सोमवार, 8 जनवरी 2024

अजय ने 'रामचरितमानस' की 300 पंक्तियां लिखी

अजय ने 'रामचरितमानस' की 300 पंक्तियां लिखी

इकबाल अंसारी 
गाजियाबाद। श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने कांच की प्लेट पर श्री रामचरितमानस की 300 पंक्तियां लिखी। जिसके बाद उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने एक इतिहास रच दिया है। एक तरफ जहां पूरे देश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है तो वहीं दूसरी तरफ लोग किसी न किसी वजह से राम मंदिर के जरिए चर्चा का हिस्सा बन रहे हैं।
मिली रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल ने एक सादे कांच के शीशे पर आयताकार ऑक्साइड-लेपित सतह पर सबसे छोटे श्री रामचरितमानस को उकेरने का रिकॉर्ड बनाया है। मित्तल ने संपूर्ण महाकाव्य को कांच की सतह पर 300 पंक्तियों के भीतर उकेरा है। जिसके बाद उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है।

मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने लोगों की फरियाद सुनी

मुजफ्फरनगर: एसएसपी ने लोगों की फरियाद सुनी

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिले के नवागत एसएसपी अभिषेक सिंह ने सोमवार को पहले दिन कार्यालय में रहकर लोगों की फरियाद सुनी। सवेरे पुलिस कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने वहां सभी शाखा कार्यालयों और ऑफिसों के साथ ही पेशी का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को परखा और पहली प्रेस वार्ता में आगामी दिनों में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए बनी चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले में 22 जनवरी के दिन कानून व्यवस्था और सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर सबसे पहले काम किया जा रहा है। चेतावनी दी कि कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ की तो ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।
बता दें कि शासन के द्वारा पिछले दिनों एसएसपी संजीव सुमन का अलीगढ़ तबादला कर दिया गया था। उनके स्थान पर यूपी एसटीएफ एसपी लखनऊ साल 2011 बैच के आईपीएस अभिषेक सिंह को यहां भेजा गया था। शनिवार को उनके द्वारा चार्ज संभाला गया था। सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस कार्यालय पहुंचे और सभी शाखा कार्यालयोंए पेशी तथा अन्य कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था को परखा तथा रजिस्टर आदि सभी व्यवस्था पूर्ण रखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए प्राथमिकता पर बात की। एसएसपी ने कहा कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। ऐसे में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर जनपद मतें जो भी कार्यक्रम होने हैए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। किसी प्रकार का कहीं तनाव और चुनौती पैदा न हो इसके लिए फोकस किया जा रहा है।
इसके साथ ही जनपद में ऑपरेशन त्रिनेत्र और ऑपरेशन कन्विक्शन को लेकर और गंभीरता लाई जायेगी ये अभियान मजबूती से चलाए जायेंगे। जिले में माफिया और टॉप टेन अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए काम होगा। चिन्हित माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सम्पत्ति जब्तीकरण किया जायेगा। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए ऐसे मामलों में संवेदनशीलता के साथ पुलिस काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे पहले 22 जनवरी के आयोजन पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हमारी विशेष प्राथमिकता हैए इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के अलर्ट को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त किये जा रहे हैं। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और अंडर ट्रेनी आईपीएस विनायक कुमार भी मौजूद रहे।

डीएम ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

डीएम ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

हर-घर नल से जल योजना जन-जागरूकता एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर से जल-जीवन मिशन हर-घर नल से जल योजनान्तर्गत जन-जागरूकता के लिए एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, जल निगम श्री जयपाल सिंह एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री विमल कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।अधिशासी अभियंता, जल निगम श्री जयपाल सिंह ने बताया कि एलईडी वैन जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों में आयोजित हो रहें “विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम” में जाकर आमजन को जल-जीवन मिशन हर-घर नल से जल योजना के सम्बन्ध मे आमजन को जागरूक करेंगी।
मदन कुमार

मालदीव को चीन की बेरुखी का सामना करना पड़ा

मालदीव को चीन की बेरुखी का सामना करना पड़ा

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली। भारत के साथ विवादों में घिरे मालदीव को अब चीन की बेरुखी का भी सामना करना पड़ा है। भारत के साथ तनाव के बीच चीन पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को चीनी मीडिया का सामना करना पड़ा। चीन के ऑफिशियल न्यूज पेपर में इस बात का जिक्र किया गया है। चीनी अखबार के संपादकीय में बताया गया कि मालदीव और भारत के बीच डिप्लोमेटिक रिलेशन के बारे में पूछे गए कुछ सवालों के जवाबों का जिक्र किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन के समर्थक माने जाते हैं। ऐसे में चीनी मीडिया द्वारा भारत के साथ चल रही तनातनी को लेकर पूछे गए सवाल मालदीव को असहज कर सकते हैं।

