एसडीएम-एसपी ने लोगों की शिकायतों को सुना
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम विनय भदौरिया, एसपी अभिषेक कुमार झा ने लोगों की शिकायतों को सुना। प्राथमिक स्तर पर फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों की 50 शिकायतें आईं। जिसमें से पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया।
कैराना तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। एडीएम के समक्ष 37 शिकायती पत्र प्राप्त है। मौके पर चार शिकायतों का निस्तारण किया गया और शेष शिकायतों के निस्तारण निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एडीएम ने कैराना में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। ऊन तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने फरियादियो की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया। सीडीओ के समक्ष 48 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें तीन शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। इस अवसर पर एसडीएम ऊन, संदीप कुमार त्रिपाठी सहित आदि अधिकारी मौजूद रहे।