सोमवार, 18 मार्च 2024

महिला समेत दो आरोपियों को सजा सुनाई

महिला समेत दो आरोपियों को सजा सुनाई

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। दहेज हत्या में महिला आरोपी समेत दो आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है। अभियोजन के अनुसार रुपेश पुत्र गजे सिंह निवासी महमूदनगर माजरा थाना भोपा द्वारा द्वारा थाना मन्सूरपुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया गया कि उनकी पुत्री को अतिरिक्त दहेज के लिए उसके पति अश्वनी पुत्र विजयपाल व सास मुनेश पत्नी विजयपाल निवासी ग्राम खानपुर थाना मंसूरपुर द्वारा जला कर मार दिया गया है।
थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उपरोक्त घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0स0- 307/2015 धारा 498ए,304बी भादवि व 3/4 दहेज अधि0 पंजीकृत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त अश्वनी व मुनेश उपरोक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुए गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्तों को आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना मन्सूरपुर के स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई।
अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप आज न्यायालय एफटीसी-1 द्वारा आरोपी अश्वनी पुत्र विजयपाल उपरोक्त को धारा 498ए, 304बी भादवि व 4 दहेज अधिनियम में 10 वर्ष कारावास व 6 हजार रुपये के अर्थदंड एवं आरोपी मुनेश पत्नी विजयपाल उपरोक्त को धारा 498ए, 304बी भादवि व 4 दहेज अधि0 में 8 वर्ष कारावास व 6 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सज़ा सुनाई गयी।

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ

महामाया राजकीय महाविद्यालय में निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में 18 मार्च से महाविद्यालय की रोवर/रेंजर्स ईकाई का प्रवेश एवम निपुण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के प्रथम दिन सर्वप्रथम उदघाटन सत्र से प्रारम्भ हुआ शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अरविंद कुमार द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर एवम पुष्प अर्पित कर किया गया तत्पश्चात जिला संगठन कमिश्नर स्काउट श्यामबाबू ने प्राचार्य का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। प्रशिक्षण शिविर के आरम्भ की औपचारिक घोषणा करते हुए प्राचार्य जी ने रोवर/रेंजर्स प्रशिक्षुओं को अपने संबोधन में बताया की रोवर/रेंजर्स का उद्देश्य सेवा है। उन्होंने बताया कि रोवर अथवा रेंजर्स का मुख्य गुण है प्रत्येक परिस्थिति में देश सेवा और अपने कर्तव्य के लिए तत्पर रहना है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्कार्फ में लगी गांठ के महत्व को समझाते हुए कहा कि ये गांठ हर समय हमारी सेवा भाव और कर्तव्य की प्रतिज्ञा की याद दिलाने के लिए होती है। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अथिति एवम समस्त अतिथि गण का स्वागत महाविद्यालय के रेंजर प्रभारी रीता दयाल एवम रोवर प्रभारी डॉ अमित शुक्ला द्वाराकिया गया। प्रशिक्षण शिविर के प्रशिक्षक श्यामबाबू जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, द्वारा शिविर का संचालन किया गया। धन्यवाद महाविद्यालय की रेंजर प्रभारी रीता दयाल द्वारा किया गया। शिविर के प्रथम दिन  प्रशिक्षण का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। प्रशिक्षुओं को प्रार्थना , झंडागीत , प्रतिज्ञा, नियम इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ०नीलम बाजपेई, डॉ०भावना केशरवानी, डॉ०रमेश चन्द्र, एवम समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
रजनीश कुमार

मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को रवाना किया

मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को रवाना किया

जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनपद के मतदाता 20 मई को अवश्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाए-जिला निर्वाचन अधिकारी

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित महिला मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को डायट मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली डाइट मैदान से समदा चौराहा से ओसा चौराहा होते हुए मंझनपुर चौराहा से डाइट मैदान तक निकाली गई। जनपद के मतदाताओं को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 20 मई 2024 को “छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलों करें मतदान” व “पहले मतदान, फिर जलपान” तथा “चाहे नर हो या नारी, मतदान है सबकी जिम्मेदारी” आदि स्लोगन के माध्यम से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील की है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान दिवस 20 मई 2024 को अवश्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0  रवि किशोर त्रिवेदी,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 सच्चिदानंद यादव,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता उपस्थित रही।
सुबोध केशरवानी

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-150, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मार्च 19, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 26+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 17 मार्च 2024

