सोमवार, 11 मार्च 2024

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 3 विकेट से जीत दर्ज की

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर 3 विकेट से जीत दर्ज की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। एलेक्स कैरी के नाबाद 98 रन, और मिचेल मार्श की 80 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर दूसरे टेस्ट मैच में 77 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। आज यहां टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड 25 रन का विकेट गंवा दिया था और ऐसा लग रहा था कि यहां ऑस्ट्रेलिया की जीत मुश्किल होगी। लेकिन इसके बाद एलेक्स कैरी और मिचेल मार्श धैर्यपूर्ण शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुए छठे विकेट लिये 140 रन जोड़े। मिचले मार्श ने 102 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन बनाये। उन्हें सीयर्स ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद सीयर्स ने मिचेल स्टार्क को शून्य पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को फिर से संकट में डाल दिया था। स्टार्क के जाने के बाद कप्तान जो रूट से मोर्चा संभाला और एलेक्स के 61 रन जोड़कर टीम को विजय दिलाई।एलेक्स ने 123 गेंदों में 25 चौकों की मदद से नाबाद 98 रनों की पारी खेली। वहीं जो रूट 32 रन पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 65 ओवर में सात विकेट पर 281 रन बनाकर मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड की ओर से बेन सीयर्स ने चार विकेट लिये। मैट हेनरी को दो विकेट मिले। टिम साउदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में रचिन रविंद्र 82 रन, टॉम लेथम 73 रन, केन विलियमसन 51 रनों की अर्धशतकीय पारियों और स्कॉट कुग्गेलिन की 44 रनों की बदौलत 372 रन का स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य दिया था। पैट कमिंस ने चार विकेट लिये। नेथन लायन को तीन विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड और कैमरुप ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 77 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के कप्तान पैट कमिंस के फैसले के सही साबित किया और उसने जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड को 162 रन पर समेट दिया। सुबह के सत्र में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 84 रन अपने पांच विकेट गंवा दिये। हेजलवुड ने सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम 38 रन, विल यंग 14 रन बनाये और उन्होंने मिचेल स्टार्क ने आउट किया। केन विलियम्स 17 रन, राचिन रवींद्रन चार रन और डेरिल मिशेल चार रन को पवेलियन भेज दिया। टॉम ब्लंडेल 22 रन, ग्लेन फिलिप्स दो रन, मैट हेनरी 29 रन, कप्तान टिम साउदी 26 रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.2 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड को पांच विकेट मिले। मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिये। पेट कमिंस और कैमरुन ग्रीन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और उसने 32 के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये। स्टीवन स्मिथ 11 रन, उस्मान ख्वाजा 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ट्रेविस हेड 21 रन, कैमरुन ग्रीन 25 बनाकर पवेलियन लौट गये। मार्नस लाबुशेन ने 90रनों की पारी खेली। नेथन लायन 20 रन, एलेक्स कैरी 14 रन, मिचेल स्टार्क 28 रन और कप्तान पैट कमिंस 23 रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 256 रन ही बना सकी। हालांकि उसे पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त मिल गई। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने सात विकेट लिये। टिम साउदी, बेन सीयर्स और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में लोकसभा के आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु प्रदेश के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ सोमवार को सचिवालय में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी में सभी राजनैतिक दलों से निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने जाने हेतु अपेक्षित सहयोग की अपील की। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन, घोषणा पत्र एवं आचार संहिता के दौरान आयोग की गाइडलाइन दिशा निर्देशों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में सभी राजनीतिक दलों से उनके स्टार प्रचारकों की रैलियों, रोड शो एवं अन्य आयोजनों के लिए व्यय के प्रावधान संबंधी जानकारी दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से प्रदेश में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जनता को अधिक से अधिक प्रेरित करने की अपील की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों को आश्वस्त किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी राजनीतिक दल को किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने में अथवा किसी प्रकार की कठिनाई के समाधान के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से सक्षम अधिकारी स्तर से तत्परता के साथ सहयोग किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से यह भी अपील की है कि प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने की दिशा में सहयोग करते हुए चुनाव प्रचार सामग्री में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न किया जाए।
इस अवसर पर सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मस्तू दास ने राजनीतिक दलों को निर्वाचन प्रक्रिया सम्बन्धी दायित्व और विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। व्यय नोडल मनमोहन मैनाली ने राजनैतिक दलों के रैली, विज्ञापन प्रचार-प्रसार, सोशल मीडिया व्यय सीमा संबंधी जानकारी दी। बैठक में सीविजिल ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, प्रताप शाह, सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल एवं पंजीकृत गैरमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया

सरकार ने सीएए का नोटिफिकेशन जारी किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है। इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
दरअसल, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने सीएए को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। इसे पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था। गृह मंत्री अमित शाह हाल ही के अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून या CAA को लागू करने की बात कर चुके थे। उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जाएगा। अब केंद्र सरकार ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसे लागू कर दिया है। CAA के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने सीएए से संबंधित एक वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफिकेशन के बाद लॉन्च किया जाएगा। तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जाएगी। इसके लिए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। 
सरकार ने पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बनाया है। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी तैयार किया गया है। आवेदक अपने मोबाइल फोन से भी एप्लाई कर सकता है। आवेदकों को वह साल बताना होगा, जब उन्होंने दस्तावेजों के बिना भारत में प्रवेश किया था। आवेदकों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा. नागरिकता से जुड़े जितने भी ऐसे मामले पेंडिंग हैं वे सब ऑनलाइन कन्वर्ट किए जाएंगे। पात्र विस्थापितों को सिर्फ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद गृह मंत्रालय जांच करेगा और नागरिकता जारी कर देगा।

