सोमवार, 15 जनवरी 2024

'इंडिगो' के पायलट पर हमला करता दिखा यात्री

'इंडिगो' के पायलट पर हमला करता दिखा यात्री 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया। घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। रविवार शाम हुई इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में साहिल कटारिया नामक यात्री विमान के अंदर घोषणा कर रहे पायलट पर हमला करते दिख रहा है। 
इस वीडियो क्लिप में पायलट पर हमला करने वाले यात्री पर चालक दल के अन्य सदस्य घटना के बाद चिल्लाते दिख रहे हैं। एक अन्य वीडियो क्लिप में कटारिया को सुरक्षा कर्मी विमान से बाहर ले जाते दिख रहे हैं और वह अपने इस आचरण के लिए माफी मांगता नजर आ रहा है। उसे बाद में थाने ले जाया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। 
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली और गोवा के बीच उड़ान संख्या 6ई 2175 के सह-पायलट और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने साहिल कटारिया के खिलाफ उड़ान में उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने की शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि कटारिया ने दुर्व्यवहार किया, सह-पायलट को मारा तथा विमान के अंदर हंगामा मचाया। पुलिस ने बताया कि उड़ान में एक घंटे से अधिक की देरी होने के कारण यात्री उत्तेजित हो गया। 
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा), 341 (गलत तरीके से रोकने के लिए सजा) और 290 (सार्वजनिक रूप से हंगामा करने के लिए सजा) और विमान नियमावली की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

शर्मिष्ठा ने पीएम से मुलाकात कर, किताब भेंट की

शर्मिष्ठा ने पीएम से मुलाकात कर, किताब भेंट की

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी किताब ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की एक प्रति भेंट की। मुखर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें ‘प्रणब माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’ की एक प्रति भेंट की।
वह हमेशा की तरह मेरे प्रति दयालु थे और बाबा (प्रणब मुखर्जी) के लिए उनका सम्मान कम नहीं हुआ है। धन्यवाद सर।’’ इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा की। किताब का विमोचन पिछले साल दिसंबर महीने में प्रणब मुखर्जी की जयंती के अवसर पर किया गया था।
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने इस अवसर पर बताया था उनके पिता कहा करते थे कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में उनका कार्यकाल उनके राजनीतिक जीवन का ‘स्वर्णिम दौर’ था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पिता को लगता था कि ‘किसी के आगे न झुकने’ के रवैये के कारण उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था।

खिचड़ी भोज का आयोजन किया: सकिपा

खिचड़ी भोज का आयोजन किया: सकिपा 

सकिपा के तत्वावधान मे खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन, लोगों ने छक कर खाई खिचड़ी

मकर संक्रांति लोगों में नई सकारात्मक ऊर्जा के संचार का पर्व...अजय सोनी

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में सोमवार 15 जनवरी मकर संक्रांति पर्व पर उदहिन बुजुर्ग चौराहा ब्लॉक सिराथू में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने छककर खिचड़ी का लुत्फ उठाया। 
सोमवार 15 जनवरी को समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे उदहिन बुजुर्ग ब्लॉक सिराथू में खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सुबह से ही खिचड़ी भोज के लिए एकजुट हुए। दोपहर करीब 12 बजे से लगातार दोपहर 3 बजे तक खिचड़ी का वितरण किया गया। इस अवसर पर उदहिन बुजुर्ग चौराहा एवं आसपास के कई गांवों लोगों ने खिचड़ी भोज का लुत्फ उठाया और छककर खिचड़ी खाई। साथ ही दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया वाहनों से गुजरने वाले यात्रियों को भी वाहन रोककर खिचड़ी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर पार्टी मुखिया अजय सोनी ने लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का पर्व लोगों में नई स्कारात्मक ऊर्जा का संचार करने का पर्व है। मकर संक्रांति पर्व लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर घनश्याम केसरवानी, शिवम सोनी, अरविंद मौर्य, मंगल मौर्य, पुत्तन मौर्य, अशोक केसरवानी, सुजीत केसरवानी, गौतम गुप्ता, आदित्य तिवारी, धुन्ना विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।
शशिभूषण सिंह

मॉल में लेंटर गिरने से हादसा, 16 लोग घायल

मॉल में लेंटर गिरने से हादसा, 16 लोग घायल 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। निर्माणाधीन गौर मॉल में लेंटर गिरने से हादसा हो गया। टीलामोड़ थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर चौकी के पीछे निर्माणाधीन गौर मॉल का देर रात लेंटर गिर गया। जहां करीब 16 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सात लोगों को जिला अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर किया गया। जबकि अमरोहा का रहने वाला अमित 22 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।
टीलामोड थाना क्षेत्र में सिकंदरपुर चौकी के पीछे एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन गौर एयरो मॉल में रात 11 बजे लिंटर के साथ शटरिंग गिर गई। जिसमें शटरिंग के ऊपर खड़े शाहनूर (20), शकरीन (18), रामकिशन (20), जैरूल (22), मोबिन (23), बबलू (20) , पप्पू (36) घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल एमएमजी में भर्ती कराया।
जबकि अमित (22) निवासी मनौटा थाना हसनपुर जिला अमरोहा शटरिंग खड़ा था जो लिंटर के मलबे और शटरिंग में दबने से गंभीर घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस परिजनों से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। मृतक के पिता ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-87, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, जनवरी 16, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 14 जनवरी 2024

सीएम ने 'सांस्कृतिक उत्सव' का शुभारंभ किया

सीएम ने 'सांस्कृतिक उत्सव' का शुभारंभ किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कैंची धाम से प्रदेश में “सांस्कृतिक उत्सव” का शुभारंभ किया। उन्होंने कैंची धाम और घोड़ाखाल मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाकर जन-जन को इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने ₹24.68 करोड़ के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कैंची धाम में श्री राम शिला की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना करने के साथ ही श्री राम भजन कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों से सरकार की कार्यप्रणाली के बारे में फीडबैक लिया और स्वच्छता अभियान में शामिल पर्यावरण मित्रों से बातचीत की। उन्होंने छात्रों, स्वयं सहायता समूह, ग्राम प्रधानों एवं पर्यावरण मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार पांच दशकों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का आंकलन करते हुए कैंची धाम का मास्टर प्लान तैयार कर रही है, जिससे भविष्य में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन बढ़ेगा और सरकार की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक सरिता आर्य, भीमताल राम सिंह कैड़ा, प्रमोद नैनवाल, मंडी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू, पेयजल अनुश्रवण समिति अध्यक्ष दिनेश आर्य, जिला महामंत्री रंजन बरगली समेत कई लोग मौजूद रहे।

डीएम-एडीएम ने रूड़की रोड पर झाड़ू लगाई

डीएम-एडीएम ने रूड़की रोड पर झाड़ू लगाई

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने रविवार की सुबह नगर के रुड़की रोड पर झाड़ू लगाई और अपने हाथों से कूड़ा उठाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की।
वही जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि अयोध्या धाम में आयोजित श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशनुसार पूरे प्रदेश में 14 से 22 जनवरी तक संपूर्ण स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसमें समस्त विकास खंड एवं नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलते हुए साफ सफाई का कार्य कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के साथ जन जागरूकता कार्यक्रम करते हुए प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का उपयोग न किए जाने के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। उन्हें प्लास्टिक एवं पॉलीथिन से होने वाले प्रदूषण के संबंध में जागरूक कर इसके उपयोग को कम से काम किया जाने का प्रयास किया जाएगा। स्वच्छता अभियान के दौरान सभासदपति प्रमोद कुमार, सभासद सुनीता, पूर्व सभासद सलेकचंद, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सहित संबंधित सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...