बुधवार, 20 दिसंबर 2023

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले ने तूल पकड़ा

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामले ने तूल पकड़ा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में कल्याण बनर्जी के अलावा राहुल गांधी पर भी वीडियो बनाने को लेकर निशाना साधा जा रहा है। इस बीच दिल्ली में जाट समाज के कुछ लोगों ने पंचायत भी की है। इस पंचायत के बाद जाट समाज के एक नेता सुखचैन सिंह ने कहा कि हमारे बड़े का अपमान हुआ है और हम इसका बदला लेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए सामने आकर माफी मांगनी चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले चुनाव में हम कांग्रेस को धूल चटा देंगे।
सुखचैन सिंह ने कहा, ‘देश के ऊपर 75 साल से लगातार राज करने वाली एक बड़ी पार्टी का नेता उपराष्ट्रपति के अपमान का वीडियो बना रहा था। यह गलत बात है। यह किसानों के साथ एक मजाक है कि उनका बेटा यदि संसद में बैठा है और राज्यसभा का सभापति है तो उसकी मिमिक्री की जाए। यही नहीं देश की बड़ी पार्टी का नेता उसका वीडियो बनाता है।’ उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगे। हम तो वो लोग हैं, जो 7 पीढ़ियों तक अपनी दुश्मनी नहीं भूलते हैं। हमारे बड़े जगदीप धनखड़ का अपमान हुआ है तो हम उसका बदला लेंगे और इन लोगों को धूल चटाकर मानेंगे।
जाट नेता ने कहा कि मैं राहुल गांधी से मांग करता हूं कि वे देश के किसानों से माफी मांगें। उन्होंने जैसी हरकत की है उसका अंजाम उन्हें आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यही नहीं जाट नेताओं ने कहा कि यदि माफी नहीं मांगी गई तो हम आंदोलन करेंगे और एक बड़ी पंचायत बुलाकर आगे की रणनीति तय करेंगे। पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि यह मीटिंग इसलिए बुलाई गई है कि कल्याण बनर्जी माफी मांगें। उन्हें उपराष्ट्रपति और देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

चुनाव: यूपी में कांग्रेस 15 से 20 सीटें पा सकती हैं

चुनाव: यूपी में कांग्रेस 15 से 20 सीटें पा सकती हैं 

हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। इंडिया गठबंधन शीघ्र ही यूपी में सीटों के बंटवारे पर मंथन शुरू करेगा। इसके लिए सपा व कांग्रेस समेत सभी घटक दलों के नेता जल्द ही अलग से बैठेंगे। इसमें दलों की ओर से आ रहे दावों को परखा जाएगा। मुख्य भूमिका में सपा होगी और कोशिश रहेगी कि मजबूत प्रत्याशी होने पर ही किसी घटक दल के दावे को स्वीकार किया जाए।लोकसभा चुनाव में सीटों के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में जल्द ही सीटों का बंटवारा होगा। अभी तक की चर्चाओं के अनुसार कांग्रेस 15 से 20 सीटें पा सकती है। इसमें से ज्यादातर वह सीटें होंगी जिनमें सपा का अच्छा प्रदर्शन कभी नहीं रहा है।
विपक्षी समावेशी गठबंधन इंडिया की दिल्ली में हुई चौथी बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत राज्यस्तर पर होगी। हालांकि, इसमें राष्ट्रीय व क्षेत्रीय घटक दलों के प्रमुख नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस भी यूपी में सीटों के बंटवारे पर बातचीत के लिए अपना प्रतिनिधि नामित कर देगी। सपा और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व तभी दखल देगा, जब कोई गतिरोध पैदा होगा।

