शनिवार, 3 फ़रवरी 2024

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-106, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, फरवरी 04, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2024

कपल ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई

कपल ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली में कोतवाली पहुंचे एक कपल ने लव मैरिज करने की जानकारी देते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कपल ने बताया कि लवमैरिज से लड़की के परिवार के लोग खफा हैं, जो अब गाजियाबाद पुलिस से सांठ-गांठ कर उन्हें धमकी दिलवा रहे हैं। एसपी ने शामली कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को गाजियाबाद निवासी दीपा शामली के मोहल्ला दयानंदनगर निवासी अनमोल शर्मा के साथ कोतवाली पहुंची। युवक ने बताया कि उसने हाल ही में परिजनों की रजामंदी के बगैर अनमोल से लव मैरिज की है, लेकिन ऐसा करने से उसके परिवार वाले खफा हो गए हैं।
लड़की ने बताया कि वह बालिग है और इसके बावजूद भी परिवार के लोग गाजियाबाद पुलिस से सांठ-गांठ कर उन्हें धमकी दिलवा रहे हैं। लड़की ने एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मायके वालों से जान का खतरा बताया है। एसपी अभिषेक ने प्रकरण में शामली कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है, जिसके बाद शामली कोतवाली पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं एक्ट्रेस शेट्टी

अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं एक्ट्रेस शेट्टी 

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी शुक्रवार को अपना 45वां बर्थडे मना रही है। शमिता भले ही इंडस्ट्री से दूर है। लेकिन वो हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अपने फैंस को पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है। वहीं, इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने छोटी बहन शमिता को प्यारा-सा नोट लिखकर बर्थडे विश किया है।
शमिता शेट्टी फिल्मी करियर
शमिता शेट्टी के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, उसके आलावा ‘मेरे यार की शादी है’, ‘फरेब’ और ‘मोहब्बत हो गई है तुमसे’ में नजर आई। इसके साथ ही शमिता ‘बिग बॉस 15’ और ‘बीबी ओटीटी’ में नजर आईं थी। दरअसल, हाल ही में शमिता शेट्टी ने सुश्रुत जैन द्वारा लिखी गई एक सोशल ड्रामा ‘द टेनेंट’ के साथ स्क्रीन पर वापसी किया था।

प्रयागराज: मंडलायुक्त ने धान खरीद की समीक्षा की

प्रयागराज: मंडलायुक्त ने धान खरीद की समीक्षा की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने शुक्रवार को गांधी सभागार में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत धान खरीद की समीक्षा की। समीक्षा में प्रयागराज सम्भाग में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 78.72 प्रतिशत की खरीद कृषकों से की जा चुकी है। कुल धान खरीद के सापेक्ष 77.80 प्रतिशत धान राइस मिलों को प्रेषित किया जा चुका है। प्रेषित धान पर देय सी एम आर के सापेक्ष 81 प्रतिशत सी एम आर का सम्प्रदान भारतीय खाद्य निगम को किया जा चुका है। कुल खरीद के सापेक्ष 95 प्रतिशत भुगतान कृषकों को अब तक किया जा चुका है। 
समीक्षा में क्रय संस्था यूपी पी सीयू द्वारा क्रय किये गये धान के सापेक्ष मात्र 64 प्रतिशत धान ही राइस मिलों को प्रेषित किया गया है, जिसमें मण्डलायुक्त ने सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी को यू०पी०पी०सी०यू० के धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए धान राइस मिलों को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। समस्त जिला खाद्य विपणन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने जनपद की राइस मिलों का निरीक्षण करते हुए सी०एम०आर० सम्प्रदान में प्रगति लायी जाय। इस अवसर पर क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक/प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, आर0एम0ओ0 तथा सभी जनपदों के डिप्टी आर0एम0ओ0 सहित क्रय एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सीडीओ ने विकासखंड सैदाबाद का निरीक्षण किया

