प्रधान ने दरोगा को कहा दीवान, पंचायत में अभद्रता
मोमीन अहमद
बागपत। मुकारी और दत्तनगर गांव के ग्रामीणों में जंगल में बने देवता को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर शनिवार शाम दत्तनगर गांव में दोनों गांवों के ग्रामीणों की पंचायत चल रही थी। पूर्व प्रधान मलखान ने आरोप लगाया कि पंचायत में एक दरोगा और एक सिपाही पहुंचे। पूर्व प्रधान ने बताया कि गलती से उसने दरोगा को दीवान जी कह दिया। आरोप लगाया कि दीवान जी कहने पर दरोगा भड़क गये, जिन्होंने उसके साथ पंचायत में अभद्रता की और जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया, जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। उसके बाद ही उसे गाड़ी से उतारकर छोड़ा गया।