इकॉनमी को 1 ट्रिलियन बनाने का रास्ता: यादव

इकॉनमी को 1 ट्रिलियन बनाने का रास्ता: यादव 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। योगी कैबिनेट ने मंगलवार को फैसला लिया कि स्टेशनों पर प्रीमियम ब्रांड की शराब बेची जाएगी। कैबिनेट के इस फैसले पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या अब यूपी सरकार के पास प्रदेश की इकॉनमी को एक ट्रिलियन बनाने के लिए यही रास्ता बचा है। लाखों.करोड़ों के निवेश के जो भी दावे किए गए थेए वो सब झूठे साबित हुए हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को एक पोस्ट किया जिसमें लिखा गया कि प्रिय प्रदेशवासियों यूपी भाजपा सरकार के पास वन ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए क्या यही एक रास्ता बचा है कि शराब रेलवे मेट्रो स्टेशन व क्रूज़ पर बेची जाए।इसका मतलब ये हुआ कि लाखों.करोड़ों के निवेश के जो भी दावे किए गए थेए वो सब झूठे साबित हुए हैं तभी तो सरकार ऐसे अनैतिक रास्तों को अपना रही है। आज शराब बिक रही है कल को दूसरे और भी मादक पदार्थ सार्वजनिक जगहों पर बेचे जाएंगे।
अखिलेश यादव ने लिखा कि अगर भाजपाई समझते हैं कि शराब खोरी इतनी ही अच्छी है तो अपने कार्यालयों से बेचेंए सार्वजनिक स्थलों को अराजकता और अपराध का केंद्र न बनाएं। सरकार ऐसे फ़ैसलों से घर.परिवार को बर्बाद न करे। महिलाएं और बच्चे जानते हैं कि शराब किस प्रकार घरेलू हिंसा से लेकर सार्वजनिक हिंसा का कारण बनती है और युवाओं के लिए घातक साबित होती है। इस फ़ैसले के विरोध में उप्र की महिलाएँ परिवारवाले और युवाए भाजपा को हटाने का फ़ैसला करेंगे। शराब और अपराध का गहरा संबंध होता है। ये भाजपा राज में अपराध के ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस के ज़ीरो हो जाने का एक और उदाहरण बनेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2024.25 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत अनुमति लेकर हवाई अड्डोए मैट्रो स्टेशनए रेलवे स्टेशन के अन्दर भी प्रीमियम रिटेल यानि महंगी शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी। ऐसी दुकानों का प्रवेश व निकास द्वार मुख्य भवन के अन्दर से होगा। अब अंग्रेजी शराबए बीयरए भांगए मॉडल शॉप की दुकानों की वित्तीय वर्ष 2024.25 के लिए वार्षिक लाइसेंस फीस 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है।

भाजपा नेता सहित 7 बिल्डरों की कालोनियां ध्वस्त

भाजपा नेता सहित 7 बिल्डरों की कालोनियां ध्वस्त

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। मेरठ जनपद में मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) का बुलडोजर मंगलवार को बागपत रोड और किला परीक्षितगढ़ पर खूब गरजा। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल समेत सात बिल्डरों की आठ कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। बागपत रोड पर हरमन सिटी और किला परीक्षितगढ़ रोड पर कार्रवाई की गई।
प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन अर्पित यादव ने बताया कि बागपत रोड पर हरमन सिटी के पास अरविंद सिंघल द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर में, अतुल गुप्ता द्वारा हरे कृष्णा धाम के पीछे 12 हजार वर्ग मीटर में और 10 हजार वर्ग मीटर में हरमन सिटी के पास, आनंद बिहारी द्वारा हरमन सिटी के पास पांच हजार वर्ग मीटर में, अरविंद सिंघल द्वारा पांच हजार वर्ग मीटर में, मुकेश सिंघल, अतुल गुप्ता और शेर सिंह द्वारा दस बीघा में चिनाई करते हुए चार दीवार व मिट्टी डालकर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। मंगलवार को इसे ध्वस्त कर दिया गया।
राकेश सैनी, संजय गुप्ता व शेर सिंह द्वारा नौ बीघा में अवैध कॉलोनी के लिए कच्ची सड़क पर मिट्टी डालकर कार्यालय का निर्माण किया गया था, इसे जमींदोज कर दिया गया। इसके बाद टीम ने किला परीक्षितगढ़ रोड पर धारा सिंह द्वारा 26 हजार वर्ग गज भूमि पर बाउंड्री वाल व दुकानों तथा भूखंडों को काटा जा रहा था, इन पर बुलडोजर चला दिया गया। महेंद्र सिंह बसंत विहार मेन नंगला बट्टू रोड आईटीआई पार्क के पीछे 125 वर्ग मीटर में 12 आरसीसी कॉलम खड़े करके किए जा रहे निर्माण और अनिकेत गिरी द्वारा यादगारपुर मेन किला रोड पर 75 वर्ग मीटर में व्यावसायिक हॉल को भी सील कर दिया गया।

