गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024

कार्यक्रम में शामिल, मुजफ्फरनगर पहुंचे यादव

कार्यक्रम में शामिल, मुजफ्फरनगर पहुंचे यादव 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। समाजवादी के हाल ही में घोषित किए गए प्रत्याशी हरेंद्र मलिक और इकरा हसन भी मुलाकात करने पहुंची हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गुरुवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे। किसान आंदोलन पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों का हक देना चाहिए।
भाजपा सरकार एक तरफ चौधरी चरण सिंह और स्वामी नाथन को भारत रत्न दे रही है और दूसरी तरफ किसानों का उत्पीड़न कर रही है। सिपाही भर्ती पर उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के अभ्यर्थियों के साथ गलत हुआ है।
कहा कि हम रालोद को 7 सीटे दे रहे थे और भाजपा दो दे रही है। सात ज्यादा होता है या दो। उन्होंने कहा कि भारत रत्न देकर वोट लेना चाहती है भाजपा। वर्तमान में किसान दुखी हैं। सब कुछ बांधकर दिल्ली जा रहा है।
पूर्व सीएम सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार दोपहर मुजफ्फरनगर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। उनसे मिलने के लिए मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, कैराना लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी इकरा हसन, विधायक स्वामी ओमवेश भी पहुंचे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने कैराना से एक बार फिर से हसन परिवार पर दांव खेला है। कैराना लोकसभा सीट से पूर्व सांसद मनव्वर हसन की बेटी इकरा हसन को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है।
सपा ने कैराना लोकसभा सीट से मुस्लिम और मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से हरेंद्र मलिक को प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतार कर जाट-मुस्लिम समीकरण बना दिया है। इकरा के टिकट के बाद कैराना लोकसभा सीट पर नए समीकरण बन गए हैं। वहीं, अखिलेश द्वारा कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को प्रत्याशी बना दिए जाने के बाद भाजपा-बसपा और सपा में कांटे की टक्कर बन गई है।

मौर्य ने 'आरएसएसपी' का एलान किया

मौर्य ने 'आरएसएसपी' का एलान किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। समाजवादी पार्टी में उपेक्षा की बात कहकर सभी पदों से और विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के तालकटोरा में नई पार्टी राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (आरएसएसपी) का एलान कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा व आरएसएस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार इस देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रही है।
उन्होंने कहा कि धर्म की दुहाई देकर सत्ता में बैठे ये भूखे भेड़िए आज इंसानियत का कत्लेआम कर रहे हैं। हिंदू मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा और आरएसएस का जो इतिहास है, इस बात का गवाह है कि इस देश की आज़ादी में उनके परिवार और कुनबे का कोई व्यक्ति हिस्सेदार नहीं रहा है। इसलिए देश से उन्हें कोई लगाव नहीं है। ये देश की पहली सरकार है जो कि देश की संपत्तियों को बेचने का पाप कर रही है।
सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं। उनके बयानों के कारण सपा नेतृत्व भी कई बार परेशानी में नजर आया और उन्हें पार्टी में ही विरोध का भी सामना करना पड़ा है। बीते दिनों उन्होंने पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव और फिर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद दिल्ली में नई पार्टी का एलान कर दिया। उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया को मजबूत करने की बात कही थी।

