रविवार, 7 जनवरी 2024

दिल्ली के लिए रवाना हुए 'पीएम' मोदी

दिल्ली के लिए रवाना हुए 'पीएम' मोदी 

अकांशु उपाध्याय/नरेश राघानी 
नई दिल्ली/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अपने राजस्थान दौरे के बाद रविवार अपराह्न में दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मोदी को जयपुर हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भावभीनी विदाई दी। उल्लेखनीय है कि मोदी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में देश भर के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए जयपुर आए थे।
वह गत पांच जनवरी सायं जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजभवन विश्राम गृह में रात्रि विश्राम किया। मिश्र ने राजभवन विश्राम गृह में प्रधानमंत्री से इस दौरान विशेष मुलाकात कर प्रदेश के विकास और संवैधानिक जागरूकता संबंधित मुद्दों पर चर्चा भी की। मोदी ने अपने तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के दौरान पांच जनवरी की शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मंत्रियों एवं विधायकों से जनसेवक की तरह काम करने का आह्वान किया।
इस दौरान मोदी ने कार्यकर्ताओं के महत्व को ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने और संगठन के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने शनिवार और रविवार को महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने शनिवार को पूरा दिन सम्मेलन में ही बिताया और पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षकों से संवाद किया।
सम्मेलन का उद्धाटन पांच जनवरी को केन्द्रीय ग्रृह मंत्री अमित शाह ने किया और सम्मेलन के तीनों दिन इसमें मौजूद रहे और देश में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं आंतरिक सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान तीनों केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। सम्मेलन के समापन पर श्री मोदी, श्री शाह के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आये पुलिस महानिदेशको एवं महानिरीक्षकों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाया।

एटीएस की छापेमारी, 6 लोग गिरफ्तार किए

एटीएस की छापेमारी, 6 लोग गिरफ्तार किए 

कविता गर्ग 
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस की आतंकरोधी इकाई एटीएस ने मुंबई के बोरीवली इलाके में रविवार दोपहर छापेमारी की है।इस दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों के पास से 4 पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। ये सभी लोग दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने मुंबई आए थे।
महाराष्ट्र एटीएस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘मुंबई के बोरीवली इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 बंदूकें तथा 36 जिंदा कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार किये गये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं।आगे की जांच की जा रही है।’

अयोध्या में 70 दिन तक मनाया जाएगा 'रामोत्सव'

अयोध्या में 70 दिन तक मनाया जाएगा 'रामोत्सव'

संदीप मिश्र 
लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के शुभारंभ व प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राज्य के संस्कृति विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में उत्सव मनाने की तैयारी की है। 14 जनवरी को उत्तरायण से शुरु होने वाला यह रामोत्सव प्रदेश के सभी जिलों में 22 जनवरी तक चलेगा। अयोध्या में रामोत्सव पूरे 70 दिन यानी होली तक मनाया जाएगा। यह जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने शनिवार को यहां प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 14 से 22 जनवरी के प्रदेश के सभी जिलों के गांव, तहसील, ब्लॉक के महत्वपूर्ण आध्यात्मिक व पौराणिक स्थलों को सुसज्जित करके वहां जनसहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश होंगे।
उन्होंने प्रदेश के आमजनमानस से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करते हुए 22 से 24 जनवरी के बीच घर-घर श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं। प्रधानमंत्री ने दीपोत्सव की लौ को ‘राम ज्योति’ नाम दिया था। अब इसी राम ज्योति को प्रदेश के हर घर में प्रज्वलित करने का संकल्प योगी सरकार ने लिया है।

लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाने पर एक्‍शन ल‍िया

लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाने पर एक्‍शन ल‍िया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा का मजाक उड़ाने पर मालदीव सरकार ने बड़ा एक्‍शन ल‍िया और सरकार ने पीएम और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर मंत्री मरियम शिउना, मालशा और हसन जिहान को निलंबित कर दिया है। राष्‍ट्रपत‍ि मोहम्मद मुइज्जू ने उनके बयानों को न‍िजी बताया था।
भारत ने मालदीव सरकार के साथ आधिकारिक तौर पर इस मामले को उठाया था। सरकार ने सख्‍त कदम उठाते हुए उप मंत्री मरियम शिउना, उप मंत्री हसन जिहान और उप मंत्री मालशा को न‍िलंब‍ित कर द‍िया। मालदीव के साथ भारत के संबंध नई सरकार के आने के बाद से बिगड़ते जा रहे थे। इसको हवा देने का काम नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा पर साझा की गईं और कुछ तस्वीरों पर व‍िवाद‍ित बयान क‍िया गया।

एसडीएम-एसपी ने लोगों की शिकायतों को सुना

एसडीएम-एसपी ने लोगों की शिकायतों को सुना

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विनय भदौरिया, एसपी अभिषेक कुमार झा ने लोगों की शिकायतों को सुना। प्राथमिक स्तर पर फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की 50 शिकायतें आईं। जिसमें से पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
कैराना तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। एडीएम के समक्ष 37 शिकायती पत्र प्राप्त है। मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एडीएम ने कैराना में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। ऊन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने फरियादियो की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया। सीडीओ के समक्ष 48 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन, संदीप कुमार त्रिपाठी सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-79, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, जनवरी 08, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 6 जनवरी 2024

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 774 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 774 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 774 नए मामलें सामने आए और दो संक्रमितों की मौत हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,187 हो गयी है।
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान तमिलनाडु और गुजरात में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई। पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप ‘जेएन.1’ के कारण मामलों में तेजी आई है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गयी, जोकि मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। कोविड-19 के उपचाराधीन कुल 4,187 मरीजों में से 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
इस संबंध में एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘मौजूदा समय में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि ‘जेएन.1’ उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों तथा मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है। ’’
देश में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'

दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत रवाना हुए 'पीएम'  अखिलेश पांडेय  कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के लिए कुवैत ...