शनिवार, 30 दिसंबर 2023

60 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, 2 गिरफ्तार

60 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी, 2 गिरफ्तार 
इस्माईल शेख
मुंबई। माटुंगा पुलिस ने ऑनलाइन जॉब और वर्क फ्रॉम होम के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों कथित तौर पर घर बैठे आसान काम करके लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। ये ठग कई लोगों को लाखों रुपये की चपत लगा चुके हैं। 
माटुंगा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिपक चव्हाण ने बताया, कि आरोपियो ने धोखाधड़ी में जिन बैंक खातों का इस्तेमाल किया है उनमें पिछले तीन महीने में 60 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। जांच के दौरान पुलिस ने इन खातों में 1.1 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इनके दूसरे साथियों की तलाश कर रही है। 
कैसे पहुंची आरोपियों तक पुलिस?
खबर के मुताबिक, मुंबई के माटुंगा स्थित वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट के हॉस्टल में रहने वाले 19 साल के एक छात्र ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया, कि कुछ जालसाजों ने उनसे वॉट्सऐप के जरिये संपर्क किया। ठगों ने उन्हें घर बैठे पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया। उन्हें एक टेलीग्राम चैनल में जोड़ा गया। बाद में जालसाजों ने उन्हें बेहतर रिटर्न का वादा करते हुए अलग-अलग खातों में पैसे जमा करने के लिए कहा। वह ठगों के झांसे में आ गया और उनके खाते में 2.45 लाख रुपये जमा कर दिए। बाद में जब काम नहीं मिला तो ठगी का पता चला।

डीएम ने बड़ौत के एआरएम को निलंबित किया

डीएम ने बड़ौत के एआरएम को निलंबित किया 
मोमीन अहमद 
बागपत। राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर बागपत के डीएम ने बड़ौत डिपो के एआरएम को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि बागपत के जिलाधिकारी जेपी सिंह प्रत्येक विभाग की राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने में जुटे हुए हैं। डीएम बागपत जेपी सिंह ने बड़ौत रोडवेज डिपो के एआरएम रामदास को राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।
बताया जाता है कि बड़ौत डिपो में परिवहन निगम की 88 बसें तथा अनुबंध वाली 59 बसे संचालित होती है लेकिन बड़ौत डिपो के एआरएम रामदास राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं कर सके जिस कारण डीएम जेपी सिंह ने रामदास को निलंबित कर दिया है।

2 दिवसीय नारी प्रदर्शनी का आयोजन: रायपुर

2 दिवसीय नारी प्रदर्शनी का आयोजन: रायपुर
दुष्यंत टीकम 
रायपुर। राजशानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित कलर्स मॉल में शनिवार से 2 दिवसीय “नारी” प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है, उक्त जानकारी देते हुए आयोजिक श्रुति जैन ने बताया की प्रदर्शनी का उदघाटन प्रादेशिक माहेश्वरी महिला संगठन की मीडिया प्रभारी कविता राठी द्वारा किया जायेगा।
श्रुति ने बताया की प्रदर्शनी में सजावट की सामाग्री सहित होम मेड डेकोर , गिफ्ट हैंपर, कोलकाता स्पेशल साड़ियां, डीजाईनर कुर्ती, इंडो वेस्टर्न, ज्वेलरी, फुट वियर , कॉस्मेटिक्स, होम मेड फ़ूड आइटम्स, दिए, बंदनवार, भगवान के पोशाक की बड़ी वैरायटी राजधानीवासियों के लिए उपलब्ध रहेगी। वही इस मंच के माध्यम से श्रुति ऐसी स्वावलंबी महिलाओं को मौका दे रही है जो घर से लघु उद्योग का संचालन कर अपना जीवन यापन करती है।
श्रुति ने बताया की शादी के सीज़न को देखते हुए इस प्रदर्शनी का थीम “वेडिंग” पर आधारित है जहां शादी के घरों पर उपयोग में आने वाली संपूर्ण चीज़े रायपुरवासियों को आसानी से एक ही छत के नीचे मिल सकेगी।

देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाओगे, चयन प्रक्रिया संपन्न

देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाओगे, चयन प्रक्रिया संपन्न 
गणपति साहू
अयोध्या। अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के लिए भगवान राम लला की मूर्ति की चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी की सहमति से चुनी गई प्रतिमा को अगले माह प्राण-प्रतिष्ठा के लिए लाया जाएगा। मिश्रा ने शुक्रवार को कहा, ‘राम मंदिर के लिए मूर्ति के चयन को लेकर ट्रस्ट की बैठक हुई और प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।  मालूम हो कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्रबंधन की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिली है। ट्रस्ट की बैठक में भगवान रामलला की मूर्ति तय करने के लिए मतदान हुआ, जिसे अगले महीने भव्य मंदिर के गर्भगृह के अंदर स्थापित किया जाना है।
बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से मूर्ति चयन प्रक्रिया के मापदंडों के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा आपसे बात करती है। आप इसे पहली नजर में देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘भले ही कई मूर्तियां एक साथ रखी जाएं, लेकिन ध्यान उसी पर टिकेगा जो सबसे अच्छा होगा। वोटिंग के दौरान मुझे एक मूर्ति पसंद आई और मैंने उस मूर्ति को वोट दे दिया। इस बारे में आगे का फैसला चंपत राय को लेना है। मिश्रा ने कहा कि मूर्ति के चुनाव के लिए मतदान प्रणाली लागू की गई थी। हमने अपनी प्राथमिकताएं बता दी हैं। मालूम हो कि चंपत राय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव हैं।

पहाड़ों में बर्फबारी, मैदान में शीत लहर का प्रकोप

पहाड़ों में बर्फबारी, मैदान में शीत लहर का प्रकोप
पंकज कपूर  
देहरादून। पल-पल मौसम बदल रहा है। रविवार की सुबह की शुरुआत हल्की धूप के साथ हुई। वहीं, कुमाऊं के कुछ इलाकों में और हरिद्वार में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज बर्फबारी के आसार हैं। इससे सुबह-शाम के साथ दोपहर में भी ठंड बढ़ जाएगी।
इसके बाद नए साल पर मैदानी इलाकों में सुबह और रात घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं। जबकि, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भाजपा नेता ने नाबालिक से किया दुष्कर्म, अरेस्ट

भाजपा नेता ने नाबालिक से किया दुष्कर्म, अरेस्ट 
श्रीराम मौर्य 
चंपावत। जनपद में एक महिला ने एक भाजपा नेता पर अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। चंपावत कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है। आरोपित नगर मंडल स्तर का नेता बताया जा रहा है।
पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। आरोप है कि आरोपित लंबे समय से पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बना रहा था। इससे परेशान होकर नाबालिग ने परिजनों को घटना के बारे में बताया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ने चंपावत कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कहा है कि उसके गांव का ही निवासी आरोपित भाजपा नेता अप्रैल माह से उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। नाबालिग ने इससे परेशान होकर घटना के बारे में परिजनों को बताया। जिसके बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर आरोपित के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले में चंपावत कोतवाली के प्रभारी योगेश उपाध्याय का कहना है कि पीड़िता की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 506 और 363 के अलावा पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को दी गई है। जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपित भाजपा नेता पर पूर्व में भी किसी के साथ मारपीट का मामला दर्ज है।

राष्ट्रीय उद्यान लाए गए तेंदुआ शावक की मौत

राष्ट्रीय उद्यान लाए गए तेंदुआ शावक की मौत
मनोज सिंह ठाकुर 
भोपाल। सामान्य वनमंडल अलीराजपुर के जोबट परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर भोपाल के राष्ट्रीय उद्यान लाए गए नर तेंदुआ शावक की गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को उपचार के दौरान मौत हो गई। वन विहार के संचालक पदमाप्रिया बालाकृष्णन ने बताया कि अलीराजपुर के जोबट परिक्षेत्र के ग्राम छोटा उण्डवा से रेस्क्यू कर एक नर तेन्दुआ शावक को अलीराजपुर डिपो परिसर में रखा गया था। शावक की अत्यंत कमजोर स्थिति को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार शावक को 23 अगस्त को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में उपचार के लिए लाया गया था। तेंदुआ शावक को क्वारेन्टाईन बाड़े में रखकर उसका समुचित उपचार एवं देखभाल की गई। क्वारेन्टाइन अवधि पूरी होने के बाद इस शावक को स्वस्थ हालत में तेंदुआ हाउसिंग में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन 28 एवं 29 की दरम्यानी रात में इस तेंदुआ शावक की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के वन्यप्राणी चिकित्सक डा. अतुल गुप्ता एवं वन्यप्राणी चिकित्सक, वाईल्ड लाईफ एसओएस डा रजत कुलकर्णी ने संयुक्त रूप से किया. तेंदुआ शावक की मृत्यु का कारण निमोनिया होना पाया गया। तेंदुआ शावक के शव का सैंपल एकत्रित कर परीक्षण के लिये स्कूल आफ वाईल्डलाइफ फारेंसिक हेल्थ जबलपुर भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ शावक के शव का वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वन विहार के अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...