मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

यूपी: शराब पीने पर ज्यादा जेब ढीली करने पड़ेगी

यूपी: शराब पीने पर ज्यादा जेब ढीली करने पड़ेगी
हरिओम उपाध्याय 
लखनऊ। प्रदेश में शराब का शौक रखनेवालों के लिए बुरी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में योगी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूर कर लिया। चर्चा के लिए आबकारी विभाग का दो प्रस्ताव पेश किया गया था। नई नीति के तहत अब उत्तर प्रदेश में शराब पीने पर ज्यादा जेब ढीली करने पड़ेगी। सरकार ने अंग्रेजी शराब, बियर, भांग की लाइसेंस फीस में बदलाव किए हैं। 1 अप्रैल 2024 से लाइसेंस फीस में 10 फीसद का ईजाफा होगा। योगी कैबिनेट ने आबकारी नीति के नए संशोधन को 31 मार्च 2025 तक लागू किये जाने का प्रस्ताव मंजूर कर लिया। प्रदेश की करीब 29 हजार दुकानों का ई- नवीनीकरण होगा। फलों से शराब बनाने के लिए नियमावली में भी संशोधन को सरकार ने हरी झंडी दे दी। अब वाइन प्लांट्स में एप्पल, व्हाइट ग्रैप्स, नाशपाती से भी शराब बनाई जा सकती है। वाइन शॉप के पास की जगह लाइसेंस धारक मॉडल शॉप के तौर पर कर सकते हैं। अंग्रेजी शराब, बियर, भांग के बेसिक लाइसेंस फीस में 10 फीसद बढ़ाने पर योगी कैबिनेट ने मुहर लगाई। योगी कैबिनेट ने नए आबकारी नीति में चार श्रेणियां निर्धारित कर दी है। 25 प्रतिशत, 36 प्रतिशत स्ट्रेंथ की मदिरा अब शीरे से निर्मित होंगी। ग्रेन निर्माण मदिरा में 42.8 प्रतिशत स्ट्रेंथ के साथ 36 प्रतिशत स्ट्रेंथ की मंजूरी। देशी शराब का कोटा 10 फीसद बढ़ाया गया है। बता दें कि कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्ताव पेश किए गए थे। सरकार ने 19 प्रस्तावों को हरी झंडी दिखाई। यूपी कैबिनेट की पिछली बैठक 28 नवंबर को हुई थी। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट को स्वीकृत किया गया था। तीन हफ्ते बाद आयोजित योगी कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों पर मुहर लगाई।

नमो एप की सफलता पर कार्यशला बैठक की

नमो एप की सफलता पर कार्यशला बैठक की
अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा नमो एप की कार्यशाला बैठक का आयोजन नेहरु नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर किया गया। जिसमें मंडल प्रभारी व मंडल संयोजक को नमो एप की सफलता का पाठ पढ़ाया। महानगर की कार्यशाला के प्रमुख करणीय बिंदुओं पर किए गए कार्य के बारे में सिलसिलेवार चर्चा करते हुए महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि हमें नमो ऐप का प्रेजेनटेशन को तेज गति देते हुए बूथ पर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ सघन अभियान चलाकर प्रत्येक शहरी बूथ पर 200 व ग्रामीण बूथ पर 100 लोगों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराने की गति को सभी मंडलों में बढ़ाना है।
सभी मोर्चे अपने क्षेत्र के लाभार्थियों से व्यापक सम्पर्क करने में जुट जाएं नमो ऐप डाउनलोड कराएं तथा उनके साथ सेल्फी लेकर अपने नमो ऐप पर अपलोड करें। 
युवा अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने बताया युवा मोर्चा के कार्यकर्ता नए मतदाता बने नौजवानों से सम्पर्क करते हुए उनके फोन में नमो ऐप डाउनलोड कराया तथा जनपद के सभी महाविद्यालय, प्रोफेशनल शिक्षण संस्थान एवं विश्वविद्यालय में कैम्प लगाकर आम विद्यार्थियों को नमो डाउनलोड भी करा रहे हैं। जिन शिक्षण संस्थानों के मालिक, प्रबंधक या प्रिंसिपल अपनी विचारधारा से जुड़े उन संस्थानों की सूची बनाकर अपने संस्थानों के शिक्षक, कर्मचारियों व सभी विद्यार्थियों के फोन में नमो ऐप डाउनलोड करने के बारे में बताया।
नमो ऐप की जिला महानगर टोली के साथ भाजपा कार्यालय पर बैठककर नमो एैप डाउनलोड की जानकारी ली गई । बैठक के दौरान समस्त नमो एप की महानगर से लगाई गई टीम से नमो एप के महानगर संयोजक गोपाल अग्रवाल, सह संयोजक, समस्त मंडल प्रभारी , मंडल संयोजक उपस्थित रहे।

