16 जनवरी तक 8वीं के स्कूल बंद करने के आदेश
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। कोहरे और सर्दी के बढ़ते सितम के बीच गौतम बुद्ध नगर जिले में कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि इस समय कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने दिल्ली एनसीआर को अपने कब्जे में किया हुआ है। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण गौतमबुद्ध नगर जिले के बीएसए राहुल पंवार ने आज आदेश जारी किया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित समस्त बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी, यूपी बोर्ड तथा अन्य मान्यता प्राप्त नर्सरी से कक्षा 8 तक के परिषदीय, शासकीय, राजकीय विद्यालय में दिनांक 16 जनवरी तक अवकाश रहेगा। बीएसए ने कड़ाई से इस आदेश का पालन करने को भी कहा है।