गन्ने के 'एफआरपी' में 25 रुपये का इजाफा किया

गन्ने के 'एफआरपी' में 25 रुपये का इजाफा किया 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। किसान आंदोलन के बीच नरेंद्र मोदी ने गन्ने की एमएसपी बढ़ाकर नया दांव चल दिया है। केंद्र सरकार ने गन्ने के (एफआरपी) में 25 रुपये का इजाफा किया है। सरकार के इस फैसले के बाद गन्ने की एमएसपी 340 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। पिछले साल इसकी कीमत 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। चुनाव से पहले उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी) में 25 रुपये की बढ़ोतरी कर सरकार ने गन्ना किसानों को सीधे तौर पर साधने की कोशिश की है। 2019 में गन्ना उत्पादक बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की 150 सीटों में से बीजेपी ने 128 सीटों पर कब्जा किया था। बीजेपी ने पिछले चुनाव में यूपी में 62, महाराष्ट्र में 23 और कर्नाटक में 25 सीटें जीती थीं। अगर बिहार और मध्यप्रदेश जैसे चीनी उत्पादक छोटे राज्य को शामिल कर दिया जाए तो बीजेपी के पक्ष में 173 सीटें आईं थीं।
मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इससे पहले बीजेपी ने हर मोर्चे को मजबूत करना शुरू किया है। जो नाराज हैं, उन्हें खुश करने की कोशिश की जा रही है। हरियाणा-पंजाब के किसान आंदोलन पार्ट-2 से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने गन्ने के खरीदी मूल्य बढ़ाने का ऐलान कर दिया। गन्ने की खेती में यूपी, कर्नाटक और महाराष्ट्र अव्वल है। इसके अलावा बिहार और मध्यप्रदेश में भी गन्ना किसानों की बड़ी तादाद है। इस फैसले से देश के पांच करोड़ से अधिक गन्ना किसानों का सीधा फायदा होगा।
अगर पंजाब और हरियाणा के किसानों से तुलना करें तो यह आंकड़ा दोगुना है। यूपी में लोकसभा की 40 सीटों पर गन्ना किसानों का दखल है। इनमें वेस्टर्न यूपी की 28 और पूर्वांचल की 9 सीटें शामिल हैं। यूपी में 119 चीनी मिलें चल रही हैं, जिनमें से 94 प्राइवेट और 24 सहकारी चीनी मिलें हैं। राज्य की योगी सरकार चीनी मिलों से किसान का बकाया दिलाने में काफी हद तक सफल रही है। अभी मिलों पर न्यूनतम बकाया है। सिर्फ यूपी में दो करोड़ गन्ना किसान हैं। राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन के बाद बीजेपी वेस्टर्न यूपी की 28 सीटों पर जीत के लिए आश्वस्त है। अब गन्ने की एमएसपी का दांव चलकर अपने दावे को और पुख्ता कर लिया है।
यूपी की तरह महाराष्ट्र और कर्नाटक में गन्ने की राजनीति मायने रखती है। महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें में 15 पश्चिमी महाराष्ट्र में हैं। पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा राज्य का गन्ना बेल्ट माना जाता है। मराठावाड़ा में 8 लोकसभा सीटे हैं। यानी महाराष्ट्र की आधी लोकसभा सीटों पर गन्ना पॉलिटिक्स मायने रखता है। महाराष्ट्र में कुल 195 चीनी मिले हैं, जिनमें 54 मराठवाड़ा में है।
गन्ना मिलों से दो करोड़ से अधिक किसान और लाखों कामगार जुड़े हैं। ऐसा ही हाल कर्नाटक का है, जहां बेलगाम, विजयपुरा, यदागिरी, उत्तर कन्नड़ा, शिमोगा, मैसूर, बेल्लारी, बगलकोट, बीदर, कलबुर्गी और मांडया में गन्ने की राजनीति ही सांसद और विधायकों का भविष्य तय करती है। कर्नाटक की 20 लोकसभा सीट पर गन्ना मूल्य बढ़ाने का असर दिख सकता है। इसके अलावा बिहार और मध्यप्रदेश के किसानों को बढ़े एमएसपी का फायदा मिल सकता है।

डीएम-एसएसपी ने कारागार का निरीक्षण किया

डीएम-एसएसपी ने कारागार का निरीक्षण किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि की जांच की और बंदियां से वार्ता करते हुए जेल में मिल रही सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं की जानकारी ली। पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने जेल के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 
बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले किए

आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले किए 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आधा दर्जन पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। 
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए पुलिस विभाग में पीपीएस अफसरों के तबादले करते हुए आधा दर्जन पुलिस अफसरों को इधर से उधर भेजा गया है।  अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन नीरा रावत की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक पीपीएस अफसर दरवेश कुमार को पुलिस उपाधीक्षक जनपद बलरामपुर से तबादला करते हुए जनपद सिद्धार्थनगर में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। जनपद रामपुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात अरुण कुमार सिंह का तबादला जनपद बरेली में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है। पीपीएस अफसर विजय आनंद को पुलिस उपाधीक्षक जनपद उन्नाव के पद से तबादला कर जनपद सहारनपुर में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है। जनपद चित्रकूट में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात पीपीएस हर्ष पांडे की तैनाती अब जनपद सोनभद्र में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर की गई है। जनपद बलिया में पुलिस उपाधीक्षक एसएन वैभव पांडे का तबादला जनपद सहारनपुर में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर किया गया है। पीपीएस अवसर गौरव कुमार शर्मा पुलिस उपाधीक्षक जौनपुर से तबादला कर अब जनपद बलिया में पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

शिविर के 7वें दिन शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया

शिविर के 7वें दिन शिविरार्थियों ने योगाभ्यास किया 

महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिविर के सफल संचालन के लिए छात्र-छात्राओं को दी बधाई

कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के सातवें दिन शिवरार्थियों ने सुबह योगाभ्यास किया। तत्पश्चात ग्राम यूसुफपुररारा में श्रमदान किया। विशेष शिविर के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार राय उपस्थित हुए अमित कुमार राय ने बताया कि किस प्रकार बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमारे अंदर सामुदायिक भावना उत्पन्न करती है। महाविद्यालय के संरक्षक एवं प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने शिविर के सफल संचालन के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। अभिषेक एवं दीपक द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। सुधीर सत्यम सदफ मुस्कान शिविर ने शिविर  के अपने अनुभव साझा किये। शशि भूषण ने मंच का संचालन एवं शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की पूनम नव्या अभिलाष माही छाया अनिकेत गोविंद नथिया गुंजन रोशनी आदि ने जल संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर नीलम बाजपेई, डॉक्टर तरित अग्रवाल, डॉ रमेश चंद्र, डॉ आनंद कुमार, डॉ अमित कुमार शुक्ला, डॉ शैलेश मालवीय, दिलीप मानवेंद्र, अजय आदि उपस्थित रहे।
शैलेंद्र मौर्य

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-125, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, फरवरी 23, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 17 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...