गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन
     
बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। क्षेत्रीय अभिलेखागार संस्कृति विभाग प्रयागराज एवं स्वीप प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज कार्यलय में आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अभिलेखागार, उ0प्र0 राज्य मुक्त विद्यालय (पत्राचार संस्थान) तथा मनोविज्ञानशाला कार्यालय के अधिकारी और प्रवक्ताओं के साथ कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा स्वीप प्रयागराज के नोडल श्री अनुपम परिहार और टीम द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित जानकारी साझा करते हुए प्रयागराज में मतदान के प्रति स्वयं तथा अपने आस-पास परिचितों से मतदान बढ़ाने के लिए आवश्यक सुझाव तथा जानकारी प्रदान की गई। रवीन्द्र नाथ उप शिक्षा अधिकारी, पत्राचार संस्थान द्वारा महापर्व के प्रति सभी को योगदान देने के साथ ही अपने परिचितों को भी इस अभियान में जुड़ने का आहवान किया। राकेश कुमार वर्मा क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा बताया गया कि मतदान के प्रति स्वयं तथा अन्य सभी लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ लोक कलाकार श्री श्याम बिहारी गौड जी और लोक गायिका प्रतिमा मिश्रा द्वारा  अपने गायन के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया। 
प्रयागराज के प्रसिद्ध मुछ नर्तक कलाकार राजेन्द्र तिवारी ‘दुकान जी‘ ने भी अपने माध्यम से मतदान के इस पर्व में मतदाता रूचि बढ़ाने के लिए अपने परिधान के माध्यम से योगदान दिया। इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों को मतदाता शपथ दिलाकर मतदान करने का संकल्प दिलाया गया और मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई। सभी अतिथियों का स्वागत एवम कार्यक्रम का संयोजन राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक क्षेत्रीय अभिलेखागार प्रयागराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि रत्नेश द्विवेदी, अरविन्द गौतम, पवन सिंह, एच अहमद, प्रियंका यादव, कीर्ति पटेल, रीता यादव, हरिश्चन्द्र दुबे, शैलेन्द्र यादव, विकास यादव, रोशन लाल, शुभम कुमार सहित गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

धर्मगुरुओं एवं जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की

धर्मगुरुओं एवं जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक की 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों एवं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए धर्मगुरुओं एवं जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक करते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का आह्वान किया। 
बृहस्पतिवार को आगामी त्यौहारों अलविदा जुम्मा व ईद आदि को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जिला पंचायत सभागार में जनपद के सम्भ्रान्त व्यक्तियों व धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें, शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा करे, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवंछित गतिविधियों दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करे तथा जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें।  जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी एव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने हिदायत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट शेयर न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें जिससे आपसी सौहार्द खराब हो साथ ही किसी भी हिंसात्मक अथवा कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनें तथा आगामी पर्व/त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-167, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, अप्रैल 05, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 15+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

हादसा: टैंकर पलटने से 4 लोगों की मौत, 5 घायल

हादसा: टैंकर पलटने से 4 लोगों की मौत, 5 घायल 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि टैंकर पलटने से हुए हादसे में चारों लोगों की मौत हो हुई है। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका उपचार चल रहा है। कांधला क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर एलम बाईपास के पास बाइक सवार युवक को कुचल कर भाग रहा टैंकर कस्बा कांधला में बुढ़ाना तिराहे के निकट असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर के नीचे दबने से चिकित्सक समेत तीन की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर कई जेसीबी व हाइड्रा से टैंकर के नीचे दबे तीनों शव को निकाला, लेकिन टैंकर पूरी तरह सीधा नहीं हो सका। टैंकर में लिक्विड सीमेंट भरा हुआ था।
बुधवार दोपहर को दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एलम के निकट लिक्विड सीमेंट से भरा टैंकर खड़ा था। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे टैंकर जैसे ही शामली की तरफ चला तो कुछ दूरी पर एलम बाईपास के निकट बाइक सवार मोनू (30) निवासी एलम को कुचल दिया। मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक टैंकर को वहां से लेकर भाग निकला। करीब चार बजे वह कांधला बस स्टैंड के निकट बुढ़ाना मार्ग तिराहे पर पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया और घिसटता हुए पांच दुकानों को तोड़ते हुए डाक बंगले की दीवार को तोड़कर घुस गया। टैंकर पलटने से उसके नीचे कई लोग दब गए, जबकि कई चपेट में आकर घायल हो गए।
सूचना मिलने पर एसपी अभिषेक, एएसपी संतोष कुमार सिंह, शामली व कैराना के एसडीएम व सीओ के अलावा कांधला, शामली, झिंझाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आठ जेसीबी व चार हाइड्रा की मदद से टैंकर को सीधा करने का प्रयास किया, लेकिन वह सीधा नहीं हो सका। कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को थोड़ा ऊपर उठाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला।
वहीं, टैंकर के नीचे दबकर मरने वालों में कांधला के मोहल्ला शेखजादगान निवासी निजी चिकित्सक ओमवीर मलिक (55), विशाल निवासी मोहल्ला खैल विशाल और एक अज्ञात युवक है, जबकि घायलों के नाम फूल सिंह, दयाराम, उज्जवल, बलवीर व याकूब है, जिन्हें अस्पताल में ले जाया गया है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा है और हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोका गया है।