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 जनवरी को लक्ष्यदीप का दौरा किए जाने के बाद मेहरबान हुई देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है। 
देश की सबसे बड़ी सरकारी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल की ओर से किए गए एक बड़े ऐलान के अंतर्गत लक्ष्यदीप में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती की गई है। जिसके चलते लक्ष्यदीप में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपए 30 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस कटौती को अब तक की सबसे बड़ी कटौती राशि होना मानी जा रही है। दरअसल इंडियन आयल की ओर से द्वीप के लिए डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री पर अतिरिक्त टैक्स लगाए गए थे। यह टैक्स कावारत्ती एवं मिनीकई में बुनियादी ढांचे पर हुए खर्च की वसूली के लिए लगाए गए थे। इसके अलावा यह टैक्स इसलिए भी लगाया गया था कि लक्षद्वीप में ईंधन की मांग काफी कम होती है और उसे दूर दराज के इलाकों में पहुंचने पर खर्च अधिक आता है। अब तेल मंत्रालय का कहना है कि चूंकि अब खर्च की पूरी वसूली हो गई है। इसलिए पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों पर लगाए गए टैक्स को भी हटा दिया गया है। सभी द्वीपों की कीमत को बराबर करने के लिए प्रति लीटर 7 रुपए 60 पैसे प्रति लीटर की मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराई गई है।

लोगों को प्रेरित करती है फिल्म 'जहांकिला'

लोगों को प्रेरित करती है फिल्म 'जहांकिला'

कविता गर्ग 
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव का कहना है कि फिल्म जहांकिला मनोरंजन करने के साथ ही लोगों को प्रेरित भी करती है। पंजाब के गांवों की पृष्ठभूमि पर आधारित बलिदान, प्रेम, दोस्ती और देशभक्ति की एक दिलचस्प कहानी जहानकिला के प्रीव्यू के अवसर पर क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और इरफान पठान शामिल थे। इस अवसर पर कपिल देव ने कहा, मैं 'जहांकिला' के पीछे प्रतिभाशाली युवा टीम का समर्थन करने के लिए बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कहानी कहने के प्रति उनका समर्पण और पंजाब की वीरतापूर्ण भावना का उनका चित्रण वास्तव में मेरे साथ जुड़ा हुआ है। मेरा मानना ​​है कि यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है। बल्कि प्रेरित भी करती है, और मुझे इस तरह के सार्थक प्रोजेक्ट को अपना समर्थन देने पर गर्व है। विक्की कदम द्वारा निर्देशित फिल्म जहांकिला एक साधारण पृष्ठभूमि के युवक शिंदा की यात्रा का वर्णन करती है, जो पारिवारिक बलिदानों से प्रेरित होकर पुलिस बल में शामिल होता है।

