चौधरी ने कुश्ती हॉल के लिए 40 लाख रुपये दिए
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कुश्ती हॉल के लिए 40 लाख रुपये दिए हैं। इससे पहले सांसद निधि से दिए गए रुपयों से गांव सावटू में स्टेडियम का निर्माण भी कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर में कुश्ती हॉल के लिए रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने 40 लाख रुपये दिए हैं। अपनी सांसद निधि से दिए गए रूपयों से कुश्ती खिलाड़ियों के लिए हॉल का निर्माण कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि हाल ना होने के कारण पहलवान काफी परेशानी उठा रहे थे।
रालोद विधानमंडल दल के नेता विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि बुढ़ाना क्षेत्र के खिलाड़ियों की मांग पर सावटू में स्टेडियम भी बनवाया जा रहा है। शाहपुर के इंटर कॉलेज में भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से खेलो इंडिया और एथलेटिक्स केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। आसपास के क्षेत्र के खिलाड़ी यहां पहुंचकर अभ्यास करते हैं। शाहपुर क्षेत्र के पहलवानों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है।
बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान और रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि स्कूल के प्रबंधक सतेंद्र बालियान ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मिलकर कुश्ती हॉल का निर्माण कराने की मांग रखी थी। इस हॉल के लिए रालोद अध्यक्ष ने अपनी सांसद निधि से 40 लाख रुपये दे दिए हैं।