शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-120, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, फरवरी 18, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024

दो महिलाओं की चाकू मारकर हत्या, एक घायल

दो महिलाओं की चाकू मारकर हत्या, एक घायल 

अखिलेश पांडेय 
ओटावा। कनाडा में मॉन्ट्रियल के पश्चिम में एक अपार्टमेंट में दो महिलाओं की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और तीसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। कडाना के सीबीसी न्यूज चैनल ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, सुरेटे डु क्यूबेक (एसक्यू) ने घोषणा की कि वाउड्रेइल-डोरियन में एक सशस्त्र हमले में दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीसरी, 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हुयी है और उसे मॉन्ट्रियल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने 44 वर्षीय एक व्यक्ति को घटनास्थल से पकड़ लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि मामूली चोटों से पीड़ित संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दिन में जांचकर्ताओं द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी।

भारत बंद आह्वान के समर्थन में प्रदर्शन किया

भारत बंद आह्वान के समर्थन में प्रदर्शन किया 

भारत बंद के समर्थन में भाकियू ने किया प्रदर्शन

पैदल मार्च निकाल एमएसपी कानून लागू करने की उठाई मांग

कौशाम्बी। जिला मुख्यालय में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने शुक्रवार की दोपहर भारत बंद आह्वान के समर्थन में प्रदर्शन किया है। दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे महिला पुरुष किसानों ने एमएसपी कानून लागू किए जाने का ज्ञापन डीएम के जरिए राष्ट्रपति को भेजा है। एमएसपी कानून लागू किए जाने की मांग पर अड़ा किसान दिल्ली से लेकर गांव गली में अपने हक की आवाज उठाने लगा है। सरकार की उपेक्षा से नाराज किसानों ने शुक्रवार को भारत बन्द का आवाहन किया था। इसके समर्थन में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष किसानों को लेकर मुख्यालय डायट मैदान से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। संगठन के लोगों ने नारे लगाकर भारत सरकार से एमएसपी कानून लागू किए जाने की मांग उठाई।
किसानों का कहना है कि इस कानून के लागू होने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। लेकिन भारत सरकार इस कानून को लेकर अब तक ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं। किसान एमएसपी कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर पिछले सत्र में भी 13 महीने तक प्रदर्शन कर चुके हैं। जो सरकार के आश्वासन के बाद खत्म हुआ था लेकिन अभी इस कानून को लागू नहीं किया जा सका है। जिसके चलते किसान एक बार फिर से आंदोलन की राह पर है।जिला अध्यक्ष नरेंद्र पांडे ने बताया यह प्रदर्शन केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किया है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के जरिए शासन सत्ता को भेजा गया है। मांगों पर विचार न होने पर वह इस बार गांव-गांव से किसानों को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।
सुशील केसरवानी

'ग्रामीण भारत बंद' नया कॉन्सेप्ट है: टिकैत

'ग्रामीण भारत बंद' नया कॉन्सेप्ट है: टिकैत 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। किसानों के भारत बंद आह्वान को देखते हुए यूपी से लगे दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है। बैरिकेड लगा दी गई है और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस पैरामिलिट्री फोर्सेस के साथ भी बॉर्डर पर तैनात है। वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने बातचीत के दौरान भारत बंद के बीच प्रतिक्रिया दी है।

संयुक्त किसान मोर्चा के ग्रामीण भारत बंद पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है कि ग्रामीण भारत बंद नया कॉन्सेप्ट है। हम शहर में दुकान बंद कराने क्यों जाएंगे ? खेत और शहर ना जाकर अपनी ताकत का अहसास कराएंगे। किसानों के दिल्ली कूच और आंदोलन पर किसान नेता ने कहा कि न किसान हमसे दूर हैं और ना दिल्ली।

उन्होंने कहा हम किसानों के साथ हैं, क्योंकि सरकार उद्योगपतियों की है। इसलिए आंदोलन बड़ा चलेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि रोटियों पर उद्योगपतियों का कब्जा होगा और भूख के आधार पर रोटी के कीमत तय होगी। बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने ये बयान दिया है।