संदेशखली केस: एससी ने ममता को झटका दिया

संदेशखली केस: एससी ने ममता को झटका दिया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्‍ली। संदेशखली मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को सोमवार को झटका दिया है। इस मामले में कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज कर दी है।
संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हमले की जांच सीबीआई ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपने के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य पुलिस मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को सीबीआई को सौंप चुकी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश से पुलिस के खिलाफ टिप्पणियों को हटा दिया।
बताते चलें कि स्पष्ट आदेश के बावजूद शाहजहां शेख की हिरासत सीबीआई को नहीं सौंपने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस हरीश टंडन और हिरण्यमय भट्टाचार्य की बेंच ने 6 मार्च को पश्चिम बंगाल सीआईडी को अवमानना नोटिस जारी किया था। 2 हफ्ते में जवाब मांगा था। हाई कोर्ट ने कहा कि उस दिन आरोपी की हिरासत सीबीआई को सौंप दी गई थी।
संदेशखली में ईडी अधिकारियों पर हमले का मामला 6 मार्च को वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की थी। जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई पर आदेश देने से मना कर दिया था। सिंघवी से सीजेआई के पास जाने को कहा था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-143, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, मार्च 12, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 10 मार्च 2024

विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी बताएं

विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी बताएं

पंकज कपूर 

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन प्रदेश के लिए भारी बताएं है। बताया जा रहा है कि पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम के बदलने का असर दिख सकता है। कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है।

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो हल्की बारिश और बर्फबारी से ठंड एक बार फिर से लौटकर आने वाली है। 10 से 11 के बीच मौसम करवट ले लेगा। प्रदेश में रविवार शाम तक पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की उम्मीद है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदल सकता है। कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में आंशिक बादलों के साथ धूप खिली रह सकती है।

वहीं 11 और 12 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं हल्का हिमपात भी हो सकता है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 13 मार्च को प्रदेश के सभी जनपदों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते राज्य के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

'जय जवान जय किसान' मंच की बैठक संपन्न

'जय जवान जय किसान' मंच की बैठक संपन्न 

देश एक संविधान एक तो चुनाव भी सब एक साथ होने चाहिए--सुशील जयहिंद

सुशील जय हिंद ने कहा कि नलकूप का बिल माफ करने के बाद भी किसानों का नहीं हुआ कोई लाभ

कौशाम्बी। 'जय जवान जय किसान' मंच की एक बैठक रविवार को चायल तहसील में संपन्न हुई। बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा हुई और कहा गया कि नलकूप का बिल माफ करने के बाद भी किसानों को लाभ नहीं मिल सका है। सरकार को किसान और बेरोजगारों के लिए योजनाएं चलाई जानी चाहिए। लेकिन सरकार किसान और बेरोजगार के हित में योजनाएं चलाने के लिए गंभीर नहीं है। जिससे बेरोजगारी बढ़ी है और बेरोजगार युवक के साथ-साथ किसान परेशान है। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संयोजक सुशील जय हिंद ने किया। 
उन्होंने कहा कि जब देश एक है। संविधान एक है, तो फिर चुनाव भी सब एक साथ होने चाहिए लेकिन बार-बार चुनाव करा करके आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है। हर 6 महीने पर कोई न कोई चुनाव जनता की पीड़ा बना हुआ है। जिसकी वजह से देश का विकास नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद से कई साल पहले कौशांबी जनपद का गठन हुआ था। लेकिन आज भी कौशांबी जनपद विकास के नाम शून्य है, ना कोई यहां स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा है और ना यहां कोई उद्योग धंधे लगाए गए कौशाम्बी में बेरोजगारी चरम सीमा पर है रोजगार के चलते कौशांबी के बेरोजगार पंजाब हरियाणा गुजरात राजस्थान महाराष्ट्र पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां नलकूप का लोगों का कर्ज माफ किया है। इससे आम किसान को कोई फायदा नहीं हुआ है। आम किसान नलकूप वाले से 100 रुपया प्रति घंटा की दर से अपने खेतों की सिंचाई करता है। नलकूप वाले 100 रुपया से कोई भी पैसे कम नहीं लेते हैं, आज भी गरीब किसान दुखी है। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार रो रहा है, बेरोजगार नौजवान रो रहा है, देश का किसान रो रहा है। सरकार को बेरोजगारी के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए तथा गरीब किसानों को राहत हेतु नई-नई योजनाएं और स्कीम लानी चाहिए। बैठक में भरत लोचन, विपिन पटेल, वीरेंद्र चौरसिया, अतुल, शिवलाल, अनिल यादव, सुभाष केसरवानी, सुरेन्द्र पासी, अजय पासी, संतलाल, कमलेश, अखिलेश तथा संगठन के सैकड़ो लोग मौजूद है।
गणेश साहू 

इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर पंजाब सरकार को जमकर फटकार लगात...