अपना 45वां बर्थडे मना रही हैं एक्ट्रेस शेट्टी
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी शुक्रवार को अपना 45वां बर्थडे मना रही है। शमिता भले ही इंडस्ट्री से दूर है। लेकिन वो हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अपने फैंस को पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती है। वहीं, इस मौके पर शिल्पा शेट्टी ने छोटी बहन शमिता को प्यारा-सा नोट लिखकर बर्थडे विश किया है।
शमिता शेट्टी फिल्मी करियर
शमिता शेट्टी के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, उसके आलावा ‘मेरे यार की शादी है’, ‘फरेब’ और ‘मोहब्बत हो गई है तुमसे’ में नजर आई। इसके साथ ही शमिता ‘बिग बॉस 15’ और ‘बीबी ओटीटी’ में नजर आईं थी। दरअसल, हाल ही में शमिता शेट्टी ने सुश्रुत जैन द्वारा लिखी गई एक सोशल ड्रामा ‘द टेनेंट’ के साथ स्क्रीन पर वापसी किया था।