शनिवार, 30 दिसंबर 2023

2 ट्रेनों को हरी झंडी, एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

2 ट्रेनों को हरी झंडी, एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली/अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भगवान राम की नगरी अयोध्या पहुंचे हुए हैं। पीएम मोदी के आगमन पर अयोध्या शानदार तरीके से सजाई गई है। वहीं पीएम मोदी के अयोध्या आने से वहां लोगों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला है। जब पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से रोड शो के लिए निकले तो इस दौरान उनके स्वागत के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों के किनारे इकट्ठा थी। लोग पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा कर मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। लोगों ने हाथों में श्री राम की पताकाऐं भी ले रखीं थीं। पीएम मोदी के लिए लोगों का जोश इतना अधिक था कि पीएम मोदी को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए विवश होना पड़ा और वह गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होकर लोगों का अभिनंदन करते हुए नजर आए। इस दौरान एसपीजी कमांडोज़ पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए घेरा बनाते हुए दिखे।
अयोध्या को 15 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 15 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात देने पहुंचे हैं। पीएम मोदी अयोध्या में विभिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर दिया है। साथ ही 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। पीएम मोदी ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पूरा निरीक्षण भी किया और जानकारी ली। इस दौरान पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी सरकार के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। आपको बता दें कि, अयोध्या स्टेशन को नया नाम दिया गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन किया गया है। अयोध्या धाम स्टेशन का नाम सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुझाया था। हाल ही में रेलवे ने इस नाम पर आधिकारिक मुहर लगाई थी।
अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के अलावा पीएम मोदी यहां नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। अयोध्या में यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है। महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर है। यह सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की आवाजाही के अनुसार बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर हर तरह से व्यवस्थाएं की गईं हैं। एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया को इस तरह से बनाया गया है ताकि यात्रियों की कितनी भी संख्या होने पर दिक्कत पेश न आए।
वहीं एयरपोर्ट बिल्डिंग की दीवारों पर श्रीराम को लेकर चित्रकारी की गई है। अलग-अलग रूप में श्रीराम के जीवन को दर्शाया गया है। बता दें कि, अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई समेत देश के विभिन्न हिस्सों के लिए फ्लाइट्स मिल सकेंगी। आपको यह भी मालूम रहे कि पहले इस एयरपोर्ट को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट नाम दिए जाने की चर्चा थी। हालांकि, अयोध्या एयरपोर्ट को अब महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम दे दिया गया है।

लड़की ने किया इंकार तो मौत के घाट उतारा

लड़की ने किया इंकार तो मौत के घाट उतारा
अमित शर्मा 
जालंधर। जनपद के भोगपुर में दिन दिहाड़े लड़की की तेजधार हथियारों से हत्या की गई है।  पुलिस ने मृतका की माता सीता देवी की शिकायत पर गांव राओवाली निवासी आरोपी यश को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी विजय कंवरपाल ने बताया कि युवती की माता सीता देवी की शिकायत पर कार्रवाई हुई है।
मृतका की मां सीतादेवी ने बताया कि राओवाली निवासी यश उनकी बेटी सलोनी से दोस्ती करना चाहता था लेकिन उनकी बेटी ने मना कर दिया था। वह घर से एक दुकान पर सामान लेने जा रही थी। तभी यश ने उनकी बेटी को रोककर अपने साथ खेत में ले गया। यश ने वहां पर तेजधार हथियार से सलोनी की हत्या कर दी। मां की शिकायत पर थाना भोगपुर की पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर यश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल तेजधार हथियार भी बरामद कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से यश की खून से लथपथ जैकेट भी बरामद की है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-71, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, दिसंबर 31, 2023

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:48, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 10 डी.सै., अधिकतम- 21+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनें मस्क