डीएम द्वारा प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई

डीएम द्वारा प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई 

आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन किया जाए- डीएम

जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के साथ लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के कार्यक्रम की अधिसूचना दिनांक-16.03.2024 के द्वारा जारी कर दी गई है। जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में 50-कौशाम्बी (अ0जा0) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य का निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कार्यक्रम नियत किया गया है-निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक-26.04.2024, नाम निर्देशन के लिए अंतिम दिनांक-03.05.2024,नाम निर्देशन की जांच के लिए दिनांक-04.05.2024, नाम वापसी के लिए अंतिम दिनांक-06.05.2024, मतदान का दिनांक 20.05.2024 मतगणना का दिनांक 04.06.2024 तथा वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा-06.06.2024 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन किया जाय। इलेक्ट्रानिक मीडिया पर जारी होने वाले प्रस्तावित राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन की घोषणा मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एम0सी0एम0सी0) के माध्यम से सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि नामांकन-पत्र के साथ अभ्यर्थियों द्वारा रंगीन फोटो 2 सेमीण्ग्2ण्5 सेमी ;नवीनतम 5 फोटो, जिनके पीछे अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, लिफाफे में रखकर नामांकन के साथ दिये जायेगें)। अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय के उद्देश्य से बैंक खाता स्वयं के नाम से या अपने निर्वाचन अभिकर्ता के साथ संयुक्त नाम से किसी भी बैंक (सहकारी बैंक सहित) या डाकघर में नामांकन प्रपत्र दाखिल करने से एक दिन पूर्व का खाता खोला जाना अनिवार्य होगा। निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित किसी भी मद के लिए अदा की जाने वाली राशि रू0-10000-00 से अधिक नही है, तो ऐसे व्यय को बैंक खाते से निकासी करके नकद राशि के माध्यम से व्यय की जा सकती है। नामांकन-पत्र में निर्दलीय अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रस्थापकों के नाम, दिया जाना आवश्यक है तथा निर्दलीय प्रस्थापकों के नाम सम्बन्धित संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में होना अनिवार्य है। लोक सभा के निर्वाचन क्षेत्र के लिए, अभ्यर्थी को उस राज्य के किसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक होना चाहिए। जमानत धनराशिः-सामान्य जाति के उम्मीदवार के लिए मु0 25000 रूपये एवं अनु0जा0/अ0ज0जा0 के उम्मीदवार के लिए मु0 12500 रूपये शासकीय सुसंगत लेखा शीर्षक में ट्रेजरी चालान द्वारा, चालान की प्रति मय लेखा शीर्षक के नामांकन-पत्र के साथ रिटर्निंग आफिसर द्वारा दिया जायेगा, जिसे भरकर रिटर्निंग ऑफिसर से पास कराकर, बैंक में धनराशि जमाकर, मूल चालान की प्रति नामांकन-पत्र के साथ जमा किया जाना अनिवार्य होगा। अनु0जाति/अनु0जनजाति के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण-पत्र नामांकन-पत्र के साथ लगाना आवश्यक होगा। एक अभ्यर्थी द्वारा अधिकतम 04 नामांकन-पत्र रिटर्निंग आफिसर, को जमा कर सकता है, परन्तु जमानत धनराशि एक ही नामांकन-पत्र की जमा होगी, जिसकी फोटोप्रति अन्य तीन नामांकन-पत्रों के साथ संलग्न करनी होगी। नामांकन-पत्र रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय से उम्मीदवार द्वारा लोक अवकाश दिन से भिन्न दिनांक 26.04.2024 से किसी भी दिन पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे अपरान्ह के बीच प्राप्त किये जा सकते हैं, जिसका लेखा-जोखा रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में रखी पंजी में अंकित किया जायेगा। नामांकन-पत्र उम्मीदवार अथवा उसके किसी प्रस्थापक द्वारा लोक अवकाश दिन से भिन्न किसी भी दिन पूर्वान्ह 11 बजे से 3 बजे अपरान्ह के बीच रिटर्निंग आफिसर के पास किया जा सकता है। उम्मीद्वार के द्वारा प्रारूप-26 (शपथ-पत्र) में वॉछित अभिलेख/सूचनाऐं  पूर्ण रूप से भरा जाना आवश्यक है। किसी भी कॉलम  की सूचना खाली नहीं छोड़ी जानी चाहिए। यदि उम्मीदवार द्वारा किसी कॉलम को भरा नहीं जाता है या सूचना अपूर्ण या छिपायी जाती है तो ऐसी दशा में नामांकन-पत्र निरस्त करने की कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी, जिसके लिए उम्मीदवार स्वंय जिम्मेदार होगा। अभ्यर्थी द्वारा डाक पता/मोबाइल नं0 आदि उपलब्ध कराना प्रत्येक उम्मीदवार को अपना डाक पता, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, व्हाट्सएप नम्बर उपलब्ध कराना आवश्यक है। जिससे कि उम्मीदवार को निर्वाचन से सम्बन्धित आवश्यक सूचनाएं तत्काल उपलब्ध करायी जा सके। अभ्यर्थी द्वारा प्रचार-प्रसार सामग्री की छपाई उम्मीदवार द्वारा निर्वाचन के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए छपाई गई प्रचार सामग्री की एक-एक प्रति रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी जिस प्रिन्टिंग प्रेस से सामग्री तैयार करायी जा रही है प्रोपराइटर का नाम, फर्म का नाम, पूर्ण पता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल, जी0एस0टी0 नम्बर आदि उपलब्ध कराना आवश्यक होगा। आचार संहिताः लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जनपद मे आचार संहिता आयोग द्वारा लगायी गयी है, जिसका अनुपालन प्रत्येक प्रत्याशी को करना आवश्यक है। अभ्यर्थी द्वारा रिटर्निंग आफिसर को नामांकन-पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में-प्रत्याशी द्वारा रिटर्निंग आफिसर को नामाकंन पत्र प्रस्तुत करते समय 100 मीटर की परिधि में केवल 02 वाहन अनुमन्य है। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार सहित कुल 05 व्यक्ति ही एक साथ रिटर्निंगं आफिसर के कार्यालय में उपस्थित रह सकते है। नामांकन प्रक्रिया की विधिवत् वीडियोग्राफी/सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी। प्रत्याशी द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस/सभा बिना अनुमति किया जाना प्रतिबन्धित है। उन्होंने कहा कि पेड न्यूज पर निगरानी रखी जायेंगी। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न किया जाएं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार अनुमति प्राप्त कर वाहनों पर झण्डा आदि लागाया जाय।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...