बुधवार, 27 मार्च 2024

अखिलेश ने शीर्ष नेताओं को लखनऊ बुलाया

अखिलेश ने शीर्ष नेताओं को लखनऊ बुलाया

संदीप मिश्र 
लखनऊ। 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के शीर्ष नेताओं को लखनऊ बुलाया है। अखिलेश वरिष्ठ नेताओं संग लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे और प्रचार की रूपरेखा तय करेंगे। 
सपा मेरठ लोकसभा सीट पर प्रत्याशी भी बदल सकती है। इस सीट पर दूसरे चरण में चुनाव होना है। सपा ने मेरठ से भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया है। पहले चरण में यूपी में आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना और पीलीभीत शामिल है।

आज प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे 'सीएम'

आज प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे 'सीएम' 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार, 28 मार्च को मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11:35 बजे लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। जबकि दोपहर 02:00 बजे स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, कैराना रोड, शामली और सायं 04:00 बजे जन मंच प्रेक्ष्यागृह, सहारनपुर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

लाक्षागृह पर रोजा इफ्तारी करने वालों को जेल भेजा

लाक्षागृह पर रोजा इफ्तारी करने वालों को जेल भेजा 

गोपीचंद 

बागपत। बरनावा के लाक्षागृह पर रोजा इफ्तारी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके जेल भेज दिया। वहीं, अब खुफिया विभाग उनकी कुंडली खंगालने में जुटा है। आरोपियों ने पुलिस को वहां घूमने आने और इफ्तारी का समय होने पर वहां जाकर बैठने की बात बताई है, मगर उनकी यह बात पुलिस के गले नहीं उतर रही है। मुस्लिम पक्ष के मुकीम खान की तरफ से बरनावा में प्राचीन टीले पर शेख बदरूद्दीन की मजार व कब्रिस्तान होने का दावा करते हुए जमीन पर मालिकाना हक के लिए दायर याचिका को न्यायालय ने पांच फरवरी को खारिज कर दिया था। उस फैसले के बाद शांति व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसलिए पुलिस व पीएसी को लाक्षागृह पर तैनात किया गया।

इसके बावजूद सात युवक वहां सोमवार शाम को रोजा इफ्तारी करने पहुंच गए। हालांकि पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह वहां घूमने गए थे और इफ्तारी का समय होने के कारण वहां पहुंच गए। मगर पुलिस को इस कहानी पर विश्वास नहीं है। मामले की जांच सीओ बागपत हरीश भदौरिया ने शुरू कर दी। इसके अलावा खुफिया विभाग ने युवकों के साथ ही परिवार की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। पता चला है कि पकड़े गए युवकों में एक पेंटर, एक राजमिस्त्री है और एक मजदूरी करता है।

श्री गांधी धाम समिति लाक्षागृह बरनावा के मंत्री राजपाल त्यागी ने कहा कि पहले भी न्यायालय ने लाक्षागृह को हिंदुओं का बताकर मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया था। उस फैसले के बाद भी मुस्लिम युवक वहां इफ्तारी करने पहुंच गए, जो गलत है। अब भी दोबारा मामला न्यायालय में चल रहा है, इसलिए सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए। मुस्लिम पक्ष के वादकार खालिद खान का कहना है कि यह मामला दोबारा से न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय का जैसा फैसला होगा, वह सभी को मान्य होता है। मगर कोई इस तरह वहां इफ्तारी करने गया है तो वह गलत है। सभी को भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।

बरनावा में लाक्षागृह पर कुछ युवक इफ्तारी करने गए थे। जिनको वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। उनपर मुकदमा दर्ज करके न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया। खुफिया विभाग व पुलिस अपने तरीके से मामले की अभी जांच कर रहा है।

