मंगलवार, 16 जनवरी 2024

शादीशुदा ने विदेशी महिला को प्यार में फंसाकर ठगा

शादीशुदा ने विदेशी महिला को प्यार में फंसाकर ठगा  

अविनाश श्रीवास्तव
मधुबनी। बांग्लादेश की एक महिला रुखसाना बिहार के मधुबनी में धक्के खा रही है। वह यहां अपने प्रेमी की तलाश में पहुंची है। उस प्रेमी की जिसके लिए उसने अपने पति, अपनी नौकरी और अपना वतन छोड़ दिया और उसके साथ आकर दिल्ली में रहने लगी। इस दौरान मुस्तकीम ने उससे बहन की शादी के नाम पर पांच लाख रुपए लिए। इसके बाद अब वह उसे पहचानें से इंकार कर रहा है। बांग्लादेश की रहने वाली महिला ने बताया कि मधुबनी जिले के जयनगर थाना के परसा गांव के रहने वाले मो. जाकिर शेख के बेटे मुस्तकीम से उसकी मुलाकात जार्डन में हुई।
दोनों वहां एक साथ काम करते थे। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा तो मुस्तकीम ने रुखसाना से शादी करने की बात कही। तब महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया। इसके बाद दोनों भारत चले आए और दिल्ली में साथ रहने लगे। इस दौरान मुस्तकीम ने अपनी बहन की शादी की बात कहकर रुखसाना से पांच लाख रुपए लिए। महिला ने उसे सोने के चैन और दूसरी चीजें भी दी।
पैसे लेने के बाद मुस्तकीम अब महिला से शादी से इंकार कर रहा। युवक पहले से शादीशुदा है लेकिन ये बात उसने रुखसाना को नहीं बताई थी। महिला जब उसे खोजते हुए उसके गांव पहुंची तो उसे ये जानकारी हुई। महिला मुस्तकीम के गांव पुलिस के साथ पहुंची थी। उसने थाने में उसके खिलाफ शादी से मुकरने और पांच लाख रुपए ठगने की शिकायत की है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-88, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, जनवरी 17, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 15 जनवरी 2024

'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ कार्यक्रम का शुभारंभ

'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ कार्यक्रम का शुभारंभ 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज में "राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह" का आयोजन सोमवार 15 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है। ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के प्रथम दिन सोमवार को सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज के प्रांगण में ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी/सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रयागराज के द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को पम्पलेट एवं बुकलेट वितरण करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार मौर्य, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संजीव कुमार गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल सुश्री अलका शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रतीक मिश्र एवं समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर बताया कि अभी राष्ट्रपति पुतिन से बात हुई। इस दौरान दोनों देशों की विशेष रणनीतिक साझेदारी को लेकर चर्चा हुई। साथ ही भविष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने पर सहमति बनी. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे बीच विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें रूस को मिली ब्रिक्स की अध्यक्षता भी शामिल है।
इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर पांच दिनों की रूस यात्रा पर गए थे। उन्होंने इस दौरान पुतिन से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत आने का न्योता दिया था। इस मुलाकात के दौरान पुतिन ने जयशंकर से कहा था कि हम हमारे अजीज दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से मिलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि वो जल्दी ही रूस आएं। प्लीज उन्हें बताएं कि हम उन्हें यहां आमंत्रित करना चाहते हैं। 
मैं जानता हूं कि अगला साल चुनावों के लिहाज से भारत के लिए बहुत व्यस्त रहने वाला है। अगले साल भारत में आम चुनाव हैं। हम चाहते हैं कि चुनाव में हमारे दोस्त की जीत हो।
रूस के साथ भारत की नजदीकियां उस समय से ही मजबूत हैं, जब वो सोवियत संघ हुआ करता था। भारत की आजादी से पहले भी नेहरू की वैचारिक नजदीकी सोवियत संघ के साथ ही थी। आजादी के बाद भारत और सोवियत संघ की दोस्ती और मजबूत हो गई। लेकिन ये दोस्ती तब और मजबूत हुई, जब 1971 में भारत और पाकिस्तान की जंग हुई। जंग की इस घड़ी में सोवियत संघ ही था, जिसने भारत का साथ दिया। उस समय अमेरिका ने तो पाकिस्तान का ही साथ दिया। 1971 की जंग से कुछ महीने पहले भारत और सोवियत संघ के बीच एक अहम समझौता हुआ था। इसमें सोवियत संघ ने भरोसा दिलाया कि युद्ध की स्थिति में वो न सिर्फ राजनयिक तौर पर बल्कि, हथियारों के मोर्चे पर भी भारत का साथ देगा। इतना ही नहीं, 1999 में भारत ने जब परमाणु परीक्षण किया तो अमेरिका ने इसका विरोध किया। अमेरिका ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगा दिए। लेकिन रूस ने ऐसा कुछ नहीं किया।

बच्चन ने अयोध्या में 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी

बच्चन ने अयोध्या में 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी 

संदीप मिश्र 
अयोध्या। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 14.5 करोड़ रुपये में एक परियोजना में लगभग 10,000 वर्ग फुट जमीन खरीदी है। इसे मुंबई की जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा विकसित कर रही है। हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने सौदे की पुष्टि की लेकिन इसकी राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।
सूत्रों के अनुसार ‘द सरयू’ परियोजना में स्थित करीब 10,000 वर्ग फुट की जमीन 14.5 करोड़ रुपये में बेची गयी है। बच्चन ने कहा, ‘‘मैं अयोध्या में ‘द सरयू’ के लिए हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के साथ इस यात्रा को शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। एक ऐसा शहर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है... मैं वैश्विक आध्यात्मिक राजधानी में अपना घर बनाने के लिए उत्सुक हूं।’
’ द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने बयान में कहा कि अयोध्या परियोजना में बच्चन का निवेश शहर की आर्थिक क्षमता और इसकी आध्यात्मिक विरासत को लेकर भरोसे को दर्शाता है। अभिनंदन लोढ़ा हाउस ने 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ‘द सरयू’ परियोजना शुरू करने की योजना बनाई है।
कुल 45 एकड़ में फैली इस परियोजना में सरयू नदी के किनारे एक होटल भी होगा। कंपनी ने अयोध्या में एक आधुनिक पैलेस होटल बनाने के लिए द लीला पैलेस, होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने पिछले साल जनवरी में एकीकृत टाउनशिप विकसित करने के लिए उत्तर प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की अपनी योजना की घोषणा की थी। कुल प्रस्तावित निवेश में से 1,000 करोड़ रुपये अयोध्या में लगाए जाएंगे।

'इंडिगो' के पायलट पर हमला करता दिखा यात्री

'इंडिगो' के पायलट पर हमला करता दिखा यात्री 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया। घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार शाम हुई इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में साहिल कटारिया नामक यात्री विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट पर हमला करते दिख रहा है। 
इस वीडियो क्लिप में पायलट पर हमला करने वाले यात्री पर चालक दल के अन्य सदस्य घटना के बाद चिल्लाते दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो क्लिप में कटारिया को सुरक्षा कर्मी विमान से बाहर ले जाते दिख रहे हैं और वह अपने इस आचरण के लिए माफी मांगता नजर आ रहा है। उसे बाद में थाने ले जाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। 
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली और गोवा के बीच उड़ान संख्या 6ई 2175 के सह-पायलट और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ उड़ान में उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि कटारिया ने दुर्व्यवहार किया, सह-पायलट को मारा तथा विमान के अंदर हंगामा मचाया। पुलिस ने बताया कि उड़ान में एक घंटे से अधिक की देरी होने के कारण यात्री उत्तेजित हो गया। 
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) और 290 (सार्वजनिक रूप से हंगामा करने के लिए सजा) और विमान नियमावली की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

शर्मिष्ठा ने पीएम से मुलाकात कर, किताब भेंट की

शर्मिष्ठा ने पीएम से मुलाकात कर, किताब भेंट की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी किताब ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की एक प्रति भेंट की। मुखर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की एक प्रति भेंट की।
वह हमेशा की तरह मेरे प्रति दयालु थे और बाबा (प्रणब मुखर्जी) के लिए उनका सम्मान कम नहीं हुआ है। धन्यवाद सर।’’ इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा की। किताब का विमोचन पिछले साल दिसंबर महीने में प्रणब मुखर्जी की जयंती के अवसर पर किया गया था।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस अवसर पर बताया था उनके पिता कहा करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में उनका कार्यकाल उनके राजनीतिक जीवन का ‘स्वर्णिम दौर’ था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पिता को लगता था कि ‘किसी के आगे न झुकने’ के रवैये के कारण उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...