रायगढ़ प्रदूषण मुक्त बनाओ, पोस्टकार्ड अभियान

रायगढ़ प्रदूषण मुक्त बनाओ, पोस्टकार्ड अभियान

महेंद्र सिंह ठाकुर   
रायगढ़। जननायक रामकुमार अग्रवाल की जन्मशताब्दी वर्ष आयोजन के दूसरे चरण में प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ” पोस्टकार्ड अभियान का निर्णय लिया गया है। चूंकि रामकुमार अग्रवाल की एक बड़ी पहचान यह भी थी कि – “वे छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात या घटना या अपने संदेश के लिए प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता तक के लिए प्रायः पोस्ट कार्ड का उपयोग करते थे। आज भी बहुत से लोगों के पास उनके लिखे पोस्ट कार्ड मौजूद हैं। बहुत से लोगों ने बहुत सहज कर संभाल कर ऐतिहासिक दस्तावेज़ के रूप में रखा है।यह वर्ष उनका जन्मशताब्दी वर्ष है इसलिए उनकी स्मृति को सादर समर्पित करते हुए ‘ प्रदूषण मुक्त जिला बनाने’ हेतु पोस्टकार्ड अभियान का आव्हान किया गया है। जीव जगत को बचाने के पवित्र अभियान रूप में चलाया जाना है।
प्रदूषण खतरनाक स्तर से लगातार ऊपर बढ़ता जा रहा है।लोग जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहे हैं। वायु से लेकर जल सब कुछ प्रदूषित होते जा रहा है।पूरे जिले के जन जीवन के साथ ही सम्पूर्ण प्राणी जगत को बचाने की आवश्यकता है। बहुत से साथियों ने पोस्टकार्ड लिखकर भेजना भी शुरू कर दिया है। चूंकि माननीय मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री दोनों ही रायगढ़ के माटी से जुड़े हैं। अतः उन्हें ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है।वे पूरी स्थिति से हमसे ज्यादा वाकिफ हैं। मुख्यमंत्री ने तो रायगढ़ के सांसद होते हुए संसद में आवाज़ भी उठाई थी।इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री और पर्यावरण मंत्री को भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड में ज्यादा कुछ नहीं लिखना है बस एक लाईन लिखना है कि – “जन जीवन बचाओ – रायगढ़ को प्रदूषण मुक्त जिला बनाओ।” और अपना नाम ,हस्ताक्षर और स्थान।