'मतदाता जागरूकता' गोष्ठी को संबोधित किया

'मतदाता जागरूकता' गोष्ठी को संबोधित किया 

संतलाल मौर्य 
कौशाम्बी। प्रभारी अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी ने महगांव इण्टर कालेज में स्वीप के अन्तर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लोकतन्त्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतन्त्र हैं। उन्होंने लोकतन्त्र को और सुदृढ़ करने के लिए जनपद के सम्मानित मतदाताओं ग्रामवासियों से आह्वान किया कि मतदान अवश्य करें। इसके साथ ही उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जनपद में विगत लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत मात्र 54 प्रतिशत ही रहा, यह मजबूत लोकतन्त्र बनाये रखने के लिए उपयुक्त नहीं हैं, हम सब लोग शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतन्त्र को और मजबूत करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष ध्यान दिया जाय तथा रैलियो आदि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जाय, जिससे अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्हांने कर्मचारियों से कहा कि अपने क्षेत्र में, जो मतदाता जनपद तथा प्रदेश से बाहर रहतें हैं, उनकी सूची बनाकर उनसे उनके परिवार से सम्पर्क कर 20 मई 2024 को मतदान दिवस पर  मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाया।मुख्य विकास अधिकारी ने महिलाओं की मतदाता जागरूकता रैली तथा मतदाता जागरूकता बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। महिलाओंं ने ग्राम-महगांव में भ्रमण कर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया तथा बाइक रैली महगांव इण्टर कॉलेज से प्रारम्भ होकर विकास खण्ड मूरतगंज तक निकाली गई एवं मतदाताओं को 20.05.2024 को शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बंधु एवं खण्ड विकास अधिकारी मूरतगंज संजय गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समूह की दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी बी०एम०एम०, सफाईकर्मियों तथा उपस्थित क्षेत्रवासियों नागरिकों से कहा कि आप लोग अपने आस-पास के मतदाताओं को जागरूक करें, जिससे वे बूथ पर जाकर शत-प्रतिशत मतदान करें तथा जिनका अभी भी मतदाता पहचान पत्र नहीं बना है तो वे अपना पहचान पत्र बनवा लें। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी रंगोली बनाते हुए शत प्रतिशत मतदान का संदेश प्रसारित करते हुए लोकतंत्र को सशक्त करने का आह्वान किया।

