रविवार, 17 दिसंबर 2023

“अवांछित यौन आतंक” का शिकार बनाईं महिला

“अवांछित यौन आतंक” का शिकार बनाईं महिला
सुनील श्रीवास्तव 
वाशिंगटन डीसी। पुरी दुनिया में बेरोजगारी का ऐसा आलम है कि नौकरी पाने के लिए इंसान कुछ भी करने को तैयार है। वहीं, नौकरी लगाने के नाम पर शोषण के भी कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक कंपनी के सीईओ ने महिला कर्मचारी से नौकरी देने के नाम पर ऐसा कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाया है, जिसे जानकर आप भी शर्म से पानी-पानी हो जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार महिला ने एक टेक कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था। कंपनी महिला को नौकरी देने के लिए तैयार हो गई, लेकिन इसके लिए महिला से एक कॉन्ट्रैक्टर साइन कराया गया। इस कॉन्ट्रैक्ट में स्पष्ट लिखा हुआ था कि सीईओ का मन सेक्स करने के लिए करेगा, महिला कर्मचारी मना नहीं करेगी। इस घटना को लेकर महिला ने टेक कंपनी के सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
महिला कर्मचारी जेन डो ने बताया कि उसे मजबूर करके कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करवाए गए, फिर कंपनी के सीईओ ने उसे कथित तौर पर वर्षों तक “अवांछित यौन आतंक” का शिकार बनाया, जिसमें “विभिन्न तरीकों से उसे शारीरिक पीड़ा पहुंचाना, उस पर पेशाब करना और नियमित रूप से उसके शरीर में विदेशी वस्तुओं को घुसाना” शामिल था। महिला ने बताया कि जेन डो के मुकदमे के अनुसार लैंग ने उससे नौ पेज के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करावाए, जिसमें कहा गया था कि जब भी उसे सेक्स की आवश्यक्ता हो तो उसे हमेशा यौन संबंध बनाने के लिए मौजूद रहना होगाऔर उसे कभी भी सेक्स से इनकार नहीं करना होगा।
महिला ने बताया कि अनुबंध में लिखा था- “जब भी वह अपने मालिक को पहली बार अकेले में देखती है, तो उसे घुटने टेककर पूछना होता है कि क्या वह उसके लिए कुछ कर सकती है।” दावा किया गया है कि अनुबंध में एक शर्त यह भी है कि उसे अपना वजन 130 से 155 पाउंड (58 से 70 किलोग्राम) के बीच बनाए रखना होगा। इसके अलावा, सहायक को क्रोधित, उदास या निराश हुए बिना लैंग द्वारा दी गई कोई भी सज़ा भुगतनी होगी।

लिवर को समय पर डिटॉक्स करना बेहद जरूरी

लिवर को समय पर डिटॉक्स करना बेहद जरूरी
सरस्वती उपाध्याय 
ठंड में जब शरीर जाम होने लगता है तो लिवर का फंक्शन में स्लो हो जाता है। जिससे तकलीफ बढ़ सकती है। पेट में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इसलिए खान-पान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। बहुत ज्यादा जंक फू़ड, ऑयली खाना और मसालेदार खाने से सेहत तो बिगड़ती ही है साथ ही लिवर पर भी इसका असर पड़ता है।लिवर के फंक्शन को ठीक रखने के लिए समय समय पर इसे डिटॉक्स करना बेहद्द जरुरी होता है। इससे आप लिवर संबंधी तकलीफों को दूर कर सकते हैं और आपका शरीर भी डिटॉक्स होता है। पेट दर्द, कब्ज, अपच, लिवर सम्बन्धी बीमारियां हैं। इन बीमारियों को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ड्रिंक बता रहे हैं जो लिवर को डिटॉक्स करता है। जानिए इसे घर पर कैसे तैयार करें?
लिवर को डिटॉक्स करता है ये वॉटर
आपको इस डिटॉक्स वॉटर को तैयार करने के लिए 1 लीटर पानी लेना है। इसके लिए 1 ग्रीन एप्पल चाहिए। थोड़े से चिया सीड्स और पुदीना के पत्ते, थोड़े तुलसी के पत्ते आपको चाहिेए।
कैसे बनाएं डिटॉक्स वॉटर
किसी बर्तन में 1 लीटर फिल्टर वाला पीना ले लें।
इसमें तुलसी की 5 पत्तियां और पुदीना की 10 पत्तियों को हल्का कूट कर डाल दें।
ग्रीन एप्पल को धोकर साफ कर लें और छोटे टुकड़े करके पानी में डाल दें।
पानी में आपको करीब 1 चम्मच चिया सीड्स डालने होंगे।
सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इसे करीब 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
अब आप इस पानी को को दिनभर में जब जी चाहे पी सकते हैं। वैसे सुबह के वक्त ये पानी ज्यादा असरदार साबित होता है।
डिटॉक्स वॉटर के फायदे
अगर आप डेली 1 गिलास डिटॉक्स वॉटर पीते हैं तो इससे कब्ज की समस्या दूर हो जाएगी।
डिटॉरक्स वॉटर पीने से यूरिन संबंधी परेशानियां कम होने लगती हैं, इसलिए आप रोजाना 1 गिलास डिटॉक्स वॉटर जरूर पिएं।
पेट से जुडी तकलीफें होने पर ये पानी कमाल का काम करता है। इससे पेट में जमा सारी गंदगी साफ हो जाती है।
डिटॉक्स वाटर पीन से पेट अच्छी तरह से क्लीन हो जाता है और पेट की समस्याएं कम हो जाती हैं।
डिटॉक्स वॉटर स्किन और बालों को भी शाइनी बनाता है। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोजाना डिटॉक्स वॉटर जरूर पिएं।