ना बैठेंगे, ना विश्राम करेंगे, केवल काम करेंगे

ना बैठेंगे, ना विश्राम करेंगे, केवल काम करेंगे

दुष्यंत टीकम 
बिलासपुर। भाजपा का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह आज पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में संपन्न हुआ। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। सबने भाजपा के सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पथरिया मंडल के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों के जोगी कांग्रेस व कांग्रेस के लगभग दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के मार्गदर्शन में भाजपा की जीत हुई है। 46% से ज्यादा वोट बीजेपी को विधानसभा चुनाव में मिले है। समाज के सभी वर्गों का सहयोग हमें मिला है। अभी सरकार को एक महीने भी पूरे नहीं हुए हैं और मोदी जी की गारंटी के बड़े वादों को पूरा कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट की प्रथम बैठक में 18 लाख गरीब लोगों को आवास स्वीकृत किया है। हमने 2 साल का बकाया बोनस भी अटल जयंती पर किसानों को दिया। राज्य के 12 लाख से ज्यादा किसानों को 3716 करोड़ से ज्यादा का बोनस उनके खाते में अंतरित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ पीएससी ने पिछले साल हमारे मेहनतकश बेटा बेटियों के साथ खिलवाड़ किया था। इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा हमने कर दी है। उन्होंने महतारी वंदन योजना के अंतर्गत भी जल्द ही एक हजार रुपए विवाहित महिलाओं के खाते में डाले जाने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 3100 के भाव में धान का दाम मिलेगा। यह राशि किसानों को एक मुश्त मिलेगी। श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के एक-एक वादे हम अपने कार्यकाल में पूरा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सभी 11 सीटों को जीतकर मोदी के प्रति आभार व्यक्त करने की अपील की।
छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने सभी कार्यकर्ताओं को प्रणाम करते हुए कहा कि जब मैं पहली बार प्रभार मिलने के बाद छत्तीसगढ़ आया तो लोग कहते थे कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो सरकार बन सकती है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं लेकिन जब मैं राज्य का दौरा किया। कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली तो सरकार के प्रति इतना गुस्सा था कि मुझे विश्वास हो गया कि सरकार बना लूंगा। अब लोकसभा चुनाव में हमें छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें जितनी है। आगे 3 महीने तक हम ना सोएंगे.. ना बैठेंगे.. ना विश्राम करेंगे… काम करेंगे…  ताकि मोदी जी की सरकार केंद्र में फिर बन सके। पूरी दुनिया मोदी जी की को मानने लगी है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा जिस तरह आप लोग निष्ठा पूर्वक दिन-रात एक कर राज्य सरकार बने हैं इस तरह काम कर हमें मोदी जी को जिताना है। हमने जनता से डबल इंजन की सरकार की बात कह कर सत्ता में आए हैं और यह तभी संभव होगा जब हम अपने यहां से सभी 11 सीटे जीत कर मोदी जी के नेतृत्व फिर से केंद्र में सरकार बनाएंगे। समारोह को उपमुख्यमंत्री द्वारा विजय शर्मा एवं अरुण साव ने भी संबोधित किया। अरुण साव ने कहा की कार्यकर्ताओं की मेहनत से हमें छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक जीत मिली है। आपने बहुत संघर्ष किया उत्पीड़न झेली, लाठी खाई तभी सरकार बन पाई है। सत्ता हमारे लिए लोगों की सेवा का एक जरिया भर है। हम जनता का काम करते रहेंगे।

बालक का अपहरण, कुकर्म के बाद हत्या की

बालक का अपहरण, कुकर्म के बाद हत्या की

इकबाल अंसारी 
कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर नंबर 1 में हुए जघन्य हत्याकांड का आज 24 घंटे के अंदर ही माधव नगर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए जो बातें बताई वह बेहद चौंकाने वाली है। जघन्य हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
इस तरह हुई घटना
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि 4 जनवरी की सुबह 10 बजे ग्राम भानपुर नंबर एक निवासी 11 वर्षीय बालक गांव में खेलने के लिए गया था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश प्रारंभ की। बच्चे की तलाश करते हुए पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई की बच्चा गांव में ही रहने वाले राहुल कोरी की मोटरसाइकिल में बैठकर नदी की तरफ अंतिम बार जाते हुए देखा गया था।
हत्या कर दफनाया
पुलिस अधीक्षक श्रीरंजन ने बताया कि जांच कार्यवाही के दौरान लापता 11 वर्षीय बच्चे का शव रमेश कुशवाहा के खेत के समीप सिमरार नदी के किनारे एक गड्ढे में दफन पाया गया। संदेह के आधार पर जब राहुल कोरी को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।
बनाया अप्राकृतिक संबंध
रमेश कुशवाहा के खेत को ठेके में लेकर खेती का काम करने वाले राहुल कोरी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 4 जनवरी की दोपहर लगभग 1 बजे वह गुम बालक व उसके एक अन्य साथी बालक को अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने खेत लाया था। खेत में बनी झोपड़ी में दोनों बालक उसके मोबाइल से खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब 11 वर्षीय बालक सौंच के लिए नदी के किनारे गया तो वहां पर पहले से मौजूद राहुल ने गुम हुए बालक के साथ प्राकृतिक यौन संबंध बनाया। उक्त अप्राकृतिक घटना से घबराये बालक ने जब घटनाक्रम के बारे में घरवालों से बताने की बात कही तो आरोपी घबरा गया और उसने भय वश नाबालिक बालक की गला मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को खेत के पास ही एक गड्ढे में दफन कर दिया।
इनकी रही मुख्य भूमिका
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा तथा माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में निवार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक कमलेश्वर शुक्ल, प्रधान आरक्षक गौरव, आशीष दुबे, अविनाश मिश्रा, आरक्षक अरविंद, वकील एवं मनी के द्वारा सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की गई।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...