बालक का अपहरण, कुकर्म के बाद हत्या की
इकबाल अंसारी
कटनी। माधव नगर थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर नंबर 1 में हुए जघन्य हत्याकांड का आज 24 घंटे के अंदर ही माधव नगर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए पूरे हत्याकांड से पर्दा उठा दिया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए जो बातें बताई वह बेहद चौंकाने वाली है। जघन्य हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।
इस तरह हुई घटना
घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि 4 जनवरी की सुबह 10 बजे ग्राम भानपुर नंबर एक निवासी 11 वर्षीय बालक गांव में खेलने के लिए गया था, लेकिन वह शाम तक घर वापस नहीं लौटा। उसकी काफी तलाश करने के बाद भी जब उसका कहीं सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करते हुए उसकी तलाश प्रारंभ की। बच्चे की तलाश करते हुए पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई की बच्चा गांव में ही रहने वाले राहुल कोरी की मोटरसाइकिल में बैठकर नदी की तरफ अंतिम बार जाते हुए देखा गया था।
हत्या कर दफनाया
पुलिस अधीक्षक श्रीरंजन ने बताया कि जांच कार्यवाही के दौरान लापता 11 वर्षीय बच्चे का शव रमेश कुशवाहा के खेत के समीप सिमरार नदी के किनारे एक गड्ढे में दफन पाया गया। संदेह के आधार पर जब राहुल कोरी को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया।
बनाया अप्राकृतिक संबंध
रमेश कुशवाहा के खेत को ठेके में लेकर खेती का काम करने वाले राहुल कोरी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 4 जनवरी की दोपहर लगभग 1 बजे वह गुम बालक व उसके एक अन्य साथी बालक को अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर अपने खेत लाया था। खेत में बनी झोपड़ी में दोनों बालक उसके मोबाइल से खेल रहे थे। कुछ देर बाद जब 11 वर्षीय बालक सौंच के लिए नदी के किनारे गया तो वहां पर पहले से मौजूद राहुल ने गुम हुए बालक के साथ प्राकृतिक यौन संबंध बनाया। उक्त अप्राकृतिक घटना से घबराये बालक ने जब घटनाक्रम के बारे में घरवालों से बताने की बात कही तो आरोपी घबरा गया और उसने भय वश नाबालिक बालक की गला मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को खेत के पास ही एक गड्ढे में दफन कर दिया।
इनकी रही मुख्य भूमिका
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याती मिश्रा तथा माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता के मार्गदर्शन में निवार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक कमलेश्वर शुक्ल, प्रधान आरक्षक गौरव, आशीष दुबे, अविनाश मिश्रा, आरक्षक अरविंद, वकील एवं मनी के द्वारा सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हासिल की गई।