शुक्रवार, 19 जनवरी 2024

चौधरी ने कुश्ती हॉल के लिए 40 लाख रुपये दिए

चौधरी ने कुश्ती हॉल के लिए 40 लाख रुपये दिए

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कुश्ती हॉल के लिए 40 लाख रुपये दिए हैं। इससे पहले सांसद निधि से दिए गए रुपयों से गांव सावटू में स्टेडियम का निर्माण भी कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर में कुश्ती हॉल के लिए रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने 40 लाख रुपये दिए हैं। अपनी सांसद निधि से दिए गए रूपयों से कुश्ती खिलाड़ियों के लिए हॉल का निर्माण कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाल ना होने के कारण पहलवान काफी परेशानी उठा रहे थे।
रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र के खिलाड़ियों की मांग पर सावटू में स्टेडियम भी बनवाया जा रहा है। शाहपुर के इंटर कॉलेज में भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से खेलो इंडिया और एथलेटिक्स केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ी यहां पहुंचकर अभ्यास करते हैं। शाहपुर क्षेत्र के पहलवानों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है।
बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक सतेंद्र बालियान ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मिलकर कुश्ती हॉल का निर्माण कराने की मांग रखी थी। इस हॉल के लिए रालोद अध्यक्ष ने अपनी सांसद निधि से 40 लाख रुपये दे दिए हैं।
राज्यसभा सांसद ने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। वहीं, रालोद अध्यक्ष की निधि से सावटू गांव में स्टेडियम का निर्माण भी कराया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर एलान किया था कि अपनी निधि खेल और खिलाड़ियों को देंगे।

यूपी दिवस को मनाने के संबंध में बैठक आयोजित

यूपी दिवस को मनाने के संबंध में बैठक आयोजित 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में 24-26 जनवरी, 2024 तक उत्तर प्रदेश दिवस को गौरवपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाने के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 24-26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जायेगा, जिसकी थीम ‘‘उत्तर प्रदेष की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत’’है। इस अवसर पर निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां, रोड सो, उद्यमी सम्मेलन आदि कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यालयों में साफ-सफाई, लाइटिंग आदि की व्यवस्था कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का स्टाल लगवाने के लिए निर्देशित किया, जिससे कि आम जनता केन्द्र सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके तथा उससे लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग अपने-अपने योजनाओं का प्रदर्शनी लगायेंगे तथा उसका प्रचार-प्रसार करेगें तथा स्वयं उपस्थित भी रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, उप निदेशक पर्यटन अपराजिता सिंह सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

प्लाटों की बनाई गई चहारदीवारी को ध्वस्त किया

प्लाटों की बनाई गई चहारदीवारी को ध्वस्त किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। विकास प्राधिकरण के अफसरों ने पुलिस बल को साथ लेकर तीन अवैध कॉलोनियों में जेसीबी चलाकर प्लाटों की बनाई गई चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया। वहीं अफसरों की कार्रवाई से अवैध कॉलोनियों के संचालको में खलबली मची रही।जिला मुख्यालय पर सौ से ज्यादा कॉलोनियां अवैध हैं। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के अफसरों ने तीन साल पहले अवैध कॉलोनी बनाने वालों को नोटिस दिया था।
बृहस्पतिवार को प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता विनीत अग्रवाल, सहायक अभियंता भरत पाल, अवर अभियंता अमरीश चौहान, थाना आदर्श मंडी पुलिस को लेकर शहर के भैंसवाल रोड पर पहुंचे। यहां अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया। बाद में प्राधिकरण की टीम ने किरोड़ी रोड पर अवैध कॉलोनी की सीसी रोड को ध्वस्त किया। इसके बाद प्राधिकरण टीम ने अटल विहार कॉलोनी में अवैध प्लाटों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्राधिकरण के अवर अभियंता अम्बरीश चौहान ने बताया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण का अभियान जारी रहेगा।