सीडीओ ने विकासखंड सैदाबाद का निरीक्षण किया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। शुक्रवार को मुख्य अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकासखंड सैदाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत विकासखंड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक संपादित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान खेल के मैदान का कार्य शुरू न करने के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी धर्मेंद्र दुबे सुगंधा शुक्ला एवं नेहा राय का वेतन अवरुद्ध वेतन अवरोध किए जाने के निर्देश दिए गए। 
उक्त के अतिरिक्त आज मुख्य विकास अधिकारी (म0), प्रयागराज द्वारा राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद के परास्नातक कक्षाओं के शिक्षण हेतु अतिरिक्त शिक्षण कक्षों प्रयोगशाला एवं अन्य सुविधाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था, आवास एवं विकास परिषद प्रयागराज के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व अवर अभियन्ता एवं अनुबन्धित फर्म के प्रतिनिधि तथा संस्था के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये गये कि दीवारों में लगायी जा रही टाइल्सों के ज्वाइन्ट्स समुचित मसाले से भरे जायें। भवन के शौचालय में तथा आन्तरिक विद्युतीकरण के कार्यों में ब्राण्डेड फिक्चर्स का ही प्रयोग किया जाये। भवन के एक्सपैन्शन ज्वाइन्ट्स पर एल्यूमीनियम शीट प्राक्कलन में प्राविधानित मद के अनुसार एल्यूमीनियम शीट लगाकर पूर्णता सील रहित कराने हेतु निर्देश दिये गये। भवन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा के दृष्टिगत एल्यूमीनियम गेट के आगे M.S. Collapsible shutter लगाने हेतु निर्देश दिये गये तथा कार्य को उचित गुणवत्तापूर्वक शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
साथ ही डॉ गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे देश प्रदेश के करीब 15 प्रतिष्ठित कम्पनी ने प्रतिभाग किया जिसमे रोजगार के लिए क्षेत्र के लगभग 250 नवयुवकों एवं युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया जिसमे उपस्थित कंपनियों के द्वारा लगभग 130 आवेदक का चयन किया गया।
रोजगार मेले के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी, प्रयागराज एवम विशिष्ठ अतिथि अशोक कुमार परियोजना निदेशक रहे। उनके द्वारा ही रोजगार मेले एवम ग्रामीण सेवा मंडल के कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित नवीन प्रशिक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। मेले में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा रोजगार के सृजन के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया और बताया कि सरकार हर युवा के हाथ में रोजगार देने के लिए संकल्पित है। 
कार्यक्रम में अभिषेक शुक्ला, प्रबंधक कौशल विकास ने मेले में सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार के लिए विभिन्न योजनाओ और कौशल विकाश के उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. गणेश प्रसाद विधि महाविद्यालय के प्रबन्धक अखिलेश तिवारी जी ने मुख्य अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी और आई हुयी सभी कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया एव चयनित सभी आवेदकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
वहीं, शुक्रवार को ही मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा ब्लाक सैदाबाद के ग्राम पंचायत पकरी एवं मोतिहा मे जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई जा रही योजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण , जिला समन्वयक डीपीएमयू, सहायक अभियंता जल निगम, टीम लीडर टीपीआई एवं पी.एम एल एंड टी मौके पर उपस्थित रहे। योजना में पाया गया कि एफ.एच.टी.सी पूर्ण नहीं है, एवं मोतिहा में पानी आपूर्ति चालू नहीं पायी गयी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सारी कमियों को दुरुस्त कराते हुए जल आपूर्ति तत्काल कराना सुनिश्चित करें।

सीएम योगी ने सकारात्मक चर्चा की अपील की

सीएम योगी ने सकारात्मक चर्चा की अपील की

संदीप मिश्र 
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वर्ष 2024 के उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्र शुभारंभ के अवसर पर सभी विपक्षी सदस्यों से दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर प्रदेश के विकास के लिए सदन में सकारात्मक चर्चा की अपील की। सत्र शुभारंभ के पूर्व उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में प्रदेश के बारे में जो सकारात्मक माहौल बना है, विरोधी दल भी उसका लाभ लेकर सकारात्मक चर्चा में अपना योगदान देंगे। इस अवसर पर सीएम योगी ने अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भी सभी को बधाई दी।
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सकुशल संपन्न होने की आप सभी को ह्रदय से बधाई देता हूं और आज से प्रारंभ हो रहे वर्ष 2024 के उत्तर प्रदेश विधानमंडल के सत्र शुभारंभ अवसर पर सभी माननीय सदस्यों का ह्रदय से स्वागत करता हूं। सत्र का शुभारंभ माननीय राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ। अभिभाषण सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। किसी भी वर्ष के शुभारंभ के पहले का सत्र का जो बिजनेस होता है वह विधानमंडल में माननीय राज्यपाल के अभिभाषण से ही शुरू होता है।

सीडीओ ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना

सीडीओ ने ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना 

सिपाह में सीडीओ ने सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं 

सम्बन्धित अधिकारियों को निस्तारित करने के दियें निर्देश

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी ने शुक्रवार को विकास खण्ड-कड़ा की ग्राम-पंचायत सिपाह में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। ग्राम चौपाल में ग्रामवासियों को पशुपालन, आई0सी0डी0एस0, समाज कल्याण एवं खाद्य व रसद विभाग सहित अन्य सम्बन्धित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
  
ग्राम चौपाल में राजस्व से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुई, परन्तु राजस्व विभाग के कानून-गो व लेखपाल के अनुपस्थित होने के कारण त्वरित निस्तारण नहीं हों सका, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित लेखपाल का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम चौपाल में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग एवं जल निगम से सहायक अभियन्ता अथवा अवर अभियन्ता के अनुपस्थित होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित विभागों के कार्यालध्यक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियें है।
इस अवसर पर मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सागर, खण्ड विकास अधिकारी कडा श्री दिनेश चन्द्र, पशुचिकित्साधिकारी कडा, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी कड़ा, सहायक विकास अधिकारी(आई0एस0बी0), सहायक विकास अधिकारी(पंचायत), सहायक विकास अधिकारी(स0/क0), पूर्ति निरीक्षक एवं ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।
गणेश साहू

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...