गाजियाबाद का नाम बदला, रातोंरात लगें पोस्टर

गाजियाबाद का नाम बदला, रातोंरात लगें पोस्टर
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के नाम को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है। इस बार हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों ने गाजियाबाद नाम लिखे सभी बोर्डों पर दूधेश्वर नगर का पंपलेट चिपका दिया है। कहा है कि इस जिले की पहचान बाबा दूधेश्वर नाथ के नाम से है। इसलिए जिले का नाम दूधेश्वर नगर होना चाहिए। तर्क दिया है कि गाजियााबाद नाम से मुगल सल्तनत जैसा लगता है।
राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद के नाम को लेकर एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है। सोमवार की रात हिन्दू रक्षा दल के सदस्यों ने पूरे शहर में जिले का नाम दूधेश्वर नगर का पोस्टर लगा दिया। जहां-जहां जिले के नाम वाला बोर्ड लगा था, उन सभी बोर्ड पर गाजियाबाद की जगह पर दूधेश्वर नगर लिखा पंपलेट चिपका दिया गया। सुबह होते ही यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई्। इससे बवाल मचा तो आनन-फानन में हरकत में आई पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने कुछ बोर्ड से यह पंपलेट हटाया है।

मामूली सी बात पर तलवार से पत्नी की हत्या

मामूली सी बात पर तलवार से पत्नी की हत्या
पिंकू समानिया 
गाजियाबाद। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जनपद स्थित मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव फलजगढ़ में सिरफिरे पति धर्मवीर ने पत्नी सुंदरी (50) की तलवार से वार कर मंगलवार सुबह हत्या कर दी। वारदात को अंजाम चाय देरी से बनाने को लेकर दिया गया। सुंदरी की चीख सुनकर जब बच्चे मौके पर पहुंचे तो धर्मवीर ने उनपर भी वार किए। गनीमत रही कि उन्हें चोट नहीं आई। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। पुलिस ने तलवार भी मौके से बरामद कर ली है।
मूलरूप से मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव कलंजरी का धर्मवीर बीस साल पहले यहां भोजपुर के गांव फजलगढ़ में अपनी पत्नी सुंदरी व छह बच्चों के साथ रहता था। वह सब्जी बेचने का काम करता था। मंगलवार सुबह सुंदरी चाय बनाने के लिए छत पर चूल्हे के पास बैठी थी। इसी बीच आरोपित वहां आया तो चाय मांगने लगा। चाय बनाने में देरी हुई तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्साए धर्मवीर ने पास में पड़ी तलवार लेकर सुंदरी के गले पर ताबड़तोड़ कर दिए। चीख सुनकर बच्चे मौके पर पहुंचे तो आरोपित ने उनपर भी वार किए। अधिक खून बहने से मौके पर ही सुंदरी की मौत हो गई। सूचना पर एसीपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम को भेजा। बेटे सोल्जर उर्फ कालू की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

