शनिवार, 13 जनवरी 2024

2 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

2 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई 

भानु प्रताप उपाध्याय 
सहारनपुर। गैर इरादतन हत्या के मामले में अदालत ने दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इन पर 75-75 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता राजबीर सिंह ने बताया की ग्राम खंडवा कोतवाली नकुड़ निवासी सचिन पुत्र यशपाल का नयागांव निवासी सचिन पुत्र भोपाल के साथ विवाद हुआ था। नौ फरवरी 2022 को सचिन पुत्र यशपाल अपने रिश्तेदार नवीन, मेनपाल और नीरज के साथ दो बाइक से बुआ के घर जा रहे थे। रास्ते में ग्राम अध्याना के मोड़ के पास सचिन पुत्र भोपाल ने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया था।
इसमें सचिन, नवीन, मेनपाल और नीरज को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उपचार के दौरान सचिन पुत्र यशपाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच के बाद अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। मामला अपर सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या आठ महेश कुमार की अदालत में विचाराधीन था। अदालत ने साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर नया गांव निवासी सचिन पुत्र भोपाल और उसके साथी पंकज को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही 75-75 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दी

राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दी

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दी गई है। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को मौजूदा महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी करते हुए अब 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश के पेंशनधारकों को भी 4 प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा‌।
मुख्यमंत्री श्री धामी की सहमति के बाद शासन द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि उक्त कार्मिकों को 01 जुलाई, 2023 से दिनांक 31 दिसम्बर, 2023 तक के पुनरीक्षित मंहगाई भत्ते के अवशेष (एरियर) का भुगतान नकद किया जायेगा। 01 जनवरी, 2024 से मंहगाई भत्ते का भुगतान नियमित वेतन के साथ किया जायेगा परन्तु अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के पेंशन अंशदान नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना से सम्बन्धित खाते में जमा की जायेगी तथा शेष धनराशि नकद भुगतान की जायेगी।
उक्त वर्णित शतों एवं पूर्व में वर्णित शर्तों / प्रतिबन्धों के अधीन उपरोक्तानुसार स्वीकृत मंहगाई भत्ता उत्तराखण्ड राज्य के अधीन कार्यरत अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों को भी अनुमन्य होगा।

धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 5 अरेस्ट

धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में 5 अरेस्ट 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने राजस्थान में कथित शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने बताया कि सुरेश कुमार उर्फ सुरेश साव, विजय डामोर, पीराराम, पुखराज और अरुण शर्मा को 11 जनवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया।
एक बयान में कहा गया कि उन्हें जयपुर की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने तीन दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया है। यह जांच राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक (द्वितीय श्रेणी)प्रतियोगी परीक्षा-2022 के कथित प्रश्न पत्र लीक मामले से जुड़ी है। ईडी इस मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और अनिल कुमार मीणा और भूपेन्द्र सरन नामक दो अन्य व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
ईडी ने बताया कि अरुण शर्मा ने अनिल कुमार मीणा को 29 अभ्यर्थी उपलब्ध कराए थे और प्रत्येक से दो लाख रुपये लिये गये थे। इसने यह भी आरोप लगाया कि अरुण शर्मा ने प्रश्न पत्र हासिल करने के बदले में अनिल मीणा को 10 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान भी किया था। ईडी ने पाया कि पीराराम पेपर लीक में शामिल था। उसने सुरेश साव के निर्देश पर बस उपलब्ध कराई थी और अभ्यर्थियों को लीक प्रश्न पत्र के सही उत्तर देने में मदद की थी।
यह भी कहा गया कि पुखराज ने उम्मीदवारों के ठहरने की व्यवस्था की, लीक प्रश्न पत्र के सही जवाब उपलब्ध कराने में मदद की और 21 दिसंबर 2022 को आयोजित उस भर्ती परीक्षा में भी शामिल हुआ, जिसके लिए उसे सुरेश साव से लीक प्रश्न पत्र मिला था। जांच के अनुसार इस मामले में सुरेश साव भी सक्रिय रूप से शामिल था और भूपेंद्र सरन और सुरेश ढाका से उसका एक करोड़ में सौदा हुआ था।
एजेंसी का आरोप है कि सुरेश साव ने सुरेश ढाका से लीक हुआ प्रश्न पत्र लिया और उपस्थित अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर उपलब्ध कराए। ईडी ने कहा, ‘‘विजय डामोर ने अपने मामा बाबूलाल कटारा के निर्देश पर सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र के प्रश्नों को एक रजिस्टर में लिख लिया और रजिस्टर अनिल कुमार मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा को दे दिया।
मीणा ने रुपयों के बदले यह रजिस्टर भूपेंद्र सरन, अरुण शर्मा और अन्य को उपलब्ध कराया। ’’ इस मामले में ईडी की ओर से आरोपियों के खिलाफ पिछले साल नवंबर में आरोपपत्र भी दाखिल किया गया था।

