंचागों के अनुसार इस बार 09 अप्रैल मंगलवार को नवरात्रि शुरू होने से देवी का आगमन घोड़ा पर हो रहा है, जो शुभ नहीं है। इससे राज्य में भय और युद्ध की स्थिति बन सकती है जबकि 18 अप्रैल गुरुवार दसवीं के दिन माता हाथी पर प्रस्थान करेंगी। माता का प्रस्थान शुभकारी है। इसके प्रभाव से राज्य में अच्छी बारिश और उन्नत खेती की संभावना है।

पूजा करें विधिपूर्वक, होगा सकल कल्याण

पंडित  कहते हैं कि सर्वप्रथम नवीन वस्त्र धारण कर एक चौकी पर श्वेत वस्त्र बिछाकर उस पर हल्दी या केसर के रंगे हुए अक्षत से अष्टदल कमल बना कर उसके मध्य ब्रह्मा जी की मूर्ति या फोटो स्थापना करें। इसके बाद उनका षोडशोपचार पूजन करें। इसके पश्चात अन्य देवी-देवताओं, यक्ष, राक्षस, गंधर्व, ऋषि, मुनि, मनुष्य, नदी, पर्वत, पशु-पक्षी, कीटाणु का पूजन कर प्रार्थना करें। माता दुर्गा की आराधना शुरू कर इस दिन से सायंकालीन उपवास करना अनिवार्य हो जाता है। वासंतिक नवरात्र इसी दिन से शुरू की जाती है। इस दिन दुर्गा पूजा की घट स्थापना के साथ नवरात्र का पूजा पाठ करें।

अमेरिका व म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए

अमेरिका व म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका और म्यांमार में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका में न्यूयॉर्क सिटी इलाके में धरती कांपी। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई। इसके अलावा म्यांमार में भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी। इसका केंद्र जमीन से 10 किमी. गहराई में था। अमेरिका के न्‍यूजर्सी के प्‍लेनफील्‍ड शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके न्‍यूयॉर्क शहर के साथ ही पेंसिल्‍वेनिया तक महसूस किए गए। पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे

रेल परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसि...