बुधवार, 17 जनवरी 2024

प्रयागराज: स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ाई

प्रयागराज: स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ाई 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। जिले में कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। इस आदेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज ने दी है। 
बता दें कि बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के आदेश के अनुपालन में जनपद प्रयागराज में कड़ाके की ठण्ड एवं घने कोहरे व शीतलहर के दृष्टिगत जिले के कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त सीबीएसई बोर्ड/आईसीएसई तथा विभिन्न बोर्डों के सभी सरकारी/निजी विद्यालयों/सहायता प्राप्त/परिषदीय/कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को ठण्ड से बचाव हेतु विद्यालयों को 18 जनवरी गुरुवार से 20 जनवरी तक बन्द किया जाता है। विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासकीय कार्य यथा- डीबीटी. यू-डायस फीडिंग एवं अन्य प्रशासकीय कार्य इत्यादि कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त आदेश प्रवीण कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रयागराज ने दी है और जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज मण्डल व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी जनपद प्रयागराज को अनुपालनार्थ प्रेषित की गई है।

इसरो ने दूसरी पीढ़ी के 'डीएटी' को विकसित किया

इसरो ने दूसरी पीढ़ी के 'डीएटी' को विकसित किया

इकबाल अंसारी 
बेंगलुरु। समुद्र में मछुआरों को मछली पकड़ने वाली नौकाओं से इमरजेंसी संदेश भेजने के लिए इस्तेमाल दूसरी पीढ़ी के डिस्ट्रेस अलर्ट ट्रांसमीटर (डीएटी) को इसरो ने विकसित किया है। इसरो ने कहा कि नेविगेशन क्षमताओं को शामिल करते हुए डिस्ट्रेस अलर्ट ट्रांसमीटर 2010 से काम कर रहा है। वर्तमान में 20 हजार से अधिक इस्तेमाल किए जा रहे हैं। हालांकि दूसरी पीढ़ी के डीएटी में दो तरफा संचार की सुविधा होगी।
इसरो के बयान के मुताबिक, संचार उपग्रह के जरिए संदेश भेजे जाते है, जिन्हें एक केंद्रीय नियंत्रण स्टेशन पर प्राप्त किया जाता है। मछली पकड़ने वाली नाव की पहचान और चेतावनी संकेतों को डिकोड किया जाता है। इस जानकारी को भारतीय तट रक्षक के तहत समुद्रीय बचान समन्वय केंद्रों को भेज दी जाती है। जिसके बाद विपदा में फंसे मछुआरों को बचाने के लिए अभियान चलाया जाता है। संचार और नेविगेशन तकनीकी विकास का लाभ उठाते हुए इसरो ने उन्नत क्षमताओं और सुविधाओं के साथ डीएटी में सुधार किया है।
इसरो ने कहा कि इसमें खास बात यह है कि इसमें मछुआरों को मैसेज मिलने की सुविधा है, जिससे समुद्री संकट के दौरान यह बेफिक्र हो जाते हैं कि बचाव दल उनके पास आ रहा है। गौरतलब है कि खराब मौसम, चक्रवात, सुनामी की स्थिति में समुद्र में मछुआरों को अलर्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं। जिससे समुद्र में मौजूद मछुआरों को घर वापस जाने या सुरक्षित जगह चुनने में मदद मिलेगी। साथ ही मछली पकड़ने वाले क्षेत्रों के बारे में जानकारी भी डीएटी का उपयोग करके मछुआरों को भेजी जाती है।
इससे ईधन की बचन, मछुआरों को अच्छी मछली पकड़ने में मदद मिलती है। डीएटी को ब्लूटूथ इंटरफेस के जरिए मोबाइल फोन से जोड़ा जाता है। साथ ही मोबाइल में एप के जरिए संदेशों को अपनी भाषा में पढ़ सकते हैं। 15 जनवरी को इसरो अध्यक्ष सोमनाथ ने आईएनएमसीसी, इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क, बेंगलुरु में आईसीजी महानिदेशक राकेश पाल की मौजूदगी में डीएटी-एसजी का उद्घाटन किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-89, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, जनवरी 18, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 16 जनवरी 2024

सीएम ने दीवार पर बीजेपी का 'चुनाव चिन्ह' उकेरा

सीएम ने दीवार पर बीजेपी का 'चुनाव चिन्ह' उकेरा

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जीत दिलाकर तीसरी बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का पीएम बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेंटर बनने से भी गुरेज नहीं किया है। गोरखपुर में आयोजित दीवार लेखन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीवार पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल उकेरा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दीवार लेखन कार्यक्रम में शामिल होकर दीवार पर लेखन कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल उकेरा है। एक सिद्धहस्त पेंटर की तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमल का फूल बनाकर अपनी पेंटिंग का नमूना आम जनमानस के समक्ष पेश किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपनी बात कहने में किसी को तनिक भी संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे लोगों की दशा और दिशा लगातार सुधर रही है। उन्होंने नारा दिया कि अब की बार मोदी सरकार 400 के पार।

दरोगा को दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

दरोगा को दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने भोपा थाने में तैनात दरोगा को दस हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। फिलहाल आरोपी दरोगा से पूछताछ की जा रही है। भोपा क्षेत्र निवासी हिमांशु ने टीम से दरोगा की शिकायत कर कहा था कि वह एक मुकदमे में धारा हल्की करने के नाम पर दस हजार रुपये मांग रहा है।
इस शिकायत पर मंगलवार को एंटी करप्शन सहारनपुर की टीम ने कार्रवाई कर हिमांशु की मदद से आरोपी दरोगा को रुपये बरामद कर रंगे हाथ पकड लिया। टीम प्रभारी सुभाष चंद्र का कहना है कि फिलहाल आरोपी दरोगा से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

बिना इंटरनेट के देख सकते है वीडियो, D2M लॉन्च

बिना इंटरनेट के देख सकते है वीडियो, D2M लॉन्च 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भागती-दौड़ती भरी जिंदगी में बहुत ही बड़ा हिस्सा है मनोरंजन। मांइड को फ्रेश रखना, टाइम पास करना, नई चीजें जानना, जानकारी मिलना ये सब हम मोबाइल पर ही देखते हैं, क्योंकि इतना समय तो होता नहीं है कि टीवी के सामने ही बैठे रहें।
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमें वीडियोज देखनी है। लेकिन नेटवर्क समस्या आ जाती है। जिस वजह से इंटरनेट नहीं चल पाता। सरकार इसी समस्या से निजाद दिलाने के लिए डारेक्ट टू मोबाइल(D2M)लेकर आ रही है। D2M की मदद से आप बिना किसी इंटरनेट के वीडियो देख सकते हैं। वो भी बिल्कुल फ्री में।
डायरेक्ट टू मोबाइल (D2M)
बिना इंटरनेट के मोबाइल में वीडियो को देखने का लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है। वीडियो देखने लिए आपको कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा। ये सुविधा यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री में होगी। साथ ही वीडियो के अलावा अन्य मल्टीमीडिया कंटेंट भी फ्री में देख सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक D2M का ट्रायल कई शहरों में चल रहा है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के सचिव अभय करंदीकर ने अपने एक बयान में कहा कि हमें D2M को पूरी तरह से लॉन्च करने से पहले तमाम शहरों में इसका ट्रायल करना होगा।
माना जा रहा कि आने वाले अगले साल 2025 में D2M का लोग फायदा उठा पाएंगे। इसकी मदद से ओटीटी एप्स पर फ्री में वीडियो देख सकते हैं।  D2M की पहुंच देश के कोने-कोने में होगी। D2M के रिलीज होने के बाद हाई-स्पीड इंटरनेट की जरूरत कम-से-कम वीडियो देखने के लिए खत्म हो जाएगी, लेकिन इसके साथ एक बड़ी दिक्कत यह है कि इस वक्त जो फोन बाजार में मौजूद हैं, उनमें यह सपोर्ट नहीं करेगा। D2M की लॉन्चिंग के बाद D2M सपोर्ट वाले नए फोन भी लॉन्च होंगे। D2M सपोर्ट के लिए सभी मोबाइल ब्रांड्स को अपने फोन में एक D2M एंटीना देना होगा जो कि डीटीएच के सेटअप बॉक्स की तरह काम करेगा।

कंबोडिया से 40 आईएएस 16 को जिले में आएंगे

कंबोडिया से 40 आईएएस 16 को जिले में आएंगे

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। कंबोडिया के 40 आईएएस अधिकारी मसूरी से ट्रेनिंग के बाद 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। विकास भवन में डीएम, सीडीओ और एसएसपी यहां की प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था के बारे में बताएंगे। अधिकारी गांव जड़ौदा के पंचायत भवन और परिषदीय स्कूल जाकर गांव की पंचायती राज व्यवस्था को देखेंगे।
भारत में पुलिस और प्रशासनिक ढांचा किस प्रकार कार्य करता है यह जानकारी कंबोडिया के प्रशासनिक अधिकारी प्राप्त करेंगे। 40 अधिकारियों का दल मसूरी प्रशिक्षण के बाद 16 जनवरी को सुबह दस बजे विकास भवन पहुंचेगा। विकास भवन में डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह, सीडीओ संदीप भागिया प्रजेंटेशन के माध्यम इन अधिकारियों को पूरी व्यवस्था की जानकारी देंगे। इन अधिकारियों को डीएम से लेकर लेखपाल तक की पूरी व्यवस्था और एसएसपी से लेकर थानेदार तक के कार्य बारीकी से बताए जाएंगे।
सीडीओ संदीप भागिया पंचायती राज व्यवस्था के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी देंगे। जिला पंचायती राज अधिकारी डॉ. अनिल सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों का दल जड़ौदा गांव में जाएगा। यहां पंचायत भवन जाएंगे और देखेंगे कि प्रधान किस तरह गांव में कार्यों का संचालन करता है। दल के लोग परिषदीय स्कूल जाएंगे और शैक्षिक व्यवस्था को देखेंगे। जिला प्रशासन इस दल के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...