रविवार, 28 जनवरी 2024

'हर घर नल' पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया

'हर घर नल' पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया

हर घर नल पेयजल परियोजना का सीडीओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

कौशाम्बी। डॉ. रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी द्वारा 'हर घर नल' पेयजल परियोजना का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत चकसेनी में संचालित परियोजना में पाया गया कि कार्यदायी संस्था जे0एम0सी0 द्वारा इण्टर लांकिक का कार्य अत्यन्त ही खराब लगायी जा रहीं है, तथा ग्राम पंचायत रामपुर धमावॉ, रामपुर मडूकी एवं अन्दावॉ में संचालित परियोजनाओं में पेयजल की आपूर्ति प्रारम्भ कर दी गई है। लेकिन इनमें पर्याप्त प्रेशर न होने के कारण पेयजल की आपूर्ति सही नही हो पा रही है। कई स्थानों पर लिकेज पाया गया है और स्टैण्ड पोस्ट में टोटी नहीं लगायी गयी है, जिसमें गॉव में जगह-जगह पानी भराव हो रहा है, जो आपत्ति का विषय है। 
इस सम्बन्ध में डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी, कौशाम्बी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, जल निगम कौशाम्बी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित परियोजनाओं का स्वयं निरीक्षण कर पायी गई कमियों को कार्यदायी संस्था से अविलम्ब ठीक कराना सुनिश्चित करें।
सुबोध केशरवानी 

'मन की बात' कार्यक्रम का 109वां संस्करण सुना

'मन की बात' कार्यक्रम का 109वां संस्करण सुना

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जाखन, देहरादून में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 109वां संस्करण सुना। मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों के ऐसे प्रयासों को सामने लाया जा रहा है,जो निस्वार्थ भावना के साथ समाज और देश को सशक्त करने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने आज पद्म सम्मान प्राप्तकर्ताओं का जिक्र किया। पद्म पुरस्कार पाने वाले अधिकतर लोग, अपने-अपने क्षेत्र में काफी अनूठे काम कर रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में काफी तेजी से कार्य हुए हैं। इसी का परिणाम है कि आज हमारी नारी शक्ति हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का जिक्र किया। उत्तराखण्ड में आयुर्वेद के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं। उत्तराखण्ड का अधिकांश भाग वनों से आच्छादित है। राज्य में आयुर्वेद के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं।
आयुर्वेद की संभावनाओं को बढ़ाने के राज्य में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से साज सेवा के लिए विशिष्ट कार्य करने और जन सरोकारों से जुड़े अभियानों में सराहनीय कार्य करने वालों को आगे लाने का कार्य किया है। इससे समाज में अन्य लोगों को भी अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर भी प्रदान किये।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

खेल: आईसीसी ने 'एसएलसी' पर बैन हटाया

खेल: आईसीसी ने 'एसएलसी' पर बैन हटाया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने तत्काल प्रभाव से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) पर बैन हटा लिया है। आईसीसी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान सरकार के दख्ल के बाद बोर्ड को निलंबित कर दिया था। आईसीसी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि 10 नवंबर 2023 को एसएलसी को जिम्मेदारियों का का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया गया था। आईसीसी बोर्ड निलंबन के बाद से स्थिति की निगरानी कर रहा है और अब संतुष्ट है कि एसएलसी अब सदस्यता दायित्वों का उल्लंघन नहीं कर रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) से निलंबन हटा लिया है। पिछले साल नवंबर में आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के काम में सरकार के दखलअंदाजी को लेकर उसे निलंबित कर दिया था।
इस वजह से श्रीलंका में होने वाला अंडर-19 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका ले जाना पड़ा था। निलंबन के खिलाफ श्रीलंका क्रिकेट ने नवंबर में ही अपील की थी। इसी महीने आईसीसी के सीईओ ने श्रीलंका के राष्ट्रपति और खेल मंत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद निलंबन हटाने की उम्मीद बढ़ गई थी। आईसीसी ने बयान जारी कर श्रीलंका के बैन हटाने का ऐलान किया। क्रिकेट चलाने वाले ग्लोबल संस्थान ने अपने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट आईसीसी के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का गंभीर उल्लंघन कर रहा था।

