रविवार, 18 फ़रवरी 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-121, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, फरवरी 19, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

दर्शन-पूजन करने के बाद यात्रा का आरंभ किया

दर्शन-पूजन करने के बाद यात्रा का आरंभ किया 

संदीप मिश्र 
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे राहुल गांधी ने बाबा के दर्शन-पूजन करने के बाद अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आरंभ किया है। इस दौरान भीड़ में शामिल एक युवक को अपने पास बुलाकर राहुल गांधी ने उससे बेरोजगारी को लेकर बातचीत भी की है। शनिवार को राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 35वें दिन बनारस में रोड शो निकल रहे हैं। Also Read - भाजपा मे शामिल हुए पूर्व नगर अध्यक्ष- किया गया स्वागत उत्तर प्रदेश में पहुंची न्याय यात्रा के दूसरे दिन अपने रोड शो की शुरुआत राहुल गांधी ने विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद गोदौलिया चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित किया। रोड शो में शामिल हुई भीड़ का हिस्सा बने एक युवक को राहुल गांधी ने बुलाकर गाड़ी में अपने पास बैठाया और उसके साथ देश में व्याप्त बेरोजगारी को लेकर बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में जो नफरत एवं हिंसा फैल रही है, इसका कारण अन्याय है। क्योंकि किसान एवं युवाओं के साथ सरकारी तौर पर सामाजिक एवं आर्थिक अन्याय हो रहा है।

समापन समारोह में सम्मिलित हुए सीएम योगी

समापन समारोह में सम्मिलित हुए सीएम योगी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में आयोजित पांच दिवसीय 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जवानों एवं अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित करने के साथ ही मीट की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी बलों के जवानों एवं अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

डीएम-एसपी ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया

डीएम-एसपी ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया

संदीप मिश्र 
चित्रकूट। जिले के 15 केन्द्रों में शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भतीर् परीक्षा शान्तिपूणर् तरीके से सम्पन्न हो गई। इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द और पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस भतीर् केन्द्र द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भतीर् परीक्षा शनिवार को जिले के 15 केन्द्रों पर हुई। इस दौरान परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द व पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने चित्रकूट इण्टर काॅलिज, जनसेवा इण्टर काॅलिज, ज्ञान भारती इण्टर काॅलिज, कालिका देवी इण्टर काॅलिज पुरवा तरौंहा, भैजनाथ भरद्वाज सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलिज, जगद्गुरू रामभद्राचायर् दिव्यांग विश्वविद्यालय, शिवाजी इण्टर काॅलिज चितरा गोकुलपुर, पालेश्वर नाथ इण्टर काॅलिज पहाड़ी, छत्रपति शाहू जी महाराज इण्टर काॅलिज रगौली, कृषक इण्टर काॅलिज भौंरी, राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर, त्यागी इण्टर काॅलिज ऐंचवारा का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी केन्द्रों पर संचालित सीसीटीवी कैमरे एवं कंट्रोल रूम का जायजा लेने के बाद केन्द्र व्यवस्थापक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा सुचिता पूणर् सम्पन्न कराने के निदेर्श दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बदार्श्त नहीं की जाएगी। यहां जो भी परीक्षाथीर् आए हैं, उनके सामान को भी सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने बताया कि 15 परीक्षा केन्द्रों में चार सेक्टर मजिस्ट्रेट और 23 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जनपद चित्रकूट में विभिन्न जनपदों से आए कुल 34752 अभ्यथिर्यों को चार पालियों में परीक्षा देना है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने भी शिवाजी इण्टर काॅलिज चितरा गोकुलपुर, सेठ राधा कृष्ण पोद्यार इण्टर काॅलिज सीतापुर, डाॅ भीमराव अम्बेडकर इण्टर काॅलिज बरवारा आदि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत

पटाखा फैक्टरी में ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत

इकबाल अंसारी 
विरुधुनगर। बहुत बड़ी और दुखद खबर तमिलनाडु के विरुधुनगर से आई है, जहां एक पटाखा फैक्टरी में शनिवार को ब्लास्ट हो गया। हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।  पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया कि, मृतकों में महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने लापरवाही की बात पर चुप्पी साध ली है।
यह घटना वेम्बकोट्टई पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में हुई। घटना से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। लोग घबरा गए। चारों तरफ चीख-पुखार मच गई। फिलहाल मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। आगे की जांच की जा रही है। खबर है कि हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज था कि पटाखा फैक्ट्री के अलावा चार अन्य बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गईं। फैक्ट्री के मालिक का नाम विजय है। यह फैक्ट्री शहर के वेम्बकोट्टई इलाके में स्थित थी। घटना के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

बोर्ड परीक्षा सेमिनार व विदाई समारोह का आयोजन

बोर्ड परीक्षा सेमिनार व विदाई समारोह का आयोजन

बोर्ड परीक्षा सेमिनार का हुआ आयोजन, परीक्षा में सफलता के बताएं तरीके

कौशाम्बी। मो शीस मेमोरियल हायर सेकंडियर स्कूल इंटर कालेज के प्रबंधक मो सलीम, प्रधानाचार्य सबीना सलीम इंटर कॉलेज चमरू पुर कोखराज में बोर्ड परीक्षा 2024 में अच्छे अंक लाने के लिए बोर्ड परीक्षा सेमिनार व विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नसीम के द्वारा परीक्षा में सफलता के मार्ग बताएं तथा समय सारणी बनाकर सभी विषयों के लिए तैयारी करने को कहा इसके साथ ही फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर तथा गिफ्ट देकर विदाई कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकगण रजनीकांत शुक्ल,मो आसिफ,रामसुमेर, प्रवीण कुमार, मेडिया देवी,अंशू देवी,रागनी देवी,आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
अजीत कुशवाहा

मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीएस को लॉन्च किया

मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीएस को लॉन्च किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। इसरो ने शनिवार की शाम 5.35 बजे एक मौसम उपग्रह इनसैट-3 डीएस को लॉन्च किया है। इसे जीएसएलवी एफ14 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया है। इसरो ने बताया कि अभी तक सभी चीजें तय योजना के तहत सही तरीके से हो रही हैं। इस उपग्रह के काम करने के बाद मौसम संबंधी सटीक जानकारी मिल सकेगी। साथ ही प्राकृतिक आपदाओं की भी समय पूर्व सूचना मिलेगी, जिससे बचाव और राहत कार्यों में मदद मिलेगी।
इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) से शनिवार शाम 5.35 बजे इनसैट-3डीएस सैटेलाइट को लॉन्च किया है।
बता दें कि इनसेट-3 डीएस भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाले तीसरी पीढ़ी के मौसम उपग्रह का मिशन है। ये मौसम से संबंधित जानकारी इसरो तक भेजेगा। इस सैटेलाइट को मौसम संबंधित भविष्यवाणी व आपदा चेतावनी के लिए तैयार किया गया है।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...