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बनें मस्क 

अखिलेश पांडेय 
वाशिंगटन डीसी। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क फ्रांसीसी लक्जरी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट से खिताब वापस लेते हुए एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 2022 में 138 अरब डॉलर खोने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स की सफलता से उत्साहित मस्क ने गुरुवार के अंत तक अतिरिक्त 95.4 अरब डॉलर कमाए।
लक्जरी उत्पादों की मांग में वैश्विक मंदी के कारण एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई वुइटन एसई के शेयरों में गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति अब अरनॉल्ट से 50 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। इंडेक्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति अब 232 अरब डॉलर आंकी गई है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने इस साल अपने खाते में 70 अरब डॉलर से अधिक जोड़े और अब वे अरनॉल्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 80 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है। अर्नाल्ट 179 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं।
इसके बाद बेजोस (178 अरब डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (141 अरब डॉलर), पूर्व माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्टीव बाल्मर (131 अरब डॉलर) और जुकरबर्ग (130 अरब डॉलर) हैं। सूचकांक के अनुसार 2023 में 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की सामूहिक नेट वर्थ में 1.5 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष के 1.4 लाख करोड़ डॉलर के नुकसान से पूरी तरह से उबर गई। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को लेकर भारी चर्चा के कारण तकनीकी अरबपतियों की संपत्ति में 48 प्रतिशत या 658 अरब डॉलर की वृद्धि हुई।

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 798 नए मरीज मिलें

भारत: 24 घंटों में कोरोना के 798 नए मरीज मिलें 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। जेएन.1 की चिंताओं के बीच भारत में कोरोना वायरस फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े बताते हैं कि देश में 24 घंटों में 798 नए मरीज मिलें हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 4 हजार के पार पहुंच गई है। इसके अलावा 5 मरीजों की कोविड-19 के चलते मौत भी हुई है।
24 घंटों के दौरान 2 मरीजों ने केरल में जान गंवाई। इसके अलावा महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश के कई राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है।
पीटीआई भाषा के अनुसार, देश में इस साल 19 मई के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले हैं। इससे पहले देश में 19 मई 2023 को संक्रमण के 865 नए मामले दर्ज किए गए थे। ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी।
खबर है कि भारत के 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायस के JN.1 स्वरूप की पहचान हो चुकी है। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के आंकड़े बताते हैं कि इनमें केरल में 78, गोवा में 18, कर्नाटक में 8, महाराष्ट्र में 7, राजस्थान में 5, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और दिल्ली में एक मरीज मिला है।

डीएम ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की

डीएम ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की 

उर्वरक विक्रेताओं के साथ डीएम ने की बैठक

निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर की जायेंगी कार्यवाही

कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद के उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओ की समस्याओं/सुझाओं को सुनते हुए कहा कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री न किया जाए, शिकायत प्राप्त होने पर तथा औचक निरीक्षण में दर से अधिक कीमत पर खाद की बिक्री पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने उर्वरक विक्रेताओ से कहा कि शत-प्रतिशत खाद की बिक्री ई-पॉश मशीन से ही की जाए तथा किसानों को नैनो यूरिया एवं नैनौ डी0ए0पी0 के उपयोग के लिए भी जागरूक किया जाए। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कहा कि नियमों का उल्लघन पाये जाने पर सम्बन्धित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाए। 
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी एवं जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रामबाबू केशरवानी

प्रशांत को यूपी का नया डीजीपी बनाया

प्रशांत को यूपी का नया डीजीपी बनाया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी पुलिस के नए डीजीपी के नाम की घोषणा कर दी गई है। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार यूपी के नए डीजीपी बनाए गए हैं। जो 1 जनवरी 2024 से पदभार संभालेंगे। उत्तर प्रदेश में विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था को पुलिस महानिदेशक (डीजी) के पद पर प्रोन्नत करने का आदेश राज्यपाल की ओर से जारी हुआ है। इसके अलावा 72 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। 01 जनवरी 2024 को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को तैनाती मिलेगी, जिसका अलग से शासनादेश जारी होगा।
यूपी के एसडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के प्रमोशन का आदेश जारी हो गया है। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनके नाम के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सीवान में हुआ था। आईपीएस में शामिल होने से पहले प्रशांत कुमार ने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की थी। आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले आये थे। प्रशांत कुमार वर्तमान में यूपी पुलिस के एसडीजी कानून एवं व्यवस्था के पद पर कार्यरत हैं।
इसके अलावा 72 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है। 01 जनवरी 2024 को प्रोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को तैनाती मिलेगी, जिसका अलग से शासनादेश जारी होगा।

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...