वाहन चोरी की घटनाओं के मामलें में 2 चोर अरेस्ट

वाहन चोरी की घटनाओं के मामलें में 2 चोर अरेस्ट 

संदीप मिश्र 
काशीपुर। क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के मामले में पुलिस के हाथ सफलती है। पुलिस ने ऐसे दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 9 बाइकें व 1 स्कूटी बरामद हुई है।
मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि कोतवाली काशीपुर क्षेत्रार्न्तगत विगत कुछ समय से हो रही बाइक चोरी के खुलासे को लेकर एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी द्वारा आदेशित किया गया कि बाइकों की चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम बनाकर चोरियों का अनावरण करें। जिस पर एसपी अभय सिंह तथा उनके (सीओ काशीपुर) दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के प्रभारी टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी, एसआई सुनील सुतेड़ी, कंचन पड़लिया द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी की गयी तथा पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र की गयी व फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एवं पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये ।
सीओ बडोला ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा अलग-अलग फुटेज एकत्र कर संदिग्ध व्यकितयों को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गई। इस बीच पुलिस टीम द्वारा दड़ियाल रोड पर मारिया स्कूल के पास, काशीपुर में चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो व्यक्ति जो पुलिस को देखकर एकदम सकपका कर बाइक वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। पकड़ी गयी बाइक को मशीन से चैक करने पर इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध बाइक चोरी की पाई गई।
पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम लाभ सिंह पुत्र नत्था सिंह तथावसीर अली उर्फ तन्ना पुत्र नबाब अली निवासी ग्राम वीरपुर कटैया, थाना आईटीआई, काशीपुर बताया। तथा उनकी निशानदेही पर 8 बाइकें और एक स्कूटी कुल 10 वाहन बरामद किये गये। अभिुयक्त गण शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी जेल जा चुके है। पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई मनोज जोशी, सुनील सुतेड़ी, कंचन पड़लिया, सतीश उपाध्याय, कां. रमेश पाण्डेय, जोगेन्द्र सिंह, देवानंद, अनिल कुमार, नरेन्द्र टम्टा, सुरेन्द्र सिंह, एसपीओ विजय सिंह, अकबर, मानवेन्द्र सिंह तथा एसओजी के हे.कां. कैलाश तोमक्याल शामिल थे।

फिल्म 'फाइटर' ने 95 करोड़ की कमाई की

फिल्म 'फाइटर' ने 95 करोड़ की कमाई की

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' ने तीन दिनों में 95 करोड़ की कमाई कर ली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म फाइटर 25 जनवरी को प्रदर्शित हुयी है। यह फिल्म एरियल एक्शन ड्रामा है, जिसमें एयर फोर्स के फाइटर पायलट्स की कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।दूसरे दिन 'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस 41.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। फिल्म ने तीसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की। फाइटर तीन दिनों में 95 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 'फाइटर' में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर की भी अहम भूमिका है।

नीतीश ने नौवीं बार सीएम के तौर पर शपथ ली

नीतीश ने नौवीं बार सीएम के तौर पर शपथ ली 

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर रविवार को शपथ ली। यहां राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। कुमार के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी एवं प्रेम कुमार और जद (यू) के विजेंद्र यादव एवं श्रवण कुमार ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।
इसके अलावा एचएएम के संतोष कुमार सुमन, सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नयी सरकार में मंत्रिपद की शपथ ली। कुमार ने दिन में यह कहते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में उनके लिए ‘चीजें ठीक नहीं चल रही हैं।’
इसी के साथ उन्होंने भाजपा के सहयोग से नयी सरकार बनाने का दावा पेश किया था। लगभग डेढ़ साल पहले उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ लिया था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-100, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, जनवरी 29, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...