गुरुवार, 14 मार्च 2024

वामपंथी दल ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की

वामपंथी दल ने 16 उम्मीदवारों की घोषणा की 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। वामपंथी दल ने पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है। सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम दल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी कुछ प्रमुख सीटों पर वाम दल ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। पालमपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए खाका तैयार कर रही सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले वाम दल ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल में आगामी आम चुनावों के लिए लोकसभा सीटों पर 16 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कोलकाता दक्षिण, हुगली, बिष्णुपुर और आसनसोल जैसी कुछ प्रमुख सीटों पर वाम दल ने उम्मीदवारों का ऐलान किया है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि 16 में से 14 उम्मीदवार नए और युवा हैं। वाम मोर्चे ने कोलकाता दक्षिण से सीपीआई (एम) के सायरा शाह हलीम, दम दम से सुजन चक्रवर्ती, जादवपुर से सृजन भट्टाचार्य, सेरामपुर से दिप्सिता धर और तमलुक से सायन बनर्जी को मैदान में उतारा। बोस ने कहा, "हमने केवल 16 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है। राज्य कांग्रेस के नेता इस समय अपने आलाकमान से बात करने के लिए नई दिल्ली में हैं। इसलिए, उन्हें वापस आने दें और फिर हम चर्चा करेंगे। देखते हैं क्या होता है।" यह पूछे जाने पर कि वे कब तक कांग्रेस का इंतजार करेंगे, उन्होंने कहा कि वाम मोर्चा शनिवार को अपने घटक दलों - सीपीआई (एम), सीपीआई, फॉरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी - के साथ फिर से चर्चा करेगा।

जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की

जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की 

होली त्यौहार को लेकर डीएम एसपी ने दे दिए तमाम निर्देश अधीनस्थ अधिकारी कर पाएंगे पालन

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की गई
 
कौशाम्बी। जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में आगामी पर्व होली, गुड फ्राइडे एवं रमजान आदि त्यौहार को सौहार्दपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को तमाम निर्देश दे दिए हैं। होली के त्यौहार के पहले क्या संबंधित विभाग के अधिकारी जमीनी हकीकत में डीएम के निर्देश का पालन कर पाएंगे या फिर होली के त्यौहार को संपन्न कराने के लिए डीएम द्वारा दिया गया। निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा केवल अभिलेखों में पूरा किया जाएगा।यह सवाल खड़ा है।
बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से होली,गुड फ्राइडे एवं रमजान आदि त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही-पीस कमेटी की बैठक, पाबन्द की कार्यवाही व होलिका दहन स्थलो का भ्रमण आदि की जानकारी प्राप्त की गई। उन्हांने सम्भ्रान्त नागरिकों से उनकी समस्याओ सुझावों को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि होली,गुड फ्राइडे एवं रमजान त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।
जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियां से कहा कि होलिका दहन स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि सम्वेदनशील स्थलो पर विशेष निगरानी रखी जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी ईओ को अपने-अपने निकायो में साफ-सफाई एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं से भी कोई शिकायत न आने पाये। इसके साथ ही उन्होंने खराब स्ट्रीट लाइटों को भी ठीक कराने के निर्देश दियें। उन्होंने डीपीआरओं को ग्रामीण क्षेत्रां में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत को आवश्यकतानुसार विद्युत तारों को ऊॅचा कराने एवं जेई की थानावार/पावर हाउसवार ड्यूटी लगाकर तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सकों की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता,जल निगम को निर्देशित किया कि हर-घर नल से जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गई सड़क को समय से ठीक करवाना सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। उन्हांने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियां को त्यौहार रजिस्टर का अध्ययन करने एवं त्यौहार के दिन एलर्ट रहने तथा भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड प्रबुद्ध सिंह, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी क्षेत्राधिकारीगण एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण तथा सम्भ्रान्त नागरिकगण प्रेम चौधरी एवं नूरूल इस्लाम आदि गणमान्य उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

सीएम धामी की अध्यक्षता में कई प्रस्ताव पेश किए

सीएम धामी की अध्यक्षता में कई प्रस्ताव पेश किए 

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तराखंड में धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में आज कई बड़े फैसले हुए है। सीएम धामी की अध्यक्षता में कई प्रस्ताव पेश किए गए। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सचिवालय में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रिमंडल ने कुल सात प्रस्तावों पर मुहर लगी। मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री सचिव शैलेश बगौली ने कैबिनेट ब्रीफिंग कर इसकी जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मुख्य रूप से धामी मंत्रिमंडल ने उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति 2024 को मंजूरी दे दी है। इसके जरिये सिटी बस एवं विक्रम संचालकों को पर्यावरण फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व सीएनजी वाहनों को क्रय करने के लिए सब्सिडी इत्यादि के माध्यम से किया प्रोत्साहित किया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा सेवा नियमावली में संशोधन सरकारी सेवा नियमावली में संशोधन।
परिवहन विभाग की ‘उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति- 2024’ को मंजूरी।
‘उत्तराखंड स्वच्छ गतिशीलता परिवर्तन नीति- 2024’ को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में देहरादून में लागू किया जाएगा।
वन पंचायत सेवा नियमावली को मंजूरी।
इको टूरिज्म आदि को दिया जाएगा बढ़ावा।
हरिद्वार में यूनिटी मॉल बनने के लिए हरिद्वार नगर निगम की 0.9 हेक्टेयर भूमि एचआरडीए को दिया जाएगा।
बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कुटुंब न्यायालयों में कनिष्ठ सहायक व्यक्ति सहायता और काउंसलर के एक एक पद स्वीकृत की गई।
देहरादून और हरिद्वार में पारिवारिक न्यायालय खोलने को मंजूरी. इसके 9 पदों को मंजूरी दे दी गई है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-146, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, मार्च 15, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 13 मार्च 2024