परिजनों को मुआवजा नहीं, लापरवाही का नमूना

परिजनों को मुआवजा नहीं, लापरवाही का नमूना
अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि प्रावधान के बावजूद सीतामढ़ी औऱ दरभंगा जिला में जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा नहीं देना लालफीताशाही का नमूना है।
सिन्हा ने कहा कि कुछ माह पूर्व उन दोनों जिलों में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी। सीतामढ़ी जिला में मृतकों में अधिकांश यादव औऱ मंडल समाज के थे।प्रशासन ने बिना पोस्टमार्टम रात में ही लाशों को जबर्दस्ती जलवा दिया। घरवालों पर दवाब बनाकर उन मृतकों के बीमारी से मरने की बात की। छपरा में बिना पोस्टमार्टम मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया गया। फिर सीतामढ़ी औऱ दरभंगा में भेदभाव क्यों किया जा रहा है?
सिन्हा ने कहा कि दरभंगा में डी एम सी एच में शराब पार्टी राज्य में शराब बंदी की विफलता का नमूना है। अधिकांश शासन प्रशासन के अधिकारियों औऱ उनके मातहत कार्यालयों में शराब सेवन दिनचर्या बन गई है। इन्हीं लोगों को शराब बंदी सफल बनाने का जिम्मा भी सौंपा गया है। राज्य में इस साल अभी तक जप्त 4 लाख लीटर शराब यह साबित करता है कि शराब बंदी विफल हो गई। शराब की निर्बाध सप्लाई डिलीवरी चैन दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है। 20000 करोड़ से अधिक का अवैध वार्षिक व्यापार फल फूल रहा है।
सिन्हा ने कहा कि 1 अप्रैल 2024 को शराब बंदी की आठवीं सालगिरह होगी। भाजपा ने इन्हें विपक्ष में रहते हुए भी शराब बंदी पर पूर्ण समर्थन दिया था। हमने आगाह भी किया था कि सख्ती और मजबूती से लागू की जाय। पर अभी तक शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई, सम्पत्ति जप्ती औऱ दण्डात्मक अभियान के अभाव के कारण ये तरक्की कर रहे हैं और शासन प्रशासन को अवैध कमाई से हिस्सा दे रहे हैं। इनकी सम्पत्ति जप्त हो औऱ मददगार को भी जेल के भीतर किया जाय। मुख्यमंत्री अधिकारियों की रैंडम ब्लड टेस्ट कराएं। गुनाहगार सामने आ जाएंगे। साथ ही अपराधी और माफिया पर लगाम लगाने के लिए सरकार को शराब बंदी की सख्ती से समीक्षा करनी चाहिए।

मान्यता कक्षा 5 तक पढ़ाई 12वीं तक, कार्रवाई की

मान्यता कक्षा 5 तक पढ़ाई 12वीं तक, कार्रवाई की 
संदीप मिश्र   
बरेली। शिक्षा अधिकारी ने बताया उनके पास कुछ स्कूलों की शिकायतें आ रही थी। कुछ स्कूलों ने कक्षा पांच तक की मान्यता कर रखी है। वह इंटर तक के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। जांच करने पर उन्होंने पाया रामकृष्ण परमहंस बाल विद्यालय मुगलपुर विकासखंड मझगवां कक्षा 5 की मान्यता लेकर कक्षा 12 तक की उच्च कक्षाओं का संचालन कर रहे थे।
वहीं रघुवीर प्रसाद उपाध्याय स्मारक शिक्षण संस्थान अनुरुद्धपुर मझगवां कक्षा 5 की मान्यता लेकर 12 तक उच्च कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था। एकता आदर्श समाज पब्लिक स्कूल बीबनी मझगवां कक्षा 5 की मान्यता लेकर कक्षा 12 तक उच्च कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था।
एसपी सिंह सरस्वती विद्या मंदिर शिवनगर और सरस्वती ज्ञान मंदिर शिवमंदिर बरा सिरसा, सरस्वती विद्या मंदिर रामानंद मिश्रा आवास, डीएस स्कूल के पास राजपुर कला में इन स्कूल में किसी भी प्रकार की मान्यता नहीं है। इन सभी के खिलाफ अलीगंज थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है।

