रविवार, 3 मार्च 2024

आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की

आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग की

किसानों की फसलों का आवारा पशुओं से हो रहा है भारी नुकसान... मो सारुख

आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाए जाने की सकिपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से की मांग

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाए। मांगे न मानी जाने पर धरना प्रदर्शन किए जाने की पार्टी कार्यकर्ताओं ने बात कही है।
रविवार दोपहर एक बजे समर्थ किसान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं किसानो ने पार्टी नेता मो सारुख की अगुवाई में सिराथू ब्लॉक के ग्राम खालिसपुर, जरौहा, उलाचूपुर क्षेत्र के आवारा पशुओं को खालिसपुर के एक चारदीवारी में इकठ्ठा किया और इकट्ठा किए गए आवरा पशुओं को गौशाला पहुंचाए जाने की प्रशासन से मांग की। इसी के साथ ही आवारा पशुओं से किसानो की फसलों को निजात दिलाए जाने की भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाए और किसानो की फसलों को आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए।
इस अवसर पर पार्टी नेता मो सारुख ने कहा कि आवारा पशुओं से किसानो की फसलों का भारी नुकसान हो रहा है। आगे कहा कि बार बार के शिकायत करने पर भी प्रशासन इस समस्या से किसानो को निजात नही दिला रहा है  जिससे किसान परेशान हैं और दिन रात खेतों की रखवाली करने को विवश हैं। इसी के साथ मो सारुख ने कहा कि आवारा पशुओं को पकड़वाया जाए और गौशाला पहुंचाया जाये जिससे किसानो की खेती बच सके। आगे कहा कि अगर इस समस्या से निजात नही दिलाई गई तो किसी भी दिन समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और किसान सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर सकते हैं। इस मौके पर फूलचंद्र पटेल, राहुल श्रीवास्तव, भीम सरोज, हरिश्चंद्र निषाद, नंदे सरोज आदि मौजूद रहे।
शशिभूषण सिंह

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। यूपीएससी ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी नर्सिंग ऑफिसर की पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्द ही अप्लाई करें। तो चलिए बताते हैं कि किस तरह आप अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट के लिए ज़रूरी पात्रता क्या होनी चाहिए ? 
आवेदन से जुड़ी जानकारी 
इन पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए अंतिम तारीख 27 मार्च 2024 है।

वैकेंसी की संख्या 
आवेदन के माध्यम से कुल 1930 पदों को भरा जाएगा।

शैक्षिक योग्यता 
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत आने वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पतालों में होगी। यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए कैंडिडेट का बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही केंद्रीय नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। 

कैसे करें अप्लाई 
UPSC की ऑफिशिअल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से कैंडिडेट इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
इसके लिए आपको सबसे पहले यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in को ओपन करना होगा। 
अब यूपीएससी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
अब इस न्यू पेज पर कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन करें, फिर आवेदन पत्र भरें।
आवेदन पत्र भरने के बाद शुल्क का भुगतान करें। 
अंत में फॉर्म को सबमिट करें। 
अंत में फॉर्म को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी अपने पास रखें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-135, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, मार्च 04, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिला

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कारोबारी सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने-चांदी में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। सोना खरीदना आज लोगों का सपना होता है। जो बढ़ती कीमतों के चलते लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। सर्राफा बाजार में इन दिनों शादी-ब्याह के सीजन के चलते भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना 62816 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यानी सोना में जबरजस्त उछाल आया है।
शादी-ब्याह में लोग दुल्ह-दुल्हन के लिए भर-भरकर सोना खरीदते हैं। वहीं लोग शादी-ब्याह में बढ़ चढ़कर सोना गिफ्ट करते हैं। आप भी अपने खास लोगों के शादी-बर्थडे पार्टी या अन्य खास मौके पर सोना गिफ्ट कर सकते हैं। और कमजोर पड़ रही रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं।
वहीं, सोना इनवेस्ट लिहाज से अच्छा होता है। एक्सपर्ट की मानें तो सर्राफा बाजार में डाउनफाल आने पर खरीदी कर लें। और मार्केट ग्रो करने पर ब्रिकी करने पर अच्छा रिटर्न मिलने का चांस बनता है। अगर आप भी सोने में अच्छा रिटर्न कमाने चाहते हैं। तो डाउनफाल का इंतजार कर सकते हैं।
24 कैरेट सोना आज 62816 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जो बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा 576 रुपये की तेजी है। वहीं 22 कैरेट सोना 57540 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आम आदमी का 14 कैरेट सोना 36747 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चमकीली धातु चांदी आज प्रति किलो 69898 रुपये पर बिक रही है।

एसएसपी ने दो उपाधीक्षकों के ट्रांसफर किए

एसएसपी ने दो उपाधीक्षकों के ट्रांसफर किए 

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में दो पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर किए हैं।
जनपद नैनीताल के सबसे काबिल पुलिस ऑफिसर CO नितिन लोहनी को क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन से क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के साथ सीओ (कार्यालय बहुउद्देशीय भवन) स्थानांतरित किया गया है। अब पुलिस ऑफिसर नितिन लोहनी हल्द्वानी शहर की जिम्मेदारी संभालेंगे।
CO सुमित पांडे–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन/क्षेत्राधिकारी नैनीताल/पुलिस लाइन/सीओ (पुलिस कार्यालय नैनीताल)/ महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रहलाद नारायण मीणा(I.P.S) एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा निम्नलिखित पुलिस उपाधीक्षकों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं:-