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया

मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का दिया गया प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम से सम्बन्धित मास्टर ट्रेनरों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए उदयन सभागार में मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश कुमार राय ने ईवीएम से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश मास्टर ट्रेनरों को देते हुए कहा कि प्रशिक्षण भली-भॉति प्राप्त किया जाय तथा ईवीएम मैनुअल का भी गहनता से अध्ययन कर लिया जाएं, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाएं।
ट्रेनर उमेश विश्वकर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनरां को ईवीएम की सीलिंग, स्पेशल टैग लगाना, वीवीपैट को संचालित करना तथा वीवीपैट, बैलेट यूनिट व कन्ट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करने का प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों के प्रतिस्थापन एवं ईवीएम से जुड़े विभिन्न प्रकार के त्रुटियों का निराकरण किस प्रकार किया जाय आदि का विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0/प्रभारी ईवीएम हरवंश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

न्यूजीलैंड के उप पीएम व विदेश मंत्री का दौरा संपन्न

न्यूजीलैंड के उप पीएम व विदेश मंत्री का दौरा संपन्न 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विंस्टन पीटर्स का बुधवार को तीन दिवसीय भारत दौरा संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बैठक की और कॉमनवेल्थ और यूएनएससी सुधार में सहयोग पर चर्चा की।
पीटर्स ने अपने दौरे की शुरुआत गुजरात से की जहां उन्होंने गांधीनगर स्थित स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की जिस दौरान दोनों पक्षों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए एक संयुक्त समिति की स्थापना पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में गुजरात और न्यूजीलैंड के बीच संभावित सहयोग पर भी चर्चा की। पीटर्स ने कृषि-व्यवसाय, समुद्री समन्वय, खाद्य सुरक्षा, डेयरी फार्मिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में गुजरात के साथ सहयोग में रुचि दिखाई।
इसके बाद जयशंकर ने नई दिल्ली में पीटर्स के साथ हुई बैठक में राष्ट्रमंडल और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों के लिए सहयोग पर चर्चा की। जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा हमारे बीच राजनीतिक, व्यापार और आर्थिक, सुरक्षा, कनेक्टिविटी, गतिशीलता, शिक्षा और लोगों से लोगों के संबंधों को बढ़ाने पर सहमति हुई। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में न्यूजीलैंड के शामिल होने का स्वागत किया। राष्ट्रमंडल और यूएनएससी सुधार में सहयोग पर चर्चा की। इंडो-पैसिफिक और वैश्विक मुद्दों पर दृष्टिकोण साझा किया।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा भारत और न्यूजीलैंड के बीच लोकतांत्रिक परंपराओं की समानताओं तथा लोगों के बीच मजबूत संबंधों द्वारा समर्थित साझा मूल्यों पर आधारित मधुर एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। दोनों देश व्यापार और अर्थव्यवस्था, रक्षा और सुरक्षा, शिक्षा और अनुसंधान तथा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन सहित कई क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।

'समान नागरिक संहिता' बिल को मंजूरी दी

'समान नागरिक संहिता' बिल को मंजूरी दी

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से लाये गए समान नागरिक संहिता विधायक को महामहिम राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है। इस बाबत नियमावली बनने के बाद अब इस कानून को राज्य के भीतर लागू कर दिया जाएगा। आजादी के बाद समान नागरिक संहिता कानून लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बन जाएगा। बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के सचिव गृह शैलेश बगौली द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की ओर से उत्तराखंड विधानसभा में पेश किए गए समान नागरिक संहिता बिल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा अपनी मंजूरी दे दी गई है। अब नियमावली बनने के बाद इस पूरे राज्य में लागू कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति द्वारा मंजूर किए गए इस यूसीसी विधेयक को राज्यपाल द्वारा महामहिम की मंजूरी के लिए राजधानी दिल्ली भेजा गया था। उत्तराखंड विधानसभा से यूसीसी बिल पास होने के बाद राज भवन भेजे गए बल पर राष्ट्रपति भवन को अपना फैसला लेना था। अब महामहिम राष्ट्रपति से मंजरी की मोहर लगने के बाद उच्च राज्य में कानून लागू हो जाएगा। आजादी के बाद देश का पहला समान नागरिक संहिता विधेयक उत्तराखंड में लागू किया जाएगा।

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...