रिपोर्टों को ‘झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण’ बताया

रिपोर्टों को ‘झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण’ बताया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दवा की कीमतों में वृद्धि का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टों को ‘झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण’ बताया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अप्रैल से दवाओं की कीमतें 12 फीसदी तक बढ़ जाएंगी, जिसका असर 500 से ज्यादा दवाओं पर पड़ेगा।
मंत्रालय ने कहा, ”निर्धारित दवाओं की ज्यादातर कीमतें थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा सालाना संशोधित की जाती हैं।”
मंत्रालय ने कहा, “डब्ल्यूपीआई में 0.00551 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर, 782 दवाओं के लिए मौजूदा अधिकतम कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, जबकि 54 दवाओं में 0.01 रुपये (एक पैसा) की मामूली बढ़ोतरी होगी।”
इन 54 दवाओं की अधिकतम कीमत 90 रुपये से लेकर 261 रुपये तक है। दवा मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 के प्रावधानों के अनुसार, डब्ल्यूपीआई वृद्धि मुनासिब अधिकतम वृद्धि है और निर्माता अपनी दवाओं में इस मामूली वृद्धि का लाभ उठा भी सकते हैं और नहीं भी।
इस तरह, वित्त वर्ष 2024-25 में डब्ल्यूपीआई के आधार पर दवाओं की कीमत में लगभग कोई बदलाव नहीं होगा। मंत्रालय ने कहा, “कंपनियां अपनी दवाओं की अधिकतम कीमत के आधार पर अपने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) को समायोजित करती हैं।
जीएसटी को छोड़कर एमआरपी अधिकतम कीमत से कम कोई भी कीमत हो सकती है।” संशोधित कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। संशोधित कीमतों का विवरण एनपीपीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बता दें कि, झारखंड के कई न्यूज पोर्टलों ने भी बगैर तथ्यों की जांच किये, इस खबर को काफी प्रमुखता के साथ प्रसारित किया था। ऐसा करना कतई उचित नहीं है।

वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं समारोह संपन्न हुआ

वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं समारोह संपन्न हुआ 

रानी रेवती देवी में वार्षिक परीक्षा परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह संपन्न

पूरे विद्यालय में कक्षा पंचम के बालकृष्ण बिंद एवं काजल बिंद ने सर्वाधिक 98.92% अंक प्राप्त किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के मार्गदर्शन में वार्षिक परीक्षाफल वितरण एवं प्रतिभा अलंकरण समारोह भव्य एवं आकर्षक  सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती काशी प्रांत, अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता के.एन. कुमार , विशिष्ट अतिथि पूर्व शासकीय अधिवक्ता एवं विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाल तथा अपर शासकीय अधिवक्ता श्याम नारायण राय ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके किया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम की प्रस्ताविकी प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने तथा परीक्षा प्रमुख अवधेश कुमार ने परीक्षाफल वृत निवेदन प्रस्तुत किया। 
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतिभा अलंकरण से सम्मानित किया गया। मनोज गुप्ता, पायल जायसवाल एवं साधना यादव के निर्देशन में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे पहले विप्रा केसरवानी ने "श्री रामचंद्र कृपालु भजमन" पर आकर्षक नृत्य तत्पश्चात "सतरंगी राजस्थान नृत्य", सामूहिक गीत "देश हमारा जग में पावन", शबरी प्रसंग "कब दर्शन देंगे राम सकल हितकारी" पर सरगम कुमारी ने अपने भावपूर्ण अभिनय से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया, उसके बाद छात्राओं द्वारा घूमर एवं शिव शंकर पर आधारित नृत्य एवं सोहर "राजा दशरथ जी के घरवा" प्रस्तुत कर राम जन्म के भाव को दर्शाया, अंत में छात्राओं ने "आज बिरज में होली रे रसिया" नृत्य प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया l अनुष्का पांडे, यशी तिवारी, कीर्ति सिंह, प्रियांशी श्रीवास्तव एवं पल्लवी पांडे ने गायन में तथा वासुदेव पांडे एवं चंदन वैश्य ने तबले पर बहुत ही सुंदर साथ देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
प्रतिभा अलंकरण समारोह में एलकेजी, यूकेजी में आयुष्मान वर्मा (प्रथम) तृतीय से पंचम में बालकृष्ण बिंद एवं काजल बिंद (प्रथम) षष्ठ में प्रिंस सोनी (प्रथम) सप्तम में जय आदित्य सिंह (प्रथम) अष्टम में सलोनी पांडे (प्रथम) नवम में रागिनी यादव (प्रथम) एकादश गणित वर्ग में साक्षी मौर्य एवं एकादश जीव विज्ञान वर्ग में प्रमा द्विवेदी तथा एकादश वाणिज्य वर्ग में अरविंद बरोलिया ने एवं खुशी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार सहित विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को हकीम रामदास एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता के. एन. कुमार ने क्रमशः 1000 , 700 एवं ₹500 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने तथा कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार शुक्ला एवं सत्य प्रकाश पांडे ने किया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...