नाबालिक का अपहरण कर गैंगरेप किया: हरियाणा

नाबालिक का अपहरण कर गैंगरेप किया: हरियाणा
राणा ओबरॉय 
हिसार। हरियाणा में हिसार जिला के नारनौंद में जींद की नाबालिग लड़की को कार में जबरन घर से उठाकर बंधक बना लिया गया। जहां उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई। बेसुध होने पर 2 युवकों ने उसका गैंगरेप किया, जिसकी अश्लील वीडियो भी बनाई। बाद में आरोपियों ने धमकी दी कि अगर किसी को कुछ कहा तो इसे वायरल कर देंगे। बाद में जब पीड़िता किसी तरह उनके चंगुल से छूटी तो उसने पुलिस को पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रेप करने वालों के साथ उनका साथ देने वाले तीसरे आरोपी पर भी केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों पर रेप, धमकाने, अश्लील वीडियो बनाने के मामले में केस दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि वह जीन्द जिले के एक गांव की रहने वाली है। आरोपी कार में आए और जबरन उसे घर के बाहर से उठा लिए। फिर उसे नारनौंद के एक गांव में ले आए। जहां बंधक बनाकर जबरन उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। नशीला पदार्थ पीने के बाद वह बेसुध हो गई। बेसुध हालत में 2 आरोपियों ने उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो भी बनाई।
पीड़िता का आरोप है कि होश आने पर जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता की अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके अलावा उसे जान से मारने की भी धमकी दी। आरोपियों पर पीड़िता ने जबरदस्ती शादी करने का आरोप भी लगाया है। फिलहाल हांसी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

तमिलनाडु के दक्षिण ज़िले में बाढ़ जैसे हालात बनें

तमिलनाडु के दक्षिण ज़िले में बाढ़ जैसे हालात बनें 
अखिलेश पांडेय 
चेन्नई। तमिलनाडु के दक्षिणी जिले इन दिनों बाढ़ जैसे हालात से जूझ रहे हैं। दरअसल इन जिलों में पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तमिलनाडु में बारिश और बाढ़ के चलते पैदा हुए हालातों में तीन लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु के थुटुकुडी जिले में कई जगहों पर रविवार को 525 मिमी बारिश हुई। इसके चलते थुटुकुडी में बाढ़ से आम जनजीवन बुरी तरह त्रस्त है। मौसम विभाग के ताजा अनुमान ने बाढ़ से जूझ रहे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स से खाने के पैकेट और अन्य जरूरी सामान गिराया जा रहा है।
आज भी जमकर बरस सकते हैं बादल
दरअसल मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को भी तमिलनाडु के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। चेन्नई के मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटों में तमिलनाडु के कराईकल और कई अन्य जिलों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है। जिन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, उनमें पुडुकोट्टई, तंजावुर, थिरुवर, नागापत्तिनम, रामानाथपुरम और शिवगंगाई शामिल हैं। वहीं थेनी, तेनकासी, कन्याकुमारी, थिरुनेलवेली, थुटुकुडी, विरुद्धनगर जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।
ट्रेन में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने की कोशिश जारी
भारी बारिश से तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन जिलों में बीते 24 घंटों में हुई करीब 670 मिमी और 932 मिमी बारिश के चलते यहां ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं। कई स्टेशनों पर पानी भर गया है। वहीं ट्रेन सेवाएं बाधित होने और भारी बारिश की वजह से थिरुचेंदुर और तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन में 800 यात्री फंस गए हैं, जिन्हें स्थानीय जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की मदद से सुरक्षित जगहों पर ले जाने की तैयारी की जा रही है। एनडीआरएफ ने बताया है कि उसकी दो टीमें फंसे हुए रेल यात्रियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं।
बता दें कि तमिलनाडु के तटीय इलाके केप कोमरिन में चक्रवाती सर्कुलेशन बनने से राज्य के दक्षिणी जिलों में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। दक्षिणी जिलों में कई नदियां और झीलें ओवरफ्लो कर रही हैं। बाढ़ के हालात को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों की कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन और तेनकासी में तैनाती की गई है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-60, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. बुधवार, दिसंबर 20, 2023

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...