हिंसक जीवों ने 3 की जान ली, सड़क पर उतरे लोग

हिंसक जीवों ने 3 की जान ली, सड़क पर उतरे लोग

श्रीराम मौर्य 
नैनीताल। उत्तराखण्ड के भीमताल में तीन युवतियों को मौत के घाट उतारने वाले हिंसक वन्यजीव को पकड़ने के लिए दबाव बनाते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर जबरदस्त आंदोलन किया। प्रशासन और वन विभाग के कर्मचारी आंदोलन से रहे दूर।
नैनीताल जिले में भीमताल स्थित अलचौना और मलुवाताल गांव में तीन महिलाओं पर हमला कर जान सर मारने के आरोपी हिंसक वन्यजीव को नियमानुसार कब्जा करने की मांग को लेकर आज आक्रोशित ग्रामीणों ने खुटानी चौराहे पर जमकर आंदोलन किया। उन्होंने सड़कक जाम कर वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें चेतावनी दी कि अगर इस हिंसक वन्यजीव की पहचान कर उसको पिंजरे में बंद नहीं किया जाएगा तो वो एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
आंदोलनरत युवाओं ने कहा कि बीते 13 दिनों में हिंसक वन्यजीव ने तीन महिलाओं को मार दिया है। विभाग अभी तक इस हिंसक वन्यजीव की पहचान नहीं कर सका है। जबकि शासन ने एक गुलदार को नरभक्षी करार दे दिया है। हाल में उच्च न्यायालय ने वन्यजीव को मारने से पहले सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस हिंसक वन्यजीव को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
जिसके कारण आज भीमताल के खुटानी चौराहे पर वीरोध किया जा रहा है। कई घंटों तक यातायात बंद कर विरोध जताया गया जिससे गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई। प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी आंदोलनरत ग्रामीणों को आश्वस्त करने के लिए मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान को छू गया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-61, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 21, 2023

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 12 डी.सै., अधिकतम- 24+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

स्वादिष्ट गाजर की खीर बनाने की विधि, जानिए

स्वादिष्ट गाजर की खीर बनाने की विधि, जानिए 
सरस्वती उपाध्याय 
खीर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। आम तौर पर चावल की खीर बनती है, लेकिन कुछ और चीजें भी हैं जिससे यह तैयार की जा सकती है और वह बेहद स्वादिष्ट होती है। आज हम बात कर रहे हैं गाजर की खीर की, जो सर्दियों में भरपूर पोषण भी देती है। आम तौर पर गाजर का मीठे के रूप में हलवा बनाकर ही मजा लिया जाता है, लेकिन आप एक बार इसकी खीर चख लेंगे तो बार-बार इसकी डिमांड करेंगे। यह घर में छोटे-बड़ों सबको पसंद आएगी। इस बनाने में दूध, इलायची के साथ ही ड्राई फ्रूट्स काम लिए जाते हैं। इसे लंच या डिनर के बाद सर्व कर सकते हैं।
सामग्री
गाजर – 250 ग्राम
दूध – 1 लीटर
बादाम – 8-10
इलायची – 2 पिंच
चीनी – 1 कप
विधि
1- सबसे पहले गाजर को धोकर साफ कर लें। इसके बाद उन्हें सूखे सूती कपड़े से पोछ लें। अब गाजर को कद्दूकस कर एक बर्तन में अलग रख दें।
2- इसके बाद बादाम को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें।अब एक गहरे तले वाले बर्तन में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
3- अब दूध को 2-3 मिनट तक पकाने के बाद उसमें उबाल आना शुरू हो जाएगा। इसके बाद दूध में कद्दूकस गाजर डालकर मिक्स कर दें।
4- अब खीर को 4-5 मिनट तक पकने दें। जब खीर गाढ़ी होने लग जाए तो इसमें दो चुटकी इलायची पाउडर और चीनी डालकर मिक्स करें। अब खीर को ढककर लगभग 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
5- खीर तब तक पकाना है। जब तक कि गाजर अच्छी तरह से नरम होकर पूरी पक न जाए। गाजर की खीर तैयार है। इसे सर्विग बाउल में डालें और ऊपर से बादाम के टुकड़ों से गार्निश कर परोसें।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...