इंडिगो की फ्लाइट ने एयरक्राफ्ट में टक्कर मारी

इंडिगो की फ्लाइट ने एयरक्राफ्ट में टक्कर मारी 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कोलकाता एयरपोर्ट पर खड़े एयरक्राफ्ट में इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट ने टक्कर मार दी। घटना के बाद डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को हटा दिया है। बुधवार को हुए एक बड़े हादसे के अंतर्गत कोलकाता एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट ने रनवे पर खड़े एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट में टक्कर मार दी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक कोलकाता से चलकर चेन्नई जाने वाला उसकी कंपनी का विमान रनवे में एंट्री मिलने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट के विंग टिप ने उनके विमान को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एयर इंडिया एक्सप्रेस के एयरक्राफ्ट क्राफ्ट का विंग क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद डायरेक्टरेट जनरल आफ सिविल एविएशन ने इंडिगो एयरलाइंस के पायलटों को हटा दिया है।

भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है। ऐसे में भाजपा, कांग्रेस समेत सभी दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। हालांकि भाजपा हर मामले में दूसरे दलों से आगे निकलती हुई नजर आ रही है। भाजपा ने बुधवार को अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है।

भाजपा ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 लोगों के नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल ​किए हैं। माना जा रहा है ये दिग्गज जल्द ही उत्तराखंड में प्रचार प्रसार के लिए पहुंच सकते हैं। स्टार प्रचारकों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी, मनोज तिवारी समेत कई केंद्रीय नेताओं के नाम शामिल हैं।

साथ ही उत्तराखंड से सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, अनिल बलूनी, सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद समेत कई पदाधिकारी व नेताओं के नाम शामिल हैं। आज उत्तराखंड में नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में माना जा रहा है कि कल से रोड शो, रेलियां और अन्य तरीके से प्रचार प्रसार जोर पकड़ सकता है। उधर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस के सीनियर नेता अपने अपने क्षेत्रों में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े चेहरे पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार सीट पर फंसे हुए हैं। जहां उनके बेटे वीरेंद्र रावत चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रीतम सिंह टिहरी सीट पर जोत सिंह गुनसोला के लिए प्रचार कर रहे हैं। तो पौड़ी में गणेश गोदियाल व अल्मोड़ा में प्रदीप टम्टा फिलहाल खुद ही प्रचार प्रसार की कमान संभाले हुए हैं। कांग्रेसी सोनिया, राहुल व प्रियंका गांधी की रैलियों को उत्तराखंड में कराने की मांग कर रही है। जिसको लेकर अभी किसी तरह की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। साथ ही कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कौन कौन होगा। ये अभी तय नहीं हुआ है।

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनेगा

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनेगा

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दावा किया है कि यदि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में सत्ता में आती है तो रिक्त सरकारी नौकरी के 30 लाख पदों को भरा जाएगा और परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनेगा। वाड्रा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जारी एक संदेश में कहा कि कांग्रेस सरकार रोजगार क्रांति के जरिये देश के युवाओं का हाथ मजबूत करेगी। युवा ही देश का भविष्य हैं। वे मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि देश के कुल श्रमबल में जितने बेरोजगार हैं, उनमें 83 प्रतिशत युवा हैं। कुल बेरोजगारों में शिक्षित युवाओं की हिस्सेदारी वर्ष 2000 में 35.2 प्रतिशत थी जो वर्ष 2022 में यह 65.7 प्रतिशत यानी लगभग दोगुनी हो गई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार कह रहे हैं कि सरकार बेरोजगारी की समस्या हल नहीं कर सकती। यही भारतीय जनता पार्टी सरकार की सच्चाई है। आज देश का हर युवा समझ चुका है कि भाजपा रोजगार नहीं दे सकती। कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास युवाओं को रोजगार देने की ठोस योजना है। खाली पड़े 30 लाख सरकारी पद तत्काल भरे जाएंगे और हर स्नातक और डिप्लोमाधारक को एक लाख रुपये सालाना की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी। पेपर लीक के खिलाफ नया सख्त कानून आएगा तथा गिग श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा की गारंटी मिलेगी। इसके अलावा स्टार्ट-अप के लिए 5000 करोड़ का राष्ट्रीय कोष बनाया जाएगा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-159, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, मार्च 28, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम- 16+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...