'भारत जोड़ों न्याय यात्रा' में शामिल होंगे रेड्डी

'भारत जोड़ों न्याय यात्रा' में शामिल होंगे रेड्डी 

इकबाल अंसारी 
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ों न्याय यात्रा' में शामिल हो सकते हैं।जिसे 14 जनवरी को मणिपुर से हरी झंडी दिखाई जाएगी। मुख्यमंत्री रेड्डी अभी राष्ट्रीय राजधानी में हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रेड्डी आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं।
सूत्रों ने बताया कि रेवंत रेड्डी रविवार सुबह मणिपुर के लिए रवाना होंगे। वह 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के पहले दिन में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली लौटेंगे, इसके बाद वह वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सम्मेल में भाग लेने के लिए दावोस जाएंगे।
रेड्डी पिछले महीने विधानसभा चुनाव के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक कादियाम श्रीहरि और कौशिक रेड्डी के इस्तीफे के बाद खाली हुई दो विधान परिषद की सीटों के लिए नामांकन के मुद्दे पर भी चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री डी श्रीधर बाबू और वरिष्ठ अधिकारी उद्योग जगत के कई नेताओं से मुलाकात करेंगे और तेलंगाना को निवेश के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में पेश करेंगे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-85, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, जनवरी 14, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

एसएसपी ने 5 निरीक्षकों को स्थानांतरित किया

एसएसपी ने 5 निरीक्षकों को स्थानांतरित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पांच निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है। जिसमें उमेश रोरिया को सिविल थाना प्रभारी बनाया गया है।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने एएचटीयू प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सिंधू को पुरकाजी थाना प्रभारी बनाया है। इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी एएचटीयू, पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर उमेश रोरिया को सिविल लाइन थाना प्रभारी, बनाया गया है, जबकि सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह व पुरकाजी थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध को गैर जनपद स्थानांतरित होने पर कार्यमुक्त कर दिया है।

बच्चों को 'स्वच्छता' की शपथ ग्रहण कराई: डीएम

बच्चों को 'स्वच्छता' की शपथ ग्रहण कराई: डीएम 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली बच्चों को स्वच्छता की शपथ ग्रहण कराई गई। इस मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का भी वितरण जिला अधिकारी द्वारा किया गया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में स्वामी विवेकानन्द की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस महोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। 
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मां शारदेय वन्दन भी किया गया। 
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित सभी अधिकारियों, प्रधानाध्यापकांे एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। उन्होने कहा कि हम प्रदेश में स्वच्छता को बनाये रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर सम्भव बदलाव लाएंगें। हम यह भी वचन लेते है कि हम प्लास्टिक पोलोथिन का उपयोंग नही करेंगें और अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को भी पोलोथिन का उपयोग ना करने के लिए सतत रूप से प्रेरित करेंगें। शपथ के दौरान उन्होनें कहा कि जब भी हम अयोध्या जाएंगें तो हम वहां स्वच्छता के सभी कार्यों में सहयोग करेगें और अयोध्या को स्वच्छ अयोध्या बनाने मे पूर्ण सहयोग देंगें। जिलाधिकारी द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि हमें उनके बताए मार्गाे पर आगे बढना चाहिए एवं नितांत दूसरों की सेवा करनी चाहिए। 
 उन्होने कहा कि युवा वर्ग अपनी लगन और मेहनत से आगे बढे तथा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाये। उन्होने अपने व्यक्तिगत जीवन का उदाहरण देते हुए कहा कि यदि आप अपने अन्दर विश्वास जगाये और किसी कार्य को पूर्ण लगन एवं मनोयोग से करते है तो उसमे निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व गजेन्द्र कुमार द्वारा भी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन के विशेष घटनाओं को छात्रों के साथ साझा करते हुए कहा कि कोई भी अपनी उम्र से युवा नही होता है। युवा होने के लिए उनके अन्दर इच्छा शक्ति एवं कुछ कर गुजरने का साहस अति आवश्यक है। यदि आपमें युवा होते हुए भी उत्साह और साहस की कमी है तो आपको स्वंय के बारे मे चिन्तन की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकरी वित्त/राजस्व ने राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन के उपयोग पर बात करते हुए कहा कि इन स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा एवं ज्ञान को बढाने के लिए किया जायें। सरकार द्वारा इसमें आपसे संबंधित कोर्स को डिजीटल फॉर्म में उपलब्ध कराया गया है इसलिए इनका उपयोग अपनी बौद्विक क्षमता के विकास के लिए किया जाना चाहिए। इस अवसर पर चौ0 छोटूराम पी0जी0 कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा स्मार्ट फोन का वितरण भी किया गया। जिसमें कुल 26 स्मार्ट फोन का वितरण निम्न छात्र-छात्राओं को किया गया। प्राची, तनु, तनु काकरान, उजैर विशाल, दिपांशु ऋषभ, विशाल, शिवम, वैभव, विशाल, युगल, गौरव, राणा, राजीव, नीतेश, सोनू, सीमा, सरिता, अभिषेक, उन्नति, आफरीन, आशुतोष, राघव, ध्रुवनरायन इत्यादि छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण मौके पर किया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, युवा कल्याण अधिकारी विशाल कुमार, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर प्रिंस जैन, प्रधानाध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...