गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

डीएम-एसएसपी ने कारागार का निरीक्षण किया

डीएम-एसएसपी ने कारागार का निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि की जांच की और बंदियां से वार्ता करते हुए जेल में मिल रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं की जानकारी ली। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने जेल के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले किए

आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले किए 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। 
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए पुलिस विभाग में पीपीएस अफसरों के तबादले करते हुए आधा दर्जन पुलिस अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है।  अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीपीएस अफसर दरवेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक जनपद बलरामपुर से तबादला करते हुए जनपद सिद्धार्थनगर में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। जनपद रामपुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात अरुण कुमार सिंह का तबादला जनपद बरेली में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है। पीपीएस अफसर विजय आनंद को पुलिस उपाधीक्षक जनपद उन्नाव के पद से तबादला कर जनपद सहारनपुर में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। जनपद चित्रकूट में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात पीपीएस हर्ष पांडे की तैनाती अब जनपद सोनभद्र में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर की गई है। जनपद बलिया में पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पांडे का तबादला जनपद सहारनपुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है। पीपीएस अवसर गौरव कुमार शर्मा पुलिस उपाधीक्षक जौनपुर से तबादला कर अब जनपद बलिया में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

शिविर के 7वें दिन शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया

शिविर के 7वें दिन शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया 

महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिविर के सफल संचालन के लिए छात्र-छात्राओं को दी बधाई

कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवें दिन शिवरार्थियों ने सुबह योगाभ्यास किया। तत्पश्चात ग्राम यूसुफपुररारा में श्रमदान किया। विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार राय उपस्थित हुए अमित कुमार राय ने बताया कि किस प्रकार बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे अंदर सामुदायिक भावना उत्पन्न करती है। महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने शिविर के सफल संचालन के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अभिषेक एवं दीपक द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। सुधीर सत्यम सदफ मुस्कान शिविर ने शिविर  के अपने अनुभव साझा किये। शशि भूषण ने मंच का संचालन एवं शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की पूनम नव्या अभिलाष माही छाया अनिकेत गोविंद नथिया गुंजन रोशनी आदि ने जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर नीलम बाजपेई, डॉक्टर तरित अग्रवाल, डॉ रमेश चंद्र, डॉ आनंद कुमार, डॉ अमित कुमार शुक्ला, डॉ शैलेश मालवीय, दिलीप मानवेंद्र, अजय आदि उपस्थित रहे।
शैलेंद्र मौर्य

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-125, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, फरवरी 23, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 21 फ़रवरी 2024

9 मार्च तक आयोजित होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

9 मार्च तक आयोजित होगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

55 लाख से ज्यादा छात्र देंगे एग्जाम
यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड परीक्षाएं राज्य में 8,265 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जिनमें से 566 सरकारी स्कूल हैं, 3,479 वित्तपोषित स्कूल हैं और 4,220 गैर-वित्तपोषित स्कूल हैं। इस साल यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हाई स्कूल में शामिल
हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1571184 लड़के और 1376127 लड़कियों सहित 29 लाख 47 हजार 311 छात्र और 14,28,323 लड़के और 11,49,674 लड़कियों सहित लगभग 25 लाख 77 हजार 997 छात्र उपस्थित होंगे।

सीएम की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न

सीएम की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में 26 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है। वहीं, राज्य के बजट प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। इस बार उत्तराखंड में करीब 90 हजार करोड़ का बजट विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश सरकार ने बजट सत्र देहरादून विधानसभा में 26 फरवरी से एक मार्च तक तय किया है। प्रदेश सरकार की ओर से आम बजट सदन में कब पेश किया जाएगा। इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिया जाएगा।

कैबिनेट के अन्य फैसले
1- सौंग व जमरानी बांध से पेयजल आपूर्ति के टेंडर को मंजूरी मिल गई है।
2- बांध के कैचमेंट एरिया में बोरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है।
3- मानव तस्करी, जाली करेंसी, बाल श्रम में भी गैंगस्टर एक्ट लगेगा।
4- एलटी संवर्ग के शिक्षकों को सेवाकाल में अंतर मंडलीय तबादलों का मौका मिलेगा।
5- कर्मचारियों के यात्रा अवकाश पर वित्त व न्याय से लिया जाएगा परामर्श।
6- बदरीनाथ व केदारनाथ अस्पताल में उपकरण खरीद के टेंडर को मंजूरी मिल गई है।
7- ईडब्ल्यूएस के लिए मकान बनाने पर 12 मीटर की सीमा से राहत मिली है। 
8- राज्य के चार जिलों में स्कूली बच्चों के लिए चलती फिरती लैब संचालित होगी।

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' कार्यक्रम का आयोजन

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। बुधवार को सिविल लाइंस बस अड्डे पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नागरिकों व यात्रियों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी श्रीमती कल्पना तिवारी ने सभी परिचालकों, चालकों , कर्मचारियों व यात्रियों से यह अपील किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करें और लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
इस असवर पर स्वीप के नोडल अधिकारी/ज़िला विद्यालय निरीक्षक पी. एन. सिंह, प्रभारी स्वीपगण अनुपम परिहार, एकता शुक्ला, डॉ. राकेश पांडेय, शेषनाथ सिंह, तकनीकी सहायक देवेंद्र कुमार सिंह के अलवा अशोक राय, दीपक चन्द्र वर्मा, रतन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे। अंत में कल्पना तिवारी के द्वारा उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलवाई।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...