राकेश को सपा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया

राकेश को सपा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर के मौहल्ला अंकित विहार निवासी वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है।
राकेश शर्मा वरिष्ठ सपा नेता हैं और नगरपालिका परिषद के चेयरमैन व शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड चुके हैं। हालांकि वह दोनों बार ही जीत नहीं सके थे। उनकी सक्रियता व पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए अखिलेश यादव ने राकेश शर्मा को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-91, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, जनवरी 20, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 18 जनवरी 2024

पीएम द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किया

पीएम द्वारा स्मारक डाक टिकट जारी किया 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में बन रहे मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया है। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक भी इस मौके पर लॉन्च की है। 
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी करने के अलावा दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक की भी लांचिंग की है। जारी किए गए डाक टिकट के डिजाइन में राम मंदिर एवं चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी के अलावा सूर्य, सरयू नदी और श्री राम मंदिर के आसपास की मूर्तियों को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा टिकटों की जो पुस्तक जारी की गई है, उनमें आधा दर्जन टिकट शामिल है। राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायू एवं केवटराज के अलावा मां शबरी पर जारी डाक टिकट भी शामिल है। 
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संबोधन में कहा है कि आज राम मंदिर से जुड़े 6 स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं। साथ ही प्रभु श्री राम से जुड़े जो डाक टिकट जारी किए गए हैं, उनका एक एल्बम भी लॉन्च किया गया है।

डीएम ने कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक की

डीएम ने कार्यों की प्रगति के संबंध में बैठक की

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल ने गुरूवार को संगम सभागार में विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में सभी एसडीएम, कार्यदायी संस्थाओं व सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने व्यक्तिगत शौचालय व स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में प्रगति कम पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए है। 
उन्होंने कहा कि इस कार्य में सेक्रेटरी व एडीओ पंचायत यदि शिथिलता बरते तो, उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए डीएम ने कायाकल्प कार्यक्रम में और तेजी लाने के लिए कहा है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार विद्यालय का निरीक्षण करते रहने व उसकी अद्यतन प्रगति की रिपोर्ट देने को कहा है। सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने सुबेदारगंज सेतु के निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को शीघ्रता के साथ पूरा कराये जाने के लिए कहा है। डीएम ने पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराये जा रहे नई सड़कों के निर्माण व सड़कों के अनुरक्षण कार्यों में प्रगति लाते हुए सम्बंधित अधिकारियों को इन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए है। उन्होंने कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रधानाचार्य आईटीआई को छात्रों का पंजीकरण बढ़ाते हुए छात्रों की ट्रेनिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा सेंटर बनाये जाने के लिए कहा है। डीएम ने निराश्रित गोवंशों के हरे चारे की व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों को ग्राम समाज की जमीन में अवैध कब्जे को खाली कराने साथ ही गौशालाओं का नियमित निरीक्षण भी करते रहने के निर्देश दिए है। डीएम ने सभी एसडीएम को कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आए हुए आवेदनों का शीघ्रता के साथ सत्यापन कराते हुए लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाये जाने के लिए कहा है। जगतपुर में बन रहे आरओबी के कार्य में अतिक्रमण के कारण व्यवधान होने पर डीएम ने एसडीएम फूलपुर को शीघ्र ही अतिक्रमण हटवाने तथा कार्य को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने एसडीएम फूलपुर को इब्राहिमपुर से बनाये जा रहे सम्पर्क मार्ग में भूमि अधिग्रहण के कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है। हेट्टापट्टी में मार्ग चौड़ी करण के कार्य में अतिक्रमण के कारण आ रहे व्यवधान को शीघ्रता से दूर कराये जाने के निर्देश दिए है। 
डीएम ने कांशीराम आवास योजना में अवैध कब्जा करने वालो को चिन्हित कर उसे खाली कराये जाने के लिए कहा है। जसरा बाईपास के लिए अधिग्रहण के कार्य मे तेजी लाये जाने के निर्देश दिए है साथ ही किसानों को उनकी अधिग्रहीत जमीनों का समय से भुगतान सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है, जिससे किसानों को असुविधा न होेने पाये। डीएम ने महाकुम्भ-2025 से जुड़े कार्यों को सभी अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सीडीओ गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...