सोमवार, 18 दिसंबर 2023

पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत की गई

पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत की गई 

पंकज कपूर 

देहरादून। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा अनोखी पहल की जा रही है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में देश की पहली हिमालयी एयर सफारी की शुरूआत की गई है। हरिद्वार के बैरागी कैंप में जायरोक्राप्टर की उड़ान ट्रायल में सफल रही है। जिसके बाद जायरोकॉप्टर एडवेंचर शुरू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। डीजीसीए ने जायरोकॉप्टर से एयर सफारी के लिए पर्यटन विभाग को मंजूरी दे दी है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद प्रदेश में जायरोकॉप्टर से एयर सफारी शुरू करेगा। ये एयर सफारी राजस एयरो स्पोर्ट्स एवं एडवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शुरू की जाएगी। सिंगल सीटर एयरोकॉप्टर को जर्मनी से खरीदा गया है। इससे साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हरिद्वार में जायरोकॉप्टर का ट्रायल किया गया। जिसमें डीएम हरिद्वार ने उड़ान भरी।

बताया जा रहा है कि जायरोकॉप्टर से प्रदेश के अनछुए पर्यटन स्थल तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे। एक सीट एयरोकॉप्टर से पर्यटक हवा में रोमांच करने के साथ ही हिमालय और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहार सकते हैं।  इसके  साथ ही हिमालय, पर्वतमाला, नदियों के हवाई दृश्य का आनंद ले सकते हैं। कई ऐसे लोकेशन हैं जहां तक पर्यटक नहीं पहुंच पाते, उन तक पहुंचने के लिए अब जायरोकॉप्टर की मदद ली जाएगी। जिससे लोग प्रकृति के करीब पहुंचकर इसका आनंद ले सकेंं।

मंडलायुक्त ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

मंडलायुक्त ने कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

पंकज कपूर 
हल्द्वानी। मंडलायुक्त दीपक रावत ने सोमवार को उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
सोमवार की प्रातः अचानक मंडलायुक्त दीपक रावत उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकारी कार्यालय जा पहुंचे। जहां उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर चेक किए। आयुक्त दीपक रावत ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में बनी पार्किंग व्यवस्था को भी परखा। परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। आयुक्त रावत ने एसडीएम कार्यालय में आये फरियादियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें दूर किया।

देश में शरिया कानून नहीं लागू होने देंगे: पीएम

देश में शरिया कानून नहीं लागू होने देंगे: पीएम 

अखिलेश पांडेय 
रोम। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस्लाम पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम अपने देश में शरिया कानून नहीं लागू होने देंगे। उन्होंने इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों को फंडिंग करने का आरोप लगाया और कहा कि इस देश में शरिया कानून लागू है।

शरिया कानून लागू नहीं होगा

इसी के साथ चरमपंथियों को साफ संदेश देते हुए कहा कि वो इटली में शरिया कालागू नहीं होने देंगी। इटली की पीएम ने कहा कि इस्लामिक सांस्कृति के अलग मूल्य होते हैं जो हमसे मेल नहीं खाते हैं।

मेलोनी ने आगे कहा कि सऊदी अरब में शरिया लागू है, जि तहतव्यभिचार पर मारना, मजहब को छोड़ने पर मौत की सजा, समलैंगिकता के लिए भी मौत देना लागू होता है, जो यहां नहीं चलेगा।

गलत दावे करने वाले इंफ्लूएंसर्स पर भी बरसीं मेलोनी

इटली के प्रधानमंत्री ने इसी के साथ उन लोगों की भी आलोचना की जो भ्रामक दावों से पैसा कमाते हैं। उन्होंने देश के शीर्ष इंफ्लूएंसर चियारा फेरग्नि के खिलाफ हालिया अविश्वास केस पर उनकी आलोचना की। इटली के अविश्वास प्राधिकरण ने पिछले साल क्रिसमस केक पर भ्रामक विज्ञापन की जांच के परिणामस्वरूप चियारा फेरग्नि द्वारा नियंत्रित कंपनियों पर 1.075 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो बार भूकंप, झटके