धारा 144 लागू और सार्वजनिक सभाओं पर रोक
भारत बंद के मद्देनजर नोएडा में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसमें अनधिकृत सार्वजनिक सभाओं पर रोक भी शामिल है। पुलिस ने दिल्ली जाने और आने वाले यात्रियों को नोएडा में किये गये यातायात परिवर्तन को लेकर आगाह किया और लोगों को असुविधा से बचने के लिए ‘‘जहां तक संभव हो’’ मेट्रो सेवा का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया है।

पुलिस ने कहा, ‘‘यातायात असुविधा से बचने के लिए दिल्ली जाने वाले लोग जितना संभव हो सके मेट्रो का इस्तेमाल करें। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने और परी चौक के रास्ते सिरसा से सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने के लिए चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं‌।’’

सीएम नीतीश के लिए आरजेडी का दरवाजा खुला है

सीएम नीतीश के लिए आरजेडी का दरवाजा खुला है 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव एवं तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राष्ट्रीय जनता दल का दरवाजा हमेशा खुला हुआ है। शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए उनकी पार्टी का दरवाजा खुला ही रहता है। वैशाली के जंदाहा जाने से पहले 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में लाल यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार यदि उनके पास वापस लौटते हैं तो उनका हृदय से स्वागत है। क्योंकि नीतीश के लिए राजद के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। उन्होंने कहा है कि वह जब आएंगे तब देखेंगे। जनता दल यूनाइटेड के इस खुला ऑफर के बाद लालू के ताजा बयान से यह साफ हो गया है कि राष्ट्रीय जनता दल नीतीश कुमार अथवा जनता दल यूनाइटेड पर हमला करने की बजाय उन्हें महागठबंधन में दोबारा से वापस लेने लाने की रणनीति पर काम कर रही है।

पीएम ने 22वें मेडिकल साइंस का शिलान्यास किया

पीएम ने 22वें मेडिकल साइंस का शिलान्यास किया 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। प्रधानमंत्री ने देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का हरियाणा के रेवाड़ी में शिलान्यास किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा 9750 करोड रुपए की पांच परियोजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 22 में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस का शिलान्यास करने के अलावा इस दौरान 9750 करोड रुपए की पांच परियोजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। 
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर कांग्रेस द्वारा हम संभव रोडे अटकाए गए थे। लेकिन मैंने देश के लोगों को गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर रहूंगा। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बावजूद जम्मू कश्मीर में लोगों के लिए समस्याओं का कारण बना आर्टिकल 370 इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आजकल देश और दुनिया में मोदी की गारंटी की विशेष कर चर्चा है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थी। क्योंकि देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साथ बढे। इसे हमने पूरा करके भी दिखाया है। पीएम ने कहा कि देश की इच्छा थी कि अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर बने और आज अयोध्या में बने मंदिर को देखने के लिए देश और दुनिया के लोग रामलाल के दर्शन पूजन को पहुंच रहे हैं।

शराब की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि

शराब की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति पर मुहर लगने के बाद नीति में इस वर्ष शराब की कीमतों में 5 से 10 प्रतिशत तक की वृद्धि तय हो गई है। साथ ही विदेशी मदिरा की थोक आपूर्ति में स्थानीय निवासियों की भागीदारी भी नीति में सुनिश्चित की गई है।
बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत दुकानों का आवंटन इस बार नवीनीकरण के आधार पर होगा। पहले से आवंटित दुकानों का सबसे पहले नवीनीकरण किया जाएगा। नवीनीकरण के बाद जो दुकान बचेंगे उनका लाटरी पद्धति से आवंटन होगा। इसके बाद भी अगर दुकान बच्ची तो पहले आओ पहले पाओ की पद्धति के आधार पर दुकानें आवंटित की जाएगी।
नई नीति लागू होने के बाद शराब की कीमतों में 10% तक की वृद्धि से सरकार को राजस्व में काफी ज्यादा होने जा रहा है। यह भी तय है कि मदीरा सेवन की शौकीनों की जेब ढीली होगी।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...