शव लेकर आरोपी के घर जा कर हंगामा किया

शव लेकर आरोपी के घर जा कर हंगामा किया
अनिल कुमार 
बदायूं। जनपद में युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि फाइनेंस कंपनी संचालक ने युवक के जमा किए गए रुपए देने से इंकार कर दिया, इसी कारण उसने आत्महत्या की है। परिवार के लोग शव लेकर आरोपी के घर जा पहुंचे और हंगामा किया। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई, जबकि आरोपी ने घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया और बाहर नहीं आया।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मीरा सराय गांव निवासी पप्पू (42) ने शहर के चित्रांशनगर में रहने वाले डीके मौर्य नाम के व्यक्ति की फाइनेंस में अपनी रकम जमा की थी। आरोप है कि कुछ समय पहले पप्पू की जमीन भी अपने नाम करा ली थी, जबकि रुपए के नाम पर कभी पांच हजार तो कभी 10 हजार रुपए देकर टरका देता था। पिछले दिनों पप्पू की तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अलीगढ़ ले गए थे। इस बीच आरोपी से रुपए मांगे तो उसने इंकार कर दिया।
शनिवार को परिवार वाले पप्पू को घर ले आए। यहां शाम को उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन शव लेकर आसपास इलाके की भीड़ के साथ फाइनेंस संचालक के दरवाजे पर आ धमके और शव वहीं रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने समझाने की काफी कोशिश की लेकिन भीड़ नहीं मानी। पप्पू की बेटी ने बताया कि उनके पिता के लाखों रुपये आरोपी फाइनेंस संचालक डकारे बैठा है। कई अन्य लोगों की रकम भी दबाए हुए है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
अब उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है और घर पर इतने रुपए भी नहीं कि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके। ऐसे में कम से कम अब तो आरोपी को रुपए देना चाहिए। इधर, आरोपी ने भीड़ देख घर का दरवाजा भीतर से बंद कर लिया। भीड़ ने दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन नतीजा नहीं निकला। पुलिस भी घटनास्थल पर जा पहुंची और लोगों की बात सुनकर उन्हें समझाने की कोशिश में लगी रही। देर रात एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा के समझाने पर लोग माने और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया। वहीं आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया।

मंदिर निर्माण में भाजपा की नहीं कोर्ट की भूमिका है

मंदिर निर्माण में भाजपा की नहीं कोर्ट की भूमिका है
सौरव सिंघल
देवबंद। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज यहां कहा कि अयोध्या के श्री राम मंदिर निर्माण में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है, मंदिर का निर्माण कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है। सहारनपुर जाते हुए देवबंद में स्टेट हाईवे स्थित वरिष्ठ सपा नेता राव कारी साजिद के कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव का कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। 
इस दौरान शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुड़ने का आह्वान किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में शिवपाल यादव ने भाजपा पर अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का क्रेडिट लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर किया जा रहा है, मंदिर निर्माण में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा को 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर कोई निमंत्रण नहीं मिला। बीजेपी भगवान राम के सहारे राजनीति करती है। मथुरा विवाद पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी कोर्ट का निर्णय होगा वह सर्वमान्य होगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह गुजर जाने के बावजूद भी किसानों का गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया, भाजपा पूरे देश में युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई, सभी संवैधानिक उपक्रमों पर भाजपा ने असंवैधानिक कब्जा किया हुआ है। 
उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बना है। दो दिवसीय दौरे पर सपा के राष्ट्रीय सचिव और शिवपाल यादव सहारनपुर पहुंचे है। शिवपाल यादव ने कहा कि गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई चेहरे हैं। समय आने पर सीटों पर भी तालमेल हो जाएगा। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बनाया गया है। इस दौरान शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और संगठन की मजबूती पर बल दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, पूर्व मंत्री सरफराज खान, जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद और राव कारी साजिद सहित बड़ी संख्या सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

भाकियू जिलाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह सम्मान दिया

भाकियू जिलाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह सम्मान दिया 
भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा को भारत माता का स्मृति चिन्ह देकर हमारा परिवार सेवा संस्थान, सामाजिक संस्था ने सम्मानित किया।
हमारा परिवार सेवा संस्थान मुजफ्फरनगर के प्रदेश महासचिव अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी एवं जिलाध्यक्ष मनोज सौदाई एडवोकेट के नेतृत्व मे दो दर्जन कार्यकर्ताओ ने किसानो के लिए संघर्षरत रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के मजबूत स्तंभ यशस्वी जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा को भारत माता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर भारतीय किसान से लम्बे समय से जुड़े अमित अग्रवाल उर्फ बंटी किनौनी को जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने टोपी पहनाकर भारतीय किसान यूनियन में मजबूती से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने सभी साथियों से आह्वान किया कि भारतीय किसान यूनियन हमेशा से किसान , गरीब , मजलूम , व्यापारी सभी के हकों की आवाज उठाता आया है। भारतीय किसान यूनियन सभी धर्म जाति के लोगो का सम्मान करता है। सम्मानित करने वालो में अंग्रैजपाल सिघलं, नरेश नन्दन बाल्मीकि, अरविन्द कूकड़ा , राहुल शर्मा , रमन मित्तल, अमरपाल प्रजापति, अमित मित्तल, निशांत कुमार, मोनू सैनी , परविन्द्र कुमार , विशाल सिघलं, दीपक वर्मा , लालसिंह , सोरभ , सुनिल आदि उपस्थित रहे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...