दिल्ली के लिए रवाना हुए 'पीएम' मोदी
अकांशु उपाध्याय/नरेश राघानी
नई दिल्ली/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय अपने राजस्थान दौरे के बाद रविवार अपराह्न में दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मोदी को जयपुर हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भावभीनी विदाई दी। उल्लेखनीय है कि मोदी राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर जयपुर में देश भर के पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए जयपुर आए थे।
वह गत पांच जनवरी सायं जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजभवन विश्राम गृह में रात्रि विश्राम किया। मिश्र ने राजभवन विश्राम गृह में प्रधानमंत्री से इस दौरान विशेष मुलाकात कर प्रदेश के विकास और संवैधानिक जागरूकता संबंधित मुद्दों पर चर्चा भी की। मोदी ने अपने तीन दिवसीय राजस्थान दौरे के दौरान पांच जनवरी की शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायकों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की और मंत्रियों एवं विधायकों से जनसेवक की तरह काम करने का आह्वान किया।
इस दौरान मोदी ने कार्यकर्ताओं के महत्व को ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने और संगठन के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने शनिवार और रविवार को महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने शनिवार को पूरा दिन सम्मेलन में ही बिताया और पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षकों से संवाद किया।
सम्मेलन का उद्धाटन पांच जनवरी को केन्द्रीय ग्रृह मंत्री अमित शाह ने किया और सम्मेलन के तीनों दिन इसमें मौजूद रहे और देश में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने एवं आंतरिक सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान तीनों केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। सम्मेलन के समापन पर श्री मोदी, श्री शाह के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आये पुलिस महानिदेशको एवं महानिरीक्षकों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाया।