परिवार के लिए नई योजना का ऐलान किया: यूपी
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में रह रहे हर परिवार के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार जल्द ही फैमिली आईडी कार्ड के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अपनी सरकार के एक नए कार्यक्रम की घोषणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार जल्दी ही फैमिली आईडी कार्ड के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में रह रहे हर परिवार के पास अपना एक फैमिली कार्ड होगा। इस फैमिली कार्ड के माध्यम से केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन परिवारों तक पहुंचाया जाएगा जो अभी तक इन योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन योजनाओं में मुख्य रूप से सात योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि सरकार की ओर से लाई जाने वाली इस योजना का काम पूरी तरह प्रगति के रास्ते पर है और अभी तक 6 करोड़ 64 लाख परिवारों के ब्योरे की फीडिंग इस कार्यक्रम के अंतर्गत की जा चुकी है। उन्होंने कहा है कि फैमिली आईडी कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के हर परिवार के एक सदस्य को रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा।