रविवार, 14 जनवरी 2024

सीएम ने 'सांस्कृतिक उत्सव' का शुभारंभ किया

सीएम ने 'सांस्कृतिक उत्सव' का शुभारंभ किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कैंची धाम से प्रदेश में “सांस्कृतिक उत्सव” का शुभारंभ किया। उन्होंने कैंची धाम और घोड़ाखाल मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर जन-जन को इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने ₹24.68 करोड़ के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कैंची धाम में श्री राम शिला की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना करने के साथ ही श्री राम भजन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों से सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक लिया और स्वच्छता अभियान में शामिल पर्यावरण मित्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों, स्वयं सहायता समूह, ग्राम प्रधानों एवं पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार पांच दशकों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकलन करते हुए कैंची धाम का मास्टर प्लान तैयार कर रही है, जिससे भविष्य में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन बढ़ेगा और सरकार की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्य, भीमताल राम सिंह कैड़ा, प्रमोद नैनवाल, मंडी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू, पेयजल अनुश्रवण समिति अध्यक्ष दिनेश आर्य, जिला महामंत्री रंजन बरगली समेत कई लोग मौजूद रहे।

डीएम-एडीएम ने रूड़की रोड पर झाड़ू लगाई

डीएम-एडीएम ने रूड़की रोड पर झाड़ू लगाई

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार की सुबह नगर के रुड़की रोड पर झाड़ू लगाई और अपने हाथों से कूड़ा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की।
वही जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि अयोध्या धाम में आयोजित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशनुसार पूरे प्रदेश में 14 से 22 जनवरी तक संपूर्ण स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समस्त विकास खंड एवं नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलते हुए साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग न किए जाने के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण के संबंध में जागरूक कर इसके उपयोग को कम से काम किया जाने का प्रयास किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के दौरान सभासदपति प्रमोद कुमार, सभासद सुनीता, पूर्व सभासद सलेकचंद, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सहित संबंधित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

16 जनवरी तक 8वीं के स्कूल बंद करने के आदेश

16 जनवरी तक 8वीं के स्कूल बंद करने के आदेश 

विजय भाटी 
गौतमबुद्ध नगर। कोहरे और सर्दी के बढ़ते सितम के बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने दिल्ली एनसीआर को अपने कब्जे में किया हुआ है। 
बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण गौतमबुद्ध नगर जिले के बीएसए राहुल पंवार ने आज आदेश जारी किया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड तथा अन्य मान्यता प्राप्त नर्सरी से कक्षा 8 तक के परिषदीय, शासकीय, राजकीय विद्यालय में दिनांक 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। बीएसए ने कड़ाई से इस आदेश का पालन करने को भी कहा है।

पीएम मोदी ने गायों को गुड और चारा खिलाया

पीएम मोदी ने गायों को गुड और चारा खिलाया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। मकर संक्रांति के अवसर पर पीएम मोदी ने आवास पर गायों को गुड और चारा खिलाया। यह पहला मौका नहीं कि जब पीएम मोदी का गौ प्रेम सबके सामने आया हो। पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में पीएम मोदी ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली एक बच्ची को पीएम मोदी ने अपना ही शॉल उपहार में दे दिया।
मकर संक्रांति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर गायों को चारा खिलाया। जिसको लेकर सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रिया सामने आई हैं। गायों के बीच घास खिलाते हुए पीएम मोदी की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। 
यह पहला मौका नहीं कि जब पीएम मोदी का गौ प्रेम सबके सामने आया हो। इससे पहले पिछले साल वारंगल शहर में भद्रकाली मंदिर में गौ सेवा करते हुए पीएम मोदी को देखा गया था। 
पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन शनि देव से मिलने उनके पिता सूर्य देव आते हैं।
तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि पीएम मोदी गुड और घास को बड़े प्रेम से गाय को खिला रहे हैं। इस दौरान गायों का झुंड पीएम मोदी के आस-पास दिखाई दे रहा हैं। कभी साथ बैठक तो कभी घास में घास लेकर पीएम मोदी गायों को चारा दे रहे हैं। 

पोंगल समारोह में पीएम मोदी ने उपहार में दिया शॉल

केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर आयोजित पोंगल उत्सव में पीएम मोदी ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली एक बच्ची को पीएम मोदी ने अपना ही शॉल उपहार में दे दिया। कार्यक्रम में एक युवा गायक ने प्रस्तुति दी। जिसके बाद गायिका ने पीएम मोदी के पैर छुए, जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें अपना शॉल ही इनाम के तौर पर दे दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कि देश में कल लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। कुछ लोग आज मकर संक्रांति मान रहे हैं और कई लोग कल मनाएंगे। मैं देशवासियों को इन त्योहारों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें अपने परिजनों के साथ पोंगल मनाने का मन कर रहा है। उन्होंने कहा, आप सभी को पोंगल की हार्दिक शुभकामनाएं! इस पवित्र अवसर पर मैं कामना करता हूं कि आपके जीवन में सुख, समृद्धि और संतुष्टि आए। आज, मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अपने परिजनों के साथ पोंगल मना रहा हूं।

बैठक: कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया

बैठक: कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया 

समाजवादी पार्टी महानगर की बैठक में कार्यकर्ताओं को दिए गए जीत के मंत्र

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष मोईन हबीबी के संचालन में बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ की मजबूती के साथ आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जीत का मंत्र दिया गया। इफ्तेखार हुसैन ने कहा अगर हमारा बूथ मज़बूत होगा तो हम आगामी लोकसभा चुनाव में फिरक़ा परस्त ताक़तो को धूल चटाने से हमें कोई रोक नहीं सकता।बैठक में कार्यकर्ताओं को तीनों विधान सभा अध्यक्षों को एक हफ्ते में बूथ स्तर पर लोगों को जोड़ने के साथ नगर कार्यालय पर सूची उपलब्ध कराने को कहा गया।वहीं प्रत्येक विधान सभा में नगर कमेटी के पदाधिकारियों को विधानसभा अध्यक्षो को सहयोग करने को निर्देशित किया गया।बैठक में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , अमरनाथ मौर्य , महेंद्र निषाद ,राजेश गुप्ता , मोईन हबीबी , हरीशचंद्र श्रीवास्तव , मोहम्मद अज़हर ,भोला पाल ,पंकज साहू ,रवि गुप्ता ,ओ पी यादव , मृत्युंजय पाण्डेय ,सुधीर निषाद , यूसुफ अंसारी ,जयभारत प्रताप , प्रवीण केसरवानी , सैय्यद आसिफ हुसैन ,जीतराज जितेन्द्र , सैय्यद मोहम्मद हामिद ,सेऊद अहमद आदि शामिल रहे।

रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया 

अखिलेश पांडेय 
इंदौर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए हैं। कोहली और जायसवाल की वापसी हुई है। गिल और तिलक आज का मुक़ाबला नहीं खेलेंगे जबकि अफ़ग़ानिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है, रहमत शाह आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह पर नूर अहमद को एकादश में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान को पहला झटका लगा है जिसमें रहमुल्लाह गुरबाज 14 रन बनाकर आउट हो गए।
रोहित ने कहा कि मैदान के इतिहास को देखते हुए वह बाद में बल्लेबाज़ी करना चाहते थे क्योंकि यह ग्राउंड चेज़िंग ग्राउंड रहा है। युवा खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा कि उन्हें छूट देने की ज़िम्मेदारी उनकी और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की है। अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जदरान ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत है और नेट्स में उनकी टीम ने काफ़ी अभ्यास भी किया है।

टीमें...
भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, ज‍ितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
अफ़ग़ानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान (कप्‍तान), अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान।

गंगा सागर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम किए

गंगा सागर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम किए 

मिनाक्षी लोढी 
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति पर गंगा सागर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। राज्य के ऊर्जा और खेल विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि आठ से रविवार दोपहर तक 65 लाख तीर्थयात्रियों ने गंगा सागर में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। उन्होंने कहा कि सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर यह संख्या बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि 14,000 पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ 45 निगरानी टावर बनाए गए हैं और 1,100 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को नौकाओं आदि के माध्यम से सागर द्वीप तक पहुंचाया जा रहा है, जबकि मुरीगंगा नदी पर 300 ‘फॉग लाइट’ लगाई गई हैं।
वरिष्ठ मंत्री ने कुंभ मेले की तरह गंगा सागर मेले को भी राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की राज्य सरकार की मांग दोहराई। मंत्री ने कहा, ‘‘अकेले राज्य सरकार के लिए वार्षिक मेले के आयोजन का भारी खर्च वहन करना बहुत मुश्किल है। बेहतर संचार के परिणामस्वरूप श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने के कारण इस वर्ष मेले के दौरान 265 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है।’’
मंत्री ने कहा कि मेले में असामाजिक गतिविधियों में लिप्त अब तक कुल 180 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक छह मरीजों को एयर एम्बुलेंस द्वारा कोलकाता के विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है। हृषिकेश पंजिका के अनुसार, मकर संक्रांति पर 'पुण्य स्नान' का शुभ मुहूर्त रविवार देर रात 12:13 बजे शुरू होगा और अगले 24 घंटों तक जारी रहेगा। अधिकांश श्रद्धालु इस समय का पालन करेंगे और पवित्र स्नान करेंगे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...