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में दो बार भूकंप, झटके

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर/लद्दाख। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के तेज झटके लगे हैं। आलम यह रहा कि, दोनों प्रदेशों में 1 घंटे के भीतर दो-दो बार भूकंप आया। यानि एक घंटे में 4 बार धरती कांप गई। हालांकि, भूकंप में किसी तरह से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। वहीं राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता की जानकारी दी है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का सबसे पहला झटका दोपहर 3 बजकर 48 मिनट पर लगा। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता सबसे ज्यादा 5.5 रही। भूकंप का केंद्र लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा। जबकि दूसरी बार भूकंप 4 बजकर 1 मिनट पर आया। इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.8 रही। वहीं इस भूकंप का केंद्र भी लद्दाख का कारगिल क्षेत्र रहा।
इसी प्रकार 4 बजकर 1 मिनट के आसपास ही भूकंप का तीसरा झटका लगा। इस भूकंप की तीव्रता 4.8 रही। जबकि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का जिला किश्तवाड़ रहा। इसी प्रकार चौथा झटका चार बजकर 18 मिनट पर लगा। इसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। वहीं इस भूकंप का केंद्र भी जम्मू-कश्मीर का जिला किश्तवाड़ रहा।

2 दिसम्बर को भी लद्दाख में आया भूकंप

इससे पहले इसी महीने 2 दिसम्बर को भी लद्दाख में भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 मापी गई थी। भूकंप का केंद्र लेह-लद्दाख रहा था। ज्ञात रहे कि, पिछले कुछ महीनों में भूकंप से कई बार भारत की धरती हिल चुकी है और यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। हालांकि, भूकंप से अब तक भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन दुनिया के अन्य हिस्से भूकंप से जानी-माली नुकसान उठा चुके हैं।

51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे 'सीएम'

51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे 'सीएम' 

संदीप मिश्र 
मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 दिसंबर को मुरादाबाद के बिलारी में किसान मसीहा एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उनकी 51 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह जानकारी अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा के प्रमुख संरक्षक एसएस अहलावत ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि बिलारी में सात बीघा जमीन पर चौधरी साहब की 51 फिट ऊंची प्रतिमा और 5 मंजिला इमारत बनाई गई है। 
23 दिसंबर को चौधरी साहब की जयंती पर किसान महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी भी शिरकत करेंगे। प्रधान अजय ने बताया कि पर ऑनलाइन समाज के युवा बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। पूर्व प्रमुख राहुल देव ने बताया कि बच्चों व खिलाड़ियों के लिए खेल ग्राउंड बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के 5827 गांवों में जाट समाज के लोग निवास करते हैं और इस विषय में 42 हजार लोगों से संवाद किया गया। किसान महाकुंभ में मेरठ से भारी संख्या में लोग भाग लेने जाएंगे।
ये मूर्ति मुरादाबाद के बिलारी में गांव ढकिया नरू के अभनपुर रोड पर लगाई गई है। शिलान्यास एडीएम प्रशासन सुरेंद्र सिंह व पूर्व कमिश्नर ने किया था। इस दौरान निर्णय लिया गया था कि जल्द ही यहां शिक्षण संस्थान भी बनाया जाएगा। ताकि बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा सके। बिलारी में 23 दिसंबर को भी जाट समाज का जमावड़ा रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि चौधरी चरण सिंह स्मारक बनाने के लिए सात बीघा जमीन खरीदी गई थी। यहां 51 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई जो कि देश और प्रदेश में इकलौती होगी। इसके अलावा 500 सीटों का ऑडिटोरियम भी बनेगा। वंचित समाज के बच्चों को निशुल्क ऑनलाइन शिक्षा भी दी जाएगी। इसके साथ ही चौधरी चरण सिंह के अनुयायियों के लिए 20 कमरे बनाएं जाएंगे जहां 100 से अधिक अनुयायी रह सकेंगे।

मीटिंग: किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई

मीटिंग: किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुज़फ्फरनगर। चकबंदी अधिकारियो से भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में मीटिंग हुई ओर किसानों की समस्याओं को लेकर वार्ता हुई। जिसमें सभी बिंदुओं पर क्रमवार चर्चा होने के बाद सहमति हो गई है कि किसानों की जो भी समस्या है उनका समाधान किया जाएगा और जिन अधिकारी या कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन चकबंदी अधिक बंदोबस्त अधिकारी राकेश कुमार सागर द्वारा किसान नेताओं को दिया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा द्वारा 19 तारीख के प्रस्तावित धरने को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इसीलिए कल होने वाला प्रदर्शन स्थगित रहेगा। अग्रिम आदेश तक के लिए मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्माए दुर्गा जी ब्लॉक अध्यक्षए मोनू प्रधानए मुकेश ठाकुरए प्रदीप शर्माए मेहताबए सचिन कुमारए सनी कुमारए बृजराज ठाकुरए बृजपाल सिंह चकबंदी विभाग में पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-59, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, दिसंबर 19, 2023

3. शक-1945, माघ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 11 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...