1. नितिन लोहनी–क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन से क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के साथ सीओ (कार्यालय बहुउद्देशीय भवन)।

2. सुमित पांडे –वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से क्षेत्राधिकारी भवाली/ऑपरेशन/क्षेत्राधिकारी नैनीताल/पुलिस लाइन/सीओ (पुलिस कार्यालय नैनीताल)/ महिला सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार।

मासिक बैठक का आयोजन, गठन को लेकर चर्चा

मासिक बैठक का आयोजन, गठन को लेकर चर्चा

सकिपा की पंद्रह सदस्यीय नई कार्यकारिणी की घोषणा, शैलेंद्र मिश्रा जिलाध्यक्ष तो रंजीत सरोज महासचिव बने 

नवकार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर दिलाई गई शपथ

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में एक मार्च शुक्रवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्टी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा हुई। साथ ही करीब तीन घंटे की परिचर्चा के बाद पंद्रह सदस्यीय नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
शुक्रवार जिला मुख्यालय मंझनपुर में पार्टी की मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद नई कार्यकारणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से पुनवार निवासी शैलेंद्र मिश्रा को जिलाध्यक्ष जबकि मंझनपुर निवासी रंजीत कुमार सरोज को जिला महासचिव बनाया गया। इसी के साथ एक और जिला महासचिव ठाकुर बीरेंद्र सिंह को चुना गया जबकि सुरजीत वर्मा और मुन्ना लाल तिवारी को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। कोषध्यक्ष के रूप में वेद प्रकाश यादव और संगठन मंत्री के रूप में उमेश चंद्र पांडेय को जिम्मेदारी दो गई। इसी के साथ अयूब अहमद को जिला प्रभारी बनाया गया। पांच जिला सचिव और तीन जिला कार्यकारिणी सदस्य भी चुने गए। 
इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर, माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर उन्हे उनके पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही जिम्मेदारी के साथ पद के अनुरूप सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अजय सोनी, तेज बहादुर सिंह, भैरवदीन, राजू सोनी, जुम्मन अली,राजवंत सिंह, मानबाबू सोनकर, राजा अंसारी समेत कई लोग मौजूद रहे।
शैलेंद्र मिश्रा अध्यक्ष पुनवार सरसवा सुरजीत वर्मा उपध्यक्ष  देवखरपुर सिराथू मुन्नालाल तिवारी   उपध्यक्ष जवई पड़रीसिराथू रंजीत सरोज महासचिव मंझनपुर बनाए गए इसी तरह ठा वीरेंद्र सिंह महासचिव अंधावा सरसवा अयूब अहमद  प्रभारी जगन्नाथपुर सिराथू वेदप्रकाश यादव कोषाध्यक्ष मालीपुर महराजगंज उमेशचंद्र पांडेय  संगठन मंत्री मलाक पिंजरी सिराथू बनाए गए भोलानाथ मौर्य सचिव कटरा रक्सवारा परिहार लोधी सचिव  घोसरा पूरब शरीरा सरसवा राजवंत सिंह सचिव बथुई फदिलाबाद मूरतगंज भैरवदीन  सचिव सरसवा बनाए गए तेज बहादुर सिंह पटेल सचिव जगन्नाथपुर सिराथू राजेश गौतम सदस्य टेनशाह आलम मंझनपुर जुम्मन अली सदस्य उदहिन बुजुर्ग सिराथू बनाए गए हैं। सभी पदाधिकारी को बधाई दी गई है।
सुशील केसरवानी

जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की

जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापार बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर शीघ्रता से निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से यातायात से सम्बन्धित समस्याओं, पार्किंग की समस्याओं, नगर निगम/नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालयों एवं यूरिनल से सम्बन्धित अनुलब्धता के कारण होने वाली समस्याओ को बैठक में उठाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उक्त समस्याओं का निराकरण अविलम्ब किए जाने के सम्बन्ध में ठोस कदम उठाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त शहर में हीरा हलवाई से सांई मन्दिर तक स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने की समस्या बताई गई। शहर में बाजारों में पार्किग क्षेत्र को चिन्हित कर पार्किग की समस्याओं को दूर करने के भी निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में श्री एस०एम० पाण्डेय, उपायुक्त (प्रशासन) राज्य कर, श्री बृज नन्दन ओझा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री जयकरण प्रसाद ए०आर०एम० रोडवेज, श्रीमती पद्मजा मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी लाल गोपालगंज, अधिशाषी अधिकारी नगर निगम प्रयागराज एवं विभिन्न व्यापार मण्डल के पदाधिकारी गण तथा व्यापारी उपस्थित रहे।

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक

बार-बार आंखों को रगड़ना बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  आंख हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक हैं। जिसकी मदद से हम अपने आस-पास की ...